Monday, 30 November 2020
- जनपद लखीमपुर खीरी के थाना गोला गोकर्ण नाथ की चौकी अलीगंज के अंतर्गत ग्राम सभा दलेर नगर में दो पक्षों के विवाद में प्रधान को जम कर पीटा गया
*न्यूज - जनपद लखीमपुर खीरी के थाना गोला गोकर्ण नाथ की चौकी अलीगंज के अंतर्गत ग्राम सभा दलेर नगर में दो पक्षों के विवाद में प्रधान को जम कर पीटा गया**आप को बताते चले ग्राम सभा दलेर नगर स्थित गन्ना सेंटर पर कोई कर्मचारी मौजूद न होने पर हीरा सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम भरकुंडा फार्म ने किसानों का गन्ना अपने मन माफिक तुलना चालू किया उसी बीच पहुंचे ग्राम प्रधान राम सिंह पुत्र मेवालाल के मना करने पर हीरा सिंह व उनके अन्य साथियों ने प्रधान को जमकर मारा - पीटा जब कि ग्राम प्रधान का कहना है कि हमने सेंटर पर गन्ना तुलने की शिकायत गन्ना सहकारी सचिव से प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया तथा गन्ना सहकारी सचिव मौके पर पहुंच कर पूछ - ताछ करने के वाद दोनों पक्षों का समझौत करते हुये गन्ना सेंटर पर गन्ना तौल चालू करायी जब कि गन्ना सेंटर पर सेंटर इंचार्ज के न होने पर या तो गन्ना सेंटर बंद होना चाहिये या तो वहा के स्टाफ द्वारा तौल होनी चाहिये न ही कि कोई प्राइवेट व्यक्ति गन्ने की तौल कराने का अधिकार क्षेत्र रखता लेकिन गन्ना सेंटर इंचार्ज की मिली भगत के चलते बिच मनियो की सांठ गांठ करके गन्ना सेंटर पर तौल कराते रहते उसमें किसानों की ट्रैक्टर - ट्राली के गन्ना की घट तौलिया करके गन्ना बचा लिया जाता विच मानिये और सेंटर इंचार्ज मिली की भगत से किसानों को जमकर चूना लगाने का कार्य किया जाता उसमे गन्ना विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को भी व्यवस्था शुल्क समय से पहुंचा दिया जाता इस लिये सेंटर इंचार्ज के ऊपर किसी प्रकार का प्रतिबंध नहीं लगाया जाता तथा उसी बात से नाराज विपक्षियों के अंदर हमारे लिये मतभेद पैदा हुआ और मौका पाते ही हमें और हमारे साथियों को विपक्षियों के कई लोगों ने मिलकर जमकर मारा पीटा उसमें ग्राम प्रधान के हाथ में लाठी डंडों से मारने पर हाथ टूटने की संभावनाये तथा विपक्षी हीरा सिंह के साथियों के पास धारदार हथियार के साथ नाजायज असलहों से लेश होने पर प्रधान और प्रधान के साथियों को जमकर पीटा प्रधान ने इसकी शिकायत प्रार्थना पत्र के माध्यम से थाना गोला में दे कर उचित विधिक कार्यवाही करने की माग की पुलिस ने प्रार्थना पत्र लेकर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज
*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज *बरवर खीरी। नगर के ...
-
मोहम्मदी खीरी मोहम्मदी खीरी नगर के शाहजहांपुर रोड जिओ पम्प के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत एक घायल जि...
-
सोशल मीडिया पोस्ट पर अभद्र टिप्पणी करने वाली लूबीना जिआ को पुलिस ने गिरफ्तार किया शाहजहांपुर।व्यापारी लूबीना जिआ ने सोशल मीडिया ...
-
मेरा नाम गीता शुक्ला है मैं प्रयागराज की रहने वाली हूं मेरे पिताजी का नाम कमलाकर प्रसाद शुक्ला है जो कि सीआरपीएफ में( SI) के पद पर तैनाद है ...
No comments:
Post a Comment