Thursday 20 October 2022

*एसडीएम ने बॉ स्कूल में व्यवस्थाओं का लिया जायजा**संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*

*एसडीएम ने बॉ स्कूल में व्यवस्थाओं का लिया जायजा*

*संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*
*लखीमपुर खीरी* - एसडीएम ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में व्यवस्था और शिक्षण व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एसडीएम ने साफ सफाई और कमजोर छात्राओं की पढाई पर जोर दिया।

एसडीएम विनीत उपाध्याय अचानक कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पहुंच गए।उन्होंने भोजन की गुणवत्ता देखी। साथ ही मसालों व अन्य खाद्य दाल, चावल, आटे आदि सामग्री का जायजा भी लिया। वार्डेन माया सिंह से जरूरी जानकारी जुटाने के बाद एसडीएम ने जरूरी दिशा निर्देश दिए। एसडीएम ने कक्षा 8 की छात्राओं को अग्रेंजी व गणित भी पढाई। कक्षा 6 की छात्राओं से सवालों के उत्तर सुन उन्होंने सराहना भी की। छात्राओं ने एसडीएम से सवाल पूंछ कर खुद की जिज्ञासा शांत की। साफ सफाई पर जोर देते हुए उन्होंने सफाई कर्मी को निर्देश दिए कि स्कूल में चल रहे मरम्मत कार्य के दौरान भी वह बखूबी अपना कार्य जारी रखें। इस मौके पर स्कूल की शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।

*हैदराबाद में पुलिया के नीचे मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका**संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*

*हैदराबाद में पुलिया के नीचे मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका*

*संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*
*लखीमपुर खीरी* । थाना हैदराबाद के अन्तर्गत छत्तीपुर रजबहा नहर की जमुनहाँ पुलिया के नीचे एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। युवक बुधवार की शाम 4 बजे अपने घर से खेत देखने निकला था जब युवक देर शाम तक घर वापस नही पहुंचा तो परिजनों ने तलाश शुरू की जिसके बाद गुरुवार की सुबह 4 बजे उसका शव नहर की पुलिया के नीचे पड़ा मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने शव का पंचनामा भराकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
ब्लॉक बाँकेगंज की ग्राम पंचायत जमुनहाँ निवासी अतुल वर्मा (40) पुत्र मुनीश वर्मा का शव गुरुवार की सुबह छत्तीपुर रजबहा नहर मार्ग की जमुनहाँ पुलिया के नीचे पड़ा मिला, मृतक बुधवार को शाम 5 बजे घर से खेत देखने निकला था। देर शाम तक जब अतुल घर नही पहुँचा तो घरवालों ने ढूँढना शुरू किया जिसके बाद सुबह 4 बजे गांव के पूर्व नहर पुलिया के किनारे साइकिल व चप्पलें पड़ी थी और पुलिया के नीचे अतुल का शव पड़ा था। घटना की जानकारी हैदराबाद पुलिस को दी गई, मौके पर मय फोर्स पहुँचे उपनिरीक्षक अवनीश कुमार ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया है। अतुल का शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने अतुल की हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मृतक के भाई अनिल वर्मा की तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। मृतक अतुल वर्मा अपने पीछे पत्नी पम्मी देवी व दो बेटे अरविन्द वर्मा पुष्कर वर्मा को छोड़ गए।
थाना प्रभारी अरुण कुमार का कहना है कि ग्रामीणों के अनुसार मृतक व्यक्ति शराब के नशे का आदी था। प्रथम दृष्टया मामला भी यही लग रहा ह। मृतक के परिजनों ने किसी से रंजिश होने से इनकार किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा।

Monday 17 October 2022

*गुरदेवखेड़ा में दरगाह इशहाकिया के 24वें उर्स की धूम**संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*

