Saturday 2 July 2022

जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष अरशद मदनी ने उदयपुर हत्याकांड पर क्या कहा जानिए।


ज्योति गुप्ता सदस्य MINERVA NEWS LIVE।
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष अरशद मदनी ने कहा कि देश में शांति व्यवस्था और सांप्रदायिक सदभावना को बनाए रखने के लिए ज़रूरी है कि धैर्य रखा जाए उदयपुर (Udaipur ) में एक कन्हैया लाल ( Kanhaiya Lal नामक एक शख्स की दो मुस्लिम युवकों द्वारा हत्या की देशभर के मुस्लिम संगठनों (Muslim Organizations) और नेताओं ने निंदा की है. जमीयत उलेमा-ए-हिंद (Jamiat Ulema-e-Hind) के अध्यक्ष अरशद मदनी (Arshad Madani) ने इस घटना को गैर-इस्लामी और अमानवीय करार दिया. उन्होंने कहा कि इसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम है.

बुधवार शाम किए गए ट्वीट में मदनी ने कहा, "उदयपुर की घटना बहुत दुखद, गैर-इस्लाम और अमानवीय है, इस की जितनी भी निंदा की जाए कम है." उन्होंने कहा, "बद जुबान द्वारा पैंगबर के अपमान के कारण जो कुछ हुआ बुरा हुआ, लेकिन देश में शांति व्यवस्था और सांप्रदायिक सदभावना को बनाए रखने के लिए ज़रूरी है कि इस पर धैर्य रखा जाए." मदनी का इशारा यहां बीजेपी कि निलंबित नेता नूपुर शर्मा की तरफ था जिन्होंने पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.

उदयपुर की घटना बहुत दुखद, गैर-इस्लाम और अमानवीय है, इस की जितनी भी निंदा की जाए कम है
बद जुबान द्वारा पेगम्बर के अपमान के कारण जो कुछ हुआ बुरा हुआ, लेकिन देश में शांति व्यवस्था और सांप्रदायिक सदभावना को बनाए रखने के लिए ज़रूरी है कि इस पर धैर्य रखा जाए।

No comments:

Post a Comment

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...