Monday, 27 May 2024
कुछ भारतीय शहरों में दर्ज अधिकतम तापमान:☀️ इन्दौर 44 डिग्री ☀लखनऊ 47 डिग्री☀दिल्ली 47 डिग्री☀आगरा 45 डिग्री☀नागपुर 49 डिग्री☀कोटा 48 डिग्री☀हैदराबाद 45 डिग्री☀पुणे 42 डिग्री☀अहमदाबाद 46 डिग्री☀मुंबई 42 डिग्री☀नासिक 40 डिग्री☀बेंगलुरु 40 डिग्री☀चेन्नई 45 डिग्री☀राजकोट 45 डिग्रीअगले साल ये शहर 50 डिग्री को पार कर जाएंगे। यहां तक कि एसी या पंखा भी हमें गर्मी से नहीं बचा पाएगा..इतनी गर्मी क्यों है ???पिछले 10 सालों में सड़कों और राजमार्गों को चौड़ा करने के लिए 10 करोड़ से ज़्यादा पेड़ काटे गए।लेकिन सरकार या जनता द्वारा एक लाख से ज़्यादा पेड़ नहीं लगाए गए।भारत को ठंडा कैसे बनाया जाए ???कृपया पेड़ लगाने के लिए सरकार का इंतज़ार न करें। बीज बोना या पेड़ लगाना ज़्यादा खर्च नहीं है।बस बेल, पीपल, आम, नींबू, जामुन, नीम, कटहल, आदि जो भी बीज मिले इकट्ठा करें।फिर खुली जगहों, सड़क के किनारे, फुटपाथ, हाईवे, बगीचों और अपनी सोसाइटी या बंगले में दो-तीन इंच का गड्ढा खोदें।इन बीजों को मिट्टी के साथ हर गड्ढे में दबा दें और फिर गर्मियों में हर दो दिन में पानी दें।बरसात के मौसम में पानी देने की ज़रूरत नहीं है।15 से 30 दिन बाद छोटे-छोटे पौधे निकल आएंगे।आइए इसे राष्ट्रीय आंदोलन बनाएं और पूरे भारत में 10 करोड़ पेड़ लगाएं।हमें तापमान को 50 डिग्री पार करने से रोकना चाहिए.....कृपया ज़्यादा से ज़्यादा पेड़ लगाएं और इस संदेश को सभी तक पहुँचाएँ। आइए, समारोहों, जन्मदिन आदि के दौरान रिटर्न गिफ्ट के तौर पर पौधे बाँटें।*- 1 व्हाट्सएप व्यक्ति - 1 पौधा -*हम आसानी से 10 करोड़ पौधे लगा लेंगे।🌴🌴कृपया सभी एक पेड़ लगाएँ🌴🌴
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज
*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज *बरवर खीरी। नगर के ...
-
मोहम्मदी खीरी मोहम्मदी खीरी नगर के शाहजहांपुर रोड जिओ पम्प के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत एक घायल जि...
-
सोशल मीडिया पोस्ट पर अभद्र टिप्पणी करने वाली लूबीना जिआ को पुलिस ने गिरफ्तार किया शाहजहांपुर।व्यापारी लूबीना जिआ ने सोशल मीडिया ...
-
मेरा नाम गीता शुक्ला है मैं प्रयागराज की रहने वाली हूं मेरे पिताजी का नाम कमलाकर प्रसाद शुक्ला है जो कि सीआरपीएफ में( SI) के पद पर तैनाद है ...
No comments:
Post a Comment