Friday 29 July 2022

*डीएम के ली जिला उद्योग बंधु की बैठक, उद्यमियों की समस्याओं के समाधान पर हुआ मंथन*

*डीएम के ली जिला उद्योग बंधु की बैठक, उद्यमियों की समस्याओं के समाधान पर हुआ मंथन*....
ज्योति गुप्ता एंकर 
लखीमपुर खीरी 28 जुलाई : डीएम महेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट में जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें उद्यमियों की उठाई समस्याओं के समाधान पर गहन मंथन हुआ। 
बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम ने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण करना शासन की शीर्ष प्राथमिकता है। समस्याओं के तत्परतापूर्वक निदान से उद्यमियों में प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ता है। व्यापारियों द्वारा उठाई गई समस्याओं के निदान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। डीएम ने निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित आवेदनों के संदर्भ में संबंधित विभागों से पूछताछ कर कारण जाना एवं जल्द ही निस्तारण के निर्देश दिए। उद्यमियों अपनी समस्या के संबंध में प्रशासन को जानकारी देकर निदान करा सकते हैं।सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने बैठक की आवश्यकता व प्रासंगिकता पर विस्तार से अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि उद्यमियों के हर समस्या के निदान हेतु प्रशासन तत्पर है। बैठक में उपायुक्त उद्योग संजय सिंह ने गत बैठक में हुए निर्णयों के अनुपालन की जानकारी दी। बैठक में निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित आवेदन पत्रों, विभाग द्वारा संचालित पीएम रोजगार सृजन कार्यक्रम, एमवाईएसवाई, ओडीओपी वित्तपोषण सहित रोजगारपरक योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। एसपी संजीव सुमन ने उद्यमियों की सुरक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि कभी भी किसी भी उद्यमी को सुरक्षा दृष्टिकोण से कोई भी सूचना या सहायता की आवश्यकता महसूस हो वह निसंकोच उनके मोबाइल पर बात कर उपलब्ध करा कर निदान पा सकता है। बैठक की शुरुआत में उपायुक्त उद्योग संजय सिंह गत बैठक में लिए गए निर्णय की अद्यतन प्रगति बताइ।.....
*इनकी रही मौजूदगी :*.....
सीडीओ अनिल सिंह, उपायुक्त उद्योग संजय सिंह, एक्सईएन विद्युत, डीपीआरओ सौम्यशील, एलडीएम अजय कुमार पांडेय, एएलसी डॉ महेश कुमार पांडेय सहित काफी संख्या में उद्यमी व उद्यमी संगठनों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
सुनीत राठौर(पत्रकार)
हिंदी दैनिक-राट्रीय स्वरूप
मोहम्मदी-खीरी

*हरदोई उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता मे तहसील सदर मे बैठक आयोजित की गयी

*हरदोई उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता मे तहसील सदर मे बैठक आयोजित की गयी*
अवनीश कुमार जिला ब्यूरो हरदोई।
#हरदोई। आज उपजिलाधिकारी सदर दीक्षा जैन की अध्यक्षता मे तहसील सदर मे एक आवश्यक बैठक आयोजित हुई। बैठक मे उपजिलाधिकारी ने समीक्षा करते हुये आयुष्मान कार्ड की प्रगति, अमृत सरोवरों के कार्यो की प्रगति, गौशाला निर्माण की प्रगति, छुट्टा गौवंशों की समीक्षा के साथ ही अन्य बिन्दुओं पर भी विस्तार पूर्वक समीक्षा की गयी तथा आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित को दिये गये।
उपजिलाधिकारी ने तहसील सदर के सभी कोटेदारों के साथ बैठक की। जिसमे आयुष्मान कार्ड की प्रगति मे उनके सहयोग करने हेतु प्रोत्साहित करते हुये कार्य मे और अधिक तेजी लाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी, एम0ओ0आइसी, सप्लाई इंस्पेक्टर, कानूनगो, नायब तहसीलदार सहित सम्बन्धित कर्मचारी उपस्थित रहे।

Monday 25 July 2022

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुई दुर्घटना में 8 यात्रियों की मौत।ज्योति गुप्ता एंकर

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुई दुर्घटना में 8 यात्रियों की मौत।

ज्योति गुप्ता एंकर
सीतामढ़ी से दिल्ली जा रही बस पूर्वांचल एक्सप्रेस वे उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें बिहार के 8 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई है. इस हादसे में जिनकी मौत हुई है वो सभी बिहार के रहने वाले थे.जहां उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए हादसे पर दुख व्यक्त किया था. वहीं अब सीएम नीतीश कुमार ने हादसे पर दुःख जताते हुए मुआवजे का एलान किया है.

उन्होंने मृतकों के आश्रितों को 2-2 लाख रुपए अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. वहीं, घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है मृतकों के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव तक पहुंचाने की व्यवस्था करने का भी निर्देश जारी किया है. इस हादसे को दुखद बताते हुए उन्होंने पीड़ित परिवार को इस दुख की घड़ी में धैर्य रखने की शक्ति देने की प्रार्थना ईश्वर से की.वहीं, मुख्यमंत्री ने हादसे में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की.

बता दें कि, सीतामढ़ी से दिल्ली जा रही बस पूर्वांचल एक्सप्रेस वे उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें बिहार के 8 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई है. मृतकों में सीतामढ़ी के भी निवासी शामिल है. सोमवार की सुबह ये बड़ा हादसा हुआ है. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर खड़ी डबल डेकर बस को दूसरी बस ने जोरदार टक्कर मार दी. इसमें बिहार से दिल्ली जा रहे 8 यात्रियों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 18 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. मरने वालों में दो महिलाएं एक बच्ची भी शामिल हैं.

हादसा इतना भीषण था कि डबल डेकर बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. ये बस बिहार के सीतामढ़ी से दिल्ली जा रही थी. यह हादसा लोनीकटरा थाना क्षेत्र के नरेंद्रपुर मदरहा गांव के पास हुआ है. घायलों को सीएचसी हैदरगढ़ में भर्ती कराया गया था. मिल रही जानकारी के अनुसार दोनों डबल डेकर बस बिहार के सीतामढ़ी सुपौल से दिल्ली जा रही थी. तभी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर लोनीकटरा थाना क्षेत्र के नरेंद्रपुर मदरहा गांव के पास पहले से खड़ी डबल डेकर बस को दूसरी बस ने टक्कर मार दी.

Thursday 21 July 2022

सावन के महीने में कांवड़ यात्रा को देखते हुए गाजियाबाद जिला प्रशासन ने जिले में सभी स्कूल-कॉलेजों को 26 जुलाई तक बंद करने का आदेश जारी कर दिया है।


सावन के महीने में कांवड़ यात्रा को देखते हुए गाजियाबाद जिला प्रशासन ने जिले में सभी स्कूल-कॉलेजों को 26 जुलाई तक बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। 
ज्योति गुप्ता एंकर
गाजियाबाद जिला प्रशासन ने एक अधिसूचना जारी कर यह आदेश दिया।अधिसूचना के अनुसार, 26 जुलाई को सावन की शिवरात्रि मनाई जाएगी। इस मौके पर जिले में भारी संख्या में कांवड़ यात्री रहेंगे। इसे देखते हुए जिले में यातायात, सुरक्षा व्यवस्था और स्कूल-कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को आने-जाने में होने वाली परेशानी से बचाने के लिए 22 से 26 जुलाई तक स्कूल-कॉलेज बंद रखने का फैसला किया गया है। जिला प्रशासन ने कहा कि हालांकि जिन कॉलेजों या स्कूलों में पहले से परीक्षाएं चल रही हैं या परीक्षा कार्यक्रम तैयार है, वे कॉलेज पूर्व निर्धारित समय पर ही परीक्षा आयोजित कराएं।

लगातार दूसरी बार वर्ड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुची भारत की बेटी अनु रानी

लगातार दूसरी बार  वर्ड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुची भारत की बेटी अनु रानी
ज्योति गुप्ता एंकर
World Championship 2022: जैवलिन थ्रो में भारतीय महिला खिलाड़ी अनु रानी ने फाइनल में क्वालीफाई कर लिया है.

