Sunday 10 July 2022

*यूपी में 11 से 17 अगस्त तक मनेगा स्वतंत्रता सप्ताह, तीन करोड़ से ज्यादा घरों में लहराएगा तिरंगा*मोहित कुमार एनेलिसिस हेड

*यूपी में 11 से 17 अगस्त तक मनेगा स्वतंत्रता सप्ताह, तीन करोड़ से ज्यादा घरों में लहराएगा तिरंगा*
मोहित कुमार एनेलिसिस हेड 
लखनऊ,। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 11 से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह मनाया जाएगा। इसके तहत हर घर झंडा अभियान चलाया जाएगा, जिसमें तीन करोड़ से अधिक घरों में तिरंगा लहराएगा। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने स्वतंत्रता सप्ताह की तैयारी की समीक्षा में कहा कि हमारा प्रयास रहे कि प्रदेश के तीन करोड़ से अधिक घरों सहित सभी स्कूलों, सरकारी, गैरसरकारी संस्थानों, सार्वजनिक स्थलों पर तिरंगा फहरे।

गांव से लेकर शहर तक सभी प्रदेशवासियों में एक उत्साह, उमंग से भरा देशभक्ति का माहौल हो। इसके लिए बड़े पैमाने पर जनजागरण अभियान चलाकर इसे जनआंदोलन का रूप दिया जाए, ताकि देश की युवा पीढ़ी आजादी के महापर्व से जुड़ सके। मुख्य सचिव ने कहा कि इंटरनेट मीडिया, न्यू मीडिया, रेडियो के माध्यम से इस अभियान का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए। जिले स्तर पर झंडे के साथ सेल्फी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएं।

ज्यादा से ज्यादा लोग अपने घरों में झंडा फहराकर सेल्फी अपलोड करें। सर्वश्रेष्ठ सेल्फी को पुरस्कृत किया जाए। इस तरह हमारी कोशिश हो कि पूरा प्रदेश देशभक्ति के रंग में रंगा दिखाई दे। हर एक व्यक्ति आजादी के अमृत महोत्सव, स्वतंत्रता सप्ताह पर्व से जुड़े। मुख्य सचिव ने कहा कि जनजागरण, झंडे की उपलब्धता, झंडा वितरण और झंडारोहण की सुचारु व्यवस्था के साथ आयोजन को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी सरकारी, गैरसरकारी संस्थाओं, धार्मिक, सामाजिक स्वयंसेवी संगठनों, जनप्रतिनिधियों का सहयोग लिया जाए।

स्वतंत्रता सप्ताह मनाने के लिए सभी जिलों को निर्देशित किया गया है। इसके लिए तैयारी भी लगभग शुरू कर दी गई है। हर जिले में डीएम की अगुआई में कमिटी बनेगी, जो लक्ष्य की मॉनिटरिंग तय करेगी। अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षकों, शिक्षामित्रों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी कर्मियों, आशा बहुओं आदि को झंडा लगवाने का लक्ष्य भी दिया जाएगा। 

No comments:

Post a Comment

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...