Monday, 30 November 2020
- जनपद लखीमपुर खीरी के थाना गोला गोकर्ण नाथ की चौकी अलीगंज के अंतर्गत ग्राम सभा दलेर नगर में दो पक्षों के विवाद में प्रधान को जम कर पीटा गया
Sunday, 29 November 2020
दिनांक 29 नवंबर दिन रविवार को उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी में शिक्षा तकनीकी एवं अनुसंधान समिति की महिला संगठन की ओर से एक विशाल ऑफलाइन बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जनपद लखीमपुर खीरी की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लियाश्रीकांत सिंह शाक्य जिला ब्यूरो खीरी
Friday, 27 November 2020
बी०ए० एम०एस० की शीट दिलाने के नाम पर दो लाख उनचास हजार रू० की धोखाधड़ी जिला ब्यूरो श्रीकान्त सिंह शाक्य*
Tuesday, 24 November 2020
पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देश पर कच्ची शराब के खिलाफ चलाया गया अभियान
Friday, 20 November 2020
एक तरफ दिखावे में वृक्षारोपण तो दूसरी तरफ अवैध कटान पसगवां में होता हुआदीपक शुक्ला रिपोर्टर पसगवांपसगवां खीरी।
समाजसेवी/साहित्यकार गोविंद गुप्ता जी के द्वारा लिखी गई जिला लखीमपुर खीरी के क़स्बा मोहम्मदी पर एक सुंदर कविता। कविता ने पढ़ने वाले हर एक व्यक्ति का मन मोह लिया.....
समाजसेवी/साहित्यकार गोविंद गुप्ता जी के द्वारा लिखी गई जिला लखीमपुर खीरी के क़स्बा मोहम्मदी पर एक सुंदर कविता।
कविता ने पढ़ने वाले हर एक व्यक्ति का मन मोह लिया.....
लोगो ने पूंछा यह आपका शहर मोहम्मदी क्या है तो हमने यह लिखा,,
🌹🌹🌹🌹🌹🌹
प्यार मोहब्बत की देखो पहचान मोहम्मदी है,
सब रहते है मिलजुलकर मेरी जान मोहम्मदी है,
देविस्थान में मुस्लिम रहते ,इस्लामाबाद में हिन्दू,
फिर भी देखो कभी न लड़ते यह शान मोहम्मदी है,
गुरुद्वारा ,मन्दिर ,मस्जिद सब आसपास ही है,
आरती गुरुवाणी और कुरान मोहम्मदी है,
प्यार मोहब्बत की देखो पहचान मोहम्मदी है,,
मुद्दों पर लड़ते है देखो कभी नही झुकते है देखो,
पर विकास की खातिर एकजुट लड़ते है देखो,
सबके सपनो में देखो परवान मोहम्मदी है,,
प्यार मोहब्बत की देखो पहचान मोहम्मदी है,
है पवित्र गोमती तट भी कुछ ही देखो दूर,
महाभारत कालीन तीर्थ है देखो शक्ति से भरपूर,
खानपान के लिये बहुत मशहूर मोहम्मदी है,,प्यार मोहब्बत की देखो पहचान मोहम्मदी है,,
भले रेलवे यहाँ नही है और न हवाई अड्डा,
पर यहाँ सबको प्यारा है बहुत पुराना बस अड्डा,
रेल यहाँ से चले यही करती अरमान मोहम्मदी है,
प्यार मोहब्बत की देखो पहचान मोहम्मदी है,
Monday, 16 November 2020
राम जानकी सेवा समिति ने हनुमान जयंती महोत्सव को बड़े ही धूमधाम से मनाया।
राम जानकी सेवा समिति ने हनुमान जयंती महोत्सव को बड़े ही धूमधाम से मनाया।
*पलियाकलां-खीरी।*
राम जानकी सेवा समिति ग्राम निहाली पुरवा के तत्वाधान में आठवां हनुमान जयंती महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। हनुमान जयंती के अवसर पर ग्राम निहाली पुरवा पलिया कला खीरी में मुख्य अतिथि शशिशंकर शुक्ला अध्यक्ष मां शारदा मंडल भाजपा व विजय गुप्ता नगर महामंत्री भाजपा तथा विशिष्ट अतिथि कौशल प्रजापति ब्लॉक अध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ पलिया द्वारा मां सरस्वती जी का पूजन वंदन किया गया तत्पश्चात कवि अरविंद कुमार द्वारा सरस्वती वंदना शारदे मां हमें ज्ञान का सार दे मार दे मार दे अज्ञान को मार दे से कवि सम्मेलन की औपचारिक शुरुआत हुई। कवि पीयूष अग्निहोत्री ने समां बांधते हुए यह गम है मुझे यह वह हुआ ना मेरा मगर गीत के माध्यम से उन लोगों को मंत्रमुग्ध किया। हास्य कवि पवन पाल ने श्रोताओं को चाहा के मरने पर विवश करते हुए एक कविता का पाठ किया जो सभी के मन को छू गई चमके चम चम चांदनी चंदा