Friday 31 May 2024

**बड़ी खबर : रुद्रपुर में भाजपा नेता ने पिता की चाकू मारकर की हत्या, आरोपी परिवार के साथ फरार संवाददाता उषा राठौर

बड़ी खबरे

लाइव लखनऊ - चुनाव आयोग ने एग्जिट पोल को लेकर दिये सख्त निर्देश शाम 6.30 बजे से पहले दिखाने पर कार्रवाई के निर्देश मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने कहा -"प्रतिबंधों का उल्लंघन करने पर की जाएगी कार्रवाई"आज शाम 6.30 बजे तक एग्ज़िट पोल दिखाने पर रहेगा प्रतिबंध

बड़ी खबरे सबसे पहले

👉🏻👉🏻पुलिस के पास कुछ परिस्थितियों में किसी के घर में प्रवेश करने का कानूनी अधिकार होता है, लेकिन यह अधिकार कई नियमों और प्रक्रियाओं के तहत संचालित होता है। यहां कुछ प्रमुख स्थितियों का विवरण दिया गया है। जिनमें पुलिस कानूनी रूप से किसी के घर में प्रवेश कर सकती है:


👉🏻वारंट के साथ प्रवेश (Search Warrant):यदि पुलिस के पास न्यायालय द्वारा जारी किया गया तलाशी वारंट है, तो वह उस घर में प्रवेश कर सकती है और तलाशी ले सकती है। वारंट में स्पष्ट रूप से स्थान और तलाशी का कारण बताया जाना चाहिए।


👉🏻गिरफ्तारी वारंट (Arrest Warrant):यदि पुलिस के पास किसी व्यक्ति को गिरफ्तार करने के लिए न्यायालय का आदेश (गिरफ्तारी वारंट) है, तो वह उस व्यक्ति के घर में प्रवेश कर सकती है।


👉🏻बिना वारंट के प्रवेश:संशयास्पद परिस्थितियाँ: अगर पुलिस को यह संदेह है कि किसी घर में कोई अपराध हो रहा है या अपराधी छुपा हुआ है, तो वे बिना वारंट के भी घर में प्रवेश कर सकते हैं।


👉🏻तत्काल खतरे के मामले: यदि किसी व्यक्ति की जान खतरे में है या किसी गंभीर अपराध को रोकना आवश्यक है, तो पुलिस बिना वारंट के भी प्रवेश कर सकती है।


👉🏻आवश्यकता और आपातकाल: किसी आपातकालीन स्थिति, जैसे आग या किसी व्यक्ति की जान बचाने के लिए पुलिस को घर में प्रवेश करने का अधिकार है।


👉🏻संपत्ति की रक्षा:अगर पुलिस को सूचना मिलती है कि किसी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जा रहा है या किसी की संपत्ति की रक्षा के लिए पुलिस की तत्काल आवश्यकता है, तो वे घर में प्रवेश कर सकते हैं।

👉🏻दंड प्रक्रिया संहिता (Criminal Procedure Code) की धारा 47:यदि पुलिस किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश में है जो किसी संज्ञेय अपराध (Cognizable Offence) में वांछित है और उसके पास प्रवेश करने का कोई अन्य विकल्प नहीं है, तो वे घर में प्रवेश कर सकते हैं।


👉🏻अनुमति के साथ प्रवेश:अगर घर का मालिक या निवासी पुलिस को प्रवेश की अनुमति देता है, तो वे घर में प्रवेश कर सकते हैं।

👉🏻हालांकि, इन अधिकारों के बावजूद, पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं और नियमों का पालन करना होता है:


👉🏻पहचान दिखाना: पुलिस को अपने पहचान पत्र दिखाने चाहिए और अपने उद्देश्य के बारे में सूचित करना चाहिए।


👉🏻संविधानिक अधिकारों का सम्मान: घर के निवासियों के संवैधानिक अधिकारों का सम्मान करना चाहिए और उन्हें अनुचित तरीके से परेशान नहीं करना चाहिए।


👉🏻तलाशी की रिपोर्ट: तलाशी के बाद, पुलिस को एक रिपोर्ट बनानी चाहिए जिसमें तलाशी के दौरान मिली सभी वस्तुओं का विवरण हो।



👉🏻यदि पुलिस इन नियमों और प्रक्रियाओं का उल्लंघन करती है, तो व्यक्ति न्यायालय में इसकी शिकायत कर सकता है और अपने संवैधानिक अधिकारों की रक्षा कर सकता है।

    उषा राठौर संवाददाता


👉🏻वारंट के साथ प्रवेश (Search Warrant):यदि पुलिस के पास न्यायालय द्वारा जारी किया गया तलाशी वारंट है, तो वह उस घर में प्रवेश कर सकती है और तलाशी ले सकती है। वारंट में स्पष्ट रूप से स्थान और तलाशी का कारण बताया जाना चाहिए।


👉🏻गिरफ्तारी वारंट (Arrest Warrant):यदि पुलिस के पास किसी व्यक्ति को गिरफ्तार करने के लिए न्यायालय का आदेश (गिरफ्तारी वारंट) है, तो वह उस व्यक्ति के घर में प्रवेश कर सकती है।


👉🏻बिना वारंट के प्रवेश:संशयास्पद परिस्थितियाँ: अगर पुलिस को यह संदेह है कि किसी घर में कोई अपराध हो रहा है या अपराधी छुपा हुआ है, तो वे बिना वारंट के भी घर में प्रवेश कर सकते हैं।


👉🏻तत्काल खतरे के मामले: यदि किसी व्यक्ति की जान खतरे में है या किसी गंभीर अपराध को रोकना आवश्यक है, तो पुलिस बिना वारंट के भी प्रवेश कर सकती है।


👉🏻आवश्यकता और आपातकाल: किसी आपातकालीन स्थिति, जैसे आग या किसी व्यक्ति की जान बचाने के लिए पुलिस को घर में प्रवेश करने का अधिकार है।


👉🏻संपत्ति की रक्षा:अगर पुलिस को सूचना मिलती है कि किसी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जा रहा है या किसी की संपत्ति की रक्षा के लिए पुलिस की तत्काल आवश्यकता है, तो वे घर में प्रवेश कर सकते हैं।

👉🏻दंड प्रक्रिया संहिता (Criminal Procedure Code) की धारा 47:यदि पुलिस किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश में है जो किसी संज्ञेय अपराध (Cognizable Offence) में वांछित है और उसके पास प्रवेश करने का कोई अन्य विकल्प नहीं है, तो वे घर में प्रवेश कर सकते हैं।


👉🏻अनुमति के साथ प्रवेश:अगर घर का मालिक या निवासी पुलिस को प्रवेश की अनुमति देता है, तो वे घर में प्रवेश कर सकते हैं।

👉🏻हालांकि, इन अधिकारों के बावजूद, पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं और नियमों का पालन करना होता है:


👉🏻पहचान दिखाना: पुलिस को अपने पहचान पत्र दिखाने चाहिए और अपने उद्देश्य के बारे में सूचित करना चाहिए।


👉🏻संविधानिक अधिकारों का सम्मान: घर के निवासियों के संवैधानिक अधिकारों का सम्मान करना चाहिए और उन्हें अनुचित तरीके से परेशान नहीं करना चाहिए।


👉🏻तलाशी की रिपोर्ट: तलाशी के बाद, पुलिस को एक रिपोर्ट बनानी चाहिए जिसमें तलाशी के दौरान मिली सभी वस्तुओं का विवरण हो।



👉🏻यदि पुलिस इन नियमों और प्रक्रियाओं का उल्लंघन करती है, तो व्यक्ति न्यायालय में इसकी शिकायत कर सकता है और अपने संवैधानिक अधिकारों की रक्षा कर सकता है।

     
_* उषा राठौर संवाददाता

प्रभारी अग्निशमन अधिकारी द्वारा होटल हॉस्पिटल व औद्योगिक संस्थाओं का किया गया औचक निरीक्षण

मिनर्वा लाइव न्यूज़ उषा राठौर/संवाददाता
लखीमपुर खीरी प्रभारी अग्निशमन अधिकारी खीरी ने किया होटल हॉस्पिटल व औद्योगिक संस्थानों का निरीक्षण महानिदेशक अग्निशमन तथा आपात सेवा उत्तर प्रदेश महोदय के निर्देशानुसार आज दिनांक 30.05.2024 को प्रभारी अग्निशमन अधिकारी राहुल कुमार वर्मा फायर स्टेशन लखीमपुर खीरी द्वारा स्कीम नंबर 3, 5 तथा 6 के तहत जनपद में संचालित होटल, हॉस्पिटल , औद्योगिक संस्थानों को चेक किया गया l कतिपय में अग्निशमन व्यवस्था अकार्यशील पाई गई l स्वामी/ प्रबंधक को अकार्यशील अग्निशमन सुरक्षा व्यवस्था को कार्यशील कराने तथा उपलब्ध अग्निशमन व्यवस्था को कार्यशील कराने हेतु निर्देशित किया गया l

न्यूज अपडेट

चांदनी खान विर्नवा न्यूज़ लाइव चुनाव अपडेट
रायबरेली में स्ट्रांग रूम में ड्यूटी कर रहे दरोगा हरिशंकर की मौत हो गई हैदरोगा हरिशंकर जी को भीषम गर्मी की वजह से हार्ट अटैक आया था,जिसके बाद जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दियाशहर के गोरा बाजार स्थित आईटीआई में स्ट्रांग रूम बनाया गया हैभीषण गर्मी में चुनाव होने के चलते अब तक 25 से ज्यादा मतदानकर्मियों की मौत हो चुकी है पूरे चुनाव मेंचुनाव आयोग को भी अपने गिरेबान में झांकना चाहिए कि क्या एसी कमरों में बैठकर 45 से 50 डिग्री तापमान वाले इन महीनों में चुनाव करना चाहिए थाइन मौतों का जिम्मेदार कौन है, कौन इनके बाल बच्चों का पालन पोषण करेगापर अपना काम बनताभाड़ में जाये जनताजो ड्यूटी पर नही गयाउसके लिए अधिकारियों द्वारा नोटिस जारी हो जायेगीकाम 35 पैंतीस अपना

न्यूज अपडेट

चांदनी खान संवादाता विर्नवा न्यूज़ लाइव
 Update⬆️✍️✍️मिर्जापुर में हीट स्ट्रोक से अबतक 12 की मौत7 होमगार्ड,3 सफाई कर्मियों की हीट स्ट्रोक से मौत1 चकबंदी अधिकारी,1 CMO ऑफिस कर्मचारी की मौतचुनाव ड्यूटी में लगे अब तक 12 कर्मचारियों की मौत

पीलीभीत अपडेट

♦पीलीभीत में अज्ञात वाहन की टक्कर से बच्चे की मौत
♦नवादा महेश गांव से मंदिर जा रहा था शर्बत पीने
♦साथियों के साथ जा रहा था मंदिर
♦घायल अवस्था में लोगों ने अस्पताल पहुंचाया
♦डॉक्टरों ने 5 वर्षीय बालक मोहित को मृत घोषित किया
♦सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी
♦बरड़ा थाना क्षेत्र के मंदिर नवादा महेश का पूरा मामला
♦️देखते रहिए मिनर्बा न्यूज लाइव *ललित मिश्रा* के साथ

 *ट्रक चालक पर लगा रोडवेज चालक से मारपीट का आरोप*♦ *बस में तोड़फोड़ होने और खिड़कियों के शीशे तोड़ने से मची अफरा तफरी*♦ *मारपीट होने से सवारियों में दहशत का माहौल*♦ *सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लिया*♦ *बस चालक ने थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी*♦ *थाना बिलसंडा के कमल पार्क का मामला*♦️ *तहसील संवादाता *ललित मिश्रा*के साथ जब कोई न सुने तो हमे चुने

