Monday 30 November 2020

- जनपद लखीमपुर खीरी के थाना गोला गोकर्ण नाथ की चौकी अलीगंज के अंतर्गत ग्राम सभा दलेर नगर में दो पक्षों के विवाद में प्रधान को जम कर पीटा गया

*न्यूज - जनपद लखीमपुर खीरी के थाना गोला गोकर्ण नाथ की चौकी अलीगंज के अंतर्गत ग्राम सभा दलेर नगर में दो पक्षों के विवाद में प्रधान को जम कर पीटा गया**आप को बताते चले ग्राम सभा दलेर नगर स्थित गन्ना सेंटर पर कोई कर्मचारी मौजूद न होने पर हीरा सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम भरकुंडा फार्म ने किसानों का गन्ना अपने मन माफिक तुलना चालू किया उसी बीच पहुंचे ग्राम प्रधान राम सिंह पुत्र मेवालाल के मना करने पर हीरा सिंह व उनके अन्य साथियों ने प्रधान को जमकर मारा - पीटा जब कि ग्राम प्रधान का कहना है कि हमने सेंटर पर गन्ना तुलने की शिकायत गन्ना सहकारी सचिव से प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया तथा गन्ना सहकारी सचिव मौके पर पहुंच कर पूछ - ताछ  करने के वाद दोनों पक्षों का समझौत करते हुये गन्ना सेंटर पर गन्ना तौल चालू करायी जब कि गन्ना सेंटर पर सेंटर इंचार्ज के न होने पर या तो गन्ना सेंटर बंद होना चाहिये या तो वहा के स्टाफ द्वारा तौल होनी चाहिये न ही कि कोई प्राइवेट व्यक्ति गन्ने की तौल कराने का अधिकार क्षेत्र रखता लेकिन गन्ना सेंटर इंचार्ज की मिली भगत के चलते बिच मनियो की सांठ गांठ करके गन्ना सेंटर पर तौल कराते रहते उसमें किसानों की ट्रैक्टर - ट्राली के गन्ना की घट तौलिया करके गन्ना बचा लिया जाता विच मानिये और सेंटर इंचार्ज मिली की भगत से किसानों को जमकर चूना लगाने का कार्य किया जाता उसमे गन्ना विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को भी व्यवस्था शुल्क समय से पहुंचा दिया जाता इस लिये सेंटर इंचार्ज  के ऊपर किसी प्रकार का प्रतिबंध नहीं लगाया जाता तथा उसी बात से नाराज विपक्षियों के अंदर हमारे लिये मतभेद पैदा हुआ और मौका पाते ही हमें और हमारे साथियों को  विपक्षियों के कई लोगों ने मिलकर जमकर मारा पीटा उसमें ग्राम प्रधान के हाथ में लाठी डंडों से मारने पर हाथ टूटने की संभावनाये तथा विपक्षी हीरा सिंह के साथियों के पास धारदार हथियार के साथ नाजायज असलहों से लेश होने पर प्रधान और प्रधान के साथियों को जमकर पीटा प्रधान ने इसकी शिकायत प्रार्थना पत्र के माध्यम से थाना गोला में दे कर उचित विधिक कार्यवाही करने की माग की  पुलिस ने प्रार्थना पत्र लेकर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया

Sunday 29 November 2020

दिनांक 29 नवंबर दिन रविवार को उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी में शिक्षा तकनीकी एवं अनुसंधान समिति की महिला संगठन की ओर से एक विशाल ऑफलाइन बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जनपद लखीमपुर खीरी की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लियाश्रीकांत सिंह शाक्य जिला ब्यूरो खीरी

दिनांक 29 नवंबर दिन रविवार को उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी में शिक्षा तकनीकी एवं अनुसंधान समिति की महिला संगठन की ओर से एक विशाल ऑफलाइन बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जनपद लखीमपुर खीरी की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया
श्रीकांत सिंह शाक्य जिला ब्यूरो खीरी
दिनांक 29 नवंबर दिन रविवार को उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी में शिक्षा तकनीकी एवं अनुसंधान समिति की महिला संगठन की ओर से एक विशाल ऑफलाइन बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जनपद लखीमपुर खीरी की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया संस्था में उपस्थित समस्त पदाधिकारियों का इंट्रोडक्शन परिचय कराया गया जिसमें संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष के एम आमिष जी के द्वारा संस्था की ओर से शिक्षा जगत में किए जा रहे अति उल्लेखनीय कार्य की व संस्था मैं जुड़ने से होने वाले लाभो के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध कराई गई।संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सैयद अजीम अहमद जी के माध्यम से जनपद लखीमपुर में संस्था की ओर से की जा रही मांगों को लेकर जिसमें से स्वर्गीय राजा लोने सिंह भारत के महान क्रांतिकारी के नाम से विश्वविद्यालय की मांग को लेकर तथा जनपद में ही पिछले कई दशकों से बदहाल पड़े इंदिरा मनोरंजन पार्क की बहाली को लेकर शासन को ज्ञापन को देने को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई।उत्तर प्रदेश नियंत्रक श्रीमान इश्तियाक अहमद जी के द्वारा जनपद लखीमपुर खीरी में ही एनवाईकेएस की ओर से गठित किए जा रहे महिला क्लब तथा पुरुष क्लब के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई।लखनऊ मंडल के प्रवक्ता श्रीमान इंजीनियर संजय धीमान जी के माध्यम से महिला के सशक्तिकरण व महिला ताकत व सम्मान के बारे में मोटिवेट किया गया व महिला साथियों को नई जिम्मेदारियां दी गई।लखनऊ मंडल के प्रभारी श्रीमान अरुण कुमार वर्मा जी के द्वारा महिला साथियों की नई नियुक्ति हेतु नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।व जनपद लखीमपुर खीरी के अध्यक्ष श्रीमान अतुल कुमार मिश्रा जी के द्वारा लखीमपुर जगत में शिक्षा के क्षेत्र में हो रही समस्याओं को लेकर वउस पर विचार मत को उजागर किया गया।जनपद लखीमपुर खीरी के सलाहकार अधिवक्ता श्रीमान जावेद अहमद जी के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में हो रही विभिन्न समस्याओं को उजागर किया गया।महिला संगठन की ओर से उत्तर प्रदेश उप प्रदेश अध्यक्ष मिस रेशमा जी के द्वारा प्राथमिक शिक्षा को लेकर चिंता जताई गई।तथा जिला अध्यक्ष के तौर पर उपस्थित मिस फरहीन बानो जी के द्वारा समस्त महिला साथियों को संस्था की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं व जनपद लखीमपुर खीरी के पुस्तकालय के पुनः सुचारु रुप से चालू कराने हेतु विशेष रणनीति सुझाए गई , ब्लॉक मीडिया प्रभारी मोहम्मद अकील जी ने संस्था के द्वारा कि आयोजन में फोटोग्राफी का सुचारू रूप से कार्य किया। साथ ही साथ संस्था में उपस्थित सभी उच्च पदाधिकारियों के द्वारा नई नियुक्ति हेतु नियुक्ति पत्र और अधिकार पत्र व सदस्यता प्रमाण पत्र के साथ साथ में सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया।इस आयोजन में संस्था की ओर नाजरीन अंसारी  जिला सह प्रभारी अलका गुप्ता जिला उपाध्यक्ष, कोयल कुमारी जिला सचिव ,दिव्या कश्यप जिला महासचिव, संगीता कुमारी जिला कोषाध्यक्ष, रुकैया जिला संदेशक , सीमा अवस्थी जिला संग्राहक , महक इरफान जिला प्रमोटर , हीना, रवीना बानो ,पार्वती ,माबिया ,समरीन बानो पदाधिकारी उपस्थित रहे

