Wednesday, 11 November 2020

नगर पंचायत खीरी की एक और लापरवाही सामने आयी*

*नगर पंचायत खीरी की एक और लापरवाही सामने आयी*


खीरी टाउन खीरी- कस्बे में नगर पंचायत खीरी की एक और लापरवाही सामने आयी लगातर एखाबर मे छप रहे समाचार से भी  कोई असर नगर पंचायत खीरी को नही हो रहा मामला कस्बे के मोहल्ला सय्यद वाड़ा का है मोहल्ला सय्यद वाड़ा पुलया के निकट रोड में गड्ढे हो गये थे नगर पंचायत के सफाई कर्मियों ने उन गड्डो को नाली से निकले कीचड़ से ही बराबर कर दिया
और कस्बे का आलम ये है कि डेंगू का प्रकोप बढ़ता चला जा रहा है जिस्से की कस्बे में कई मौते हो चुकी है और शायद ही कस्बे में कोई ऐसा घर हो जिस घर में बुखार से कोई पीड़ित ना हो जहाँ ईओ वीरेंद्र कुमार यादव सफ़ाई को लेकर बड़े बड़े दावे करते है वही सफाई कर्मचारी नाली से निकलने वाली गन्दगी को रोड पे हुए गड्ढे में भर देते है
जब की कस्बे में बीमारी का बहुत बुरा आलम है लेकिन नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अपनी आँखें बंद किये हुए है कस्बे में कोई सफाई व्यस्था नज़र नही आती जब की डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है
लेकिन नगर पंचायत खीरी की कान में जु तक नही रेंगती

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...