MINERVA news लाइव गोपाल मिश्रा /upहेड खुटार पूरनपुर हाईवे पर गांव कुइयां के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत,पति पत्नी सहित तीन लोग घायल,एक की हालत गंभीर, डॉक्टर ने किया जिला अस्पताल रेफर।

खुटार पूरनपुर हाईवे पर गांव कुइयां के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत,पति पत्नी सहित तीन लोग घायल,एक की हालत गंभीर, डॉक्टर ने किया जिला अस्पताल रेफर।

निघासन में धनगर और पाल समाज ने निकाली जागरूकता रैलीसिंगाही के बाद निघासन के एक पैलेस में हुआ कार्यक्रमबाइक और कार से निकली रैलीब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अमन दीप सिंह ने की शिरकतपानी आदि पिलाने की कराई व्यवस्था, किया जोरदार स्वागत

*ग्राम हरदु‌आ थाना मैलानी जिला खीरी चौकी कुकुरा का मामला**पीड़ित महिला का सोशल मीडिया पर तेजी से वीडियो हो रहा वायरल।**रिकवरी एजेंट द्वारा महिला से की गई छेड़छाड़ जबरन बाइक पर बैठाने की कोशिश अश्लील हरकतें महिला का आरोप* ,*पीड़ित महिला द्वारा 26 मई 2024 को प्रार्थना पत्र कुकुरा चौकी इंचार्ज कृष्ण कुमार यादव दिया गया सुलह समझौता के लिए चौकी प्रभारी कुकुरा द्वारा बनाया गया दबाव*,*न्याय पाने की आस लेकर महिला पहुंची प्रभारी निरीक्षक थाना मैलानी राजेश कुमार के पास प्रभारी निरीक्षक द्वारा महिला से मांग रहे घटना के सबूत महिला ने गवाह होने का दावा किया* *थाना अध्यक्ष द्वारा नहीं लिखी गई महिला की प्रथम सूचना रिपोर्ट* *,न्याय पाने को दर-दर भटक रही पीड़िता थाना मैलानी पुलिस महिला सुरक्षा के मामले में नहीं दिख रही जिम्मेदार**महिला का कहना न्याय पाने के लिए DM SP व मुख्यमंत्री योगी जी के पास अपनी फरियाद लेकर जाएगी**खबर विस्तार से दैनिक विधान केसरी कल के समाचार पत्र मे*

न्यूज अपडेट

*ग्राम हरदु‌आ थाना मैलानी जिला खीरी चौकी कुकुरा का मामला**पीड़ित महिला का सोशल मीडिया पर तेजी से वीडियो हो रहा वायरल।**रिकवरी एजेंट द्वारा महिला से की गई छेड़छाड़ जबरन बाइक पर बैठाने की कोशिश अश्लील हरकतें महिला का आरोप* ,*पीड़ित महिला द्वारा 26 मई 2024 को प्रार्थना पत्र कुकुरा चौकी इंचार्ज कृष्ण कुमार यादव दिया गया सुलह समझौता के लिए चौकी प्रभारी कुकुरा द्वारा बनाया गया दबाव*,*न्याय पाने की आस लेकर महिला पहुंची प्रभारी निरीक्षक थाना मैलानी राजेश कुमार के पास प्रभारी निरीक्षक द्वारा महिला से मांग रहे घटना के सबूत महिला ने गवाह होने का दावा किया* *थाना अध्यक्ष द्वारा नहीं लिखी गई महिला की प्रथम सूचना रिपोर्ट* *,न्याय पाने को दर-दर भटक रही पीड़िता थाना मैलानी पुलिस महिला सुरक्षा के मामले में नहीं दिख रही जिम्मेदार**महिला का कहना न्याय पाने के लिए DM SP व मुख्यमंत्री योगी जी के पास अपनी फरियाद लेकर जाएगी**खबर विस्तार से दैनिक विधान केसरी कल के समाचार पत्र मे*

रायबरेली - तेज रफ्तार ट्रक ने पैदल जा रहे युवक को रौंदा

मिनर्वा न्यूज लाइव तहसील रिपोर्टर
 संवाददाता उषा राठौर
➡हादसे में युवक की मौके पर हुई दर्दनाक मौत
➡घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार
➡पुलिस ने शव को कब्जे में लिया
➡गदागंज के अलीपुर चकराई के पास की घटना

सड़क हादसे में तीन घायल व एक की दर्दनाक मौत. मिनर्वा न्यूज़ लाइव* *चांदनी/संवाददाता

*सड़क हादसे में तीन घायल व एक की दर्दनाक मौत*  *मिनर्वा न्यूज़ लाइव*  *चांदनी/संवाददाता* उचौलिया खीरी। उचौलिया थाना क्षेत्र के मोहउद्दीपुर चौराहे के पास एक तेज रफ्तार पिकप नम्बर DL 1LAC 7335 जो कि शाहजहांपुर से सीतापुर की तरफ जा रही थी, तेज रफ्तार पिकप ने शाहजहांपुर से सीतापुर की तरफ जा रहे बैटरी रिक्शा को पीछे से मारी जोरदार टक्कर, हादसे में रिक्शा में सवार रिक्शा चालक समेत 2 अन्य हुए घायल। घटना की सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंची जनप्रति वेलफेयर फाउंडेशन की टीम, मौके पर पहुंच कर रिक्शा चालक समेत अन्य 2 लोग जो रिक्शा सवार थे घायल थे का तत्काल फर्स्ट एड ट्रीटमेंट किया गया, गम्भीर घायल देवेश को फर्स्ट एड फ्री ट्रीटमेंट देकर हालत गम्भीर देखते हुए उसे तत्काल एम्बुलेंस के सहारे जिला हॉस्पिटल शाहजहांपुर में इलाज हेतु रेफर किया गया इस दौरान रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई गम्भीर घायल रिक्शा चालक देवेश उर्फ पिंकू पुत्र अशर्फीलाल निवासी ग्राम कोटरा का निवासी था व दूसरा घायल रिक्शा सवार में अमर सिंह पुत्र छविनाथ निवासी ग्राम कोटरा थाना उचौलिया, तीसरा घायल रिक्शा चालक आयशा पुत्री आसीन निवासी ग्राम अन्तरवारी थाना उचौलिया व एक अन्य सवार जो पूर्ण तरीके से सुरक्षित रही सवारी, जो कि घायल आयशा की सगी बहन मायदा पुत्री आसीन निवासी ग्राम अन्तरवारी की रहने वाली। हादसे में बैटरी रिक्शा पर सवार 4 में 3 घायल हुए। वही टक्कर मारकर भाग रही पिकप को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। जिसमे पिकप चालक दीपू मौके से फरार रहा व पिकप हेल्पर मनोज पुत्र खुशहाल को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। अब 

प्रभारी अग्निशमन अधिकारी द्वारा होटल हॉस्पिटल व औद्योगिक संस्थाओं का किया गया औचक निरीक्षण* *मिनर्वा लाइव न्यूज़* *उषा राठौर/संवाददाता*

*प्रभारी अग्निशमन अधिकारी द्वारा होटल हॉस्पिटल व औद्योगिक संस्थाओं का किया गया औचक निरीक्षण* 

 *मिनर्वा लाइव न्यूज़* 
 *उषा राठौर/संवाददाता* 

 *लखीमपुर खीरी* प्रभारी अग्निशमन अधिकारी खीरी ने किया होटल हॉस्पिटल व औद्योगिक संस्थानों का निरीक्षण                           महानिदेशक अग्निशमन तथा आपात सेवा उत्तर प्रदेश महोदय के निर्देशानुसार आज दिनांक 30.05.2024 को प्रभारी अग्निशमन अधिकारी राहुल कुमार वर्मा फायर स्टेशन लखीमपुर  खीरी  द्वारा  स्कीम नंबर 3, 5 तथा 6 के तहत जनपद में संचालित होटल, हॉस्पिटल , औद्योगिक संस्थानों को चेक किया गया l कतिपय में अग्निशमन व्यवस्था अकार्यशील पाई गई l स्वामी/ प्रबंधक को अकार्यशील अग्निशमन सुरक्षा व्यवस्था को कार्यशील कराने तथा उपलब्ध अग्निशमन व्यवस्था को कार्यशील  कराने हेतु निर्देशित किया गया l

ब्रेकिंग न्यूज *मिनर्वा न्यूज़ लाइव* *गोपाल मिश्रा /upहेड* खुटार पूरनपुर हाईवे पर गांव कुइयां के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत,पति पत्नी सहित तीन लोग घायल,एक की हालत गंभीर, डॉक्टर ने किया जिला अस्पताल रेफर।

*मोहम्मदी खीरी नगर में पूबाया रोड पर तेज गति से आ रही पुबाया की तरफ आ रही पिकअप (अशोका लीलैंड ) अनियंत्रित होकर परचून के खोले में मारी जोरदार टक्कर व उसके पास मे बने मकान की भी दीवार तक टूट गई घटना करीब 1:30 की है गनीमत रही कोई जानी नुकसान नही हुआ एक बड़ी घटना होने से टली मौके पर मोहम्मदी पुलिस मौजूद रही।*

Thursday 30 May 2024

*मोहम्मदी खीरी नगर में पूबाया रोड पर तेज गति से आ रही पुबाया की तरफ आ रही पिकअप (अशोका लीलैंड ) अनियंत्रित होकर परचून के खोले में मारी जोरदार टक्कर व उसके पास मे बने मकान की भी दीवार तक टूट गई घटना करीब 1:30 की है गनीमत रही कोई जानी नुकसान नही हुआ एक बड़ी घटना होने से टली मौके पर मोहम्मदी पुलिस मौजूद रही।*