Friday 27 November 2020

बी०ए० एम०एस० की शीट दिलाने के नाम पर दो लाख उनचास हजार रू० की धोखाधड़ी जिला ब्यूरो श्रीकान्त सिंह शाक्य*

बी०ए० एम०एस० की शीट दिलाने के नाम पर दो लाख उनचास हजार रू० की धोखाधड़ी                                             जिला ब्यूरो श्रीकान्त सिंह शाक्य*                                                                        लखीमपुर(बाँकेगंज)खीरी। थाना हैदराबाद क्षेत्र मोहल्ला गांधी नगर निवासी विपिन कुमार पुत्र चंद्रभाल वर्मा को बी०ए० एम०एस० की सीट दिलाने के नाम पर ₹249000 की धोखाधड़ी ,सतीश कुमार पुत्र दुजई राम निवासी अहलदपुरवा पोस्ट मरसंडा तहसील लहरपुर जिला सीतापुर ने धोखाधड़ी की प्रार्थी विपिन कुमार को बी०ए० एम० एस० की शीट नहीं मिली और कहीं पर एडमिशन भी नहीं हुआ, जब प्रार्थी ने फोन करके अपने एडमिशन के बारे में  कहा तो  सतीश कुमार  बहाने वाजी करने लगा  और वही  जब प्रार्थी ने अपने पैसे की मांग  की तो विपक्षी सतीश कुमार ने फोन उठाना भी बंद कर दिया ,कभी कबार विपक्षी यदि फोन उठा भी लेता तो पैसे देने में आनाकानी करने लगा, बाद में विपक्षी सतीश कुमार ने प्रार्थी विपिन कुमार को ₹249000 का बाउंस चेक दे दिया,  प्रार्थी को यह बात पता चलने पर इस धोखाधड़ी घटना की जानकारी दिनांक 19 ,11 2020 को थाना प्रभारी निरीक्षक  महोदय को दी, लेकिन अभी तक विपक्षी सतीश कुमार के खिलाफ पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई।

Tuesday 24 November 2020

पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देश पर कच्ची शराब के खिलाफ चलाया गया अभियान

पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देश पर कच्ची शराब के खिलाफ चलाया गया अभियान
बरवर खीरी

  पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशानुसार बरवर पुलिस के  द्वारा कच्ची शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान मे आज भौनापुर निवासी ब्रजेश कुमार  पुत्र तेजा  को शराब बनाते हुये कांकर घाट गोमती नदी के किनारे से चालीस  40 लीटर शराब तथा शराब बनाने के उपकरण  के साथ गिरफ्तार किया गया लगभग 1000लीटर लहन नस्ट किया गया  जिस को  धारा  60/2 के तहत जेल भेज दिया गया

Friday 20 November 2020

एक तरफ दिखावे में वृक्षारोपण तो दूसरी तरफ अवैध कटान पसगवां में होता हुआदीपक शुक्ला रिपोर्टर पसगवांपसगवां खीरी।

एक तरफ दिखावे में वृक्षारोपण तो दूसरी तरफ अवैध कटान पसगवां में होता हुआ
दीपक शुक्ला रिपोर्टर पसगवां
पसगवां खीरी। 




