Monday, 27 May 2024

*इतनी गर्मी कि लोग दुहाई मागे, इंद्र देवता से मेहरबान होने की मांग रहे दुआएं************मौसम विभाग के अनुसार लगातार तापमान मे बढौतरी हो रही,सडकों से लेकर घरों मे आग बरसती मालूम पड रही है,लोग इस गर्मी मे अपने आप को असहाय महसूस कर रहे है,वही बिजली की लगातार कटौती और तापमान के साथ मानसिक सतुलन बढाने और घटाने का काम रही है,वही इस बार गर्मी एक नया आयाम घीरे घीरे बढाने का काम कर रही है,जानकारो की माने तो शायद चार जून के बाद कुछ गर्मी कम होने की संभावना नजर आ रही है, मगर उसके बाद जून के माह में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ने के आसार मौसम विभाग द्वारा बताई जा रही हैं ,जिससे अनेकों बीमारियां फैलने की संभावना भी नजर आ रही है ,कुल मिलाकर इस गर्मी में लोग बेहद हताश और निराश पसीने से तर बितर दिखाई दे रहे हैं, पिछले वर्ष नगर पालिका व जिम्मेदारो के माध्यम से गर्मी में चौराहों पर आम जनमानस के लिए पानी के पीआओ चौराहे चौराहे लगाए गए थे ,जिससे प्यास से अपनी प्यास बुझाते दिखाई देते थे,परंतु इस बार पीआओ नदारत दिखाई दे रहे हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्र व नगर के लोगों में निराशा साफ दिखाई दे रही है, और पानी के लिए इधर-उधर भटकते भी दिखाई पड रहे हैं,वही इस गर्मी मे जानवर पशु पक्षी भी व्याकुल नजर आ रहे हैं कुल मिलाकर जानलेवा गर्मी ने आम आदमियों को जीना हराम कर दिया है,सभी ईश्वर से इंद्र देवता के मेहरबान होने की दुआ करते दिखाई दे रहे हैंabbas Naqvi*

No comments:

Post a Comment

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुरुवार को अहमदाबाद में एअर...