https://youtu.be/n4u-0drpAZ8?si=MtnxqMaqo6vWSVQr

तहसील संवाददातापंकज कुमारथाना नीमगांव पुलिस द्वारा, मु0अ0सं0 177/2024 धारा 147/148/149/323/504/506/427/307/452 भादवि से संबंधित 21 अभियुक्तों को अवैध तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार कर मा० न्यायालय भेजा गया मितौली:- पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी मितौली के कुशल मार्गदर्शन व थानाध्यक्ष नीमगांव के नेतृत्व में थाना नीमगांव पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 177/2024 धारा 147/148/149/323/504/506/427/307/452 भा0द0वि0 से संबंधित वांछित/प्रकाश में आये 21 नफर अभियुक्तगण 1.राजू 2. मनमोहन 3. ज्ञानेन्दर पुत्रगण बाबूराम 4.रमेशचन्द्र 5. अवधेश पुत्रगण मंगरे लाल 6. ललित 7. अमित पुत्रगण बिन्द्रा प्रसाद 8. अंशुल 9. अवनीश पुत्रगण रमेशचन्द्र 10. अनमोल पुत्र अवधेश सर्वनिवासीगण ग्राम लखहा थाना नीमगाव जनपद खीरी 11. अजय पुत्र राममूर्ति निवासी बिलरिया थाना फरधान जनपद खीरी 12. संजय पुत्र सालिकराम निवासी गुलरीपुरवा थाना खीरी जनपद खीरी 13. अंकित पुत्र वीरेन्द्र निवासी ग्राम व थाना फरधान जनपद खीरी 14. रणधीर पुत्र सुरेश निवासी लखहा थाना नीमगांव जनपद खीरी 15. विजय पुत्र राममूर्ति निवासी बिलरिया थाना फरधान जनपद खीरी 16. दिलीप पुत्र रामनरेश निवासी बिलरिया थाना फरधान खीरी 17. रवीन्द्र पुत्र रामचन्द्र निवासी बिलरिया थाना फरधान खीरी 18. रजनीकांत पुत्र इन्द्रपाल निवासी लखहा थाना नीमगांव खीरी 19. जयशंकर वर्मा पुत्र जनार्दन प्रसाद निवासी जानमुबारकपुर थाना खीरी जनपद खीरी 20. सुनील पुत्र हरवंशलाल निवासी झसियापुर थाना खीरी जनपद खीरी 21. रामखेलावन पुत्र भारतप्रसाद निवासी बिलरिया थाना फरधान खीरी को गिरफ्तार करके मा० न्यायालय के समक्ष भेजा गया है। साथ ही अभियुक्तगण 1.संजय पुत्र सालिकराम निवासी गुलरीपुरवा थाना खीरी जनपद के पास से 01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर, 01 अदद जिन्दा कारतूस व 01 अदद खोखा कारतूस 12 बोर 2.राजू पुत्र बाबूराम के पास से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर 3.अवधेश पुत्र मंगरेलाल निवासीगण ग्राम लखहा थाना नीमगांव जनपद खीरी के पास से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर 4.रवीन्द्र पुत्र रामचन्द्र निवासी बिलरिया थाना फरधान खीरी के पास से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामदगी के आधार पर क्रमशः मु0अ0सं0 178/24 धारा 3/25 आयुध अधि0 व मु0अ0सं0 179/24 धारा 3/25 आयुध अधि0 व मु0अ0सं0 180/24 धारा 3/25 आयुध अधि0 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार वांछित अभियुक्तगण का विवरण-1.संजय पुत्र सालिकराम निवासी गुलरीपुरवा थाना खीरी जनपद खीरी उम्र करीब 39 वर्ष 2.राजू उर्फ अविनाश पुत्र बाबूराम निवासी लखहा थाना नीमगांव जनपद खीरी उम्र करीब 37 वर्ष 3.अवधेश पुत्र मंगरे निवासी लखहा थाना नीमगांव जनपद खीरी उम्र करीब 48 वर्ष 4.रवीन्द्र कुमार पुत्र रामचन्द्र उम्र करीब 25 वर्ष निवासी बिलरिया थाना फरधान जनपद खीरी5.अजय पुत्र राममूर्ति उम्र करीब 26 वर्ष निवासी बिलरिया थाना फरधान जनपद खीरी 6.मनमोहन पुत्र बाबूराम निवासी लखहा थाना नीमगांव जनपद खीरी उम्र करीब 43 वर्ष 7.अंकित पुत्र वीरेन्द्र उम्र करीब 21 वर्ष निवासी ग्राम बिलरिया थाना फरधान जनपद खीरी8.ज्ञानेन्द्र पुत्र बाबूराम निवासी लखहा थाना नीमगांव जनपद खीरी उम्र करीब 34 वर्ष 9.रणधीर पुत्र सुरेश निवासी बिलरिया थाना फरधान जनपद खीरी उम्र करीब 25 वर्ष। 10.विजय पुत्र राममूर्ति निवासी बिलरिया थाना फरधान जनपद खीरी उम्र करीब 27 वर्ष 11.रमेशचन्द्र पुत्र मंगरेलाल निवासी लखहा थाना नीमगांव जनपद खीरी उम्र करीब 48 वर्ष। 12.अंशुल पुत्र रमेशचन्द्र निवासी लखहा थाना नीमगांव जनपद खीरी उम्र करीब 18 वर्ष 13.दिलीप पुत्र रामनरेश निवासी बिलरिया थाना फरधान जनपद खीरी उम्र करीब 27 वर्ष। 14.ललित पुत्र विन्द्राप्रसाद निवासी लखहा थाना नीमगांव जनपद खीरी उम्र करीब 27 वर्ष। 15.अवनीश पुत्र रमेशचनद्र निवासी लखहा थाना नीमगांव जनपद खीरी उम्र करीब 20 वर्ष 16.रजनीकांत पुत्र इंद्रपाल निवासी बिलरिया थाना फरधान जनपद खीरी उम्र करीब 25 वर्ष 17.अमित पुत्र विन्द्रा प्रसाद निवासी लखहा थाना नीमगांव जनपद खीरी उम्र करीब 27 वर्ष 18.अनमोल पुत्र अवधेश निवासी लखहा थाना नीमगांव जनपद खीरी उम्र करीब 18 वर्ष 19.रामखेलावन पुत्र भारत प्रसाद निवासी निवासी बिलरिया थाना फरधान जनपद खीरी उम्र करीब 40 वर्ष 20.जयशंकर वर्मा पुत्र जनार्दन प्रसाद निवासी जानमुबारकपुर थाना खीरी जनपद खीरी उम्र करीब 32 वर्ष21.सुनील पुत्र हरवंश निवासी झसियापुर थाना खीरी जनपद खीरी उम्र करीब 20 वर्षबरामदगी का विवरण01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर, 01 अदद जिन्दा कारतूस व 01 अदद खोखा कारतूस 12 बोर 03 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 03 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम–1.उ0नि0 आशीष सहरावत चौकी प्रभारी सिकन्द्राबाद थाना नीमगांव जनपद खीरी 2.उ0नि0 प्रभात कुमार गुप्ता चौकी प्रभारी बेहजम थाना नीमगांव जनपद खीरी। 3.उ0नि0 शिव कुमार सिंह थाना नीमगांव जनपद खीरी 4.हे0का0 महेन्द्र यादव थाना नीमगांव जनपद खीरी 5.का0 अवधेश कुमार थाना नीमगांव जनपद खीरी 6.हे0का0 श्रवण कुमार थाना नीमगांव जनपद खीरी 7.हे0का0 संजय सिंह थाना नीमगांव जनपद खीरी8.हे0का0 अजय कुमार पाण्डेय थाना नीमगांव जनपद खीरी 9.का0 यतेन्द्र कुमार थाना नीमगांव जनपद खीरी 10.का0 हैप्पी यादव थाना नीमगांव जनपद खीरी 11.का0 सुनील कुमार थाना नीमगांव जनपद खीरी 12.का0 अनुज कुमार थाना नीमगांव जनपद खीरी 13.का0 कुलदीप कुमार थाना नीमगांव जनपद खीरी।

*मोहम्मदी खीरी नगर में पुवायां रोड पर तेज गति से आ रही पूवायां की तरफ आ रही पिकअप (अशोका लीलैंड ) अनियंत्रित होकर परचून के खोखे में मारी जोरदार टक्कर व उसके पास मे बने मकान की भी दीवार तक टूट गई घटना लगभग रात 1:30 बजे की है गनीमत रही कोई जानी नुकसान नही हुआ एक बड़ी घटना होने से टली मौके पर मोहम्मदी पुलिस मौजूद रही।*

लखीमपुर- गोला में जोरदार बारिश हो रही हैवहीं भयंकर आंधी के चलते मैलानी-बाकेगंज ट्रैक पर पेड़ गिरालालकुंआ एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनेें फंसीं

शुक्रवार रात 1:30 बजे पिकअप चालक की आंख लगने से पुवाया रोड पर आ रही गाड़ी ने मेरी खोकर और मकान में टक्कर जिस से घर में सो रहे लोग बाल बाल बच्चे गाड़ी का ड्राइवर फरार

*सड़क पर रील बनाना पड़ा महंगा, ट्रैफिक पुलिस ने काटा 19500 रुपये का चालान* *मिनर्वा न्यूज लाइव/up हेड* *गोपाल मिश्रा* ✍️✍️ लखीमपुर। जनपद लखीमपुर खीरी के गोला शहर में एक युवक को सड़क पर स्कूटी के साथ स्टंट दिखाते हुए रील बनाना उसे वक्त महंगा पड़ गया जब वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस संज्ञान में आई पुलिस ने सबक सिखाने के लिए स्कूटी का 19500 रुपये का चालान काट दिया।बताते चले कि दो दिन पूर्व गोला में बीच सड़क पर स्टंट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हुई थी वायरल। वायरल खबर का संज्ञान लेते हुए ट्रैफिक इंचार्ज योगेंद्र के द्वारा तत्काल संज्ञान लिया और स्कूटी का चालान काटा गया।

*मोहम्मदी खीरी पक्षियों के प्रति मानवता सामने आई भीषण गर्मी से जीव जंतुओं तक परेशान आज तहसील में एक बाज गर्मी के कारण नीचे आकर गिरा जिसको अतुल वाजपेई एडवोकेट व शाहरोज जाफरी एडवोकेट पानी पिलाकर व देखरेख की।**आप सभी से अपील है कि अपने अपने घर की छतो पर किसी बर्तन में पानी रखे जिससे पशु - पक्षी पानी पी सके*

जम्मू–पुंछ हाईवे पर हुए हादसे में अब तक 10 श्रद्धालुओं की मौत हुई। ये सभी हाथरस (UP) के रहने वाले थे। ये जम्मू से शिव खोड़ी दर्शन करने जा रहे थे। तभी बस खाई में पलट गई। करीब 40 श्रद्धालु घायल हैं। कई की हालत गंभीर है। #jammu

यूपी में लोग भयंकर गर्मी में बिजली कटौती से बेहाल हैंये वीडियो बरेली का है, जहां लोगों ने पावर हाउस में तोड़फोड़ कीतमाम शहरों से बिजली उपकेंद्रों पर बवाल और हंगामे की खबरें आ रही है, राजधानी लखनऊ तक मे हाल बेहाल हैहोनहार ऊर्जा मंत्री ने समय से पहले तैयारी की होती तो लोग इस कदर परेशान नहीं होते

https://youtu.be/QLxPffIvi8k?si=7sngKamZp-I3y-wp

*ब्रेकिंग गौरीफंटा खीरी*भीषण गर्मी के प्रकोप के चलते गौरीफंटा थाना क्षेत्र के बनगवां मंडी मोड़ के समीप बाइक में लगी अचानक भीषण आग, बाइक पूरी तरह जलकर हुई राख,बाइक किसी कुणाल गुप्ता नामक युवक की बताई जा रही है

नोएडा की सोसाइटी में भीषण गर्मी से AC फटा,फ्लैट में लगी आग ◆ घटना नोएडा सेक्टर 100 की लोटस बुलेवार्ड सोसायटी की है

*एसी में बैठ कर धरा को हरा भरा नहीं किया जा सकता*पालीथीन का कचरा फैलाकर धरा को हरा नहीं किया जा सकता *कंक्रीट के विकास से धरा को हरा नहीं किया जा सकताकुछ सोचों क्या देकर जायेंगे आने वालीं पीढ़ी कोब्रजेश मिश्रासामाजिक कार्यकर्तामुहिम जागे त्यागे पालीथीनलखीमपुर खीरी

Wednesday 29 May 2024

लखनऊ - बीचों बीच रोड की गाड़ियां खड़ी कर जन्मदिन मनाया➡मामले का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल➡यातायात नियम को ताख पर रखकर युवकों का कारनामा➡थाना सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र के ऐकाना स्टेडियम की घटना

लखनऊ - बीचों बीच रोड की गाड़ियां खड़ी कर जन्मदिन मनाया➡मामले का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल➡यातायात नियम को ताख पर रखकर युवकों का कारनामा➡थाना सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र के ऐकाना स्टेडियम की घटना

*# जन एक्सप्रेस**हरदोई।* बदायूं के औसावां थाने में तैनात एसआई नरेश कुमार इलाहबाद हाईकोर्ट में सीए दाखिल करने के बाद मंगलवार को ट्रेन से वापस लौट रहा था,उसी बीच दलेल नगर और उमरताली रेलवे स्टेशन के बीच चलती ट्रेन से गिर पड़ा,जिससे उसकी वहीं पर मौत हो गई। बुधवार की सुबह उसका शव बरामद होने के बाद इसका पता चला।पुलिस ने‌ शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए जांच शुरु कर दी है।

*# जन एक्सप्रेस**नई दिल्ली।* इंडिगो ने अपनी महिला यात्रियों के लिए एक नई सुविधा शुरू करने की घोषणा की है।यह सुविधा टिकट बुक करने वाली महिलाएं अब वेब चेक-इन के समय उन सीटों के बारे में जान सकती हैं, जो अन्य महिला यात्रियों द्वारा पहले से बुक की गई है।इस पहल का उद्देश्य महिलाओं के लिए यात्रा के अनुभव को अधिक आरामदायक और सुरक्षित बनाना है।

*भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पुत्र और कैसरगंज से बीजेपी उम्मीदवार करन भूषण के काफिले ने 4 युवकों को रौंदा. 2 की मौत 2 गम्भीर रूप से घायल.* एक्सीडेंट के बाद फार्च्यूनर छोड़कर करण भूषण व अन्य मौके से फरार हो गये.