चकोर। श्रंगार के कवि सुनीत बाजपेई ने बेबसी है किंतु बेचारी नहीं हूं मुश्किलों जग से हारा नहीं हूं इस दिवाली तुम नहीं हो साथ मेरे पर तुम्हारी याद में दिल जल रहा है से मंत्रमुग्ध किया। वरिष्ठ कवि श्रीकांत ने वीर रस की कविता जहां पर तुम खड़े हो जमीन में मेरा सीना लगा है तुम्हारी रौनक चमक-दमक मेरे गांव का पसीना लगा है सुना कर श्रोताओं के मन को जीता। शाहजहांपुर की धरती से पधारे अरविंद पथिक ने वीर रस की कविता पढ़ते हुए कवि सम्मेलन को ऊंचाइयों तक पहुंचाया, प्रणय के गीत लिखने की कोशिश जब करता हूं मेरी आंखों में एक चमक आती है यही तो वक्त है चेतना को जागृत करने का। कवि सम्मेलन में आए हुए समस्त कवियों एवं अतिथियों का माल्यार्पण कर्म का स्वागत किया गया कार्यक्रम के उपरांत समस्त कवियों एवं अतिथियों को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर कार्यक्रम को विराम दिया गया। कवि सम्मेलन का संचालन श्रीकांत की कार्यक्रम में श्री राम जानकी सेवा समिति के संस्थापक महंत स्वामी गुरमुखदास महाराज अध्यक्ष दौलत राम शर्मा, तोताराम, सुशील वर्मा, रामासरे, रामनिवास भास्कर, नीरज स्वामी गुप्ता, रामसागर गांधी सहित तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Sunday, 15 November 2020
किसान कल्याण संघ ने बांटे चौराहों पर निशुल्क दिए और कहा कि सबके घर हो दिवाली
Saturday, 14 November 2020
कस्वा प्रभारी जगपाल सिंह ने मनाई अनोखे अंदाज में दीवाली उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक MINERVA NEWS 24×7 की खास दिवाली स्पेशल खबर
Friday, 13 November 2020
गोला मोहम्मदी रॉड पर दून पब्लिक स्कूल के पास हुआ एक्सीडेंट
बगैर रजिस्ट्रेशन के बिक गए हज़ारो वाहन।प्रशासन जानकर भी बना अनजान।
Thursday, 12 November 2020
किसान कल्याण संघ बांटेगी मिट्टी से बने दिए :अनुराग पटेल
स्वदेशी अपनाओरिपोर्टर अमित कुमार
Wednesday, 11 November 2020
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद* *की* *स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग की सलाह
अतिक्रमण की भयंकर चपेट में नगर बरवरबरवर खीरी रिपोर्टर अमित कुमार , कैमरामैन राम लखन सिंह
नगर पंचायत खीरी की एक और लापरवाही सामने आयी*
Tuesday, 10 November 2020
स्नातक चुनाव में जीत को लेकर भाजपा ने बनाई रणनीत भाजपा की जीत कार्यकर्ताओ के दम पर-उदयवीर श्रीकांत सिंह शाक्य जिला ब्यूरो खीरी
कई गौशालाओं का उप जिलाधिकारी ने किया आकस्मिक दौरा गौशालाओं को 50-50 वोरा धान का घूटा कराया उपलब्ध
Monday, 9 November 2020
मिलावटखोरों पर शिकंजा कसने के लिए प्रशासन ने मारे जिलेभर में ताबड़तोड़ छापेसोमवार को जिले भर में एफएसडीए ने की खाद्य पदार्थों की सैंपलिंग
वांछित अभियुक्त हुआ गिरफ्तार देखिए पूरी खबर
Sunday, 8 November 2020
अवैध कच्ची शराब व बनाने के उपकरण सहित एक गिरफ्तारन्यूज रिपोर्टर अमित कुमार, कैमरामैन राम लखन सिंहबरवर खीरी
Sunday, 1 November 2020
हरदेव राजा की पूजा हुई संपन्न कैमरामैन राम लखन सिंह
पलिया नगर मण्डल के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज
*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज *बरवर खीरी। नगर के ...
-
मोहम्मदी खीरी मोहम्मदी खीरी नगर के शाहजहांपुर रोड जिओ पम्प के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत एक घायल जि...
-
सोशल मीडिया पोस्ट पर अभद्र टिप्पणी करने वाली लूबीना जिआ को पुलिस ने गिरफ्तार किया शाहजहांपुर।व्यापारी लूबीना जिआ ने सोशल मीडिया ...
-
मेरा नाम गीता शुक्ला है मैं प्रयागराज की रहने वाली हूं मेरे पिताजी का नाम कमलाकर प्रसाद शुक्ला है जो कि सीआरपीएफ में( SI) के पद पर तैनाद है ...