Wednesday 6 July 2022

भारत मे फैलाए कोरोना ने फिर से कदम 24 घण्टे में 18 हजार से ऊपर नए केस ओर 35 की मौत देखिए क्या है अपडेट।


ज्योति गुप्ता टीम लीडर
Corona Update: वैश्विक महामारी कोरोना के मोर्चे पर देश के लिए एकबार फिर चिंता की खबर है। देश में लगातार कोरोना के नए मामलों में तेजी देखी जा रही है। बीते 24 घंटों में देश कोरोना के 18930 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 28 लोगों की मौत हुई है।
इससे पहले बुधवार को देश में कोरोना वायरस के 16159 नए मामले दर्ज किए गए थे जबकि 28 लोगों की मौत हुई थी।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 18930 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 35 लोगों की मौत हुई है। वहीं पिछले 24 घंटे में देशभर में 14650 लोग ठीक हुए हैं। इसके साथ ही वर्तमान में देश में कोरोना सक्रिया मरीजों की संख्या बढ़कर 1 लाख 19 हजार 457 हो गई है। इसके साथ ही प्रतिदिन पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 4.32 फीसदी हो गई है।
बुधवार के मुकाबले आज करीब ढाई हजार ज्यादा नए केस सामने आए हैं। इसके साथ देश में एक्टिव केस की संख्या अब 119457 हो गई है।

No comments:

Post a Comment

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...