आप सभी से निवेदन है इस *वीडियो* को ज्यादा से ज्यादा लोगों को भेजें जिससे किसी की *मदद* हो सके ,🙏🏻🌹 *जय श्री राधे* 🙏🏻🌹 *आपका* एक छोटा सा प्रयास किसी की जिंदगी को *खुशहाल* कर सकता है 🙏🏻🌹 *जय श्री राधे राधा रानी*🙏🏻🌹 की कृपा हम सभी पर हमेशा बनी रहे राजकुमार चौबे सनातन धर्म मंच (वरिष्ठ सलाहकार ) आपका सदा आभारी रहूंगा 🙏🏻🌹

लखीमपुर खीरी विकासखंड नकहा ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़गांव में मदरसा इस्लामिया समसुल उलूम में भीषण गर्मी में बच्चे आते हैं बिहार में गर्मी से अनेकों बच्चे बेहोश हुए सरकार ने सभी स्कूलों को 8 जून तक के लिए बद किया गया लेकिन मदरसों में भीषण गर्मी में बच्चे परेशान किसी का नहीं जा रहा ध्यान शायद कोई हादसे के इंतजार में हैं जिला प्रशासन

लखीमपुर खीरी विकासखंड नकहा ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़गांव में मदरसा इस्लामिया समसुल उलूम में भीषण गर्मी में बच्चे आते हैं बिहार में गर्मी से अनेकों बच्चे बेहोश हुए सरकार ने सभी स्कूलों को 8 जून तक के लिए बद किया गया लेकिन मदरसों में भीषण गर्मी में बच्चे परेशान किसी का नहीं जा रहा ध्यान शायद कोई हादसे के इंतजार में हैं जिला प्रशासन

https://www.facebook.com/share/r/e27GGwY7SXgRDc5v/?mibextid=D5vuiz

http://minervanews123.blogspot.com/2024/05/blog-post_40.html

तहसील मोहम्मदी के प्राइवेट स्कूलों में मची लूट खासोट

तहसील मोहम्मदी के प्राइवेट स्कूलों में मची लूट खासोट 

उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक / गोपाल मिश्रा UP हेड 
मोहम्मदी खीरी प्राइवेट विद्यालयों में हो रही लूट खसोट को लेकर एक इंटर की छात्रा ने उपजिलाधिकारी को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर मार्कशीट दिलाने की मांग की है। ग्राम वेला परछिया निवासी आर्या मिश्रा सुपुत्री अवधेश चन्द्र मिश्रा ने उपजिलाधिकारी डॉ० अवनीश कुमार को
दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि प्रार्थनी ने मुलायमसिंह इंटर कालेज से प्राइवेट में इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण की / और मार्कशीट प्राप्त करने हेतु बहुत गरीब होने के बाबजूद 12000 रुपये दे चुकी है किन्तु मुलायम सिंह इंटर कालेज के प्रबन्धक उनसे 18000 रुपये और मांग रहे एवं प्रार्थनी की मार्कशीट नही दे रहे है जिससे पीड़ित छत्रा की शिक्षा बाधित हो रही है इस उपजिलासहिकारी डॉ० अवनीश कुमार ने शीघ्र मार्कशीट दिलाकर कार्यवाही का आश्वासन दिया कॉलेज के प्रधानाचार्य से फोन पर जब जानकारी करने के लिए फोन किया गया तो प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने बताया आर्य मिश्रा के भाई बहन तीन लोग मेरे विद्यालय में पढ़ते है तीन हमारे विद्यालय में पढ़ते जिसमें कुछ लोगों की शेष फीस बाकी है शेष बाकी फीस देने के बाद तुरंत मार्कशीट दे दी जाएगी।

https://youtu.be/MTdYpZuEHwc?si=MbYfDXwaoDXlcbAj

बिग ब्रेकिंगपुलिस चौकी रेहरिया क्षेत्र के अन्तर्गत हिम्मतपुर गांव के दक्षिण से हो रहा मिट्टी खनन शासन प्रशासन मौन

_*Ⓜ✍लखीमपुर खीरी✍Ⓜ*__*=====================*__थाना मैलानी क्षेत्र के सँसारपुर चौकी के पीछे बोझिया मार्ग पर नाले में संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला एक युवक का शव,पुलिस पहुंची मौके पर।_

https://youtu.be/_GddhW91UYE

*अवर अभियंता की पिटाई का वीडियो बायरल*

हाई अलर्ट जारी किया गया है......29 मई से 2 जून तक सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक कोई भी व्यक्ति बाहर (खुले आसमान के नीचे) नही निकलेगा क्योंकि मौसम विभाग ने यह बताया है कि तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से 55 डिग्री सेल्सियस तक जायेगा,जिससे अगर किसी भी व्यक्ति को घुटन महसूस हो या अचानक तबियत खराब हो तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं रूम के अंदर दरवाजा खोल कर रखे ताकि विंटीलेशन ना रहे,मोबाइल का प्रयोग कम करे, मोबाइल फटने की संभावना जताई जा रही है,कृपया सावधान रहें और लोगो को सूचित करें,दही, मट्ठा, बेल का जूस आदि ठंडे पेय पदार्थ का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा करें।

दिल्ली- भस्म करने वाली गर्मी जारी- दिल्ली की मुंगेशपुर में आज तापमान 51.04 डिग्री रिकॉर्ड किया गयागर्मी को देखते हुए दिल्ली के LG का बड़ा फैसलाकाम करने वाले सभी श्रमिकों को दिन में 12 बजे से 3 बजे तक की छुट्टी दी जायेगीदिन में 12 बजे से 3 बजे तक मजदूरों से कोई काम नही लिया जायेगाइस छुट्टी का कोई पारिश्रमिक भी नही कटेगा

दिल्ली- इधर LG साहब का हुआ आदेश और उधर मेहरबान हुए इंद्र देवता दिल्ली में गर्मी से मिली निजात ,कई जगह शुरु हुई बारिश

दिल्ली के बाद अब नोयडा में भी कई जगहों पर बारिश शुरू हुई

दिल्ली- भस्म करने वाली गर्मी जारी- दिल्ली की मुंगेशपुर में आज तापमान 51.04 डिग्री रिकॉर्ड किया गयागर्मी को देखते हुए दिल्ली के LG का बड़ा फैसलाकाम करने वाले सभी श्रमिकों को दिन में 12 बजे से 3 बजे तक की छुट्टी दी जायेगीदिन में 12 बजे से 3 बजे तक मजदूरों से कोई काम नही लिया जायेगाइस छुट्टी का कोई पारिश्रमिक भी नही कटेगा

दिल्ली- इधर LG साहब का हुआ आदेश और उधर मेहरबान हुए इंद्र देवता दिल्ली में गर्मी से मिली निजात ,कई जगह शुरु हुई बारिश

*एक गाड़ी के चक्कर में अपनी जान जोखिम मे ना डाले , और ना ही हीरो बनने की कोशिश करे ,गाडी फिर नई आ जाएगी इस तरह की आग ना बुझाए...!*

*विद्युत विभाग के एक कर्मचारी ने वीडियो बना रहे व्यक्ति को मारा चांटा वीडियो तो कुछ और ही बयां कर रहा है* *मोहम्मदी क्षेत्र के नौगवा गांव का मामला*

Update- गोंडा - कैसरगंज से BJP लोकसभा प्रत्याशी करण भूषण सिंह के काफिले की स्कॉर्पियो से कुचलकर 2 बच्चों की मौत हुई है , एक व्यक्ति गंभीर घायल हैपुलिस ने फिलहाल फॉर्च्यूनर कब्जे में ले ली हैकरनैलगंज कोतवाली के छतई पुरवा का मामला

#बुलंदशहर: 10 फुट का विशाल मगरमच्छ नहर से बाहर निकला।पुलिस व वन विभाग ने कड़ी मशक्कत कर किया मगरमच्छ का रेस्क्यू।बुलंदशहर के नरौरा गंगाघाट के पास से गुज़र रही नहर का मामला।

उत्तर प्रदेश-बृजभूषण शरण सिंह के पुत्र भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह के क़ाफ़िले की गाड़ी ने दो लोगों को रौंदा,दोनों की मौत,एक घायल,गोंडा के करनैलगंज का मामला !!

UP : जिला गोंडा में बड़ा हादसा। कैसरगंज से BJP लोकसभा प्रत्याशी करण भूषण सिंह के काफिले की फाॅरच्यूनर से कुचलकर 2 बच्चों की मौत हुई। पुलिस ने फॉर्च्यूनर कब्जे में ली।

*मोहम्मदी खीरी :* अधिशासी अभियंता विद्युत के ऑफिस के सामने कुछ दबंग किसानों ने जेई के साथ की हाथापाई मचा हड़कंप

Tuesday 28 May 2024

आज लोक सभा धौरहरा के भावी सांसद आदरणीय आनंद भदौड़िया जी एवं पूर्व मंत्री पूर्व विधायक हाजी डॉ आर ए उस्मानी साहब के साथ विधानसभा मोहम्मदी में विभिन्न ग्राम पंचायतों में दौरा और वरिष्ठ साथियों से मुलाक़ात ! Samajwadi PartyAkhilesh YadavAnand Bhadauriya


आज लोक सभा धौरहरा के भावी सांसद आदरणीय आनंद भदौड़िया जी एवं पूर्व मंत्री पूर्व विधायक हाजी डॉ आर ए उस्मानी साहब के साथ विधानसभा मोहम्मदी में विभिन्न ग्राम पंचायतों में दौरा और वरिष्ठ साथियों से मुलाक़ात 

मेरठ- दबंगों नें युवक की तालिबानी अंदाज में की पिटाई दबंगों नें युवक पर बरसाया लाठी डंडों का कहरखुलेआम गुंडई दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी सो रहा है वायरलदुकान के ठेके के बाहर लाठी डंडों से युवक की बेरहमी से पिटाई लगभग आधा दर्जन दबंगो ने एक युवक को बेरहमी से पीटाथाना कंकरखेड़ा का मामला, मुकदमा दर्ज हुआनोट- वीडियो में सूक्ष्म गाली गलौज भी है

मेरठ-  दबंगों नें युवक की तालिबानी अंदाज में की पिटाई दबंगों नें युवक पर बरसाया लाठी डंडों का कहरखुलेआम गुंडई दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी सो रहा है वायरलदुकान के ठेके के बाहर लाठी डंडों से युवक की बेरहमी से पिटाई लगभग आधा दर्जन दबंगो ने एक युवक को बेरहमी से पीटाथाना कंकरखेड़ा का मामला, मुकदमा दर्ज हुआनोट- वीडियो में सूक्ष्म गाली गलौज भी

ब्रेकिंगदुखद खबरआज अखिलेश यादव की चंदौली में जनसभा होने के दौरान ड्यूटी करते हुए सब इंस्पेक्टर शिवधनी यादव का हार्ट अटैक से मौत हो गई।

*मोहम्मदी खीरी धौरहरा लोकसभा का चुनाव संपन्न होने के बाद आज सपा प्रत्याशी आनंद भदौरिया ने लोकसभा के विभिन्न कार्यक्रमों में पहुंचे तमाम अपने छोटे बड़े कार्यकर्ताओं से समय निश्चित करने के बाद मुलाकात करने पहुंचे शाम 6:30 बजे मोहम्मदी के तमाम कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक में डॉ हाजी आर ऐ उस्मानी ,विधानसभा अध्यक्ष सुरेश पाल सिंह , कार्तिक तिवारी,नगर अध्यक्ष इकरार खान , पूर्व नगर अध्यक्ष सगीर आलम सिद्दीकी , पूर्व नगर पालिकाअध्यक्ष मोबीन खा , पूर्व ब्लाक प्रमुख अध्यक्ष जयकरन बाजपेई ,कांग्रेस नगर अध्यक्ष बलराम वरुण, सपा नेता जुबेर खान, लक्ष्मण गुप्ता, जमाल मंसूरी, समसुल खान , सिराज अली एडवोकेट, राजन वाल्मीकि आदि और भी विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी का भव्य स्वागत किया।*

