Thursday 14 July 2022

फ़्री फायर ओर Pubg जैसे गेम्स ने फिर ली 2 बच्चों की जान।

फ़्री फायर ओर Pubg जैसे गेम्स ने फिर ली 2 बच्चों की जान।

ज्योति गुप्ता एंकर & टीम लीडर
संसू, लुधियाना : इंटरनेट मीडिया पर आनलाइन गेम्स पबजी और फ्री फायर खेलने वाले लुधियाना के दो युवकों ने मानसिक रूप से परेशान होकर फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। दोनों युवक लगातार इंटरनेट मीडिया पर यह गेम्स खेलने के कारण मानसिक तनाव का शिकार हो गए थे।दोनों युवक जिले के दरेसी क्षेत्र के रहने वाले थे। घटना के समय दोनों युवकों के परिवार के सदस्य घर से बाहर थे और पीछे से उन्होंने यह कदम उठा लिया।

न्यू शिवपुरी में रहने वाले 24 वर्षीय सुमित कुमार ने बुधवार सुबह घर पर अपने कमरे में पंखे की कुंडी के साथ कपड़ा बांधकर फंदा लगा लिया। दोपहर बाद जब उसका छोटा भाई केशव घर आया तो उसने समित को फंदे में लटका हुआ देखा। उसने बताया कि सुमित एक धागा फैक्ट्री में ठेकेदारी करता था। वह अक्सर मोबाइल पर पबजी गेम खेलता रहता था। उसने घर में वाईफाई लगवाया हुआ था। आनलाइन गेम खेलने के कारण वह पिछले कुछ दिन से तनाव में था। इसी परेशानी में उसने परिवार के सदस्यों की गैरमौजूदगी में फंदा लगा लिया।

जतिंदर के स्वजन करतारपुर में एक शादी में गए थे

दूसरे मामले में दरेसी क्षेत्र के कृपाल नगर में 28 वर्षीय युवक ज¨तदर सिंह ने भी मानसिक परेशानी में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पड़ोसियों ने पुलिस को घटना के बारे में सूचना दी। जतिंदर के स्वजन जालंधर जिले के करतारपुर में एक शादी में गए थे। उसके स्वजनों ने पुलिस को बताया कि जतिंदर इंटरनेट मीडिया पर आनलाइन गेम फ्री फायर खेलता था। इस कारण वह परेशान रहने लगा था। बीते करीब डेढ़ माह से मनोविज्ञानी से उसकी दवाई चल रही थी।

मोहाली में किशोर ने पबजी के लिए दो लाख खर्च कर दिए थे

साल के किशोर ने 2020 में मोहाली में पबजी गेम खेलने के लिए अपने दादा के अकाउंट से दो लाख रुपये खर्च कर दिए। इससे पहले भी पंजाब के एक बच्चे ने पिता के बैंक अकाउंट से 16 लाख रुपये पबजी में उड़ा दिए थे।

जालंधर में युवक ने खुद को गोली मार कर ली थी आत्महत्या

जुलाई में जालंधर के बस्ती शेख में केमिस्ट के बेटे ने पिता के पबजी खेलने से रोकने पर खुद को रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।

No comments:

Post a Comment

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...