Friday, 13 November 2020

बगैर रजिस्ट्रेशन के बिक गए हज़ारो वाहन।प्रशासन जानकर भी बना अनजान।

बगैर रजिस्ट्रेशन के बिक गए हज़ारो वाहन।
प्रशासन जानकर भी बना अनजान।

लखीमपुर खीरी

धनतेरस और दीपावली के शुभ मुहूर्त पर पूरे जनपद में हज़ारों की संख्या में  टू व्हीलर बिक गए। लेकिन एक भी डीलर ने नंबर प्लेट पर नम्बर अंकित किये बगैर ही वाहन बेंच दिये।
परिवहन विभाग के नियम के मुताबिक *बगैर नम्बर अंकित किये गए वाहन की बिक्री अवैध मानी जाती है। पूरे जनपद के टू व्हीलर  डीलर्स ने नियम कायदे ताक पर रखकर बिक्री की।
बताया जाता है कि बगैर नम्बर की टू व्हीलर की 207 मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही किये जाने पर डीलर की प्रति वाहन पांच हज़ार रुपये जमा कराने की जद्दोजहद करनी पड़ती है।
क्या परिवहन विभाग/ट्रैफिक पुलिस बगैर नम्बर प्लेट के वाहनों के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही करते हुए,प्रति वाहन डीलर से  पांच हज़ार रुपये वसूलने की कार्यवाही कर पायेगा।

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...