जेठ के प्रथम मंगल पर भाजपा जिला अध्यक्ष द्वारा भक्तों को किया गया प्रसाद वितरित - https://upntvdigitalhindinews.blogspot.com/2024/05/blog-post_28.html

बदायूं- महिला क्राइम इंस्पेक्टर को एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार50 हज़ार की रिश्वत लेते क्राइम इंस्पेक्टर को रंगे हाथों गिरफ्तारसिमरनजीत कौर को 50 हज़ार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तारबदायूं के इस्लामनगर थाने में तैनात है महिला इंस्पेक्टररेप पीड़ित महिला से FR लगाने के एवज में मांगे 50 हज़ार रुपये रिश्वतबदायूं के इस्लामनगर थाना क्षेत्र का है पूरा मामला

https://pasthi.com/u/sanjay/comment/m9ipU7T_f/

"बीजेपी के लोग कहते हैं कि हम संविधान को फाड़ कर फेंक देंगे,लेकिन हम मर जाएंगे, कट जाएंगे मगर संविधान को हम नहीं छूने देंगे, इसको नहीं बदलने देंगे": -राहुल गांधी राहुल गांधी , बांसगांव लोकसभा क्षेत्र में

*ग्राम झीरन के एक किसान अपने ईख के खेत को खोदते समय गर्मी के कारण हार्ट अटैक होने से मृत्यु हो गई सभी किसान भाइयों से विनय निवेदन है कि गर्मी में बहुत ज्यादा कार्य न करें*

लखीमपुर खीरी*नीमगांव थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में प्रेमिका के बुलाने पर प्रेमी पहुंचा प्रेमिका के घर। प्रेमिका के घर वालों ने बेरहमी के साथ मिलकर लाठी डंडों सहित धार दार हथियारों से जमकर किया प्रहार। जिससे मौके पर ही प्रेमी की हुई दर्दनाक मौत। मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि रोड के किनारे लगे नल से खींचकर घर में ले जाकर बांका, कुदार, बल्लमो से कई प्रहार किए गए*

Update... उत्तर प्रदेश में गर्मी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड. *बुंदेलखंड में रोडवेज बस चालक समेत 6 की गई जान*आगरा में 47.8, इटावा का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस. अलीगढ़ में 44.8, प्रयागराज 44.6, हरदोई 44.5 डिग्री. बरेली, मेरठ, वाराणसी ,लखीमपुर, हरदोई का भी तापमान 43 डिग्री पार. गाजियाबाद, नोएडा, मथुरा, हाथरस में रेड अलर्ट जारी. औरैया, झांसी, जालौन में लू चलने का रेड अलर्ट जारी...

[28/05, 4:34 pm] Manu: *दिल्ली-मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत सात दिन बढ़ाये जाने वाली याचिका तुरंत सुने जाने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इंकार*[28/05, 4:34 pm] Manu: मुरादाबाद - CL गुप्ता ग्रुप के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी.➡जाने-माने पीतल कारोबारी हैं सीएल गुप्ता ग्रुप➡ग्रुप के स्कूल, हॉस्पिटल, अमरोहा में मौजूद पीतल फैक्ट्री में रेड➡दर्जनों गाड़ियों के साथ आई है सैकड़ों अधिकारियों की टीम➡इलेक्शन ड्यूटी का स्टीकर लगाकर आये हैं अधिकारी➡टीम के साथ केंद्रीय बल भी मौजूद➡किसी को नहीं जाने दिया जा रहा अंदर.

*लखीमपुर खीरी**जिले के वरिष्ठ पत्रकार नंदकुमार मिश्रा के छोटे भाई अतुल कुमार मिश्रा जी का हार्डअटेक से हुआ निधन*

https://firstchhattisgarhnews.com/?p=6098

Update... उत्तर प्रदेश में गर्मी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड. कानपुर में पारा 47.6 डिग्री, सेंट्रल यूपी में 9 मौतें. 48.1 डिग्री के साथ झांसी प्रदेश का सबसे गर्म जिला. बुंदेलखंड में रोडवेज बस चालक समेत 6 की गई जान. आगरा में 47.8, इटावा का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस. अलीगढ़ में 44.8, प्रयागराज 44.6, हरदोई 44.5 डिग्री. बरेली, मेरठ, वाराणसी ,लखीमपुर, हरदोई का भी तापमान 43 डिग्री पार. गाजियाबाद, नोएडा, मथुरा, हाथरस में रेड अलर्ट जारी. औरैया, झांसी, जालौन में लू चलने का रेड अलर्ट जारी...

शाहरुख खान की कुल संपत्ति 6300 करोड़ से ज्यादाइंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन का समापन हो गया है और इस बार शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को फाइनल मैच में हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। KKR की इस जीत के साथ ही शाहरुख खान का जलवा 10 साल बाद एक बार फिर से आईपीएल में दिखा है। शाहरुख खान की नेटवर्थ की बात करें, तो ये सबसे अमीर अभिनेता के तौर पर पहचाने जाते हैं और इनकी कुल संपत्ति 6000 करोड़ रुपये से ज्यादा है।एक फिल्म के लिए वे 150 से 250 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं। उनकी आय के मुख्य स्रोतों में फिल्मों के साथ-साथ ब्रांड एंडोर्समेंट और आईपीएल टीम KKR में किया गया निवेश शामिल है।

वायरल वीडियो: राजस्थान में एक वीडियो में दावा किया जा रहा है की इतनी भीषण गर्मी पड़ रही है कि बिना चूल्हे के कढ़ाई पर पापड़ सेके जा रहे हैं।

पेशाब पिलाई…मुंह पर कालिख पोती…मुंडन किया फिर घाघरा और जूते-चप्पलों की माला पहनाकर पूरे गांव में घूमाया, VIDEO वायरलhttps://s.lalluram.com/Lnk/SRWR20240528140004699262801

Monday 27 May 2024

*खीरी जिले की बीती रात से अभी सुबह तक की प्रमुख घटनाएं* -लखीमपुर खीरी- थाना मैगलगंज के कस्बा औरंगाबाद में बीती रात लगे बार बालाओं के ठुमके पुलिस जान कर बनी रही अनजान, खाटू श्याम बाबा के मंदिर परिसर में हुआ बार बालाओं का नृत्य********ईसानगर में साइकिल से खेत की रखवाली करने जा रहे वीरसिंहपुर निवासी कमलेश वर्मा व विनोद कुमार को अज्ञात वाहन ने शाह पेट्रोल पंप के पास मारी जोरदार टक्कर, कमलेश की मौके पर मौत विनोद गंभीर रूप से घायल********नीमगांव थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में प्रेमिका के बुलाने पर प्रेमी पहुंचा उसके घर, घर वालों ने बेरहमी के साथ मिलकर लाठी डंडों से व धार दार हथियारों से जमकर किया प्रहार मौके पर ही प्रेमी की हुई मौत******बीती रात ट्रेन से कटकर युवक की मौत ,फरधान क्रॉसिंग के पास की घटना

https://youtu.be/v6o7UlhAysE

कुछ भारतीय शहरों में दर्ज अधिकतम तापमान:☀️ इन्दौर 44 डिग्री ☀लखनऊ 47 डिग्री☀दिल्ली 47 डिग्री☀आगरा 45 डिग्री☀नागपुर 49 डिग्री☀कोटा 48 डिग्री☀हैदराबाद 45 डिग्री☀पुणे 42 डिग्री☀अहमदाबाद 46 डिग्री☀मुंबई 42 डिग्री☀नासिक 40 डिग्री☀बेंगलुरु 40 डिग्री☀चेन्नई 45 डिग्री☀राजकोट 45 डिग्रीअगले साल ये शहर 50 डिग्री को पार कर जाएंगे। यहां तक कि एसी या पंखा भी हमें गर्मी से नहीं बचा पाएगा..इतनी गर्मी क्यों है ???पिछले 10 सालों में सड़कों और राजमार्गों को चौड़ा करने के लिए 10 करोड़ से ज़्यादा पेड़ काटे गए।लेकिन सरकार या जनता द्वारा एक लाख से ज़्यादा पेड़ नहीं लगाए गए।भारत को ठंडा कैसे बनाया जाए ???कृपया पेड़ लगाने के लिए सरकार का इंतज़ार न करें। बीज बोना या पेड़ लगाना ज़्यादा खर्च नहीं है।बस बेल, पीपल, आम, नींबू, जामुन, नीम, कटहल, आदि जो भी बीज मिले इकट्ठा करें।फिर खुली जगहों, सड़क के किनारे, फुटपाथ, हाईवे, बगीचों और अपनी सोसाइटी या बंगले में दो-तीन इंच का गड्ढा खोदें।इन बीजों को मिट्टी के साथ हर गड्ढे में दबा दें और फिर गर्मियों में हर दो दिन में पानी दें।बरसात के मौसम में पानी देने की ज़रूरत नहीं है।15 से 30 दिन बाद छोटे-छोटे पौधे निकल आएंगे।आइए इसे राष्ट्रीय आंदोलन बनाएं और पूरे भारत में 10 करोड़ पेड़ लगाएं।हमें तापमान को 50 डिग्री पार करने से रोकना चाहिए.....कृपया ज़्यादा से ज़्यादा पेड़ लगाएं और इस संदेश को सभी तक पहुँचाएँ। आइए, समारोहों, जन्मदिन आदि के दौरान रिटर्न गिफ्ट के तौर पर पौधे बाँटें।*- 1 व्हाट्सएप व्यक्ति - 1 पौधा -*हम आसानी से 10 करोड़ पौधे लगा लेंगे।🌴🌴कृपया सभी एक पेड़ लगाएँ🌴🌴

*# जन एक्सप्रेस**हरदोई।* शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के नगला भगवान क्षेत्र में अपने बच्चों को बचाने के लिए माँ ने जिंदगी कुर्बान कर दी।सूखे कपड़े उठाने के लिए गए बेटे बिजली के तार में चिपक गए थे।बच्चों को करंट लगते देख मां उन्‍हें बचाने दौड़ गई थी।करंट की चपेट में आने से मां की मौत हो गई, लेकिन उसके दोनों बेटे को बचा लिया गया है।हालांकि दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इन दोनों को मेडिकल कॉलेज हरदोई भेजा गया है।इस दर्दनाक हादसे की खबर से क्षेत्र में शोक का माहौल है।

*# जन एक्सप्रेस**बरेली* फरीदपुर पचोमी में अपने भाइयों को प्लाईवुड फैक्ट्री में छोड़कर आ रहे युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।जब इसका पता मृतक के परिजनों को चला तो कोहराम मच गया।

*# जन एक्सप्रेस**सीतापुर।* शाहजहांपुर सड़क हादसे में सीतापुर के बड़ा जटहा गांव के 9 परिवार के 12 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 3 बच्चे और 5 महिलाएं थीं। 20 से ज्यादा लोग घायल हुए। हादसे के बाद सभी शवों का पोस्टमॉर्टम कराया गया।करीब 90 किलोमीटर दूर से शव गांव पहुंचे, तो पूरा गांव रो पड़ा।एक-एक कर 12 अर्थियां गांव से निकलीं। गमगीन माहौल मे गांव के लोगों ने चूल्हा तक नहीं जलाया। पूरे गांव में मातम पसरा पड़ा हुआ है।

*# जन एक्सप्रेस**गोंडा।* परिषदीय स्कूलों के बच्चे अब गर्मी की छुट्टियों में भी स्कूल जायेंगे।बच्चों के लिए स्कूलों में समर कैंप का आयोजन किया जायेगा। समर कैंप में बच्चों को पर्यावरण जागरुकता,जल संसाधन,संरक्षण व स्वच्छता का पाठ पढ़ाया जायेगा।पर्यावरण जागरुकता को लेकर स्कूलों में इको क्लब का गठन होगा जहां बच्चे पीयर लर्निंग के माध्यम से एक दूसरे को सकारात्मक रूप से लाभान्वित करेंगे और अपने माता पिता,पास पड़ोस व समुदाय को स्वस्थ पर्यावरणीय व्यवहार को बढ़ावा देने के लिए जागरुक करेंगे।

#BreakingJaisalmer: भारत-पाक सीमा पर तैनात BSF जवान की हीट स्ट्रोक से मौतइन दिनों बॉर्डर पर तापमान 50 डिग्री के पार, 173वीं वाहिनीं सीमा सुरक्षा बल में तैनात कांस्टेबल अजय कुमार की हुई मौत...

