Monday 31 May 2021

देश की सभी बड़ी ख़बरें देखने के लिए MINERVA NEWS की लिंक पर किलिक करे।............ MINERVA NEWS 24×7 LIVE

देश की सभी बड़ी ख़बरें देखने के लिए MINERVA NEWS की लिंक पर किलिक करे।............

MINERVA NEWS 24×7 LIVE

➡दिल्ली- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लिखा पत्र, केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल को खत लिखा , 12वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर खत भेजा, 12वीं परीक्षा को लेकर पुनर्विचार करने को कहा, बिना वैक्सिनेशन परीक्षा करवाना सही नहीं-प्रियंका, बच्चों का जीवन खतरे में डालने जैसा है- प्रियंका।

➡दिल्ली- BJP अल्पसंख्यक मोर्चा की टीम का एलान, राष्ट्रीय टीम में पदाधिकारियों का एलान, यूपी के अजमल हुसैन जैदी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बने, 6 राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, 3 राष्ट्रीय महामंत्री बने, यूपी के इफ्तेखार हुसैन जावेद राष्ट्रीय मंत्री।

➡दिल्ली- पॉजिटिविटी रेट 1 फीसदी से कम हुआ, 24 घंटे में कोरोना के 648 नए केस, 86 मौत हुई।

➡दिल्ली- ब्लैक फंगस को लेकर इंजेक्शन का आवंटन, 30 हजार से ज्यादा ऐम्फोटेरेसिन B इंजेक्शन, महाराष्ट्र को सबसे ज्यादा 5900 इंजेक्शन, यूपी को 1710, दिल्ली को 1190 इंजेक्शन मिले।

➡दिल्ली- 4000 कैदियों को जेल से पैरोल,अंतरिम जमानत, कोरोना रोकथाम को लेकर तिहाड़ जेल प्रशासन का फैसला, तिहाड़ जेल में अबतक 500 से ज्यादा कोरोना केस, जेल में अबतक 7 कैदियों की मौत भी हो चुकी है।

➡लखनऊ- BJP राष्ट्रीय महासचिव संगठन कल लेंगे बैठक, 1 जून को यूपी सरकार के मंत्रियों के साथ बैठक, सभी मंत्रियों के साथ करेंगे अलग अलग बैठक, दोनों डिप्टी सीएम से कल मिलेंगे बीएल संतोष, केशव मौर्य, दिनेश शर्मा के साथ करेंगे बैठक, यूपी सरकार के कामकाज का फीड बैक लेंगे, सभी मंत्रियों को अलग-अलग दिया गया समय, 20-25 मिनट हर मंत्री के लिए समय निर्धारित।

➡लखनऊ- CM सोशल मीडिया टीम का ट्रोल लीडर बर्खास्त, ट्रोल लीडर मनमोहन सिंह बर्खास्त किए गए, लोकभवन की ट्रोल टीम के लीडर थे मनमोहन, नई कंपनी सिल्वर टेक ने बर्खास्त किया, बेसिल ने मनमोहन को ट्रोल लीडर बनाया था, नई टीम ने काम संभालते ही निकाल दिया, सीएम सोशल मीडिया टीम में कई स्कैंडल, पार्थ श्रीवास्तव की मौत मामला चर्चा में है, CM सोशल मीडिया का ऑडियो वायरल हुआ था, 2 रुपए/ट्वीट ऑफर वाला ऑडियो वायरल था।

➡लखनऊ- पार्थ श्रीवास्तव मौत मामले में जांच रुकी, एक इंच भी जांच आगे नहीं बढ़ पाई है, लखनऊ पुलिस ने सुसाइड मामला दबाया, एक भी आरोपी से पूछताछ तक नहीं की, शातिर पुष्पेंद्र सिंह अबतक फरार है, आरोपी शैलजा से भी कोई पूछताछ नहीं हुई, कायस्थ समाज का भी जोश ठंडा पड़ा, अब पार्थ के परिवार पर नया संकट है, आरोपी बेहद ताकतवर,प्रभावशाली हैं, पार्थ श्रीवास्तव के परिवार को अब खतरा है., डाइंड डिक्लेरेशन में 6 नाम दिए गए थे, जिसमें पुष्पेंद्र और शैलजा पर सीधे आरोप थे, लखनऊ पुलिस आरोपियों को बचा रही है, सीएम सोशल मीडिया सेल में सुसाइड स्कैंडल।