अवैध हरे भरे आम नीम के पेड़ों पर चला आरा जिसका ना तो कोई परमिट जारी हुआ है और ना ही कोई रमन्ना जारी हुआ है। योगी जी का वृक्षारोपण अभियान को फेल करने में लगे  कुछ ठेकेदार हरियाली नष्ट करने में लगे पसगवां ब्लाक के कुछ ठेकेदार।  कोतवाली पसगवां के गांव रामापुर ,नरदी ,बरबर क्षेत्र में कई  हरे नीम आम के पेड़ों को काट डाला जिसका कोई परमिशन नहीं था। आखिर क्यों हरियाली नष्ट करने में लगे पसगवां ब्लाक के कुछ ठेकेदार मामले को वनविभाग के अधिकारियों को संज्ञान लेना  व कार्यवाही करनी चाहिए कभी-कभी तो फर्जी परमिट के सहारे  पूरे के पूरे बाग काट  डाले जाते हैं यह सब प्रशासन की मिलीभगत से होता है

समाजसेवी/साहित्यकार गोविंद गुप्ता जी के द्वारा लिखी गई जिला लखीमपुर खीरी के क़स्बा मोहम्मदी पर एक सुंदर कविता। कविता ने पढ़ने वाले हर एक व्यक्ति का मन मोह लिया.....

 समाजसेवी/साहित्यकार गोविंद गुप्ता जी के द्वारा लिखी गई जिला लखीमपुर खीरी के क़स्बा मोहम्मदी पर एक सुंदर कविता।

कविता ने पढ़ने वाले हर एक व्यक्ति का मन मोह लिया.....



लोगो ने पूंछा यह आपका शहर मोहम्मदी क्या है तो हमने यह लिखा,,

🌹🌹🌹🌹🌹🌹

प्यार मोहब्बत की देखो पहचान मोहम्मदी है,

सब रहते है मिलजुलकर मेरी जान मोहम्मदी है,

देविस्थान में मुस्लिम रहते ,इस्लामाबाद में हिन्दू,

फिर भी देखो कभी न लड़ते यह शान मोहम्मदी है,

गुरुद्वारा ,मन्दिर ,मस्जिद सब आसपास ही है,

आरती गुरुवाणी और कुरान मोहम्मदी है,

प्यार मोहब्बत की देखो पहचान मोहम्मदी है,,

मुद्दों पर लड़ते है देखो कभी नही झुकते है देखो,

पर विकास की खातिर एकजुट लड़ते है देखो,

सबके सपनो में देखो परवान मोहम्मदी है,,

प्यार मोहब्बत की देखो पहचान मोहम्मदी है,

है पवित्र गोमती तट भी कुछ ही देखो दूर,

महाभारत कालीन तीर्थ है देखो शक्ति से भरपूर,

खानपान के लिये बहुत मशहूर मोहम्मदी है,,प्यार मोहब्बत की देखो पहचान मोहम्मदी है,,

भले रेलवे यहाँ नही है और न हवाई अड्डा,

पर यहाँ सबको प्यारा है बहुत पुराना बस अड्डा,

रेल यहाँ से चले यही करती अरमान मोहम्मदी है,

प्यार मोहब्बत की देखो पहचान मोहम्मदी है,

Monday 16 November 2020

राम जानकी सेवा समिति ने हनुमान जयंती महोत्सव को बड़े ही धूमधाम से मनाया।

 राम जानकी सेवा समिति ने हनुमान जयंती महोत्सव को बड़े ही धूमधाम से मनाया।


*पलियाकलां-खीरी।*

राम जानकी सेवा समिति ग्राम निहाली पुरवा के तत्वाधान में आठवां हनुमान जयंती महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। हनुमान जयंती के अवसर पर ग्राम निहाली पुरवा पलिया कला खीरी में मुख्य अतिथि शशिशंकर शुक्ला अध्यक्ष मां शारदा मंडल भाजपा व विजय गुप्ता नगर महामंत्री भाजपा तथा विशिष्ट अतिथि कौशल प्रजापति ब्लॉक अध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ पलिया द्वारा मां सरस्वती जी का पूजन वंदन किया गया तत्पश्चात कवि अरविंद कुमार द्वारा सरस्वती वंदना शारदे मां हमें ज्ञान का सार दे मार दे मार दे अज्ञान को मार दे से कवि सम्मेलन की औपचारिक शुरुआत हुई। कवि पीयूष अग्निहोत्री ने समां बांधते हुए यह गम है मुझे यह वह हुआ ना मेरा मगर गीत के माध्यम से उन लोगों को मंत्रमुग्ध किया। हास्य कवि पवन पाल ने श्रोताओं को चाहा के मरने पर विवश करते हुए एक कविता का पाठ किया जो सभी के मन को छू गई चमके चम चम चांदनी चंदा चकोर। श्रंगार के कवि सुनीत बाजपेई ने बेबसी है किंतु बेचारी नहीं हूं मुश्किलों जग से हारा नहीं हूं इस दिवाली तुम नहीं हो साथ मेरे पर तुम्हारी याद में दिल जल रहा है से मंत्रमुग्ध किया। वरिष्ठ कवि श्रीकांत ने वीर रस की कविता जहां पर तुम खड़े हो जमीन में मेरा सीना लगा है तुम्हारी रौनक चमक-दमक मेरे गांव का पसीना लगा है सुना कर श्रोताओं के मन को जीता। शाहजहांपुर की धरती से पधारे अरविंद पथिक ने वीर रस की कविता पढ़ते हुए कवि सम्मेलन को ऊंचाइयों तक पहुंचाया, प्रणय के गीत लिखने की कोशिश जब करता हूं मेरी आंखों में एक चमक आती है यही तो वक्त है चेतना को जागृत करने का। कवि सम्मेलन में आए हुए समस्त कवियों एवं अतिथियों का माल्यार्पण कर्म का स्वागत किया गया कार्यक्रम के उपरांत समस्त कवियों एवं अतिथियों को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर कार्यक्रम को विराम दिया गया। कवि सम्मेलन का संचालन श्रीकांत की कार्यक्रम में श्री राम जानकी सेवा समिति के संस्थापक महंत स्वामी गुरमुखदास महाराज अध्यक्ष दौलत राम शर्मा, तोताराम, सुशील वर्मा, रामासरे, रामनिवास भास्कर, नीरज स्वामी गुप्ता, रामसागर गांधी सहित तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Sunday 15 November 2020