Javelin Throw in World Championship 2022: भारतीय खिलाड़ी अनु रानी (Annu Rani) ने वर्ल्ड चैंपियनशिप (World Championship 2022) के जैवलिन थ्रो (Javelin Throw) इवेंट में एक बार फिर फाइनल में जगह बना ली है.उन्होंने गुरुवार को ग्रुप-बी के क्वालीफिकेशन राउंड में 59.60 मीटर भाला फेंककर फाइनल में एंट्री की. अब फाइनल में 12 खिलाड़ी एक दूसरे को टक्कर देते नजर आएंगे.

क्वालीफिकेशन राउंड में अनु की शुरुआत खराब रही. उन्होंने पहले अटेम्प्ट में फाउल थ्रो किया. दूसरे अटेम्प्ट में उन्होंने 55.35 मीटर भाला फेंक कर वापसी की और फिर आखिरी अटेम्प्ट में 59.60 मीटर की दूरी पर भाला फेंकते हुए ग्रुप-बी में पांचवां स्थान हासिल कर लिया. इस तरह ग्रुप-ए और ग्रुप-बी को मिलाकर वह 8वें पायदान पर रहीं और उन्हें फाइनल का टिकट मिल गया.

वर्ल्ड चैंपियनशिप फाइनल्स में अब 12 खिलाड़ियों के बीच टक्कर हैं. ग्रुप-ए और बी के टॉप-12 खिलाड़ियों को फाइनल में जगह मिली है. जिन खिलाड़ियों ने क्वालीफिकेशन राउंड में सीधे 62.50 मीटर की दूरी पर भाला फेंका है, उन्हें सीधे फाइनल की टिकट मिली है. कुल तीन खिलाड़ियों ने इस मार्क के ऊपर भाला फेंककर फाइनल में एंट्री की है.

63.82 मीटर है अनु का बेस्ट परफार्मेंस
29 वर्षीय अनु रानी का इस सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 63.82 मीटर रहा है. यह उनका ओवरऑल बेस्ट परफार्मेंस भी रहा है. वर्ल्ड चैंपियनशिप में वह अपने इस रिकॉर्ड से काफी पीछे रहीं लेकिन इसके बावजूद वह फाइनल में पहुंचने में कामयाब हुईं.

Sunday 17 July 2022

2022 सावन के पहले सोमवार कि क्या है पूजा विधि आइए जानते हैं मिनेरवा न्यूज़ पर


एंकर ज्योति गुप्ता
हिंदू धर्म में सप्ताह के सात दिनों में सोमवार का दिन कल्याण के देवता माने जाने वाले भगवान शिव की साधना के लिए समर्पित है. इस दिन का महत्व तब और भी ज्यादा बढ़ जाता है जब यह श्रावण मास में पड़ता है.मान्यता है कि श्रावण मास में पड़ने वाले सोमवार के दिन जप-तप और व्रत करने से साधक की सभी कामनाएं शीघ्र ही पूरी होती है क्योंकि श्रावण को भगवान शिव का प्रिय मास माना जाता है. सोमवार का व्रत अक्सर महिलाएं अपने सौभाग्य, संतान और सुख-संपत्ति की प्राप्ति की कामना लिए करती हैं, लेकिन सावन में पड़ने वाले व्रत को महिला, पुरुष, बुजुर्ग-बच्चे सभी औढरदानी भगवान शिव का आशीर्वाद पाने के लिए करते हैं. आइए आज सावन के पहले सोमवार के दिन इस व्रत की विधि, धार्मिक महत्व और लाभ के बारे में विस्तार से जानते हैं.


कैसे रखें सावन सोमवार का व्रत
सावन सोमवार का व्रत रखने के लिए प्रात:काल उठने के बाद स्नान-ध्यान करें. यदि संभव हो तो स्नान के जल में गंगाजल मिलाकर स्नान करें. इसके बाद धुले हुए वस्त्र पहन कर भगवान शिव का ध्यान करें. ध्यान रहे कि भगवान शिव की पूजा कभी काले वस्त्र पहनकर न करें. ​भगवान शिव का ध्यान करने के बाद सावन के सोमवार व्रत को विधि-विधान से करने का संकल्प करें. इसके बाद भगवान शिव को दूध और गंगाजल से स्नान कराएं और उसके बाद भगवान शिव को सबसे ज्यादा प्रिय चीजें जैसे सफेद चंद्रन, भस्म रुद्राक्ष, बेलपत्र, शमीपत्र, भांग, धतूरा, बेल का फल, अक्षत आदि चढ़ाएं. इसके बाद भगवान शिव के मंत्र ॐ नम: शिवाय मंत्र का कम से कम एक माला जप अवश्य करें. महादेव की पूजा के बाद जो भी प्रसाद चढ़ाएं उसे अधिक से अधिक लोगों को बांटें.


सावन सोमवार पर शिव पूजा का महाउपाय
आज श्रावण मास के सोमवार के दिन भगवान शिव को आक का पुष्प चढ़ाने पर वे शीघ्र ही प्रसन्न होकर मनचाहा वर प्रदान करते हैं. मान्यता है कि श्रावण सोमवार के दिन आक के वृक्ष की जड़ को शिव के मंत्रों से अभिमंत्रित करके किसी व्यक्ति को पहना दिया जाए तो वह हमेशा बुरी नजर से बचा रहता है.


भगवान शिव को भूलकर न चढ़ाएं ये चीजें
आज सावन के सोमवार पर भगवान शिव की पूजा करते समय कुछ उन्हें कुटज, नागकेसर, बंधूक, मालती, चंपा, चमेली, कुंद, जूही, केतकी, केवड़ा आदि का फूल बिल्कुल न चढ़ाएं और न ही उनकी पूजा में शंख या करताल का प्रयोग करें. भगवान शिव की पूजा करते समय उनकी आधी परिक्रमा करें और उनकी जलहरी को भूलकर भी न डाकें. भगवान शिव को शमीपत्र और बेलपत्र उलटा चढ़ाएं और उसके पीछे का मोटी डंठल को तोड़ दें.


सावन सोमवार व्रत का फल
सनातन परंपरा में सावन के सोमवार का व्रत भगवान शिव के आशीर्वाद और मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए रख जाता है. भगवान शिव के इस पावन व्रत के दिन उनकी पूजा, रुद्राभिषेक, जप-तप आदि करने से साधक के सभी कष्ट दूर होते हैं और उसे सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. भगवान शिव के इस व्रत से साधक की आयु बढ़ती है और उसे जीवन में किस भी प्रकार के शत्रु का भय नहीं रहता है. उसे सभी पापों से मुक्ति मिलती है. श्रावण मास में रखे जाने वाले सोमवार का व्रत करने से व्यक्ति को संतान सुख ​और मनचाहा वर प्राप्त होता है.


श्रावण के महीने में कब-कब पड़ेगा सोमवार का व्रत
पहला श्रावण सोमवार व्रत 18 जुलाई 2022

दूसरा श्रावण सोमवार व्रत 25 जुलाई 2022

तीसरा श्रावण सोमवार व्रत 01 अगस्त 2022

चौथा श्रावण सोमवार व्रत 08 अगस्त 2022

पांचवां श्रावण सोमवार व्रत 12 अगस्त 2022

(यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं, इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

Saturday 16 July 2022

दिल्ली हाई कोर्ट ने शुक्रवार को गर्भवती अविवाहित महिला को अबॉर्शन की अनुमति देने से इनकार कर दिया

दिल्ली हाई कोर्ट ने शुक्रवार को गर्भवती अविवाहित महिला को अबॉर्शन की अनुमति देने से इनकार कर दिया.

ज्योति गुप्ता एंकर & टीम लीडर
दिल्ली हाई कोर्ट ने शुक्रवार को करीब 24 हफ्ते की गर्भवती अविवाहित महिला को अबॉर्शन की अनुमति देने से इनकार कर दिया. मुख्य न्यायाधीश की पीठ ने याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा, देश में गोद लेने के लिए लोगों की लंबी कतार है.
महिला बच्चे को जन्म देकर ऐसे दंपती को गोद दे दे, जिन्हें बच्चे की जरूरत है. इसके बाद कोर्ट ने महिला को दोपहर 2 बजे तक अपनी मांग पर विचार करने का वक्त दिया.

कोर्ट की सुनवाई जब फिर शुरू हुई तो वकील से पूछा गया कि महिला ने क्या विचार किया. इस पर वकील ने बताया कि वह जन्म देने के लिए तैयार नहीं है. वह अबॉर्शन ही कराना चाहती है. बेंच ने कहा- उनकी राय सुनकर हमें दुख हुआ. अब हम कानून के तहत सुनवाई करते हैं.