➡लखनऊ- अलीगढ़ कांड में बड़ों पर फिर रहम किया गया, छोटे अफसरों को नापकर बड़े अफसर फिर बच गए, आबकारी में वर्षों से कुंडली मारे बैठे बड़े बच गए, एसीएस संजय भूसरेड्डी पर कोई कार्रवाई नहीं, आबकारी आयुक्त गुरूप्रसाद पर कोई कार्रवाई नहीं, मंत्री राम नरेश से किसी ने सवाल तक नहीं पूछा, भूसरेड्डी और गुरुप्रसाद के कार्यकाल में हजार मौतें, दोनों अफसर आबकारी विभाग के कर्ताधर्ता हैं, एसीएस, कमिश्नर की जिम्मेदारी तय क्यों नहीं, यूपी में शराब सिंडिकेट का रसूख कायम है।

➡लखनऊ- अलीगढ़ में जहरीली शराब से मौत मामला, संयुक्त आबकारी आयुक्त आगरा निलंबित, उप आबकारी आयुक्त अलीगढ़ निलंबित, रवि शंकर पाठक,ओपी सिंह निलंबित हुए, अबतक 7 अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई, संयुक्त आबकारी आयुक्त धीरज सिंह को प्रभार, आगरा जोन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया, उप आबकारी आयुक्त विजय मिश्र को प्रभार, उप आबकारी आयुक्त अलीगढ़ का अतिरिक्त प्रभार।

➡लखनऊ- अलीगढ़ में जहरीली शराब से मौतों का मामला, सपा प्रतिनिधिमंडल 2 जून को अलीगढ़ जाएगा, 8 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल अलीगढ़ पहुंचेगा, जांच के बाद रिपोर्ट अखिलेश यादव को सौंपेंगे, अलीगढ़ सपा जिलाध्यक्ष समेत कई नेता जाएंगे।

➡लखनऊ- सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का ट्वीट, सुना है 30 दिनों में 16 बार दाम बढ़े-अखिलेश, 16 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े – अखिलेश, लगता है चुनाव खर्च का बोझ जनता पर है, पेट्रोल, डीजल, LPG,दाल, सरसों, दूध और घी, महंगाई ने कमर तोड़ी,फिर भी कहें सब चंगा।

➡लखनऊ- बीजेपी कार्यालय में चल रही बैठक खत्म, बीएल संतोष की अध्यक्षता में हुई बैठक, ‘सेवा ही संगठन’ कार्य को आगे ले जाने पर चर्चा, गांव से शहर तक चलाया जाएगा अभियान, गांव में वैक्सीनेशन पर जोर दिया जाएगा, BJP कार्यकर्ताओं की टीम गांव-गांव जाएगी।

➡लखनऊ- KGMU में अबतक 228 ब्लैक फंगस के मरीज भर्ती, पिछले 24 घंटे में 10 मरीज भर्ती कराए गए हैं, 3 मरीजों की सर्जरी और 3 मरीजों की मौत हुई।

➡लखनऊ- MLA देवेंद्र प्रताप सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया, राधामोहन सिंह,सुनील बंसल ने शोक व्यक्त किया, स्वतंत्रदेव सिंह ने भी निधन पर दुख व्यक्त किया।

➡लखनऊ- 35 निरीक्षकों को सीओ पद पर पदोन्नति, पुलिस विभाग के 35 निरीक्षकों को प्रमोशन।

➡लखनऊ- ACS होम अवनीश अवस्थी ने जारी किए निर्देश, कोरोना कर्फ्यू से छूट वाले जिलों को लेकर निर्देश, 20 जिलों को कोरोना कर्फ्यू से छूट दी गई, जहां कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 600 से कम।