किसान कल्याण संघ ने बांटे चौराहों पर निशुल्क दिए और कहा कि सबके घर हो दिवाली

किसान कल्याण संघ ने बांटे चौराहों पर निशुल्क दिए और कहा कि सबके घर हो दिवाली

लखीमपुर खीरी-: किसान कल्याण संघ द्वारा आज लीला कुआं में दीपदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया किसान कल्याण संघ लखीमपुर खीरी की कार्यकारिणी द्वारा पूरे लखीमपुर में 25000 दियो का वितरण किया गया ऐसे ही पूरे प्रदेश में एक लाख से ज्यादा दीपक किसान कल्याण संघ द्वारा वितरित किए है  दीपदान कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हर वर्ग खुशियों से दिवाली मनाए हर घर में रोशनी आए । प्रदेश अध्यक्ष अनुज मौर्य ने बताया कि किसान कल्याण संघ भारत के कई राज्यों में कार्यकारिणी का गठन कर चुका है उत्तर प्रदेश में भी 40 से ज्यादा जिला अध्यक्ष मनोनीत किया जा चुके हैं किसान कल्याण संघ का मुख्य उद्देश्य किसान वर्ग के युवाओं को जोड़ना किसानों को जागरूक करना हर संभव प्रशासन द्वारा अथवा किसान कल्याण संघ के कार्यकर्ता द्वारा हर किसान की हर संभव मदद करना ,अनुराग पटेल जी ने बताया कि वह टीम बनाकर के किसानों के घर-घर जाकर के उन्हें किसानों की योजनाएं पहुंचा रहे हैं किसानों की शिकायतों पर उनकी समस्याओं पर लिखित रूप से अधिकारियों से संपर्क कर उसका निवारण करवा रहे हैं
कार्यक्रम में विशेष मुख्य रूप से अनुज मौर्य प्रदेश अध्यक्ष , अनुराग पटेल प्रदेश प्रधान महासचिव, राहुल श्रीवास्तव प्रदेश सचिव , अनुपम तिवारी प्रदेश महासचिव, विकास वर्मा  जिला अध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष विशाल वर्मा जिला महासचिव अभिषेक वर्मा जिला कोषाध्यक्ष आकाश वर्मा जिला महासचिव अनिरुद्ध कुमार जिला सचिव सौरभ मौर्य जिला सचिव प्रदीप वर्मा जिला सचिव मुकेश विश्वकर्मा जिला सचिव अश्वनी वर्मा जिला सचिव विशाल वर्मा जिला मीडिया प्रभारी मोहम्मद अकील सोशल मीडिया प्रभारी उत्कर्ष पटेल सोशल मीडिया प्रभारी कौस्तुक रंजन पटेल जिला प्रवक्ता अखिलेश मौर्य व वाकई पत्रकार बंधु राधेश्याम दीक्षित खुर्शीद आलम राहुल वर्मा कई किसान भाई वह साथी गण उपस्थित रहे

Saturday 14 November 2020

कस्वा प्रभारी जगपाल सिंह ने मनाई अनोखे अंदाज में दीवाली उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक MINERVA NEWS 24×7 की खास दिवाली स्पेशल खबर

कस्वा प्रभारी जगपाल सिंह ने मनाई अनोखे अंदाज में दीवाली 
उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक MINERVA NEWS 24×7 की खास दिवाली स्पेशल खबर
मोहम्मदी खीरी - कस्वे के मोहल्ला इस्लामाबाद में दीपावली के मौके पर कस्वा प्रभारी जगपाल सिंह ने पहुच कर निर्धन व असहाय परिवारों में जाकर मिठाई , पूजा का सामान , मोमबत्ती , बच्चों को पटाखे , जरूरतमंदों को कम्बल इत्यादि वितरित कर मनाई अनोखे अंदाज में दीवाली । बात करने पर कस्वा प्रभारी जगपाल सिंह ने बताया वैसे कहा जाए तो मैं अपने परिवार से दूर हूँ लेकिन इन लोगो के साथ दीपाली की खुशियां   बाट कर मुझे प्रतीत हुआ जैसे अपने परिवार के ही बीच हूँ । लोगो के चेहरों पर खुसी देखकर बोले यही मेरी दीवाली की सबसे बड़ी खुशिया है जो शायद मैं बया नही कर सकता । ठड़ से ठिठुर रहे बुजुर्गो ने कम्बल पाकर श्री सिंह को आशिर्बाद दिया , और बताया मोहम्मदी में कोई ऐसे पहले दरोगा आये है जिनकी वजह से हम सभी असहाय बुजुर्गों के चेहरे पर खुसी की एक झलक साफ साफ दिखाई दी ।

Friday 13 November 2020

गोला मोहम्मदी रॉड पर दून पब्लिक स्कूल के पास हुआ एक्सीडेंट

गोला मोहम्मदी रॉड पर दून पब्लिक स्कूल के पास हुआ एक्सीडेंट
मोहम्मदी गोला मार्ग पर दून पब्लिक स्कूल के निकट मोटरसाइकिल की आमने सामने टक्कर हो जाने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए स्थानीय राहगीरों द्वारा सूचना प्राप्त हुई पालिकाध्यक्ष द्वारा संचालित एंबुलेंस को स्वयं ले जाकर घायलों को तत्काल सीएचसी पहुंचाया घायल के पास रुपये मोबाइल जरूरी कागजात उनके परिजनों को दिए एक की हालत गंभीर अस्पताल रेफर कराया