सुनवाई के दौरान वकील ने कहा कि कानून महिला को अबॉर्शन की अनुमति नहीं देता है इसलिए अदालत से विशेष अनुमति की मांग की गई है.

गर्भपात के लिए डॉक्टरों की सलाह जरूरी

सुनवाई के दौरान बेंच ने कहा कि अगर गर्भावस्था की अवधि 20 हफ्ते से ज्यादा हो गई हो लेकिन 24 हफ्ते से ज्यादा न हो तो ऐसी स्थिति में दो डॉक्टरों की सलाह जरूरी होती है. वकील ने महिला पंजीकृत केंद्र पर चिकित्सा परीक्षण के लिए तैयार है. बेंच ने कहा कि कोर्ट महिला को जांच के लिए एम्स भेजेगा. जवाब में वकील ने कहा कि महिला के पास कम समय है इसलिए उसे एम्स न भेजा जाए. बेंच ने कहा कि अगर समय कम था तो कोर्ट में आखिरी वक्त पर क्यों आए हैं? वकील ने कहा कि परिवार अंतिम समय तक चीजें सुलझने का इंतजार कर रहा था.

24 हफ्ते तक बच्चे को रखा तो आगे क्यों नहीं

कोर्ट में वकील ने बताया कि महिला गरीब परिवार से है. उसके माता-पिता किसान हैं. बेंच ने कहा कि अगर महिला 24 हफ्ते तक बच्चे को पाल सकते है तो अगले 17 हफ्ते तक ऐसा क्यों नहीं कर सकती?

वहीं वकील ने अपनी दलील में बॉम्बे हाई कोर्ट के उस फैसले का हवाला दिया, जिसमें 18 साल की ग‌र्भवती को 26 हफ्ते की अवधि में गर्भपात की अनुमति दी गई थी. दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने कहा कि वह महिला की याचिका को खारिज कर रहे हैं.

केवल इस स्थिति में 24 हफ्ते तक गर्भपात की छूट

सरकार के नए नियमों के मुताबिक देश में कुछ खास मामलों में महिलाओं के लिए गर्भपात की सीमा 20 से बढ़ाकर 24 हफ्ते कर दी गई है.

मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी (संशोधन) नियम, 2021 के तहत यौन उत्पीड़न या दुष्कर्म की शिकार महिलाओं, ऐसी नाबालिगों और महिलाओं जिनकी गर्भावस्था के दौरान वैवाहिक स्थिति (विधवा या तलाक) बदल गई हो या दिव्यांग महिलाओं के मामले में ये नियम लागू होंगे. इसमें मानसिक रूप से बीमार महिलाओं और भ्रूण विकृति के मामलों को भी शामिल किया गया है.

Thursday 14 July 2022

फ़्री फायर ओर Pubg जैसे गेम्स ने फिर ली 2 बच्चों की जान।

फ़्री फायर ओर Pubg जैसे गेम्स ने फिर ली 2 बच्चों की जान।

ज्योति गुप्ता एंकर & टीम लीडर
संसू, लुधियाना : इंटरनेट मीडिया पर आनलाइन गेम्स पबजी और फ्री फायर खेलने वाले लुधियाना के दो युवकों ने मानसिक रूप से परेशान होकर फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। दोनों युवक लगातार इंटरनेट मीडिया पर यह गेम्स खेलने के कारण मानसिक तनाव का शिकार हो गए थे।दोनों युवक जिले के दरेसी क्षेत्र के रहने वाले थे। घटना के समय दोनों युवकों के परिवार के सदस्य घर से बाहर थे और पीछे से उन्होंने यह कदम उठा लिया।

न्यू शिवपुरी में रहने वाले 24 वर्षीय सुमित कुमार ने बुधवार सुबह घर पर अपने कमरे में पंखे की कुंडी के साथ कपड़ा बांधकर फंदा लगा लिया। दोपहर बाद जब उसका छोटा भाई केशव घर आया तो उसने समित को फंदे में लटका हुआ देखा। उसने बताया कि सुमित एक धागा फैक्ट्री में ठेकेदारी करता था। वह अक्सर मोबाइल पर पबजी गेम खेलता रहता था। उसने घर में वाईफाई लगवाया हुआ था। आनलाइन गेम खेलने के कारण वह पिछले कुछ दिन से तनाव में था। इसी परेशानी में उसने परिवार के सदस्यों की गैरमौजूदगी में फंदा लगा लिया।

जतिंदर के स्वजन करतारपुर में एक शादी में गए थे

दूसरे मामले में दरेसी क्षेत्र के कृपाल नगर में 28 वर्षीय युवक ज¨तदर सिंह ने भी मानसिक परेशानी में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पड़ोसियों ने पुलिस को घटना के बारे में सूचना दी। जतिंदर के स्वजन जालंधर जिले के करतारपुर में एक शादी में गए थे। उसके स्वजनों ने पुलिस को बताया कि जतिंदर इंटरनेट मीडिया पर आनलाइन गेम फ्री फायर खेलता था। इस कारण वह परेशान रहने लगा था। बीते करीब डेढ़ माह से मनोविज्ञानी से उसकी दवाई चल रही थी।

मोहाली में किशोर ने पबजी के लिए दो लाख खर्च कर दिए थे

साल के किशोर ने 2020 में मोहाली में पबजी गेम खेलने के लिए अपने दादा के अकाउंट से दो लाख रुपये खर्च कर दिए। इससे पहले भी पंजाब के एक बच्चे ने पिता के बैंक अकाउंट से 16 लाख रुपये पबजी में उड़ा दिए थे।

जालंधर में युवक ने खुद को गोली मार कर ली थी आत्महत्या

जुलाई में जालंधर के बस्ती शेख में केमिस्ट के बेटे ने पिता के पबजी खेलने से रोकने पर खुद को रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।

Sunday 10 July 2022

फावड़े से गला काटकर देवर ने भाभी को उतारा मौत के घाट।


रंजना यादव MEMBER MINERVA NEWS LIVE
फतेहपुर, 10 जुलाई। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी भाभी के सिर पर फावड़े से हमला कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार सुबह आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी बलराम निषाद (55) शनिवार रात साढ़े आठ बजे अपनी भाभी रानी देवी (56) के सातों जोगा गांव के मजरा केवटरा स्थित घर पहुंचा, जहां खेत में काम करने को लेकर दोनों के बीच मामूली झगड़ा हुआ।
सूत्रों के अनुसार, झगड़े के दौरान बलराम ने कथित तौर पर रानी के सिर पर फावड़ा मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्होंने बताया कि परिजन महिला को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूत्रों के मुताबिक, बलराम को रविवार सुबह गांव से ही गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि महिला का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।

*यूपी में 11 से 17 अगस्त तक मनेगा स्वतंत्रता सप्ताह, तीन करोड़ से ज्यादा घरों में लहराएगा तिरंगा*मोहित कुमार एनेलिसिस हेड

*यूपी में 11 से 17 अगस्त तक मनेगा स्वतंत्रता सप्ताह, तीन करोड़ से ज्यादा घरों में लहराएगा तिरंगा*
मोहित कुमार एनेलिसिस हेड 
लखनऊ,। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 11 से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह मनाया जाएगा। इसके तहत हर घर झंडा अभियान चलाया जाएगा, जिसमें तीन करोड़ से अधिक घरों में तिरंगा लहराएगा। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने स्वतंत्रता सप्ताह की तैयारी की समीक्षा में कहा कि हमारा प्रयास रहे कि प्रदेश के तीन करोड़ से अधिक घरों सहित सभी स्कूलों, सरकारी, गैरसरकारी संस्थानों, सार्वजनिक स्थलों पर तिरंगा फहरे।

गांव से लेकर शहर तक सभी प्रदेशवासियों में एक उत्साह, उमंग से भरा देशभक्ति का माहौल हो। इसके लिए बड़े पैमाने पर जनजागरण अभियान चलाकर इसे जनआंदोलन का रूप दिया जाए, ताकि देश की युवा पीढ़ी आजादी के महापर्व से जुड़ सके। मुख्य सचिव ने कहा कि इंटरनेट मीडिया, न्यू मीडिया, रेडियो के माध्यम से इस अभियान का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए। जिले स्तर पर झंडे के साथ सेल्फी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएं।

