Friday, 31 May 2024
सड़क हादसे में तीन घायल व एक की दर्दनाक मौत. मिनर्वा न्यूज़ लाइव* *चांदनी/संवाददाता
*सड़क हादसे में तीन घायल व एक की दर्दनाक मौत* *मिनर्वा न्यूज़ लाइव* *चांदनी/संवाददाता* उचौलिया खीरी। उचौलिया थाना क्षेत्र के मोहउद्दीपुर चौराहे के पास एक तेज रफ्तार पिकप नम्बर DL 1LAC 7335 जो कि शाहजहांपुर से सीतापुर की तरफ जा रही थी, तेज रफ्तार पिकप ने शाहजहांपुर से सीतापुर की तरफ जा रहे बैटरी रिक्शा को पीछे से मारी जोरदार टक्कर, हादसे में रिक्शा में सवार रिक्शा चालक समेत 2 अन्य हुए घायल। घटना की सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंची जनप्रति वेलफेयर फाउंडेशन की टीम, मौके पर पहुंच कर रिक्शा चालक समेत अन्य 2 लोग जो रिक्शा सवार थे घायल थे का तत्काल फर्स्ट एड ट्रीटमेंट किया गया, गम्भीर घायल देवेश को फर्स्ट एड फ्री ट्रीटमेंट देकर हालत गम्भीर देखते हुए उसे तत्काल एम्बुलेंस के सहारे जिला हॉस्पिटल शाहजहांपुर में इलाज हेतु रेफर किया गया इस दौरान रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई गम्भीर घायल रिक्शा चालक देवेश उर्फ पिंकू पुत्र अशर्फीलाल निवासी ग्राम कोटरा का निवासी था व दूसरा घायल रिक्शा सवार में अमर सिंह पुत्र छविनाथ निवासी ग्राम कोटरा थाना उचौलिया, तीसरा घायल रिक्शा चालक आयशा पुत्री आसीन निवासी ग्राम अन्तरवारी थाना उचौलिया व एक अन्य सवार जो पूर्ण तरीके से सुरक्षित रही सवारी, जो कि घायल आयशा की सगी बहन मायदा पुत्री आसीन निवासी ग्राम अन्तरवारी की रहने वाली। हादसे में बैटरी रिक्शा पर सवार 4 में 3 घायल हुए। वही टक्कर मारकर भाग रही पिकप को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। जिसमे पिकप चालक दीपू मौके से फरार रहा व पिकप हेल्पर मनोज पुत्र खुशहाल को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। अब
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत
अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुरुवार को अहमदाबाद में एअर...
-
मोहम्मदी खीरी मोहम्मदी खीरी नगर के शाहजहांपुर रोड जिओ पम्प के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत एक घायल जि...
-
*वक्ते रुखसत रुखसत आंसुओं का सिलसिला रह जाऐगा* *अलविदा कह ना सकूंगा देखता रह जाऊंगा* उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक/संपादक *जा शौक से ...
-
मेरा नाम गीता शुक्ला है मैं प्रयागराज की रहने वाली हूं मेरे पिताजी का नाम कमलाकर प्रसाद शुक्ला है जो कि सीआरपीएफ में( SI) के पद पर तैनाद है ...
No comments:
Post a Comment