Tuesday 10 November 2020

कई गौशालाओं का उप जिलाधिकारी ने किया आकस्मिक दौरा गौशालाओं को 50-50 वोरा धान का घूटा कराया उपलब्ध

*कई गौशालाओं का उप जिलाधिकारी ने किया आकस्मिक दौरा गौशालाओं को 50-50 वोरा धान का घूटा कराया उपलब्ध*
**********************
मोहम्मदी खीरी , शासन के दिशा-निर्देशों और अपने आदत के अनुसार बेजुबान जानवरों के लिए भी घडकता हुआ दिल रखने  बाली उपजिलाधिकारी स्वाती शुक्ला ने मझिगवां,करौंदा और हथेला बाजिदपुर गौशालाओं का आकस्मिक दौरा किया , जहां उन्होंने जाड़े के मौसम को देखते हुऐ सभी गायो के लिए सर्दी से बचाओ के लिए तत्काल तिरपाल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए वहीं करौंदा,हरेला बाजिद पुर और मझिगवां गौशालाओं में पशुओ के लिए सभी गौशालाओं में पचास _पचास बोरा धान का घूटा दिया ,वही इन सब गौशालाओं में भूसे की भी व्यवस्था की है, उपजिलाधिकारी ने बताया कि सर्दी से बचाओ के लिए तत्काल तिरपाल की व्यवस्था करायी जा रही है वही सभी जानवरों को अच्छा भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से धान का घूटा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया गया है ,वही पशु चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से हर पशु की चिकित्सीय जांच लगातार की जा रही है हर जानवर के खाने-पीने और रहने की उत्तम व्यवस्था कराने की पूरी कोशिश की जा रही है कहीं पर कोई शिकायत या जानकारी गौशाला के संबंध में मिलती है तो तत्काल संज्ञान लेकर उस कमी को पूरा किया जा रहा है उन्होंने बताया किसी भी गौशाला में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी,सभी को पहले से ही उचित दिशा-निर्देशों दिए गये है,दौरे में पशु-चिकित्सक अधिकारी जगदीश सिंह भी रहे,

No comments:

Post a Comment

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...