➡लखनऊ- BJP कार्यालय के बाद CM आवास पर बैठक, बीएल संतोष, राधा मोहन सिंह शामिल होंगे, स्वतंत्रदेव सिंह, सुनील बंसल भी होंगे शामिल, सीएम के साथ विभिन्न मुद्दों पर बात होगी।

➡सोनभद्र- 34 लाख के एलमुनियम की सिल्ली  बरामद, 2 शातिरों को पुलिस ने किया गिऱफ्तार, बिक्री के पचास हजार की नगदी भी बरामद , पीड़ित ने पिपरी थाने में दर्ज कराया था केस, सोनभद्र पुलिस ने एटा से किया गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच-पिपरी पुलिस को मिली सफलता।

➡मुरादाबाद- एक महीने बाद पटरी पर लौटा पीतल कारोबार, ऑक्ससीजन गैस मिलने के बाद कारोबार शुरू, कोरोना काल में ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही थी, गैस की कमी से पीतल कारोबार हो गया था बंद, पीतल कारोबारियों को दी 30% ऑक्ससीजन गैस।

➡कानपुर- महिला सिपाही की गुंडई का वीडियो वायरल, प्रयागराज में तैनात सिपाही ने धमकी दी, रिश्तेदार के पैरोकारी करने आई थी सिपाही, पीड़ित पक्ष को महिला सिपाही ने गालियां दी, कानपुर के नौबस्ता इलाके का मामला।

➡बिजनौर- बर्थडे पार्टी में डीजे बजाने को लेकर हत्या, 7 लोगों ने युवक पर लाठी-डंडों से हमला किया, अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया, थाना नूरपुर के गोविंद नगर का मामला।

➡कानपुर- आबकारी-पुलिस विभाग का संयुक्त अभियान, नरवल के पारा में अवैध शराब को लेकर अभियान, महिला समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया, 1400 लीटर लहन तालाब से बरामद की गई, एसपी आऊटर एके सिंह के निर्देश पर कार्रवाई।

बदायूं- पुलिस कस्टडी में पूर्व प्रधान की पिटाई का आरोप, किराए के लेनदेन के चलते पुलिस ने पिटाई की, पूर्व प्रधान मुन्ना सिंह के सिर में लगी चोट, बदायूं के दातागंज तहसील परिसर का मामला।

➡गोंडा- घंटे भर की बारिश में अस्पताल बना तालाब, जिला अस्पताल में ड्रेनेज व्यवस्था की खुली पोल, CMO ऑफिस से एक्स-रे रूम तक पानी भरा, मरीज व तीमारदारों को उठानी पड़ी दिक्कतें।

➡झांसी- मेडिकल कॉलेज में मरीज का ऑपरेशन, ब्लैक फंगस के मरीज का ऑपरेशन किया गया, 13 मरीजों का अबतक ऑपरेशन किया गया है।

➡चित्रकूट- शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, दुष्कर्म के बाद युवक का शादी से इनकार, परेशान पीड़िता ने आत्महत्या की कोशिश की, चित्रकूट के मऊ थाना क्षेत्र का मामला।

➡रामपुर- पति ने पत्नी से किया अमानवीय व्यवहार, सामुदायिक केंद्र में महिला का हुआ मेडिकल, प्राइवेट पार्ट से डॉक्टर को मिली लोहे की कील, कोतवाली मिलक के रठोड़ा गांव का मामला।
बांदा- अवैध शराब कारोबारियों पर पुलिस की कार्रवाई, दो अवैध शराब फैक्ट्रियों को पुलिस ने पकड़ा, 300 लीटर कच्ची शराब पुलिस ने बरामद की, पुलिस ने 36 लोगों को गिरफ्तार किया।

➡जौनपुर- मामूली विवाद को लेकर हुई चाकूबाजी, चाकूबाजी में युवक घायल, अस्पताल में भर्ती, बदलापुर क्षेत्र के कस्बे की घटना।

