Monday, 27 May 2024

*# जन एक्सप्रेस**गोंडा।* परिषदीय स्कूलों के बच्चे अब गर्मी की छुट्टियों में भी स्कूल जायेंगे।बच्चों के लिए स्कूलों में समर कैंप का आयोजन किया जायेगा। समर कैंप में बच्चों को पर्यावरण जागरुकता,जल संसाधन,संरक्षण व स्वच्छता का पाठ पढ़ाया जायेगा।पर्यावरण जागरुकता को लेकर स्कूलों में इको क्लब का गठन होगा जहां बच्चे पीयर लर्निंग के माध्यम से एक दूसरे को सकारात्मक रूप से लाभान्वित करेंगे और अपने माता पिता,पास पड़ोस व समुदाय को स्वस्थ पर्यावरणीय व्यवहार को बढ़ावा देने के लिए जागरुक करेंगे।

No comments:

Post a Comment

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुरुवार को अहमदाबाद में एअर...