बगैर रजिस्ट्रेशन के बिक गए हज़ारो वाहन।प्रशासन जानकर भी बना अनजान।

बगैर रजिस्ट्रेशन के बिक गए हज़ारो वाहन।
प्रशासन जानकर भी बना अनजान।

लखीमपुर खीरी

धनतेरस और दीपावली के शुभ मुहूर्त पर पूरे जनपद में हज़ारों की संख्या में  टू व्हीलर बिक गए। लेकिन एक भी डीलर ने नंबर प्लेट पर नम्बर अंकित किये बगैर ही वाहन बेंच दिये।
परिवहन विभाग के नियम के मुताबिक *बगैर नम्बर अंकित किये गए वाहन की बिक्री अवैध मानी जाती है। पूरे जनपद के टू व्हीलर  डीलर्स ने नियम कायदे ताक पर रखकर बिक्री की।
बताया जाता है कि बगैर नम्बर की टू व्हीलर की 207 मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही किये जाने पर डीलर की प्रति वाहन पांच हज़ार रुपये जमा कराने की जद्दोजहद करनी पड़ती है।
क्या परिवहन विभाग/ट्रैफिक पुलिस बगैर नम्बर प्लेट के वाहनों के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही करते हुए,प्रति वाहन डीलर से  पांच हज़ार रुपये वसूलने की कार्यवाही कर पायेगा।

Thursday 12 November 2020

किसान कल्याण संघ बांटेगी मिट्टी से बने दिए :अनुराग पटेल

किसान कल्याण संघ बांटेगी मिट्टी से बने दिए :अनुराग पटेल
लखीमपुर खीरी-: किसान कल्याण संघ भारत के प्रदेश प्रधान महासचिव अनुराग पटेल ने बताया कि घरों को सजाने के लिए वर्तमान में बाजार में आकर्षक लाइटें उपलब्ध है,लेकिन हिंदू धर्म में मिट्टी के दीयों का एक अलग ही महत्व है। हमें इस परंपरा को निभाते रहना चाहिए हम उन गरीब व कुम्हार भाइयों के बारे में भी सोचें  जो अथक परिश्रम कर हमारे घरों को रोशन करने के लिए मिट्टी के दीये बनाते हैं। उनके द्वारा बनाए गए दीयों का उपयोग कर हम उनका त्योहार भी आनंददायक बना सकते हैं। हमारे द्वारा किया गया छोटा सा प्रयास उनके जीवन में भी खुशहाली ला सकता है रोशनी के इस पर्व को सार्थक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका हमें निभाना चाहिए। सही मायने में यही सार्थक दीपावली होगी।सार्थक दिवाली मनाने के उद्देश्य किसान कल्याण संघ भारत के प्रदेश प्रधान महासचिव ने बताया कि इस वर्ष हमारी टीम के द्वारा शहर एवं गांव में मिट्टी के दीये नि:शुल्क बांटे जाएंगे। इस मुहिम का मूल उद्देश्य कुछ वर्षों से बाजारों में बिक रही चाइनीज लाइटों का विरोध व ऐसे गरीब परिवारों को रोजी-रोटी दिलाना है,जो मिट्टी के दीए बनाकर हमारे परिवार में उजियारा लाते हैं।

स्वदेशी अपनाओरिपोर्टर अमित कुमार

स्वदेशी अपनाओ

रिपोर्टर अमित कुमार 

 दीपावली पर हमें स्वदेशी को बढ़ावा देना चाहिए। चाहे वह पटाखा हो या सजावट के कोई अन्य सामान हमें पूरी तरह से स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग करते हुए भारत को  आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग करना चाहिए।  चीनी पटाखों के साथ-साथ वहां निर्मित किसी भी सामान का प्रयोग नहीं करना चाहिए। दीपावली के अवसर पर चीनी कंपनियां भारत से अरबों  रुपए कमाती है और उस पैसों का दुरुपयोग वहां की सरकार भारतीय सेना के खिलाफ करती है 
      कोरोना संक्रमण के कारण जिन्होंने परिवार के लोगों को खोया है जिनकी नौकरियां चली गई है उनकी दीपावली कैसे मनेगी इसकी भी चिंता हम लोगों को इस बार करनी चाहिए।  कहा की दीपावली पर पर्यावरण का ध्यान रखते हुए मिट्टी के   दीयो के साथ-साथ चीनी सामान का बहिष्कार करके मनाएं। जिससे कि कुम्हारों को भी दीपावली अच्छे से मनेगी जो वर्ष भर इस दिन का इंतजार करते हैं।

Wednesday 11 November 2020

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद* *की* *स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग की सलाह

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद* *की* *स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग की सलाह
 
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग कार्यालय मंत्री शिवम वर्मा ने कहा कि दीपावली पर हमें स्वदेशी को बढ़ावा देना चाहिए चाहे वह पटाखा हो या सजावट के कोई अन्य सामान हमें पूरी तरह से स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग करते हुए भारत को  अंत निर्भय बनाने में सहयोग करना चाहिए चीनी पटाखों के साथ-साथ वहां निर्मित किसी भी सामान का प्रयोग नहीं करना चाहिए दीपावली के अवसर पर चीनी कंपनियां भारत से अरबों  रुपए कमाती है और उस पैसों का दुरुपयोग वहां की सरकार भारतीय सेना के खिलाफ करती है शिवम वर्मा ने कहा कोरोना संक्रमण के कारण जिन्होंने परिवार के लोगों को खोया है जिनकी नौकरियां चली गई है उनकी दीपावली कैसे माने इसकी भी चिंता हम लोगों को इस बार करनी चाहिए विभाग कार्यालय मंत्री शिवम वर्मा ने कहा की दीपावली पर पर्यावरण का ध्यान रखते हुए मिट्टी के   दीयो के साथ-साथ गाय के गोबर से निर्मित डीयू में ही तेल जलाएं इससे उन कुम्हारों को भी दीपावली अच्छे से मनेगी जो वर्ष भर इस दिन का इंतजार करते हैं