➡अमरोहा- शहर में अवैध मीट का कारोबार जोरों पर, ई रिक्शा पर खुलेआम बेचा जा रहा मीट, नगर कोतवाली क्षेत्र में बिक रहा मीट।

➡बाराबंकी- फर्जी अभिलेखों पर नौकरी कर रहा शिक्षक अरेस्ट, एबीएसए ने एक महीने पहले की थी शिकायत, सालों से फर्जी दस्तावेजों पर नौकरी कर रहा था, प्राथमिक स्कूल गुलामाबाद में तैनात था युवक।

➡बरेली- तीन सहेलियों की अनोखी पहल, सड़कों पर पेंटिंग बनाकर कर रहीं जागरूक, कोरोना वैक्सीन के लिए कर रहीं जागरूक।

➡मेरठ- कच्ची शराब के साथ वांछित गिरफ्तार, आरोपी से 10 लीटर शराब,स्कूटी बरामद, थाना किठौर पुलिस ने की गिरफ्तारी।

➡आगरा- पक्की RCC को जेसीबी से खुदवाने का मामला, एसडीएम, ईओ ने किया गली का निरीक्षण, ठेकेदार से होगी नुकसान की भरपाई - ईओ, फतेहाबाद नगर पंचायत का मामला।

➡जौनपुर- 18 प्लस को कल से होगा वैक्सीनेशन, वैक्सीनेशन के लिए युवाओं में दिखा उत्साह, कुछ ही घंटों में बुक हो गया स्लॉट, कल 14 सेंटर पर होगा वैक्सीनेशन।

➡सुल्तानपुर- 12 स्कूलों से 44 लाख निकाले, प्रेरणा पोर्टल पर छत्राओं की उपस्थिति शून्य, छात्राएं स्कूल आई नहीं फिर भी 44 लाख निकाले।

➡आगरा- मंदिर को लेकर दो परिवारों में हुआ विवाद, कुकथला चौकी इंचार्ज का अमानवीय चेहरा, दोनों भाइयों को चौकी में लटका कर थर्ड डिग्री, थाना अछनेरा क्षेत्र के नागर गांव की घटना।

➡हमीरपुर- ओवरलोड ट्रकों पर SDM की कार्रवाई जारी, एक दर्जन से अधिक ट्रकों को सीज किया, सदर कोतवाली के एनएच 34 का मामला।

➡अमरोहा- दारोगा की गुंडई सीसीटीवी कैमरे में कैद, पेट्रोल पम्प पर युवक की पिटाई की, युवक की दारोगा कर रहा पिटाई, हसनपुर में तैनात है सुकरम पाल राणा, हसनपुर के सम्भल बाईपास का मामला।

➡गोंडा- सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत, पीछे से आ रहे वाहन ने मारी टक्कर, टक्कर से बाइक सवार बैलगाड़ी में घुसा, गोंडा-लखनऊ हाईवे के भुलियापुर की घटना।

➡अमरोह- सकीना बेगम को सपा ने बनाया प्रत्याशी, जिला पंचायत अध्यक्ष का बनाया प्रत्याशी, पूर्व मंत्री महबूब अली की पत्नी हैं सकीना।

Sunday 30 May 2021

*देश की 1 : 00 बजे तक की सारी बड़ी ख़बरें देखने के लिए MINERVA NEWS की लिंक पर किलिक करे...........*MINERVA NEWS 24×7 LIVE

*देश की 1 : 00 बजे तक की सारी बड़ी ख़बरें देखने के लिए MINERVA NEWS की लिंक पर किलिक करे...........*

MINERVA NEWS 24×7 LIVE


➡दिल्ली- उत्तर प्रदेश में जल्द शुरू होगी चुनावी सरगर्मी, मिशन 2022 को लेकर भाजपा की तैयारी तेज, गृहमंत्री अमित शाह अमित शाह कर सकते हैं दौरा, जेपी नड्डा हर महीने उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे, चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करेंगे दोनों नेता।

➡दिल्ली- योग गुरू रामदेव के खिलाफ प्रदर्शन, 1 जून को राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन करेंगे डॉक्टर्स, FORDA के डॉक्टर्स करेंगे विरोध प्रदर्शन।