ज्यादा से ज्यादा लोग अपने घरों में झंडा फहराकर सेल्फी अपलोड करें। सर्वश्रेष्ठ सेल्फी को पुरस्कृत किया जाए। इस तरह हमारी कोशिश हो कि पूरा प्रदेश देशभक्ति के रंग में रंगा दिखाई दे। हर एक व्यक्ति आजादी के अमृत महोत्सव, स्वतंत्रता सप्ताह पर्व से जुड़े। मुख्य सचिव ने कहा कि जनजागरण, झंडे की उपलब्धता, झंडा वितरण और झंडारोहण की सुचारु व्यवस्था के साथ आयोजन को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी सरकारी, गैरसरकारी संस्थाओं, धार्मिक, सामाजिक स्वयंसेवी संगठनों, जनप्रतिनिधियों का सहयोग लिया जाए।

स्वतंत्रता सप्ताह मनाने के लिए सभी जिलों को निर्देशित किया गया है। इसके लिए तैयारी भी लगभग शुरू कर दी गई है। हर जिले में डीएम की अगुआई में कमिटी बनेगी, जो लक्ष्य की मॉनिटरिंग तय करेगी। अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षकों, शिक्षामित्रों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी कर्मियों, आशा बहुओं आदि को झंडा लगवाने का लक्ष्य भी दिया जाएगा। 

Saturday 9 July 2022

इंडिया & इंग्लैंड के दूसरे T-20 मैच में इंडिया टीम A के ड्रेसिंग रूम में फिर से दिखाई दिए पूर्व कप्तान MS DHONI और क्या कहा देखिये।


बबली देवी मेम्बर MINERVA NEWS LIVE
एमएस धोनी इन दिनों इंग्लैंड में ही हैं, जहां टीम इंडिया मेजबान टीम के खिलाफ क्रिकेट सीरीज खेलने में मशगूल है. ऐसे में धोनी फिर से पहुंचे टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम, वहीं जहां कभी उनकी बनाई रणनीतियों के दम पर भारत मैच जीत लेता था और हारी बाजी को पलटते दिखता था.
भारत और इंग्लैंड के बीच T20 सीरीज का दूसरा मैच एजबेस्टन में खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम विजयी रही और इसी के साथ उसने T20 सीरीज पर भी 2-0 की अजेय बढ़त के साथ कब्जा जमाया. इस शानदार उपलब्धि के बाद एमएस धोनी (MS Dhoni) भारतीय खिलाड़ियों से मिलने ड्रेसिंग रूम पहुंचे, जहां उन्होंने काफी देर बातें की और जो कहा उसे सबने बड़े गौर से सुना.
एजबेस्टन में टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम से एमएस धोनी की तस्वीरों को खुद BCCI ने शेयर किया है. सामने आई तस्वीरों में धोनी अपने चिर-परचित अंदाज में नजर आ रहे हैं, जिसे देखकर लगता है कि भले ही वो अब रिटायर हो चुके हैं पर उनकी अहमियत अभी खत्म नहीं हुई है.
धोनी ने ड्रेसिंग रूम में जो कहा, सबने सुना
एमएस धोनी ड्रेसिंग रूम में पहुंचकर जो कुछ भी कह रहे थे, उसे वहां खड़े बाकी सब बड़े ध्यान से सुन रहे थे. धोनी के इन श्रोताओं में विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन भी शामिल थे. BCCI ने अपने किए ट्वीट का कैप्शन भी यही दिया है कि 'हमेशा सब सुनते हैं जब एमएस धोनी बात करते हैं.' ऋषभ पंत ने धोनी से मुलाकात की तस्वीर की शेयर
धोनी के भारतीय ड्रेसिंग रूम से खिलाड़ियों से मुलाकात की तस्वीरों को अगर BCCI ने शेयर किया है तो विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इस पल खुद के लिए दोहरी जीत के तौर पर देखा है. मतलब एक वो जो मैदान पर मिली और दूसरी वो जो धोनी से मिलने के तौर पर नसीब हुई. बता दें कि इशान हों या ऋषभ पंत हर किसी के लिए एमएस धोनी उनके आदर्श हैं.खिलाड़ियों से मुलाकात से पहले धोनी ने देखा मैच!
एमएस धोनी की इन तस्वीरों को देखकर लगता है कि वो भारत के एजबेस्टन में टी20 सीरीज जीत का भी गवाह बने हैं. मतलब वो अचानक से ही भारतीय ड्रेसिंग रूम में नहीं जा पहुंचे बल्कि उससे पहले स्टेडियम में बैठकर अपनी टीम का मैच भी देखा हो.

Friday 8 July 2022

अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से 13 लोगों की मौके पर मौत पर्यटक चिंतित.


ज्योति गुप्ता टीम लीडर MINERVA NEWS LIVE
Amarnath Cloudburst: दक्षिणी कश्मीर में पवित्र अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार (आठ जुलाई, 2022) की शाम बादल फटने से कम से कम 13 लोगों की जान चली गई। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, 25 टेंट और तीन सामुदायिक रसोईघर भी नष्ट हो गए।
हालांकि, राहत-बचाव कार्य के दौरान तीन लोगों को बचा लिया गया। वैसे, इस दौरान कई लोग लापता और जख्मी हो गए। ऐसे ही लोगों और उनके परिजन के लिए कुछ हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।

कॉल कर इन नंबर पर पाएं मदद

श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के सीईओ की ओर से पांच नंबर जारी किए गए। इनमें एनडीआरएफ की हेल्पलाइन- 011-23438252 और 011-23438253। कश्मीर डिविजनल हेल्पलाइन- 0194-2496240 व श्राइन बोर्ड हेल्पलाइन- 0194-231314 शामिल है। यही नहीं, दो टोल फ्री नंबर भी जारी किए गए हैं, जो कि इस प्रकार हैं: जम्मू- 18001807198 और श्रीनगर- 18001807199।
बादल फटने के बाद यूं मची थी अफरा-तफरी

अफसरों की मानें तो भारी बारिश के बीच शाम साढ़े पांच बजे बादल फटा। गुफा के बाहर आधार शिविर में अचानक पानी आने से 25 टेंट और तीन सामुदायिक रसोईघर नष्ट हो गए। यह वही जगह थी, जहां तीर्थयात्रियों को भोजन दिया जाता है। घटना में फिलहाल 13 लोगों की मौत हो गई और पुलिस, सेना के साथ राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के कर्मी बचाव अभियान में जुटे।
पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख जताया। उन्होंने ट्वीट किया, "श्री अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने की घटना से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। मनोज सिन्हा जी से बात की और स्थिति की जानकारी ली।'' पीएम ने कहा, ''बचाव और राहत अभियान जारी है। प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता मुहैया कराई जा रही है।" केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केंद्रीय बलों और जम्मू कश्मीर प्रशासन को निर्देश दिया कि अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से प्रभावित लोगों को बचाने का कार्य तेजी से किया जाए।

Thursday 7 July 2022

भ्रष्टाचार के आरोप लगने पर प्रधानाध्यापिका ने ली छुट्टी


ज्योति कुशवाहा सदस्य MINERVA NEWS LIVE
उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर (खीरी) के पसगवां विकास खण्ड के उच्च प्राथमिक विद्यालय जलालपुर की प्रधानाध्यापिका पर भ्रष्टाचार के आरोप लगने पर वह बच्चो की देखभाल के नाम पर छुट्टी लेकर घर बैठ गयी है। 
ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व समाचार पत्रों व न्यूज़ चैनलों पर प्रधानाध्यापिका के भ्रष्टाचार को लेकर खबर प्रमुखता से चली थी। खबर चलाने वाले कुछ पत्रकारों पर कई तरह से दबाव डालने का भी प्रयास किया गया।
प्रधानाध्यापिका द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ कुछ ग्रामवासियों द्वारा लगातार मुहिम चलाई जा रही है। लेकिन हर बार शासन तथा प्रशासन का ख़ौफ़ दिखाकर उन्हें चुप कराने का प्रयास लगातार किया जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार प्रधानाध्यापिका व उनके पति द्वारा सत्तापक्ष के एक मंत्री को खुद का रिश्तेदार बताकर डराने व धमकाने का काम किया जा रहा है। ग्रामवासी पिछले कई महीनों से भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग छेड़े है और इस पूरे प्रकरण में कई बार सम्बंधित उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देने के बाद भी अभी तक उस पर कोई कार्यवाही नही हुई है।