अतिक्रमण की भयंकर चपेट में नगर बरवरबरवर खीरी रिपोर्टर अमित कुमार , कैमरामैन राम लखन सिंह

अतिक्रमण की भयंकर चपेट में नगर बरवर

बरवर खीरी 
रिपोर्टर अमित कुमार , कैमरामैन राम लखन सिंह
कस्बा बरवर सफाई वयवस्था में तो पीछे नहीं है सुबह से लेकर शाम तक सफाई कर्मचारी अपने काम मे दिन भर बेचारे लगे रहते है लेकिन दुर्भाग्य ये है की बरवर नगर कुछ लोगों से सफाई वयवस्था में जरूर हारा है हम आपको इस समाचार के माध्यम से कुछ तस्वीरें दिखा रहे है जो बरवर नगर के मोहल्ला रोशन नगर व कोट के बीच की है ये गली तो पहले से ही पतली है लेकिन रहने वाले कुछ बाशिंदों ने अपने जानवर वाहन ठेली  आदि खड़ा कर के और पतली कर दी है जिससे लोगों को स्वयं निकलने में तो काफी दिक्कत होती है तो बहा पर रहने बाले बाशिंदे अपने वाहन को अपने घर तक कैसे ले जा सकते है और हम आप को बताते है मोहल्ला रोशन नगर व मोलवी गंज के बीच सड़क पर भी कुछ लोगों ने जानवर भैस गाय व ट्रेक्टर ट्राली खडी कर के लोगों का निकलना दुस्वार है और इतना ही नहीं यहाँ पर ज्यादा मुस्लिम आबादी होने के कारण दो मस्जिदों में जाने बाले नमाजियों को निकलने में काफी दिक्कत होती या तो फिर वो नमाजी अपनी रास्ता ही बदल देते है लेकिन नगर पंचायत बरवर के जुम्मेदार बिलकुल ध्यान नही दे रहे

नगर पंचायत खीरी की एक और लापरवाही सामने आयी*

*नगर पंचायत खीरी की एक और लापरवाही सामने आयी*


खीरी टाउन खीरी- कस्बे में नगर पंचायत खीरी की एक और लापरवाही सामने आयी लगातर एखाबर मे छप रहे समाचार से भी  कोई असर नगर पंचायत खीरी को नही हो रहा मामला कस्बे के मोहल्ला सय्यद वाड़ा का है मोहल्ला सय्यद वाड़ा पुलया के निकट रोड में गड्ढे हो गये थे नगर पंचायत के सफाई कर्मियों ने उन गड्डो को नाली से निकले कीचड़ से ही बराबर कर दिया
और कस्बे का आलम ये है कि डेंगू का प्रकोप बढ़ता चला जा रहा है जिस्से की कस्बे में कई मौते हो चुकी है और शायद ही कस्बे में कोई ऐसा घर हो जिस घर में बुखार से कोई पीड़ित ना हो जहाँ ईओ वीरेंद्र कुमार यादव सफ़ाई को लेकर बड़े बड़े दावे करते है वही सफाई कर्मचारी नाली से निकलने वाली गन्दगी को रोड पे हुए गड्ढे में भर देते है
जब की कस्बे में बीमारी का बहुत बुरा आलम है लेकिन नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अपनी आँखें बंद किये हुए है कस्बे में कोई सफाई व्यस्था नज़र नही आती जब की डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है
लेकिन नगर पंचायत खीरी की कान में जु तक नही रेंगती

Tuesday 10 November 2020

स्नातक चुनाव में जीत को लेकर भाजपा ने बनाई रणनीत भाजपा की जीत कार्यकर्ताओ के दम पर-उदयवीर श्रीकांत सिंह शाक्य जिला ब्यूरो खीरी

स्नातक चुनाव में जीत को लेकर भाजपा ने बनाई रणनीत भाजपा की जीत कार्यकर्ताओ के दम पर-उदयवीर

श्रीकांत सिंह शाक्य जिला ब्यूरो खीरी
======================
भाजपा द्वारा पलिया नगर में  स्नातक एमएलसी चुनाव के सम्बन्ध में चुनाव में लगाये गए कार्यकर्ताओ की बैठक का नगर अध्यक्ष उदयवीर सिंह की अध्यक्षता में आयोजन किया गया जिसमें 1 दिसम्बर 2020 को होने वाले चुनाव में भाजपा प्रत्याशी  अवनीस सिंह पटेल को चुनाव में विजयी बनाये जाने हेतु रणनीत तैयार की गई बैठक में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष विधानसभा संयोजक स्नातक चुनाव  नरेंद्र सिंह  उपस्थित रहे बैठक को भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नगर अध्यक्ष उदयवीर सिंह सम्पूर्णानगर मण्डल अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह आदि ने सम्बोधित किया 
 इस अवसर पर सम्पूर्णानगर मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह  स्नातक चुनाव पलिया नगर संयोजक राज कपूर 
उपाध्यक्ष  प्रदीप कुमार  नगर महामंत्री वरुण मिश्रा उपाध्यक्ष अरुण तिवारी आर पी भास्कर नगर मंत्री  राजीव गुप्ता मुन्नालाल बाल्मीक दिनेश दिवाकर घनश्याम श्रीवास्तव सेक्टर संयोजक आशुतोष शुक्ला आशीष अग्निहोत्री निखिल गुप्ता 
बूथ अध्यक्ष अर्पित शुक्ला उत्तम राजपूत राजू सिंह शैलेश शिकरवार सहित कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे 
बैठक का संचालन नगर महामंत्री विजय गुप्ता ने किया