➡दिल्ली- देशभर में कोरोना के हालात पर सोमवार को सुनवाई, स्वतः संज्ञान के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, जस्टिस चंद्रचूड़ की बेंच मामले की सुनवाई करेगी।

➡दिल्ली- दिल्ली हाईकोर्ट सोमवार को सुनाएगा फैसला, सेंट्रल विस्टा निर्माण को रोकने की याचिका, याचिका पर SC सोमवार को सुनाएगा फैसला।

➡दिल्ली- साकेत कोर्ट परिसर में आग लगी, दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर मौजूद, चौथे फ्लोर के स्टोर रूम में आग लगी, चार लोगों को सुरक्षित बचाया गया, दम घुटने से 82 वर्ष के व्यक्ति की मौत हुई।

➡दिल्ली- बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का संबोधन, सेवा ही संगठन कार्यक्रम को संबोधित करेंगे, मोदी 2.0 के 2 साल पूरे होने पर कार्यक्रम, कल 12.15 बजे जेपी नड्डा का संबोधन।

➡दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऐलान, अनाथ बच्चों के लिए मदद का ऐलान, 'पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन फंड' से मदद करेंगे, 18 साल से कम के बच्चों को मासिक मदद मिलेगी, 18 साल आयु होने तक मासिक स्टाइपेंड दिया जाएगा, 23 साल का हो जाने के बाद 10 लाख रुपये दिए जाएंगे, कोरोना में मृत परिजनों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा देंगे।

➡दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बड़ी घोषणा, अनाथ और बेसहारा बच्चों के लिए बड़ी घोषणा, पढ़ाई-लिखाई का सारा खर्च पीएम केयर से होगा, 18 वर्ष की आयु तक पढ़ाई का पूरा खर्चा पीएम केयर से, शैक्षिक लोन हुआ तो उसकी किस्त भी पीएम केयर से, प्रधानमंत्री ने इन बच्चों को विशेष योजना से जोड़ा, कोरोना काल में देश के असंख्य बच्चे अनाथ हुए हैं, महिला एवं बाल कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी की पहल, इस योजना से हजारों अनाथ बच्चों को लाभ मिलेगा।

➡दिल्ली- दिल्ली में 7 जून तक कर्फ्यू बढ़ाया गया, आवश्यक सेवाओं पर छूट जारी रहेगी।

➡लखनऊ- कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए योजना, संरक्षण और उनकी देखभाल के लिए विशेष योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की शुरुआत की जाएगी, बच्चों के वयस्क होने तक वित्तीय सहायता मिलेगी, 4000 रुपए प्रति माह वित्तीय सहायता देगी सरकार, सहायता उनके केयरटेकर को दी जाएगी, 18 अटल आवासीय विद्यालयों में व्यवस्था की जाएगी, जिनका केयरटेकर नहीं उन्हे बाल गृह लाया जाएगा, 10 साल से कम आयु के बच्चे बाल गृह लाए जाएंगे, बच्चों का सभी प्रकार का खर्च उठाएगी यूपी सरकार, शादी के लिए सरकार ₹101000 की सहायता देगी, ऐसे बच्चों को टेबलेट और लैपटॉप दिया जाएगा।

➡लखनऊ- प्रदेश भर में शराब को लेकर अभियान, 15 दिन तक अभियान चलाने के आदेश, एसीएस आबकारी ने जारी किया आदेश, अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाने के आदेश।

लखनऊ- चेकिंग के दौरान पकड़ी गई देशी शराब की पिकप, 300 पेटी के लगभग देशी शराब बरामद, पुलिस शराब को कब्जे में लेकर पूछताछ में जुटी, मडियांव थाने के घैला के पास से पिकप सीज।

➡लखीमपुर खीरी- गांव के घरों में बन धधक रही शराब भट्टियां, कच्ची शराब माफियाओं पर चला पुलिस का डंडा, 450 लीटर कच्ची शराब सहित 5 गिरफ़्तार, निघासन के त्रिकोलिया गांव का मामला।

