Thursday 12 November 2020

किसान कल्याण संघ बांटेगी मिट्टी से बने दिए :अनुराग पटेल

किसान कल्याण संघ बांटेगी मिट्टी से बने दिए :अनुराग पटेल
लखीमपुर खीरी-: किसान कल्याण संघ भारत के प्रदेश प्रधान महासचिव अनुराग पटेल ने बताया कि घरों को सजाने के लिए वर्तमान में बाजार में आकर्षक लाइटें उपलब्ध है,लेकिन हिंदू धर्म में मिट्टी के दीयों का एक अलग ही महत्व है। हमें इस परंपरा को निभाते रहना चाहिए हम उन गरीब व कुम्हार भाइयों के बारे में भी सोचें  जो अथक परिश्रम कर हमारे घरों को रोशन करने के लिए मिट्टी के दीये बनाते हैं। उनके द्वारा बनाए गए दीयों का उपयोग कर हम उनका त्योहार भी आनंददायक बना सकते हैं। हमारे द्वारा किया गया छोटा सा प्रयास उनके जीवन में भी खुशहाली ला सकता है रोशनी के इस पर्व को सार्थक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका हमें निभाना चाहिए। सही मायने में यही सार्थक दीपावली होगी।सार्थक दिवाली मनाने के उद्देश्य किसान कल्याण संघ भारत के प्रदेश प्रधान महासचिव ने बताया कि इस वर्ष हमारी टीम के द्वारा शहर एवं गांव में मिट्टी के दीये नि:शुल्क बांटे जाएंगे। इस मुहिम का मूल उद्देश्य कुछ वर्षों से बाजारों में बिक रही चाइनीज लाइटों का विरोध व ऐसे गरीब परिवारों को रोजी-रोटी दिलाना है,जो मिट्टी के दीए बनाकर हमारे परिवार में उजियारा लाते हैं।

No comments:

Post a Comment

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...