Wednesday 6 July 2022

भारत मे फैलाए कोरोना ने फिर से कदम 24 घण्टे में 18 हजार से ऊपर नए केस ओर 35 की मौत देखिए क्या है अपडेट।


ज्योति गुप्ता टीम लीडर
Corona Update: वैश्विक महामारी कोरोना के मोर्चे पर देश के लिए एकबार फिर चिंता की खबर है। देश में लगातार कोरोना के नए मामलों में तेजी देखी जा रही है। बीते 24 घंटों में देश कोरोना के 18930 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 28 लोगों की मौत हुई है।
इससे पहले बुधवार को देश में कोरोना वायरस के 16159 नए मामले दर्ज किए गए थे जबकि 28 लोगों की मौत हुई थी।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 18930 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 35 लोगों की मौत हुई है। वहीं पिछले 24 घंटे में देशभर में 14650 लोग ठीक हुए हैं। इसके साथ ही वर्तमान में देश में कोरोना सक्रिया मरीजों की संख्या बढ़कर 1 लाख 19 हजार 457 हो गई है। इसके साथ ही प्रतिदिन पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 4.32 फीसदी हो गई है।
बुधवार के मुकाबले आज करीब ढाई हजार ज्यादा नए केस सामने आए हैं। इसके साथ देश में एक्टिव केस की संख्या अब 119457 हो गई है।

PM मोदी का वाराणसी दौरा आज कई जगहों का करेगे शिलान्यास।


ज्योति गुप्ता टीम लीडर MINERVA NEWS LIVE
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जा रहे है। वह वहां अखिल भारतीय शिक्षा समागम के तीन दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इस सम्मेलन में शिक्षा क्षेत्र से जुड़े विभिन्न पक्षकार उच्च शिक्षा के बदलते परिदृश्य और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विविध दृष्टिकोण के बारे में चर्चा करेंगे। शिक्षा मंत्रालय के बयान के अनुसार, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग और बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के सहयोग से अखिल भारतीय शिक्षा समागम का आयोजन कर रहा है। विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात जुलाई को एलटी कॉलेज वाराणसी में 'अक्षय पात्र मध्याह्न भोजन रसोई घर'' का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री शाम को डॉक्टर संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में करोड़ों रुपये की लागत से बनी परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे।

मंत्रालय के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी में अखिल भारतीय शिक्षा समागम सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान के साथ-साथ सम्मेलन में सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र के विश्वविद्यालयों के 300 से अधिक कुलपति एवं निदेशक सहित शिक्षाविद, नीति निर्माता, उद्योगों के प्रतिनिधि आदि हिस्सा लेंगे। बयान के अनुसार, सम्मेलन में उच्च शिक्षा के बदलते परिदृश्य एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करने के बारे में चर्चा की जाएगी।

शिक्षा मंत्रालय के अनुसार, इस सम्मेलन में शिक्षा से जुड़े विभिन्न पक्षकार पिछले दो वर्षों में कई पहलों के सफल कार्यान्वयन के बाद इस बात पर चर्चा करेंगे कि देश भर में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को आगे कैसे कार्यान्वित किया जा सकता है। मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले महीने हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में मुख्य सचिवों के एक सम्मेलन को संबोधित किया था जहां राज्यों ने इस मुद्दे पर अपना दृष्टिकोण शेयर किया था। इस संबंध में परामर्शों की सीरीज में वाराणसी शिक्षा समागम अगली कड़ी है।

7 से 9 जुलाई तक चलने वाले तीन दिवसीय इस समागम के कई सत्रों में बहु-विषयक और समग्र शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार, भारतीय ज्ञान प्रणाली, शिक्षा का अंतरराष्ट्रीयकरण, डिजिटल सशक्तिकरण तथा ऑनलाइन शिक्षा, अनुसंधान, नवाचार और उद्यमिता, गुणवत्ता, रैंकिंग और प्रत्यायन, समान और समावेशी शिक्षा, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए शिक्षकों की क्षमता निर्माण जैसे विषयों पर चर्चा होगी। मंत्रालय के बयान के अनुसार, अखिल भारतीय शिक्षा समागम में उच्च शिक्षा पर वाराणसी घोषणा को अंगीकार किया जायेगा जो उच्च शिक्षा प्रणाली के लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करने के लिए भारत की विस्तारित दृष्टि और नए सिरे से उसकी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करेगा।

Tuesday 5 July 2022

क्या पटना के राजीव नगर में चलेगा आज बुलडोजर हाई कोर्ट का फैसला आज।


ज्योति गुप्ता टीम लीडर MINERVA NEWS
पटना में अतिक्रमण हटाओ अभियान (Bulldozers In Rajeev Nagar) चल रहा था. इसपर हाई कोर्ट ने रोक लगा दी थी. आज इस मामले पर सुनवाई की जाएगी. आगे पढ़ें पूरी खबर...

पटना : पटना के नेपाली नगर और राजीव नगर में 'बुलडोजर' चलेगा या नहीं इसपर आज पटना हाई कोर्ट (Patna High Court) में सुनवाई होगी.
दरअसल सोमवार को अदालत ने दो दिन के लिए विध्वंस पर रोक लगाने का निर्देश देते हुए पटना के जिला मजिस्ट्रेट चंद्रशेखर सिंह को भी पेश होने का निर्देश दिया था. अब आज इस सुनवाई में क्या निकलकर सामने आता है यह देखना होगा. वहां के लोगों के लिए राहत मिलती है या फिर बुलडोजर चलेगा.

- पटना के राजीव नगर में बुलडोजर की कार्रवाई से बेघर हुए लोग, कहा- 'इस उम्र में अब हम कहां जाएंगे?'

70 लोगों को भेजा गया है नोटिस : पटना प्रशासन ने राजीव नगर के नेपाली नगर में 3 दर्जन से ज्यादा मकान को तोड़ने का आदेश जारी किया (Rajiv Nagar Encroachment) है. यहां लगभग 20 एकड़ भूमि को अधिग्रहित कर पटना उच्च न्यायालय के जजों के लिए आवास बनाया जाना है. सदर अंचलाधिकारी की ओर से 70 लोगों को नोटिस भेजा गया है. यह इलाका राजीव नगर थाने और कर्पूरी भवन के पीछे वाला इलाका है. इससे पहले नेपाली नगर के घुड़दौड़ रोड में सीआईएसएफ के कैंप कार्यालय, सीबीएसई के लिए भूमि अधिग्रहित की गई थी. इस दौरान इस इलाके में स्थानीय लोगों और पुलिस प्रशासन के बीच हंगामा हुआ था.

कार्रवाई के दौरान जमकर हुआ था बवाल : राजीव नगर में रविवार को 22 बुलडोजर के साथ से 40 मजिस्ट्रेट और 50 पुलिस अफसरों के साथ हजारों पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था जिसमें 3 पुलिसकर्मी और तीन स्थानीय लोग घायल हुए थे. जिसके बाद पुलिस प्रशासन द्वारा 26 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 300 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया है. प्रशासन ने 90 अवैध ढांचों को गिरा दिया है. सोमवार को भी कार्रवाई जारी थी. लेकिन पटना हाईकोर्ट ने इसपर दो दिनों के लिए रोक लगा दी.

- सीएम नीतीश से हाथ जोड़े पप्पू यादव, कहा- BJP के चक्कर में मत पड़िये, कार्रवाई रुकवाइए

''राजीव नगर और नेपाली नगर को भूमाफियाओं ने अवैध रूप से विकसित किया था. जबकि इन मोहल्लों की जमीनों की रजिस्ट्रियों पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है, फिर भी कई लोगों ने अन्य जगहों से रजिस्ट्री करवा ली है या जमीन का पावर ऑफ अटॉर्नी ले लिया है. जमीनें बिहार राज्य आवास बोर्ड की हैं और स्थानीय भू माफियाओं ने अवैध रूप से सरकारी जमीन को निर्दोष लोगों को बेचा है.''- चंद्रशेखर सिंह, डीएम, पटना

लोगों का क्या कहना है : जिला प्रशासन ने एक माह पूर्व प्रत्येक निवासी को जमीन खाली करने के लिए कानूनी नोटिस जारी किया था. हालांकि, स्थानीय निवासियों ने दावा किया कि वे जमीन की कानूनी रजिस्ट्री के मालिक हैं और 20 से अधिक वर्षों से नगरपालिका कर और बिजली बिल का भुगतान भी कर रहे हैं. लोगों ने कहा कि जमीन बिहार राज्य आवास बोर्ड की है तो उन्हें बिजली आपूर्ति और हाउस टैक्स जैसी सरकारी सुविधाएं कैसे मिलीं.

