Monday, 27 May 2024

*# जन एक्सप्रेस**हरदोई।* शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के नगला भगवान क्षेत्र में अपने बच्चों को बचाने के लिए माँ ने जिंदगी कुर्बान कर दी।सूखे कपड़े उठाने के लिए गए बेटे बिजली के तार में चिपक गए थे।बच्चों को करंट लगते देख मां उन्‍हें बचाने दौड़ गई थी।करंट की चपेट में आने से मां की मौत हो गई, लेकिन उसके दोनों बेटे को बचा लिया गया है।हालांकि दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इन दोनों को मेडिकल कॉलेज हरदोई भेजा गया है।इस दर्दनाक हादसे की खबर से क्षेत्र में शोक का माहौल है।

No comments:

Post a Comment

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुरुवार को अहमदाबाद में एअर...