Saturday, 25 May 2024
[25/05, 8:31 pm] Chandni: गाजियाबाद : महिलाओं के चेंजिंग रूम में CCTV कैमरा लगाकर Live फीड देखने वाले महंत मुकेश गोस्वामी के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला। महंत ने गंगनहर किनारे 10–12 अस्थाई दुकान सिंचाई विभाग की जमीन पर खुलवा रखी थी। महंत फरार है, तलाश जारी है।#Ghaziabad #Up[25/05, 8:33 pm] Chandni: *वाराणसी में प्रियंका गांधी और डिंपल यादव का रोड शो*[25/05, 8:33 pm] Chandni: छठे चरण में भी ‘इंडिया गठबंधन’ के समर्थन में हुई बंपर वोटिंग ने साबित कर दिया है कि जनता बड़ा बदलाव करने जा रही है। उत्साही मतदाताओं के साथ ही बूथ से लेकर ज़िले स्तर तक उन सभी ऊर्जावान कार्यकर्ताओं, नेताओं, पदाधिकारियों को बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने रात-दिन एक करके देश में परिवर्तन लाने के लिए, इस चरण में भी अथक प्रयास किया है। अब आख़िरी चरण के लिए भी बिना रुके-थमे और बड़ी सतर्कता के साथ बहुत संभल-संभलकर आगे बढ़ना है। जीत के अंतर को जितना ज़्यादा हो सके उतना ज़्यादा बढ़ाना है, जिससे चुनावी धांधली की विशेषज्ञ ‘शातिर भाजपा’ कोई भी हेराफेरी न कर सके। याद रखें : - मतदान भी, सावधान भी!- जब तक जीत का प्रमाण नहीं, तब तक विश्राम नहीं!- -अखिलेश यादव,सपा प्रमुख[25/05, 8:34 pm] Chandni: उत्तर प्रदेश- भीषण गर्मी और उमस के बाद यूपी के जिला शाहजहांपुर में शाम करीब 6 बजे से 7 बजे के बीच एक घण्टे हुई जमकर बारिश के बाद गर्मी से मिली थोड़ी राहत, मौसम हुआ सुहाना
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज
*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज *बरवर खीरी। नगर के ...
-
मोहम्मदी खीरी मोहम्मदी खीरी नगर के शाहजहांपुर रोड जिओ पम्प के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत एक घायल जि...
-
सोशल मीडिया पोस्ट पर अभद्र टिप्पणी करने वाली लूबीना जिआ को पुलिस ने गिरफ्तार किया शाहजहांपुर।व्यापारी लूबीना जिआ ने सोशल मीडिया ...
-
मेरा नाम गीता शुक्ला है मैं प्रयागराज की रहने वाली हूं मेरे पिताजी का नाम कमलाकर प्रसाद शुक्ला है जो कि सीआरपीएफ में( SI) के पद पर तैनाद है ...
No comments:
Post a Comment