मामले को लेकर राजनीति : इस मामले पर राजनीति भी शुरू हो गयी है. जाप प्रमुख पप्पू यादव खुद राजीव नगर और नेपाली नगर के लोगों के समर्थन में उतर आए हैं. इसके साथ-साथ यहां के निवासियों ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से भी मुलाकात की है.

Saturday 2 July 2022

उपजिलधिकारी मोहम्मदी पंकज श्रीवास्तव ने पेश की इंसानियत की एक और मिशाल।


राम जीत राठौर मोहम्मदी तहसील रिपोर्टर।

मोहमम्दी मे बरा रोड पर ब्रेड फैक्ट्री में लगी आग राशन आदि गृहस्ती का भारी सामान लेकर पहुंचे पीड़ित के घर
मोहम्मदी खीरी ईश्वर अगर किसी की मदद करना चाहे तो अपने दूतों के माध्यम से किसी ना किसी के रूप में उसकी मदद करता है ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला है पिछले दिनों मोहम्मदी नगर के बरा रोड पर स्थित ब्रेड फैक्ट्री में आग लग जाने से सारा सामान जलकर राख हो गया था पीडित परिवार भुकमरी  की कगार पर पहुंच गया था उसकी वेदना को देखते हुए सबसे पहले अगर किसी ने मदद का हाथ बढ़ाया तो उसमें उप जिला अधिकारी पंकज श्रीवास्तव ने पीड़िता प्रेम सिंह यादव जो मोहम्मदपुर कामी का रहने वाला है आज उप जिला अधिकारी ने गेहूं चावल आटा तेल,शकर ,साबुन ,चाय, मसाले सहित अन्य जरूरी खाने-पीने की वस्तुएं लेकर उसके घर पहुंचे और उसको व उसकी पत्नी को भेंट किया वहां पहुंचकर जब उसकी स्थिति देखी तो मन दुखी हो गया आसमान के नीचे कोई छत नहीं एक पल्ली डालकर पति-पत्नी बैठे थे उन्होंने तत्काल मोहम्मदी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद से बात कर काशीराम कॉलोनी में एक आवास दिलाने की बात कही वहीं लेखपाल से बात कर कुछ जमीन पट्टे की देने का आश्वासन दिया वहीं वन विभाग से टीन सेट डालने हेतु लकड़ी देने की बात कही तथा उप जिलाधिकारी पंकज श्रीवास्तव ने इस पीड़ित व्यिक्त की और मदद करने का आश्वासन भी दिया प्रेमपाल यादव और उसकी पत्नी यह सारा सामान देखकर आश्चर्यचकित हो गया और चेहरा खिल उठा पीड़ित परिवार को  जीने का एक सहारा मिल गया उसने उपजिलाधिकारी को धन्यवाद भी दिया

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह हो सकते हैं एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार।

प्रीति तिवारी सह सम्पादक 
नई दिल्ली, 03 जुलाई। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को एनडीए उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाने की तैयारी कर रही है। सूत्रों के अनुसार कैप्टन अमरिंदर सिंह के नाम पर चर्चा चल रही है।
भाजपा के नेता ने बताया कि उपराष्ट्रपति पद के लिए कई नामों पर चर्चा चल रही है, जिसमे कैप्टन अमरिंदर सिंह का नाम सबसे आगे है। उनके अलावा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के नाम पर भी चर्चा चल रही है। भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व और संसदीय बोर्ड ही अंतिम मुहर लगाएगा।बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ऑपरेशन के लिए फिलहाल लंदन में हैं। हालांकि उनके एक करीबी का कहना है कि इस बाबत अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है ना ही उन्हें इस तरह का ऐसा कोई प्रस्ताव मिला है कि उन्हें राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया जा रहा है। इसके अलावा इस बात की भी चर्चा हो रही है कि उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को भी दूसरा कार्यकाल दिया जा सकता है। लेकिन अभी तक इन बातों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।

गौर करने वाली बात है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस छोड़ पंजाब लोक कांग्रेस का गठन किया था, उन्हें पंजाब के मुख्यमंत्री पद से हटा दिया गया था। जिसके बाद उन्होंने हाल ही में भाजपा के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ा था। यह बात तय है कि एनडीए उम्मीदवार को ही उपराष्ट्रपति चुनाव में जीत मिलेगी क्योंकि लोकसभा में भाजपा के प्रचंड बहुमत है, जबकि राज्यसभा में पार्टी सबसे बड़ी पार्टी है और उसके पास 90 सांसद हैं। पिछले चुनाव की बात करें तो 2017 में विपक्ष ने गोपालकृष्ण गांधी को उम्मीदवार बनाया था, लेकिन वह चुनाव हार गए थे, उन्हें सिर्फ 244 वोट मिले थे, जबकि वेंकैया नायडू को 516 वोट मिले थे। उपराष्ट्रपति पद का चुनाव 6 अगस्त को होगा।

भारतीय महिला क्रिकेट की कप्तान मिताली राज के सन्यास लेते ही पीएम मोदी ने भेजा सम्मान पत्र।

ज्योति गुप्ता सदस्य MINERVA NEWS
भारतीय महिला क्रिकेट में सबसे बड़ा नाम और सबसे बड़ी पहचान बनाने वाली पूर्व कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने खेल से संन्यास ले लिया.
कुछ दिन पहले ही मिताली ने ये ऐलान किया था और उनके इस ऐलान ने भारतीय फैंस को भावुक कर दिया था. हर किसी ने मिताली को उनके योगदान के लिए याद किया और धन्यवाद दिया. भारतीय फैंस के बाद मिताली को अब देश के शीर्ष नेता यानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की ओर से भी शुभकामनाएं दी गई हैं. मिताली ने शनिवार को पीएम मोदी की ओर से मिले पत्र को शेयर कर कहा कि वह प्रशंसा से अभिभूत हैं.

PM के प्रोत्साहन से अभिभूत
पूर्व कप्तान मिताली ने शनिवार 2 जुलाई को एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने पीएम की ओर से मिले पत्र की तस्वीर भी पोस्ट की. मिताली ने अपने ट्वीट में लिखा, यह सम्मान और गर्व की बात है कि जब किसी को हमारे प्रधानमंत्री से इतना प्रोत्साहन मिलता है जो मेरे अलावा लाखों के लिये आदर्श और प्रेरणास्रोत हैं. क्रिकेट में मेरे योगदान के लिये उनके द्वारा कहे गये प्रोत्साहन भरे शब्दों से मैं अभिभूत हूं.
मिताली ने साथ ही लिखा, मैं इसे हमेशा इसे संजो कर रखूंगी. अपनी अगली पारी के लिये मैं काफी प्रोत्साहित महसूस कर रही हूं और भारतीय खेलों के विकास के योगदान में हमारे माननीय प्रधानमंत्री की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिये कड़ी मेहनत करूंगी.


PM ने की मिताली की तारीफ
पिछले महीने ही मिताली ने अपने करीब 23 साल लंबे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर के समापन का ऐलान किया था. इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने उन्हें बधाई पत्र भेजा, जिसमें उन्होंने लिखा, आपने दो दशक से अधिक समय तक भारतीय क्रिकेट की सेवा की है. आपने में शानदार प्रतिभा, दृढ़ता और परिवर्तन लाने की ललक है जो वर्षों तक बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिये जरूरी होती है. इस उत्साह ने सिर्फ आपकी ही मदद नहीं की बल्कि इससे आपने कई उभरते हुए कई खिलाड़ियों की मदद भी की.


'सिर्फ रिकॉर्ड ही नहीं, ट्रेंड बनाने वाली एथलीट'
पीएम ने पत्र में आगे लिखा, आपके करियर को देखने का एक तरीका संख्या के माध्यम से है. आपके लंबे खेल करियर के दौरान ऐसे कई रिकॉर्ड हैं जो आपने तोड़े और साथ ही कई रिकॉर्ड बनाये भी. ये उपलब्धियां आपकी काबिलियत बयां करती हैं जिसमें महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शीर्ष रन स्कोरर होना भी शामिल है.

