Friday 1 July 2022

उदयपुर हत्याकांड के दो और आरोपियों को एसआईटी ने किया गिरफ्तार।

ज्योति गुप्ता सदस्य MINERVA NEWS LIVE।

राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल हत्याकांड में एसआईटी ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया था, वहीं अब इन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) में दर्जी कन्हैयालाल की नृशंस हत्या (Kanhaiyalal Murder) के मामले में पुलिस (Police) ने दो और आरोपियों (Accused) को गिरफ्तार किया है. उदयपुर रेंज के आईजी प्रफुल्ल कुमार (IG Prafulla Kumar) ने बताया कि इस मामले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वे पूरी वारदात की तैयारी करने और साजिश रचने में शामिल थे. पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों आरोपियों के नाम आसिफ (Asif) और मोहसिन (Mohsin) हैं. अदालत ने दोनों को 14 दिन न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेज दिया है.

अब तक मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इससे पहले कन्हैयालाल की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी रियाज अख्तरी (Riyaz Akhtari) और गौस मोहम्मद (Ghaus Mohammad) को गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद मामला एनआईए (NIA) ने अपने सुपुर्द ले लिया था. दोनों आरोपियों को अजमेर में हाई सिक्योरिटी जेल में भेजा गया है. कोर्ट ने दोनों को 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है. दोनों आरोपियों को जेल में अलग-अलग रखा गया है.

बार एसोसिएशन ने यह कहा

शुरुआती जांच में दोनों आरोपियों के तार पाकिस्तान से जुड़े पाए गए. एनआईए ने दोनों के खिलाफ यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया है. बार एसोशिएशन ने दोनों आरोपियों का केस लड़ने से इनकार किया है. एसोसिएशन का कहना है कि आरोपियों को फांसी दी जाए. कोई भी वकील उनका केस नहीं लड़ेगा. यह आतंकी कार्य है. पीएम तक को धमकी दी गई.

वहीं, गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और आर्थिक सहायता समेत बेटे को सरकारी नौकरी देने का एलान किया. हत्याकांड के बाद से देशभर में लोगों का गुस्सा देखा जा रहा है. कहीं हत्यारों के पुतले फूंके जा रहे हैं तो कहीं, राजस्थान सरकार पर निशाना साधा जा रहा है.

No comments:

Post a Comment

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...