*गुरदेवखेड़ा में दरगाह इशहाकिया के 24वें उर्स की धूम*

*संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*

 *लखीमपुर खीरी।* मैगलगंज-गुरदेवखेड़ा में सालाना उर्स 2022 की धूम है. उर्स की विधिवत शुरुआत होने के बाद यहां जायरीनों की हलचल तेज हो गई है. दरगाह परिसर में महफिल, कलाम, इबादत और रस्म अदायगी का दौर चल पड़ा है जो पूरे गुरदेवखेड़ा में चार चांद लगा रहा है। बता दें कि सालाना उर्स में लोगों की गहरी आस्था है. उर्स को लेकर उत्तर प्रदेश के कई जिलों से हजारों की संख्या में जायरीन गुरदेवखेड़ा दरगाह पहुंचते हैं। इसके साथ ही गुरदेवखेड़ा में राजस्थान से बहुत से कलन्दरों का एक जत्था भी पहुंचा। कलंदरो द्वारा गाजेबाजे और करतब दिखाते हुए दरगाह शरीफ पहुंच कर निशान पेश किया गया। वहीं उर्स की शुरूआत होने के साथ ही महफिल खाना कल रात से ही कव्वालियों से सराबोर हो गया। रात करीब 11 बजे उर्स की पहली महफिल की शुरूआत की. इसके बाद मध्यरात्रि तक चली महफिल में कई कव्वालों ने कलाम पेश किए।
दरगाह इशहाकिया के सज्जादा नशीन सूफी इकबाल मियां, शीबू मियां, सूफी बशीर अहमद, सूफी अमरू, सूफी तौले,इरफान खां, इमरान खां, अजमल खां, रेहान खां सहित तमाम लोगों की देखरेख में उर्स होता है। जहां दूर-दूर से जायरीन व कव्वाल आकर हिस्सा लेते हैं।

कस्बा खीरी में नातिया मुशायरे का आयोजन* *संवाददाता - आरजे सिद्दीकी*

*कस्बा खीरी में नातिया मुशायरे का आयोजन* 

*संवाददाता - आरजे सिद्दीकी*
*लखीमपुर खीरी।* कस्बा खीरी में सूफी ए बासफा हज़रत सूफी अहमद अली की याद में एक अजीमुश्शान नातिया मुशायरे का आयोजन साहिब ए सज्जादा सूफी मुश्ताक अली शाह की सरपरस्ती में हुआ। जिस की सदारत शकील अहमद खान सागर ने की। कमेटी के जनरल सेक्रेटरी बशीरूद्दीन हाशमी ने तमाम शायरों का गुल पोशी करके ख़ैर मकदम किया। मुशायरे की निजामत इक़बाल अकरम वारसी ने की। मुशायरे में शिरकत करने वाले शायर मुजीब सीतापुरी, आलिम साहिल लहरपुरी, बशर हरगावीं, समीउल्लह समी बड़ागांव, नेहाल रज़ा लखीमपुरी, 
डॉ एहराज अरमान, उमर हनीफ, नवाज़ रिजवी, सैफुल इस्लाम, हाफिज़ मोहम्मद हनीफ, इब्बन खान, सलमान रिजवी, क़ारी मोहसिन रज़ा ने अपना नजराना ए अक़ीदत पेश किया। आमिर रज़ा पम्मी, मुंशीर अहमद खान,
अशरफ अंसारी, अय्यूब गौरी के अलावा सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।अंत सलातो सलाम के बाद दुआ 
पर प्रोग्राम का ईखतिताम हुआ आजमाने के सदर आफताब खान उर्फ बल्लू ने आए हुए तमाम शायरों और सामईन को शुक्रिया कहा और अगले साल तक प्रोग्राम के मुल्तवी होने का ऐलान किया।

ब्राह्मण धर्मशाला की आवश्यक बैठक* *संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*