[27/05, 11:54 am] Manu: यह तो विशेष लोगों के लिए ही चर्चित है रात में ही सुनवाई में केसों में माहिर है कभी जनसंख्या बिल, समान नागरिक सहिंता को लागू करने पर नही बोले। विशेष दल के नेता है[27/05, 10:41 pm] Manu: #Breaking-स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी का मामला बिभव कुमार को तीस हजारी कोर्ट से बड़ा झटका बिभव कुमार की जमानत याचिका खारिज तीस हजारी कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिकादिल्ली पुलिस और स्वाति मालीवाल ने जमानत का किया था विरोध

https://youtu.be/ZXmOJpNTv4E?si=zuaK4WRxgj6IECKg

*इतनी गर्मी कि लोग दुहाई मागे, इंद्र देवता से मेहरबान होने की मांग रहे दुआएं************मौसम विभाग के अनुसार लगातार तापमान मे बढौतरी हो रही,सडकों से लेकर घरों मे आग बरसती मालूम पड रही है,लोग इस गर्मी मे अपने आप को असहाय महसूस कर रहे है,वही बिजली की लगातार कटौती और तापमान के साथ मानसिक सतुलन बढाने और घटाने का काम रही है,वही इस बार गर्मी एक नया आयाम घीरे घीरे बढाने का काम कर रही है,जानकारो की माने तो शायद चार जून के बाद कुछ गर्मी कम होने की संभावना नजर आ रही है, मगर उसके बाद जून के माह में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ने के आसार मौसम विभाग द्वारा बताई जा रही हैं ,जिससे अनेकों बीमारियां फैलने की संभावना भी नजर आ रही है ,कुल मिलाकर इस गर्मी में लोग बेहद हताश और निराश पसीने से तर बितर दिखाई दे रहे हैं, पिछले वर्ष नगर पालिका व जिम्मेदारो के माध्यम से गर्मी में चौराहों पर आम जनमानस के लिए पानी के पीआओ चौराहे चौराहे लगाए गए थे ,जिससे प्यास से अपनी प्यास बुझाते दिखाई देते थे,परंतु इस बार पीआओ नदारत दिखाई दे रहे हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्र व नगर के लोगों में निराशा साफ दिखाई दे रही है, और पानी के लिए इधर-उधर भटकते भी दिखाई पड रहे हैं,वही इस गर्मी मे जानवर पशु पक्षी भी व्याकुल नजर आ रहे हैं कुल मिलाकर जानलेवा गर्मी ने आम आदमियों को जीना हराम कर दिया है,सभी ईश्वर से इंद्र देवता के मेहरबान होने की दुआ करते दिखाई दे रहे हैंabbas Naqvi*

[27/05, 4:03 pm] Chandni: "पेन से उखाड़ दे रहे हैं" विधायक सड़क - मामला शाहजहांपुर का है,सड़क पीडब्ल्यूडी ने बनवाई ,पुवायां विधानसभा के विधायक BJP के हैं चेतराम, एक तरह से जिला वर्तमान में PWD मंत्री का गृह जनपद है, मंत्री जी इस समय लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं और विधायक जी मंत्री जी के विभाग की 32 करोड़ की लागत से बनी सड़क पेन से उखाड़े डाल रहे32 करोड़ की लागत से बन रही है 17 किमी लंबी सड़कबिलसंडी से पिपरिया के बीच बन रही है सड़क, विधायक ने जिम्मेदार जेई और ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी, विभागीय अधिकारियों पर कमीशन खोरी का आरोप लगाया, स्थानीय लोगों की शिकायत पर पहुंचे थे बीजेपी विधायक चेतराम...[27/05, 4:03 pm] Chandni: लखनऊ : यूपी के 2 अफसरों को चुनाव आयोग ने हटाया चुनाव आयोग ने तत्काल प्रभाव से किया PCS,PPS का ट्रांसफरफिरोजाबाद के ADM अभिषेक सिंह को हटाया गयाआयोग ने गंभीर शिकायत का संज्ञान लेकर किया ट्रांसफर7 मई को फिरोजाबाद में हुई थी तीसरे चरण की वोटिंगफिरोजाबाद में तैनात एक CO का भी तबादला किया गया.

"पेन से उखाड़ दे रहे हैं" विधायक सड़क - मामला शाहजहांपुर का है,सड़क पीडब्ल्यूडी ने बनवाई ,पुवायां विधानसभा के विधायक BJP के हैं चेतराम, एक तरह से जिला वर्तमान में PWD मंत्री का गृह जनपद है, मंत्री जी इस समय लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं और विधायक जी मंत्री जी के विभाग की 32 करोड़ की लागत से बनी सड़क पेन से उखाड़े डाल रहे32 करोड़ की लागत से बन रही है 17 किमी लंबी सड़कबिलसंडी से पिपरिया के बीच बन रही है सड़क, विधायक ने जिम्मेदार जेई और ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी, विभागीय अधिकारियों पर कमीशन खोरी का आरोप लगाया, स्थानीय लोगों की शिकायत पर पहुंचे थे बीजेपी विधायक चेतराम...

"पेन से उखाड़ दे रहे हैं" विधायक सड़क - मामला शाहजहांपुर का है,सड़क पीडब्ल्यूडी ने बनवाई ,पुवायां विधानसभा के विधायक BJP के हैं चेतराम, एक तरह से जिला वर्तमान में PWD मंत्री का गृह जनपद है, मंत्री जी इस समय लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं और विधायक जी मंत्री जी के विभाग की 32 करोड़ की लागत से बनी सड़क पेन से उखाड़े डाल रहे32 करोड़ की लागत से बन रही है 17 किमी लंबी सड़कबिलसंडी से पिपरिया के बीच बन रही है सड़क, विधायक ने जिम्मेदार जेई और ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी, विभागीय अधिकारियों पर कमीशन खोरी का आरोप लगाया, स्थानीय लोगों की शिकायत पर पहुंचे थे बीजेपी विधायक चेतराम...

Horrible- राँची में एक बार में मामूली झगड़े पर डीजे चलाने वाले लड़के की हत्यामारने वाले को देखें....लग रहा मानो हाथ मिला कर जा रहा है

लखीमपुर-खीरी। ग्राम पंचायत बड़ा गांव के प्रधान अपना भ्रष्टाचार छुपाने के लिए कुछ पत्रकारो का माहवारी बांधे हुए है डेट पर आओ रकम ले जाओ और क्षेत्रीय पत्रकारो को पत्रकार नहीं मानता ग्राम पंचायत बड़ा गांव का प्रधान गैरों पर करम अपनों पर सितम की कार्यशैली पर चल रहे हैं प्रधान

आगरा : लाइव सुसाइड के प्रयास का वीडियो आया सामने➡प्रेमी से विवाद के बाद केरला एक्सप्रेस के सामने कूदी महिला➡ट्रेन से कटते हुए लाइव सीसीटीवी फुटेज आया सामने,➡प्रेमिका को कटते हुए देखता रहा प्रेमी, बचाने की नहीं की कोशिश➡आरपीएफ टीम ने गंभीर हालत में महिला को अस्पताल भेजा➡30 सेकंड के वीडियो में कैद हुआ झगड़े और ट्रेन से कटने का दृश्य➡लोहामंडी राजा मंडी रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 1 का मामला.#Agra

बुलंदशहर - छतारी थाने में तैनात पुलिस कर्मी विकास तोमर ने की मानवता की मिसाल पेश की , बंदर की बचाई जानछतारी थाने परिसर में एक बंदर गर्मी के कारण बेहोश हो गयासिपाही विकास तोमर ने उठाकर बंदर के हार्ट की पंपिंग कर पानी पिलाकर उसकी जान बचाई

ब्रेकिंग आपसी विवाद में देशी तमंचे से फायरिंग कर फैलाई दहशत मामला नीमगांव थाना क्षेत्र का हैं।

Sunday 26 May 2024

यह तो विशेष लोगों के लिए ही चर्चित है रात में ही सुनवाई में केसों में माहिर है कभी जनसंख्या बिल, समान नागरिक सहिंता को लागू करने पर नही बोले। विशेष दल के नेता है

भारी बारिश और तेज हवाओं का कहर, पेड़ भी उखड़े, बंगाल में ‘रेमल’ के बाद कुछ ऐसे हैं हालातhttps://s.vayambharat.com/Lnk/SRWR20240527102356705476986

https://youtu.be/Z182LNHyMpA?si=6LLl-NUxG_6S_1u2

https://youtube.com/shorts/njREidgSeRQ?si=4vc4vZxT0KrvBxyz

भांग खाए यात्री ने बीच हवा में मचाया गदर, क्रू मेंबर समेत यात्रियों की हलक में अटकी जानhttps://s.vayambharat.com/Lnk/SRWR20240526231905699265451

https://s.vayambharat.com/Lnk/SRWR20240526231905699265451

यूपी के गाजियाबाद में महंत मुकेश गोस्वामी के अवैध निर्माण पर अंततः बुलडोज़र चल गया।।महंत मुकेश महिलाओं के चेंजिंग रूम में CCTV कैमरा लगाकर Live फीड देखता था. फ़िलहाल यह फर्जी महंत फ़रार है। मुकेश ने गंगनहर किनारे 10–12 अस्थाई दुकान सिंचाई विभाग की जमीन पर खुलवा रखी थी। इसके पहले पुलिस को यहां मंदिर के बाहर चेंजिंग रूम के ऊपर लगे CCTV फुटेज से 5 दिन की रिकॉर्डिंग मिली थी। केवल 2 दिन के डेटा एनालिसिस में 75 महिलाएं कपड़े चेंज करते हुए इसमें रिकॉर्ड हुई हैं। ये संख्या और बढ़ सकती है। उसके बाद यह कार्रवाई शुरू की गई है और मुकेश को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार दबिश देने में लग गई है।

[26/05, 9:44 pm] Chandni: सर्व संबंधित को सूचित किया जाता है कि...... दिनांक 25.5.2024 को कठना नदी पुल पर पलटे एलपीजी गैस के कैप्सूल को निकाले जाने हेतु *कल दिनांक 27 5.2024 को सुबह 4:00 से दूसरे वाहन में रिफलिंग किया जाएगा जिसके दौरान कठना नदी के पुल पर वाहनों का जाना पूर्णतया प्रतिबंधित है* ऐसे में मोहम्मदी से लखीमपुर के बीच में जाने वाले वाहन कृपया *प्रातः 4:00 बजे से 9:00 बजे तक* अन्य रूट का उपयोग करें। प्रभारी निरीक्षक थाना मोहम्मदी जनपद खीरी[26/05, 9:44 pm] Chandni: #RAJASTHAN | फलौदी में आज भारत का उच्चतम तापमान 51 डिग्री दर्ज किया गया जबकि #जयपुर में आज अधिकतम तापमान 45 डिग्री दर्ज किया गया।

