Monday, 27 May 2024

*खीरी जिले की बीती रात से अभी सुबह तक की प्रमुख घटनाएं* -लखीमपुर खीरी- थाना मैगलगंज के कस्बा औरंगाबाद में बीती रात लगे बार बालाओं के ठुमके पुलिस जान कर बनी रही अनजान, खाटू श्याम बाबा के मंदिर परिसर में हुआ बार बालाओं का नृत्य********ईसानगर में साइकिल से खेत की रखवाली करने जा रहे वीरसिंहपुर निवासी कमलेश वर्मा व विनोद कुमार को अज्ञात वाहन ने शाह पेट्रोल पंप के पास मारी जोरदार टक्कर, कमलेश की मौके पर मौत विनोद गंभीर रूप से घायल********नीमगांव थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में प्रेमिका के बुलाने पर प्रेमी पहुंचा उसके घर, घर वालों ने बेरहमी के साथ मिलकर लाठी डंडों से व धार दार हथियारों से जमकर किया प्रहार मौके पर ही प्रेमी की हुई मौत******बीती रात ट्रेन से कटकर युवक की मौत ,फरधान क्रॉसिंग के पास की घटना

No comments:

Post a Comment

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुरुवार को अहमदाबाद में एअर...