Friday, 27 November 2020
बी०ए० एम०एस० की शीट दिलाने के नाम पर दो लाख उनचास हजार रू० की धोखाधड़ी जिला ब्यूरो श्रीकान्त सिंह शाक्य*
बी०ए० एम०एस० की शीट दिलाने के नाम पर दो लाख उनचास हजार रू० की धोखाधड़ी जिला ब्यूरो श्रीकान्त सिंह शाक्य* लखीमपुर(बाँकेगंज)खीरी। थाना हैदराबाद क्षेत्र मोहल्ला गांधी नगर निवासी विपिन कुमार पुत्र चंद्रभाल वर्मा को बी०ए० एम०एस० की सीट दिलाने के नाम पर ₹249000 की धोखाधड़ी ,सतीश कुमार पुत्र दुजई राम निवासी अहलदपुरवा पोस्ट मरसंडा तहसील लहरपुर जिला सीतापुर ने धोखाधड़ी की प्रार्थी विपिन कुमार को बी०ए० एम० एस० की शीट नहीं मिली और कहीं पर एडमिशन भी नहीं हुआ, जब प्रार्थी ने फोन करके अपने एडमिशन के बारे में कहा तो सतीश कुमार बहाने वाजी करने लगा और वही जब प्रार्थी ने अपने पैसे की मांग की तो विपक्षी सतीश कुमार ने फोन उठाना भी बंद कर दिया ,कभी कबार विपक्षी यदि फोन उठा भी लेता तो पैसे देने में आनाकानी करने लगा, बाद में विपक्षी सतीश कुमार ने प्रार्थी विपिन कुमार को ₹249000 का बाउंस चेक दे दिया, प्रार्थी को यह बात पता चलने पर इस धोखाधड़ी घटना की जानकारी दिनांक 19 ,11 2020 को थाना प्रभारी निरीक्षक महोदय को दी, लेकिन अभी तक विपक्षी सतीश कुमार के खिलाफ पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज
*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज *बरवर खीरी। नगर के ...
-
मोहम्मदी खीरी मोहम्मदी खीरी नगर के शाहजहांपुर रोड जिओ पम्प के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत एक घायल जि...
-
सोशल मीडिया पोस्ट पर अभद्र टिप्पणी करने वाली लूबीना जिआ को पुलिस ने गिरफ्तार किया शाहजहांपुर।व्यापारी लूबीना जिआ ने सोशल मीडिया ...
-
मेरा नाम गीता शुक्ला है मैं प्रयागराज की रहने वाली हूं मेरे पिताजी का नाम कमलाकर प्रसाद शुक्ला है जो कि सीआरपीएफ में( SI) के पद पर तैनाद है ...
No comments:
Post a Comment