लखीमपुर- शहर के ओवर ब्रिज के नीचे मॉडल शॉप में बेची जा रही मिलावटी शराब, सेल्समैन द्वारा शराब की सील्ड शीशियों को अनोखे अंदाज से खोलकर पानी मिलाने का वीडियो आया सामने

सर्व संबंधित को सूचित किया जाता है कि...... दिनांक 25.5.2024 को कठना नदी पुल पर पलटे एलपीजी गैस के कैप्सूल को निकाले जाने हेतु कल दिनांक 27 5.2024 को सुबह 4:00 से दूसरे वाहन में रिफलिंग किया जाएगा जिसके दौरान कठना नदी के पुल पर वाहनों का जाना पूर्णतया प्रतिबंधित है ऐसे में मोहम्मदी से लखीमपुर के बीच में जाने वाले वाहन कृपया प्रातः 4:00 बजे से 9:00 बजे तक अन्य रूट का उपयोग करें। रूट डायवार्जन का स्थान...... गोमती मोड़ से ममरी मोड़ से भीखमपुर होते हुए लखीमपुर. लखीमपुर से मोहम्मदी जाने का भी यही रूट रहेगा। प्रभारी निरीक्षक थाना मोहम्मदी जनपद खीरी

https://youtu.be/xn3FL5TV3WA?si=LGI-mI3mlaxeKX3I

*मोहम्मदी खीरी। बस विबाद के बाद मोहम्मदी पुलिस अवैध बसों को लेकर सक्रिय।उपनिरीक्षक देशराज सिंह सहित पुलिस बल अवैध बस को लेकर चला रहे अभियान।*

उन्नाव में अधोवस्त्र में चौकी में बैठने वाले दरोगाजी बता रहे हैं कि "बनियान और तौलिया धोने के बाद बिजली चली गई, नहाने की व्यवस्था खुले में हैमैं 2 मिनट के लिए वहां जाकर बैठ गया और इतनी देर में ही मेरा वीडियो बन गया"

उन्नाव में अधोवस्त्र में चौकी में बैठने वाले दरोगाजी बता रहे हैं कि "बनियान और तौलिया धोने के बाद बिजली चली गई, नहाने की व्यवस्था खुले में हैमैं 2 मिनट के लिए वहां जाकर बैठ गया और इतनी देर में ही मेरा वीडियो बन गया"

*लखीमपुर खीरी ब्रेकिंग* लखीमपुर में सरकारी रोडवेज और टाटा मैजिक में टक्कर होने से चार लोगों की मौके पर मौत लगभग 7 लोग घायल घायलों को तुरंत अस्पताल भर्ती कराया गया है आपको बताते चले कि लखीमपुर से बहराइच की ओर जाने वाली सरकारी रोडवेज और लखीमपुर खीरी की ओर आ रही टाटा मैजिक में भयानक टक्कर होने की वजह से चार लोगों की मौके पर ही मौत या हादसा नकहा चहमलपुर के पास हुआ है।लखीमपुर खीरी से गोपाल मिश्रा की रिपोर्ट✍️✍️

Hey!, check out this story https://pasthi.com/u/sanjay/comment/BK0Kwvyth/

[26/05, 6:03 pm] Sanjaya Rathore Patrkar Ak News: Hey!, check out this story https://pasthi.com/u/sanjay/comment/dOgba9yPe/[26/05, 6:03 pm] Sanjaya Rathore Patrkar Ak News: Hey!, check out this story https://pasthi.com/u/sanjay/comment/ybD9SPyHU/

[26/05, 6:03 pm] Sanjaya Rathore Patrkar Ak News: Hey!, check out this story https://pasthi.com/u/sanjay/comment/n59Kv94Qz/[26/05, 6:03 pm] Sanjaya Rathore Patrkar Ak News: Hey!, check out this story https://pasthi.com/u/sanjay/comment/Eq8bSuo5O/

*लखीमपुर खीरी। मझरा पूरब में तेरह वर्षीय किशोरी के साथ गैंग रेप के बाद हत्या, शव नदी में फेंका**============================*https://firstchhattisgarhnews.com/?p=6035*============================**JOIN On Whatsapp*https://chat.whatsapp.com/HvO1XH3XALnEDt7bcGrUG8*============================*

*लखीमपुर खीरी। मझरा पूरब में तेरह वर्षीय किशोरी के साथ गैंग रेप के बाद हत्या, शव नदी में फेंका**============================*https://firstchhattisgarhnews.com/?p=6035*============================**JOIN On Whatsapp*https://chat.whatsapp.com/HvO1XH3XALnEDt7bcGrUG8*============================*

मुख्यमंत्री योगी ने सड़क हादसे का संज्ञान लियाशाहजहांपुर में सड़क हादसे का लिया संज्ञानमृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त कीअधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देशमुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के दिए निर्देशघायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है

नकहा एक्सीडेंट Update- मौके पर मौजूद गांव वालों और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कम से कम 6 लोगों की मौत...लखीमपुर नकहा मार्ग पर ओवरलोड वाहनों के चलते आये दिन होते है हादसेपूर्व में भी इसी मार्ग पर हो चुके हैं कई बड़े हादसेदो चार दिन खाना पूर्ति के बाद फिर आरटीओ विभाग की मदद से दौड़ने लगते है अनियंत्रित रफ्तार में डग्गामार वाहन

[26/05, 3:18 pm] +91 94521 94491: भैंस चोरी मामले में भिडौरी पूर्व प्रधान भाई राजेश के खिलाफ तहरीर इसके पहले भी कई मामले में जा चुका है जेलपूर्व प्रधान का है भाईतहरीर मिलने के बाद एक जनप्रतिनिधि रिपोर्ट ना लिखने का पुलिस पर बना रहे दबाव[26/05, 3:25 pm] +91 74080 40875: नकहा-चहमलपुर में भीषण सड़क हादसा, बस व मैजिक की टक्कर3 से 4 लोगों की मौत की सूचना

बड़ी खबरें✅वानुअतु द्वीप समूह में महसूस हुए भूकंप के झटके, 6.4 रही तीव्रता✅यूपी: शाहजहांपुर में डंपर ने बस को मारी टक्कर, 11 लोगों की मौत ✅इजरायल: तेल अवीव में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस बल ने किया तितर-बितर ✅चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए आज पंजाब जाएंगे केजरीवाल ✅लोकसभा चुनाव 2024: छठे चरण में 25 मई रात पौने बारह बजे तक 61.20% मतदान ✅कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज के हिमाचल ऊना और नाहन में करेंगे जनसभा ✅दिल्ली: विवेक विहार इलाके में स्थित बेबी केयर सेंटर में लगी आग ✅BJP अध्यक्ष JP नड्डा आज बिहार में तीन जनसभाओं को करेंगे संबोधित ✅PM नरेंद्र मोदी आज यूपी के मिर्जापुर में चुनावी रैली को करेंगे संबोधित

[26/05, 3:00 pm] Manu: https://youtu.be/7X-rBYqhF-8?si=GRch9AtZjI08CL9d[26/05, 3:00 pm] Manu: मुख्यमंत्री योगी ने सड़क हादसे का संज्ञान लियाशाहजहांपुर में सड़क हादसे का लिया संज्ञानमृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त कीअधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देशमुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के दिए निर्देशघायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है

https://www.youtube.com/live/1m-rFqL-iSw?si=5Z9gFjWm5ISyy-Bn

अपनी मर्यादा भूले दरोगा रामनिवास यादव - थाना अचलगंज उन्नावकोलुहा गाड़ा गांव मे भागवत कथा चल रही है मंदिर परिसर में पुलिस चौकी बनी है, जिसमे तैनात दरोगा रामनिवास यादव मर्यादा और शिष्टाचार सब भूलकर महिलाओं के सामने कुर्सी पर अर्धनग्न अवस्था मे बैठे है

अयोध्या- गालीबाज दरोगा का वीडियो वायरल धाराप्रवाह गाली दे रहा है दरोगा गोविंद अग्रवाल,एक गांव में विवाद को निपटाए गए थे दरोगा जी,महिलाओं के सामने दे रहे गंदी-गंदी गालियां,गांव के ही एक युवक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल, थाना रौनाही के सत्तीचौरा चौकी के इंचार्ज है दरोगा गोविंदनोट- वीडियो में अत्यधिक गाली गलौज है आवश्यक हो तभी सुने ,ईयर फोन का प्रयोग करें

Saturday 25 May 2024

*मोहम्मदी खीरी। देविस्थान निवासी महिला पर ज्वलनशील पदार्थ फेका।कारण अभी सस्पष्ट नही।पुलिस मौके पर*

TRP Game Zone में मौत का खेलः खेलते-खेलते जिंदा जल गए 12 बच्चे समेत 28 लोग, रोंगटे खड़ी करने वाली वीडियो और तस्वीरें आईं सामनेhttps://s.lalluram.com/Lnk/SRWR20240526091557705474091

https://s.lalluram.com/Lnk/SRWR20240526091557705474091

https://kutumbapp.page.link/ckZ8yE9nEsp2Bt13A

यूपी: शाहजहांपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, श्रद्धालुओं से भरी बस पर पलटा डंपर, 11 लोगों की मौतhttp://dhunt.in/UJ0ngBy आज तक via Dailyhunt

*बड़ी खबर कानपुर से निकलकर आ रही है**ज्वेलर्स के शोरूम में फटी एसी..* *शोरूम के अंदर व रोड मचा कोहराम..**वायरल वीडियो जिला कानपुर थाना फीलखाना क्षेत्र के अंतर्गत बिराना रोड स्थित कल्याण ज्वेलर्स की घटना बताई जा रही है**Ac उपयोग करते समय सावधानी बरतें...!!*

*बड़ी खबर कानपुर से निकलकर आ रही है**ज्वेलर्स के शोरूम में फटी एसी..* *शोरूम के अंदर व रोड मचा कोहराम..**वायरल वीडियो जिला कानपुर थाना फीलखाना क्षेत्र के अंतर्गत बिराना रोड स्थित कल्याण ज्वेलर्स की घटना बताई जा रही है**Ac उपयोग करते समय सावधानी बरतें...!!*

[26/05, 7:03 am] Chandni: *# जन एक्सप्रेस**शाहजहांपुर।* पिज्जा हब में नर्स की हत्या करने वाले आरोपी ने पीलीभीत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।मरने से पहले आरोपी ने एक वीडियो बनाकर उसमें हत्या और आत्महत्या के कारणों के बारे में बताया। उसके बाद वीडियो अपने सौतेले भाई को भेज दिया।[26/05, 7:03 am] Chandni: *# जन एक्सप्रेस**सीतापुर।* जिले की कोतवाली बिसवा में शनिवार सुबह थाने से फरार हुए एक आरोपी का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है। आरोपी पर किशोरी को बहला फुसलाकर भगाने का आरोप था। इस संबंध में मुकदमा भी दर्ज था। शनिवार को उसका शव घर के पास पेड़ की टहनी से संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

https://s.vayambharat.com/Lnk/SRWR20240525213326705479217

गर्भ में क्‍या है? जानने के लिए हंसिए से चीरा था पत्‍नी का पेट, अब मिली ये सजाhttps://s.vayambharat.com/Lnk/SRWR20240525205003699265818

[25/05, 9:13 pm] Chandni: *प्रधानमंत्री की भाषा की गरिमा और भाजपा की सीटें - दोनों ही लगातार गिरती चली जा रही हैं- राहुल गांधी*[25/05, 9:18 pm] Chandni: राजकोट: TRP गेमिंग जोन की आग में अब तक 24 लोगों की मौत◆ 9 मासूम बच्चों ने भी गंवाई जान◆ गेम जोन के मालिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दर्दनाक !! 😞गुजरात के राजकोट में TRP Gaming Zone में आग लगने से 22 से ज्यादा लोगों की मौत, मृतकों में मासूम बच्चे भी शामिल।मासूमों-निर्दोषों ने गवाई जानअपने बच्चों को गेमिंग जोन में भेजने से पहले वहां उनकी सेफ्टी का ध्यान जरूर रखें।#Gujarat #Rajkot