उन्होंने लिखा, लेकिन साथ ही आपकी सफलता आंकड़ों और रिकॉर्ड से परे है. आप ट्रेंड बनाने वाली ऐसी एथलीट हो जिसने कई रिकॉर्ड तोड़े और आप अन्य के लिये प्रेरणा की शानदार स्रोत हो.


ऐसा रहा मिताली का करियर
मिताली ने 232 मैचों में 50 से ज्यादा के औसत से 7805 वनडे रन जोड़े हैं. उन्होंने 89 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 2364 रन और 12 टेस्ट में एक शतक और चार अर्धशतकों से 699 रन बनाये हैं. मिताली ने अपने करियर का अंत वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन जुटाने वाली खिलाड़ी के तौर पर किया. वह दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स से 1813 रन आगे थीं.

बहन की मौत के पीछे बड़ी बहन का मास्टर प्लान।


ज्योति कुशवाहा सदस्य MINERVA NEWS LIVE
यूपी के लखीमपुर खीरी जिले की कोतवाली सदर क्षेत्र में हुई किशोरी से गैंग रेप व मर्डर की घटना का पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर खुलासा करने का दावा किया है। इस मामले में पुलिस ने मृतका की सगी बड़ी बहन और उसके प्रेमी समेत छह युवकों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, बड़ी बहन ही उसे गन्ने के खेत में ले गई। जहां उसके प्रेमी समेत चार युवकों ने गैंगरेप किया और बाद में राज खुलने के डर से उसकी दुपट्टे से गला कसरकर हत्या कर दी। एसपी संजीव सुमन ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम को बीस हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।

सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव में 13 साल की किशोरी का मंगलवार को गन्ने के खेत में शव मिला था। परिजन रेप व हत्या की आशंका जता रहे थे। एसपी संजीव सुमन ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि किशोरी की बड़ी बहन के अवैध संबंध रंजीत चौहान निवासी झाऊपुरवा खंभारखेड़ा थाना कोतवाली सदर से थे। युवती की दोस्ती अमर सिंह, अंकित और संदीप निवासीगण धोबहा से भी थी। इसकी जानकारी करीब एक महीना पहले युवती की छोटी बहन को हो गई थी। वह इसका विरोध करती थी। युवक जब युवती के घर के आसपास दिखते थे तो उनको और अपनी बहन को गालियां देती थी। उसने यह जानकारी अपने माता-पिता को भी दे दी थी। जिससे उसकी बड़ी बहन का घर से निकलना मुश्किल हो गया था। इसी खुन्नस में युवती ने घटना की प्लानिंग की।

एसपी ने बताया कि प्लान के तहत रंजीत, अमर, अंकित और संदीप अपने दोस्त दीपू व अर्जुन निवासीगण धोबहा गन्ने के खेत में पहुंच गए। युवती अपनी छोटी बहन को लेकर शौच के बहाने गन्ने के खेत में पहुंच गई। वहां सभी आरोपियों ने छोटी बहन को दबोच लिया। दीपू और अर्जुन ने खेत के बाहर पहरा दिया। रंजीत, अमर, अंकित और संदीप ने छोटी बहन के साथ गैंगरेप किया। एसपी ने बताया कि वह घरवालों को कुछ न बता पाए इसलिए उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देकर आरोपी भाग गए। बड़ी बहन घर आ गई। दोपहर करीब तीन बजे उसका शव गन्ने के खेत में पाया गया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप और हत्या की पुष्टि

किशोरी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को बुधवार की दोपहर मिल गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार किशोरी के साथ रेप हुआ था और उसकी गला दबाकर हत्या की गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार युवती के चेहरे पर चोट के निशान पाए गए हैं। लेकिन परिजन जो आंख फोड़ने का आरोप लगा रहे थे, वह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार सही नहीं पाया गया है। दरसल किशोरी का शव मंगलवार की दोपहर करीब तीन बजे बरामद किया गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। तब तक शाम के 5 बज चुके थे। शाम हो जाने के कारण उसके शव का पोस्टमार्टम मंगलवार को नहीं हो सका। सुबह 10 बजे किशोरी के शव का पोस्टमार्टम हुआ। उसके शव का पोस्टमार्टम तीन डॉक्टरों के पैनल ने किया और उसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई।

छावनी में तब्दील रहा गांव व पोस्टमार्टम हाउस

किशोरी का शव मिलने के बाद एहतियातन गांव और पोस्टमार्टम हाउस पर रात में पुलिस और पीएसी लगा दी गई। सुबह पुलिस ने अपनी निगरानी में किशोरी के शव का पोस्टमार्टम कराया और उसको गांव तक लेकर भी गई। गांव में भी बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात था। पुलिस की निगरानी में ही उसके शव का अंतिम संस्कार हुआ। अंतिम संस्कार होने के बाद फोर्स को गांव से हटाया गया।

जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष अरशद मदनी ने उदयपुर हत्याकांड पर क्या कहा जानिए।


ज्योति गुप्ता सदस्य MINERVA NEWS LIVE।
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष अरशद मदनी ने कहा कि देश में शांति व्यवस्था और सांप्रदायिक सदभावना को बनाए रखने के लिए ज़रूरी है कि धैर्य रखा जाए उदयपुर (Udaipur ) में एक कन्हैया लाल ( Kanhaiya Lal नामक एक शख्स की दो मुस्लिम युवकों द्वारा हत्या की देशभर के मुस्लिम संगठनों (Muslim Organizations) और नेताओं ने निंदा की है. जमीयत उलेमा-ए-हिंद (Jamiat Ulema-e-Hind) के अध्यक्ष अरशद मदनी (Arshad Madani) ने इस घटना को गैर-इस्लामी और अमानवीय करार दिया. उन्होंने कहा कि इसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम है.

बुधवार शाम किए गए ट्वीट में मदनी ने कहा, "उदयपुर की घटना बहुत दुखद, गैर-इस्लाम और अमानवीय है, इस की जितनी भी निंदा की जाए कम है." उन्होंने कहा, "बद जुबान द्वारा पैंगबर के अपमान के कारण जो कुछ हुआ बुरा हुआ, लेकिन देश में शांति व्यवस्था और सांप्रदायिक सदभावना को बनाए रखने के लिए ज़रूरी है कि इस पर धैर्य रखा जाए." मदनी का इशारा यहां बीजेपी कि निलंबित नेता नूपुर शर्मा की तरफ था जिन्होंने पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.

उदयपुर की घटना बहुत दुखद, गैर-इस्लाम और अमानवीय है, इस की जितनी भी निंदा की जाए कम है
बद जुबान द्वारा पेगम्बर के अपमान के कारण जो कुछ हुआ बुरा हुआ, लेकिन देश में शांति व्यवस्था और सांप्रदायिक सदभावना को बनाए रखने के लिए ज़रूरी है कि इस पर धैर्य रखा जाए।

Friday 1 July 2022

पति ने दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी को उतारा मौत के घाट।


ज्योति कश्यप सदस्य MINERVA NEWS LIVE
वाराणसी, 01 जुलाई। जनपद में एक पति ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। गला दबाकर की गई पत्नी की हत्या के बाद शव को छिपाने की नियत से दो दोस्तों के साथ मिलकर उसे सिवान स्थित कुएं में फेंक दिया। पुलिस की ओर से की गई पूछताछ में पति ने जानकारी दी कि वह आए दिन झगड़ा करती थी और खाना भी नहीं बनाती थी। इसी के चलते उसने पत्नी को मौत के घाट उतारा है।
कपसेठी पुलिस की ओर से दो दिन पूर्व हुई हत्या के मामले का खुलासा किया गया। इसी के साथ वारदात में शामिल पति को उसके दोस्तों के साथ में गिरफ्तार कर लिया गया। दरअसल पुलिस को प्रेमा देवी पत्नी स्वर्गीय मकसूदन निवासी जवंशीपुर थाना नेवढीया जनपद जौनपुर की ओर से 28 जून को तहरीर दी गई थी। इस तहरीर में आरोप लगाया गया था कि उनकी पुत्री रुमन सिंह को दामाद अर्जुन सिंह उर्फ बंटू सिंह को मौत के घाट उतार दिया है। इसी के साथ हत्या कर शव को कहीं फेंक दिया गया है। जिसके बाद पुलिस मामले को लेकर तफ्तीश में जुटी हुई थी।

तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने लापता महिला के पति अर्जुन सिंह, मां शकुंतला, देवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। मामले में उच्चाधिकारियों के निर्देश पर थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने टीम को गठित कर जांच शुरू की। इस बीच 30 जून को मुखबिर से पुलिस को जानकारी लगी कि अर्जुन सिंह कुरु चौराहा के पास मौजूद है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया तो इस मामले का खुलासा हो सका। आरोपी पति ने बताया कि उसकी पत्नी अक्सर उससे झगड़ा करती थी और खाना भी बनाकर नहीं देती थी। इसी के चलते उसने पत्नी की हत्या का मन बनाया। इस काम में उसके दोस्तों ने भी उसका साथ दिया। इसके बाद मामले को छिपाने के लिए शव को कुएं में फेंक दिया गया।

उदयपुर हत्याकांड के दो और आरोपियों को एसआईटी ने किया गिरफ्तार।

ज्योति गुप्ता सदस्य MINERVA NEWS LIVE।

राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल हत्याकांड में एसआईटी ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया था, वहीं अब इन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) में दर्जी कन्हैयालाल की नृशंस हत्या (Kanhaiyalal Murder) के मामले में पुलिस (Police) ने दो और आरोपियों (Accused) को गिरफ्तार किया है. उदयपुर रेंज के आईजी प्रफुल्ल कुमार (IG Prafulla Kumar) ने बताया कि इस मामले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वे पूरी वारदात की तैयारी करने और साजिश रचने में शामिल थे. पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों आरोपियों के नाम आसिफ (Asif) और मोहसिन (Mohsin) हैं. अदालत ने दोनों को 14 दिन न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेज दिया है.

अब तक मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इससे पहले कन्हैयालाल की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी रियाज अख्तरी (Riyaz Akhtari) और गौस मोहम्मद (Ghaus Mohammad) को गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद मामला एनआईए (NIA) ने अपने सुपुर्द ले लिया था. दोनों आरोपियों को अजमेर में हाई सिक्योरिटी जेल में भेजा गया है. कोर्ट ने दोनों को 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है. दोनों आरोपियों को जेल में अलग-अलग रखा गया है.

बार एसोसिएशन ने यह कहा

शुरुआती जांच में दोनों आरोपियों के तार पाकिस्तान से जुड़े पाए गए. एनआईए ने दोनों के खिलाफ यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया है. बार एसोशिएशन ने दोनों आरोपियों का केस लड़ने से इनकार किया है. एसोसिएशन का कहना है कि आरोपियों को फांसी दी जाए. कोई भी वकील उनका केस नहीं लड़ेगा. यह आतंकी कार्य है. पीएम तक को धमकी दी गई.

वहीं, गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और आर्थिक सहायता समेत बेटे को सरकारी नौकरी देने का एलान किया. हत्याकांड के बाद से देशभर में लोगों का गुस्सा देखा जा रहा है. कहीं हत्यारों के पुतले फूंके जा रहे हैं तो कहीं, राजस्थान सरकार पर निशाना साधा जा रहा है.

उत्तर प्रदेश की 200 सड़कें बनेगी हर्बल सड़क।:- CM योगी

उत्तर प्रदेश की 200 सड़कें बनेगी हर्बल सड़क।:- CM  योगी

ज्योति गुप्ता सदस्य MINERVA NEWS LIVE
लखनऊ: पांच साल में पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में हासिल उपलब्धि की गति को और तेज करते है यूपी सरकार पौधरोपण को प्रदूषण से मुक्ति के साथ सेहत दुरुस्त करने का भी जरिया बनाने में जुटी हुई है।
हरियाली बढ़ाने में उन पौधों का अधिक रोपण होने जा रहा है जो प्राणवायु देने के साथ अपने फल-फूल आदि से हमें आरोग्यदायक औषधियां प्रदान करते हैं। इन औषधीय गुणों वाले पौधों का दायरा सिर्फ घर के अहाते, बाग, जंगल तक सीमित नहीं है बल्कि इसके लिए सरकार कुछ सड़कों को हर्बल मार्ग के रूप में भी विकसित कर रही है।
औषधीय पौधों के प्रति जागरूक करेंगे हर्बल मार्ग

हर्बल मार्ग बनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों की इम्यूनिटी (प्रतिरोधक क्षमता) को बेहतर करने के साथ-साथ पर्यावरण को शुद्ध रखना है। हर्बल मार्गों को विकसित करने के लिए अलग से कोई धनावंटन निर्गत नहीं किया गया है, बल्कि मौजूद संसाधन से ही जनहित व स्वास्थ्यवर्धन का यह कार्य कराया जा रहा है। हर्बल मार्गों पर विभिन्न औषधीय वृक्षों के होने से वायु प्रदूषण में कमी आयेगी, साथ ही आमजन को औषधि भी प्राप्त होगी।

प्रदेश की 200 सड़कें हर्बल सड़क के रूप में चिन्हित

लोकनिर्माण विभाग ने हर्बल मार्ग के लिए जिन पौधों का चयन किया है उनमें मासपर्णी, सप्तपर्णी, जत्रोफा (रतनजोत), जल नीम, छोटा नीम, सहजन, मेंथा, लेमन ग्रास, भृंगराज, मुई, आंवला, ब्राह्मी, तुलसी, अनन्तमूल, ग्वारपाठा, अश्वगंधा, हल्दी आदि हैं। अपनी थाती आयुर्वेद में इन सभी पौधों के औषधीय महत्व का जिक्र है।

इन औषधीय पौधों में विभाग के साथ सरकार का भी सहजन पर खासा जोर है। सहजन एक ऐसा पौधा है जिसके फूल, फल, पत्ती यानी हर अंग में आरोग्यता प्रदान करने वाले पोषक तत्वों का खजाना है। यह इम्यूनिटी बूस्टर होने के साथ कई गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए संजीवनी समान है। इन्हीं खूबियों की वजह से सहजन को चमत्कारिक पौधा भी कहा जाता है। सरकार इसी मंशा के अनुरूप हर्बल मार्ग के साथ ही नवग्रह वाटिका, नक्षत्र वटिका, पंचवटी, गंगावन, अमृतवन जैसी योजनाओं को भी प्रमुखता से लागू कर रही है।
प्रदेश में हरियाली बढ़ाने के लिए 100 करोड़ से अधिक पौधरोपण हुआ
पांच साल में पौधरोपण का रिकार्ड बनाने वाली उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अब नया कीर्तिमान रचने की भी तैयारी कर ली है। उनके पहले कार्यकाल में प्रदेश में हरियाली बढ़ाने के लिए 100 करोड़ से अधिक पौधरोपण हुआ। इसका सकारात्मक नतीजा भी सामने है। स्टेट ऑफ फारेस्ट की रिपोर्ट 2021 के अनुसार उत्तर प्रदेश के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल के 9.23 फीसद हिस्से में वनावरण है। 2013 में यह 8.82 फीसद था। वर्ष 2030 तक सरकार ने इस रकबे को बढ़ाकर 15 फीसद करने का लक्ष्य रखा है। लक्ष्य पूर्ति के लिए सरकार अगले पांच साल में 175 करोड़ पौधों का रोपण करेगी। इसके तहत इस वर्ष 35 करोड़ पौधरोपण की तैयारी हो चुकी है।
पौधरोपण के महाअभियान में वन विभाग के अलावा 26 अन्य विभाग भाग लेंगे। हर विभाग का लक्ष्य पहले से ही निर्धारित है। इस क्रम में सर्वाधिक 12.60 करोड़ और 12.32 करोड़ का लक्ष्य क्रमशः वन एवं ग्राम्य विकास विभाग का है। इसके अलावा कृषि विभाग और उद्यान विभाग का लक्ष्य क्रमशः 2.35 करोड़ एवं 1.55 करोड़ पौधरोपण का है। पौधरोपण अभियान में बरगद, पीपल, पाकड़, नीम के साथ ही बेल, आंवला, आम, कटहल कैथा, जामुन, शरीफा, करौंदा, नींबू, अंजीर, गूलर, महुआ, शहतूत, जंगल जलेबी, अमरूद, अनार, इमली, बेर, किन्नू के पौधों को रोपने को अधिक वरीयता दी जाएगी।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...