कई गौशालाओं का उप जिलाधिकारी ने किया आकस्मिक दौरा गौशालाओं को 50-50 वोरा धान का घूटा कराया उपलब्ध

*कई गौशालाओं का उप जिलाधिकारी ने किया आकस्मिक दौरा गौशालाओं को 50-50 वोरा धान का घूटा कराया उपलब्ध*
**********************
मोहम्मदी खीरी , शासन के दिशा-निर्देशों और अपने आदत के अनुसार बेजुबान जानवरों के लिए भी घडकता हुआ दिल रखने  बाली उपजिलाधिकारी स्वाती शुक्ला ने मझिगवां,करौंदा और हथेला बाजिदपुर गौशालाओं का आकस्मिक दौरा किया , जहां उन्होंने जाड़े के मौसम को देखते हुऐ सभी गायो के लिए सर्दी से बचाओ के लिए तत्काल तिरपाल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए वहीं करौंदा,हरेला बाजिद पुर और मझिगवां गौशालाओं में पशुओ के लिए सभी गौशालाओं में पचास _पचास बोरा धान का घूटा दिया ,वही इन सब गौशालाओं में भूसे की भी व्यवस्था की है, उपजिलाधिकारी ने बताया कि सर्दी से बचाओ के लिए तत्काल तिरपाल की व्यवस्था करायी जा रही है वही सभी जानवरों को अच्छा भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से धान का घूटा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया गया है ,वही पशु चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से हर पशु की चिकित्सीय जांच लगातार की जा रही है हर जानवर के खाने-पीने और रहने की उत्तम व्यवस्था कराने की पूरी कोशिश की जा रही है कहीं पर कोई शिकायत या जानकारी गौशाला के संबंध में मिलती है तो तत्काल संज्ञान लेकर उस कमी को पूरा किया जा रहा है उन्होंने बताया किसी भी गौशाला में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी,सभी को पहले से ही उचित दिशा-निर्देशों दिए गये है,दौरे में पशु-चिकित्सक अधिकारी जगदीश सिंह भी रहे,

Monday 9 November 2020

मिलावटखोरों पर शिकंजा कसने के लिए प्रशासन ने मारे जिलेभर में ताबड़तोड़ छापेसोमवार को जिले भर में एफएसडीए ने की खाद्य पदार्थों की सैंपलिंग

मिलावटखोरों पर शिकंजा कसने के लिए प्रशासन ने मारे जिलेभर में ताबड़तोड़ छापे

सोमवार को जिले भर में एफएसडीए ने की खाद्य पदार्थों की सैंपलिंग

गठित टीमों ने बड़ी मात्रा में नष्ट कराई गई एक्सपायर्ड खाद्य सामग्री

लखीमपुर खीरी--
सोमवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, लखीमपुर-खीरी द्वारा डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर पूरे जिले में व्यापक स्तर पर खाद्य पदार्थों के सैंपलिंग एवं बड़ी मात्रा में एक्सपायरी खाद्य सामग्री को नष्ट कराया गया।अभिहित अधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग लखीमपुर खीरी कौशलेंद्र शर्मा ने नेतृत्व में गठित टीम में औषधि निरीक्षक सुनिल कुमार रावत एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी आदित्य वर्मा, श्रीमती प्रीति वर्मा ने बिना खाद्य लाइसेंस संचालित मेला रोड स्थित डैली डोज माॅल पर प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही की गयी। इस दौरान कार्यवाही डैली डोज माॅल से 02 खाद्य पदार्थ मैदा व साबुदाना तथा तीन कास्मेटिक का नमूना संग्रहीत किया गया। साथ ही रमियाबेहड़ से धनिया पावडर, रेहुआ चैराहा धौरहरा से चना दाल, दुबहा अमरनाथ निघासन से बेसन, निघासन से लौंज तथा पलिया से लौंज का नमूना संग्रहीत किया गया। दौरान प्रवर्तन कार्यवाही 02 कुन्टल मिलावटी लौंज, कालातित 60 पैकेट बेसन, 10 लीटर रिफाइण्ड सोयाबिन ऑयल तथा 05 किग्रा दूषित सेव कुल लगभग 45 हजार की धनराशि के खाद्य पदार्थ नष्ट कराये गये है। 
अभिहित अधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग लखीमपुर खीरी कौशलेंद्र शर्मा ने बताया कि अभियान में अबतक 07 नवंबर से 09 नवंबर तक कुल 21 नमूने संग्रहीत किय जा चुके है। जनपद मे खाद्य पदार्थ मे मिलावट की रोकथाम हेतु प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जनपद के विभिन्न तहसीलों मे की जा रही है।

वांछित अभियुक्त हुआ गिरफ्तार देखिए पूरी खबर

वांछित अभियुक्त गिरफ्तार 

बरवर खीरी 
रिपोर्टर अमित कुमार, कैमरामैन राम लखन सिंह
पुलिस अधीक्षक खीरी के आदेश के अनुपालन में चलाये जा रहे गिरफ्तारी वांछित अभियुक्त अभियान के अन्तर्गत थाना पसगवां पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त तौफीक पुत्र मो हसन निवासी मोहल्ला बलराम नगर बरवर को एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर व एक अदद कारतूस जिन्दा 315 के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके संबंध मे थाना हाजा पर मु०अ०स० 490/20 धारा 3/25 ए एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही कर नियमानुसार मा० न्यायालय भेजा गया गिरफ्तार करने मे चौकी इंचार्ज सुनील कुमार सिंह का० सुरज कुमार आंनद साहू संजय सतीश आदि रहे