*ब्राह्मण धर्मशाला की आवश्यक बैठक* 

*संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*
 *लखीमपुर खीरी।*   प्रगतिशील ब्राह्मण महासभा धर्मशाला बेहजम रोड लखीमपुर खीरी के मुख्य प्रवेश के स्टील से निर्मित द्वार का लोकार्पण स्व पंडित जमुना शंकर अवस्थी निवासी पलिया की पुण्यस्मृति में उनकी धर्मपत्नी पूज्या श्रीमती आशा अवस्थी व संस्थाध्यक्ष ने किया। स्व अवस्थी के यशस्वी पुत्र शिशिर अवस्थी समधी विनोद कुमार मिश्र, पुत्रवधू रश्मि अवस्थी (धर्मपत्नी शिशिर अवस्थी) की उपस्थिति भी रही। महासभा के अध्यक्ष नन्द कुमार मिश्र, महामन्त्री कुमुदेश शंकर शुक्ल, सुरेश कुमार पांडेय , अवधेश कुमार शुक्ला, कल्लू राम पांडे, डॉ वीपी त्रिपाठी, कृपा शंकर मिश्र, राम नारायण दीक्षित, राजेश शुक्ला, रमेश चंद्र शुक्ल, नवीन पांडे, राकेश कुमार मिश्र, नरेंद्र कुमार शुक्ल, प्रदीप कुमार मिश्र, सविता मिश्रा, उर्मिला देवी मिश्रा आदि की मौजूदगी भी रही।

*संस्कृत भाषा भारत देश की आत्मा है- डॉ ओंकार नारायण भरद्वाज* *संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*

*संस्कृत भाषा भारत देश की आत्मा है- डॉ ओंकार नारायण भरद्वाज* 

 *संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी* 
 *लखीमपुर खीरी।* उत्तर-प्रदेश संस्कृत संस्थान द्वारा संचालित 20 दिवसीय संस्कृत भाषा शिक्षण कक्षा के बौद्धिक सत्र कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभांशु पाण्डेय और दिग्विजय पाण्डेय के द्वारा वैदिक मंगलाचरण से किया गया। अतिथियों का परिचय संस्थान की प्रशिक्षिका मीना कुमारी तथा राधा शर्मा के द्वारा तथा प्रस्तावना संयोजक समन्वयक नागेश दुबे के द्वारा किया गया। संस्थान की रूपरेखा व्यक्त करते हुए कहा कि संस्थान की स्थापना 31 दिसंबर 1976 में हुई थी। तभी से यह संस्थान संस्कृत भाषा के प्रति निरंतर प्रयासरत होकर विभिन्न माध्यमों से संस्कृत वाग्व्यवहार कार्यशाला ऑनलाइन संस्कृत भाषा शिक्षण कार्यक्रम तथा अनेक सांस्कृतिक आयोजनों के द्वारा संस्कृत भाषा के विकास में निरंतर प्रयत्नशील है । प्रत्येक माह में 3 से 4 हजार तक छात्र-छात्राएं संस्कृत भाषा को सीख रहे हैं। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के 75 जनपदों में योग प्रशिक्षण कार्यशाला का संचालन भी किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में आए हुए संस्कृत-भारती कानपुर प्रान्तमंत्री चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी के द्वारा बताया गया कि आधुनिक समय में संस्कृत भाषा की उपादेयता पर प्रकाश डाला।इसके साथ-साथ संस्कृत भारती अवध प्रांत के पूर्व प्रान्तमंत्री डॉ ओंकार नारायण दुबे के द्वारा बताया गया कि  संस्कृत भाषा भारत की आत्मा है, यदि भारत के विषय में जानना है तो हमें संस्कृत भाषा को सीखना होगा बिना संस्कृत ज्ञान के भारत के विषय में हम नहीं जान सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि संस्कृत भाषा में ही आयुर्वेदविज्ञान, धनुर्वेद, गन्धर्ववेद, श्रीमद्भागवद्गीता इत्यादि विद्यमान है। इसके साथ ही साथ किसी भी लक्ष्य की प्राप्ति संगठन में रहकर ही हो सकती हैं। अतः सभी को संगठित होकर के कार्य करना चाहिए।यथा वेद में भी कहा गया है "एकोहम् बहु स्याम्।"इस कार्यक्रम  में उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान के अध्यक्ष डा. वाचस्पति मिश्र, प्रशिक्षण प्रमुख सुधिष्ठ कुमार मिश्र, निदेशक विनय कुमार श्रीवास्तव, प्रशासनिक अधिकारी जगदानंद झा, संयोजक समन्वयक धीरज मैठाणी तथा चन्द्रकला शाक्य का सानिध्य पाकर संस्कृत भाषा शिक्षण कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों के द्वारा अपना अनुभव कथन, लघु कथा तथा संस्कृत गीतों को प्रस्तुत कर सभी के मन को मोह लिया गया।कार्यक्रम का संचालन संस्थान की प्रशिक्षिका मीना कुमारी और  दीनदयाल द्वारा तथा प्रशिक्षिका स्तुति गोस्वामी, राजन दुबे द्वारा शांति मंत्र और अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन प्रशिक्षिका अनीता वर्मा और प्रशिक्षक लक्ष्मीकान्त पाठक के द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्थान के प्रशिक्षक विष्णु कुमार के द्वारा संपूर्ण मीटिंग का संचालन किया गया। साथ ही साथ समस्त अधिकारी गण और भारी संख्या में प्रतिभागी  उपस्थित रहे।