[25/05, 9:01 pm] Chandni: भारत के क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और उनकी वाइफ नताशा स्टेनकोविक के तलाक के खबरों के बीच यह वीडियो वायरल हो रही है. इस वीडियो में नताशा किसी और के साथ नज़र आ रही है.[25/05, 9:02 pm] Chandni: दर्दनाक !! 😞गुजरात के राजकोट में TRP Gaming Zone में आग लगने से 22 से ज्यादा लोगों की मौत, मृतकों में मासूम बच्चे भी शामिल।मासूमों-निर्दोषों ने गवाई जानअपने बच्चों को गेमिंग जोन में भेजने से पहले वहां उनकी सेफ्टी का ध्यान जरूर रखें।#Gujarat #Rajkot

[25/05, 9:01 pm] Chandni: भारत के क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और उनकी वाइफ नताशा स्टेनकोविक के तलाक के खबरों के बीच यह वीडियो वायरल हो रही है. इस वीडियो में नताशा किसी और के साथ नज़र आ रही है.[25/05, 9:02 pm] Chandni: दर्दनाक !! 😞गुजरात के राजकोट में TRP Gaming Zone में आग लगने से 22 से ज्यादा लोगों की मौत, मृतकों में मासूम बच्चे भी शामिल।मासूमों-निर्दोषों ने गवाई जानअपने बच्चों को गेमिंग जोन में भेजने से पहले वहां उनकी सेफ्टी का ध्यान जरूर रखें।#Gujarat #Rajkot

[25/05, 8:31 pm] Chandni: गाजियाबाद : महिलाओं के चेंजिंग रूम में CCTV कैमरा लगाकर Live फीड देखने वाले महंत मुकेश गोस्वामी के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला। महंत ने गंगनहर किनारे 10–12 अस्थाई दुकान सिंचाई विभाग की जमीन पर खुलवा रखी थी। महंत फरार है, तलाश जारी है।#Ghaziabad #Up[25/05, 8:33 pm] Chandni: *वाराणसी में प्रियंका गांधी और डिंपल यादव का रोड शो*[25/05, 8:33 pm] Chandni: छठे चरण में भी ‘इंडिया गठबंधन’ के समर्थन में हुई बंपर वोटिंग ने साबित कर दिया है कि जनता बड़ा बदलाव करने जा रही है। उत्साही मतदाताओं के साथ ही बूथ से लेकर ज़िले स्तर तक उन सभी ऊर्जावान कार्यकर्ताओं, नेताओं, पदाधिकारियों को बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने रात-दिन एक करके देश में परिवर्तन लाने के लिए, इस चरण में भी अथक प्रयास किया है। अब आख़िरी चरण के लिए भी बिना रुके-थमे और बड़ी सतर्कता के साथ बहुत संभल-संभलकर आगे बढ़ना है। जीत के अंतर को जितना ज़्यादा हो सके उतना ज़्यादा बढ़ाना है, जिससे चुनावी धांधली की विशेषज्ञ ‘शातिर भाजपा’ कोई भी हेराफेरी न कर सके। याद रखें : - मतदान भी, सावधान भी!- ⁠जब तक जीत का प्रमाण नहीं, तब तक विश्राम नहीं!- -अखिलेश यादव,सपा प्रमुख[25/05, 8:34 pm] Chandni: उत्तर प्रदेश- भीषण गर्मी और उमस के बाद यूपी के जिला शाहजहांपुर में शाम करीब 6 बजे से 7 बजे के बीच एक घण्टे हुई जमकर बारिश के बाद गर्मी से मिली थोड़ी राहत, मौसम हुआ सुहाना

लोकसभा-चुनाव-2024-8 राज्यों की 58 सीटों पर शाम 5 बजे तक 57.70% मतदान- बिहार में 5 बजे तक 52.24% मतदान !!हरियाणा में 5 बजे तक 55.93% मतदान !!जम्मू-कश्मीर में 5 बजे तक 51.35% मतदान !!झारखंड में 5 बजे तक 61.41% मतदान !!दिल्ली में 5 बजे तक 53.73% मतदान !!ओडिशा में 5 बजे तक 59.60% मतदान !!UP में शाम 5 बजे तक 52.02% मतदान !!पश्चिम बंगाल में 5 बजे तक 77.99% मतदान !!

जंगली सुअर के हमले से युवक की मौतमितौली थाना क्षेत्र के गांव नगरा निवासी जसवंत पुत्र आशाराम उम्र 30 को अपना खेत देखने गया था जंगली सुअर हमला कर उतारा मौत के घाट।

वाराणसी में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी एवं सपा सांसद श्रीमती डिंपल यादव का रोड शो प्रारंभ।

*करनाल हरियाणा मे सुरक्षा कर्मी मे कुछ अलग देखने को मिला*

[25/05, 6:28 pm] Chandni: भेड़ाघाट में सुसाइड की कोशिश: घरेलू विवाद के बाद धुआंधार जलप्रपात पहुंची युवती, पुलिस की मुस्तैदी ने बचाई जानhttps://s.lalluram.com/Lnk/SRWR20240525174658699264085[25/05, 6:28 pm] Chandni: लखीमपुर खीरीजंगली सुअर के हमले से युवक की मौतमितौली थाना क्षेत्र के गांव नगरा निवासी जसवंत पुत्र आशाराम उम्र 30 को अपना खेत देखने गया था जंगली सुअर ने हमला कर उतारा मौत के घाट

https://www.facebook.com/share/r/GGypcvKzybGvVpJQ/?mibextid=Xtsd1Y

*लोकमित्र/महान इंडिया अपडेट**PN-Char Dham Yatra- May, 2024*पत्र सूचना शाखासूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उ0प्र0उत्तराखण्ड राज्य में चार धाम यात्रा पर जाने वाले उत्तर प्रदेश के सभीइच्छुक श्रद्धालुजन पंजीकरण कराने के बाद ही यात्रा हेतु वहां जाएंश्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखकर उत्तराखण्ड सरकारने चार धाम यात्रा के लिए अनिवार्य पंजीकरण व्यवस्था लागू कीगृह विभाग, उ0प्र0 शासन द्वारा चार धाम यात्रा पर जा रहे अथवा जाने के इच्छुक प्रदेश के तीर्थ यात्रियों से अनिवार्य रूप से रजिस्ट्रेशन कराते हुएरजिस्ट्रेशन की तिथि पर ही उत्तराखण्ड जाने की अपीललखनऊ : उत्तराखण्ड राज्य में चार धाम यात्रा पर जाने वाले उत्तर प्रदेश के सभी इच्छुक श्रद्धालुजन पंजीकरण कराने के बाद ही यात्रा हेतु वहां जाएं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखकर उत्तराखण्ड सरकार द्वारा चार धाम यात्रा-2024 के लिए अनिवार्य पंजीकरण व्यवस्था लागू की गई है। बगैर पंजीकरण चार धाम यात्रा के लिए जाने पर श्रद्धालुओं को असुविधा हो सकती है। यह जानकारी आज यहां देते हुए प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि गृह विभाग, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा चार धाम यात्रा (गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ एवं केदारनाथ) पर जा रहे अथवा जाने के इच्छुक प्रदेश के तीर्थ यात्रियों से यह अपील की गई है कि वे अनिवार्य रूप से रजिस्ट्रेशन कराते हुए रजिस्ट्रेशन की तिथि पर ही जाएं। प्रवक्ता ने बताया कि चार धाम यात्रा-2024 के लिए उत्तराखण्ड सरकार द्वारा URL https://registrationandtouristcare.uk.gov.in/signin.php अथवा मोबाइल ऐप Toursit Care Uttarakhand पर अनिवार्य पंजीयन की व्यवस्था लागू की गई है। इसलिए चारधाम यात्रा-2024 के लिए अनिवार्य पंजीकरण प्रक्रिया पूरी नहीं करने वाले तीर्थ यात्री/श्रद्धालु चार धामों की यात्रा न करें। ऐसे यात्री, जिनका पंजीयन नहीं है, उन्हें निर्धारित चेक प्वांइन्ट्स पर रोक दिया जायेगा और वे उसके आगे नहीं जा सकेंगे। प्रदेश के समस्त टूर ऑपरेटर तथा ट्रैवल एजेन्ट भी यह सुनिश्चित कराएँ कि उनके ग्राहकों द्वारा यात्रा प्रारम्भ करने से पहले आवश्यक पंजीकरण करा लिया गया है। उत्तर प्रदेश के समस्त इच्छुक श्रद्धालु यात्रा सम्बन्धी दिशा-निर्देशों से अवगत रहें, जिससे उनकी चार धाम यात्रा बिना किसी व्यवधान के सुगमतापूर्ण ढंग से सम्पन्न हो सके।--------

https://pasthi.com/u/sanjay/comment/y2cjWZVVc/

Hey!, check out this story https://pasthi.com/u/sanjay/comment/wO56k_f9P/

Hey!, check out this story https://pasthi.com/u/sanjay/comment/EaSzUePlV/

Hey!, check out this story https://pasthi.com/u/sanjay/comment/5fPqGRmks/

https://pasthi.com/u/sanjay/comment/5fPqGRmks/

Hey!, check out this story https://pasthi.com/u/sanjay/comment/e7zsuw9iT/

अखाड़ा बनी Delhi Metro, आपस में भिड़ी लड़कियां, एक दूसरे के नोंचे बाल, जड़े थप्पड़https://s.vayambharat.com/Lnk/SRWR20240525161457699262031

पसगवां के जेवीगज मे विद्युत विभाग की वसूली टीम के साथ मारपीट,विझुत विभाग ने दर्ज कराया मुकदमा, दो नामजद जंगबहादरगंज में बकाया वसूली करने गए विद्युत विभाग की टीम के साथ उपभोक्ता के पुत्रों ने मारपीट की, अवर अभियंता शिवकुमार ने मारपीट, सरकारी कार्य में बांधा डालने आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है ।

बिग ब्रेकिंग न्यूज लखनऊ पूर्व IAS की पत्नी की लूट के बाद हत्या। पूर्व IAS अफ़सर देवेन्द्रनाथ दुबे की पत्नी मोहिनी दुबे की लूट के बाद हत्या कर दी गयी है। लखनऊ के इंदिरानगर निवासी और 71 वर्षीय पूर्व IAS डीएन दुबे सुबह गोल्फ खेल कर लौटे, तो पाया कि घर खुला था। आलमारियां खुली थीं और मोहिनी के गले पर फंदा लगा था। IAS दुबे रायबरेली के DM और इलाहाबाद के कमिश्नर रह चुके हैं।

*अपरान्ह 1:00 बजे तक संतकबीरनगर मे 36.99% वोट प्रतिशत*

https://www.youtube.com/live/ynQj0mz5p5k?si=aotxUlU12zqXy20g

Friday 24 May 2024

*मोहम्मदी**मानक विभिन्न अस्पतालों पर कार्रवाई कब ?**संचालकों के हौसले बुलंद क्यों?**किसके संरक्षण में चल रहे डागा मार अस्पताल ?* *मासूमों की जान का सौदा कब तक?**जल्द होगा बड़ा खुलासा*

*✍️मोहम्मदी खीरी विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते नगर में छाया अंधेरा जनता की समस्याओं का कैसे होगा समाधान**✍️कस्बे में लाइट की व्यवस्था दिन पर दिन खराब होती जा रही है ऐसी स्थिति में नगर में मची त्राहि त्रहि जानता परेशान**✍️जैसी बकाया बिल पर कार्यवाही होती है उसी तरह बिजली की जनता की समस्या को दूर क्यों नही कर पा रहा है विद्युत विभाग ?*

*मोहम्मदी खीरी इंडियन गैस टैंकर आंवला पुल में टकराने से हुआ क्षतिग्रस्त कंडक्टर और ड्राइवर बाल बाल बचे।*

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...