Sunday 8 November 2020

अवैध कच्ची शराब व बनाने के उपकरण सहित एक गिरफ्तारन्यूज रिपोर्टर अमित कुमार, कैमरामैन राम लखन सिंहबरवर खीरी

अवैध कच्ची शराब व बनाने के उपकरण सहित एक गिरफ्तार
न्यूज रिपोर्टर अमित कुमार, कैमरामैन राम लखन सिंह
बरवर खीरी 

पुलिस अधीक्षक खीरी के आदेशानुसार चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज फिर बरवर पुलिस को चौकी इंचार्ज सुनील कुमार के नेतृत्व में सफलता मिली। आपको बताते चले की खीरी पुलिस के आदेशानुसार चलाए जा रहे कच्ची शराब के विरुद्ध अभियान मे बरवर पुलिस ने छापे मारी करते हुए कमलेश पुत्र अगने निवासी मोहल्ला रोशन नगर को 40 लीटर कच्ची शराब व बनने के उपकरण सहित गिरफ्तार कर लगभग एक हजार लीटर लहन को भी नष्ट किया।  अभियुक्त कमलेश पुत्र अगने के विरुद्ध थाना हाजा पर मु०अ०स० 485/20 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम के तहत विधिक कार्यवाही की गयी।  छापामारी के दौरान पुलिस टीम मे चौकी इंचार्ज सुनील कुमार सिंह का सुरज का० आंनद साहू सतीश कुमार संजय आदि रहे।

Sunday 1 November 2020

हरदेव राजा की पूजा हुई संपन्न कैमरामैन राम लखन सिंह

हरदेव राजा की पूजा हुई संपन्न
 कैमरामैन राम लखन सिंह
बरवर खीरी
 बरवर  खीरी क्षेत्र के ग्राम सेमरा जानीपुर हरदेव राजा की पूजा हुई संपन्न मंदिर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हवन पूजन सेमरा जानीपुर बालों द्वारा तथा ऐतिहासिक बरोसी पूजा संपन्न हुई। 
            बरोसी लेकर कल्लू ने मात्र 25 मिनट में पूरे सेमरा जानीपुर के चक्कर लगाए इस मौके पर राघवेंद्र सिंह पत्रकार अनुज सिंह चौहान जसवीर सिंह इंद्रपाल सिंह रमेश सिंह प्रेम बाबू पंडित अर्जुन सिंह बलराम सिंह राम लखन सिंह पत्रकार अरविंद सिंह प्रधान मौजूद रहे समस्त

पलिया नगर मण्डल के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

*पलिया नगर मण्डल के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन* 
=====================
पलिया नगर के श्री तेज़ महेन्द्रा विद्या मन्दिर में भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय प्रशिक्षण विभाग द्वारा मंडल प्रशिक्षण शिविर का दो दिवसीय  मंडल प्रशिक्षण कार्यशाला शिविर का आयोजन नगर अध्यक्ष  उदयवीर सिंह की अध्यक्षता में किया गया जिसमें आज प्रथम दिन 01-11-2020 को सूचना और प्रस्तावना के साथ प्रथम सत्र का शुभारंभ सांसद प्रतिनिधि  दीपक तलवार उदयवीर सिंह व निरंजन लाल अग्रवाल ने संयुक्त रूप से पंडित दीनदयाल उपाध्याय  पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी ज व भारत माता के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर किया मंच का संचालन सत्रवार  नगर उपाध्यक्ष रविंद्र गुप्ता  सभासद प्रगति गुप्ता व नगर महामंत्री विजय गुप्ता ने किया मुख्य वक्ता सांसद प्रतिनिधि  दीपक तलवार राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के खण्ड संघ चालक  निरंजन लाल अग्रवाल,अवध क्षेत्र के सह संयोजक  राजीव त्रिवेदी व अतुल अग्रवाल ने भाजपा इतिहास व विकास हमारा विचार परिवार हमारा दायित्व भारत की वैचारिक मुख्यधारा व हमारी विचारधारा एवं व्यक्तित्व विकास  विषयों पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया कार्यक्रम में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष केबी गुप्ता चांद कुमार जैन अनिल वर्मा विधायक प्रतिनिधि श्याम आनंद नगर महामंत्री  वरुण मिश्रा  उपाध्यक्ष अरुण तिवारी  सुरेंद्र पांडे गौरव बंसल रविंद्र गुप्ता  नगर मंत्री  दिनेश दिवाकर  घनश्याम श्रीवास्तव  मनोज गुप्ता  मुन्ना लाल बाल्मीकि  राजीव गुप्ता  सेक्टर संयोजक  आशुतोष शुक्ला  राजेश अग्निहोत्री  निखिल गुप्ता  नीरज प्रजापति  अर्पित शुक्ला  कमल टंडन  विनीत गुप्ता संदीप बंसल टोनी मैक्सवेल जितेंद्र कटियार  सोनू पांडे  अनंतराम राठौर  मनीष कश्यप  बृजेश यादव शारदा प्रसाद लोधी रघुनाथ काले शैलेश शिकरवार मो शोईन नीरज शुक्ला विक्रम राठौर महिला मोर्चा अध्यक्ष सुनीता श्रीवास्तव अर्चना अवस्थी ममता जायसवाल सहित सभी भारतीय जनता पार्टी मंडल के पदाधिकारी, सभी मोर्चो  के मंडल अध्यक्ष महामन्त्री ,सेक्टर संयोजक ,सेक्टर प्रभारी एवं प्रमुख अपेक्षित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...