*70 वर्षीय महिला का लखीमपुर में हुआ आंख का सफल ऑपरेशन* *संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*

*70 वर्षीय महिला का लखीमपुर में हुआ आंख का सफल ऑपरेशन* 

*संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*
 *लखीमपुर खीरी।* किसी मरीज़ के चेहरे पर अगर ऑपरेशन से पहले ही मुस्कुराहट हो तो यह डॉक्टर की कुशलता की सफलता मानी जाए।" द्वारा यतीश शुक्ल विश्व रिकार्ड धारक, गोला गोकर्णनाथ लखीमपुर खीरी।
ऑपरेशन कोई हो उस के नाम से ही मरीज़ डर जाता है। बीपी, शुगर सब बढ़ जाता है। वहीं अगर बात आँख के ऑपरेशन की हो तो यह डर और ज़्यादा बढ़ जाता है।
ढेरों सवाल मन में आते हैं और सबसे बड़ा सवाल यह आता है कि रोशनी आएगी या नहीं.....?
मम्मी पिछले 30 सालों से दूर और पास दोनों ही की नज़र का चश्मा लगा रही हैं। अभी पिछले 4 सालों से मधुमेह से भी पीड़ित हैं और उसके बाद उनकी दोनों आंखों में मोतियाबिंद भी हो गया। पिछले 6 महीनों से नोएडा से सीतापुर तक कई चिकित्सकों से परामर्श लिया लेकिन मम्मी संतुष्ट नहीं हो सकीं और इस कारण ऑपरेशन की साइत नहीं बन पाई। बीच-बीच में शुगर भी बढ़ घट रही थी। 
अभी कुछ दिनों पहले जिला खीरी के वरिष्ठ और अनुभवी पत्रकार नन्द कुमार मिश्रा जी से यतीश जी और मेरी मुलाकात हुई और इस विषय पर भी चर्चा हुई। उनके बेटे डॉ पुनीत मिश्रा जी के "उमाप्रभा नेत्रालय" के उद्घाटन में किसी कारण हम पति पत्नी सम्मिलित नहीं हो सके थे और शायद इसी कारण हमारी स्मृति में यह कहीं छुप गया था। खैर कई बार बातचीत के बाद सभी सुविधाओं से युक्त नेत्रालय में कल मम्मी की एक आंख का सफल ऑपरेशन हो गया। रोशनी भी आ गई हालांकि स्थिरता में अभी एक माह का समय लगेगा। पर मम्मी पूरी तरह से संतुष्ट हैं और प्रसन्नता के विषय में तो बस पूछिए ही मत। 
आदरणीय नंद कुमार मिश्रा जी को हार्दिक धन्यवाद कि सदैव की भांति उन्होंने हमारा मार्गदर्शन किया। डॉ पुनीत मिश्रा जी का ह्रदय से आभार जिन्होंने हमारे 70 वर्षीय मरीज़ को सहज होने में मदद की और उनका आत्मविश्वास बढ़ाया।
हमारा पूरा परिवार डॉक्टर साहब की सहजता और सरलता का कायल हो गया है।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...