➡अलीगढ़- जहरीली शराब से दहशत का माहौल, पुलिस-प्रशासन ही नहीं राजनेता भी निकले गांव-गांव, सांसद सतीश गौतम ने लोगों से की अपील, जहरीली शराब न पीने की अपील की, गांव में घूम-घूम कर ग्रामीणों को जागरूक किया, वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल।

➡बुलंदशहर- जिले में आज कोरोना के 102 नए केस मिले, जिले में 19569 हुई कोरोना मरीज़ों की संख्या, कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या हुई 207, जिले में आज एक मरीज की हुई कोरोना से मौत, अब तक 18059 कोरोना मरीज हो चुके हैं ठीक।

➡मथुरा- तेल माफिया सुजीत प्रधान पर प्रशासन की कार्रवाई, करोड़ों रुपये की तीन अचल संपत्तियों को किया कुर्क, पुलिस,राजस्व टीम ने संपत्ति पर लगाए कुर्की के बोर्ड, माफिया ने अवैध रूप से करोड़ों की संपत्ति की थी अर्जित, हाइवे पुलिस क्षेत्र के पाली खेड़ा का निवासी है माफिया।

➡हमीरपुर- खबर का बड़ा असर, एसपी का स्टेनो सस्पेंड किया गया, महिला दारोगा से अभद्रता के मामले में कार्रवाई, एसपी का स्टेनो संतोष कुमार दोषी साबित हुआ, एसपी ने स्टेनो संतोष कुमार को निलंबित किया।

➡चंदौली- नक्सल क्षेत्र में हैण्डपम्प से निकल रहा नीला पानी, पहाड़ी में नीले रंग का पानी निकलने से हड़कम्प, जांच के लिए भेजा गया हैण्डपम्प का पानी, नौगढ़ तहसील के जमसोती गांव की घटना।

➡बाराबंकी- सरकारी गेंहू खरीद केंद्र पर लापरवाही, बदइंतजामी से भीग गया सैकड़ों बोरी गेहूं, केंद्र प्रभारी की लापरवाही से भीगा गेहूं, नवाबगंज तहसील के देवा खरीद केंद्र का मामला।

➡अमरोहा- पिकप और बाइक में टक्कर का मामला, बच्चे सहित 2 की मौके पर हुई मौत, उपचार के दौरान एक बच्चे की और मौत, हादसे में दो की हालत बनी है नाजुक, सैदनगली के कस्बा उझारी में हुआ था हादसा।

➡नोएडा- पुलिस ने 4 शातिर तस्करों को किया अरेस्ट, नशीले पदार्थो की करते थे तस्करी, 10 किलो गांजा,28 अवैध शराब बरामद, फेस 2 पुलिस ने करी बरामदगी अरेस्टिंग।

➡बिजनौर- नदी में नहाने गया युवक डूबा, घण्टों से गोताखोर युवक की तलाश में जुटे, नदी किनारे पुलिस और भारी भीड़ मौजूद, थाना धामपुर के खो नदी का मामला।

➡बुलन्दशहर- मेडिकल वेस्ट खुले में फेंके जा रहे, निजी अस्पताल के पड़ा मेडिकल वेस्ट, महामारी फैलने का बना हुआ है खतरा, अभी हाल में ही प्रशासन ने की थी कार्रवाई, निजी अस्पताल को जिला प्रशासन ने सील।

➡सोनभद्र- शहर में दो बाइक चोरी से मची खलबली, एक ही घर से दो बाइक हुई चोरी, शहर में नशेड़ियों की बढ़ी संख्या से लोग परेशान, ओबरा थाना क्षेत्र के कस्बे का मामला।

➡रामपुर- सामुदायिक केंद्र मिलक में जानवरों का बसेरा, डॉक्टर, नर्स, चौकीदार सब सामुदायिक केंद्र से गायब, जिले के सीएमओ गहरी नींद में सो रहे, मिलक सीएचसी अधीक्षक की जुबान में ताला लगा।

➡बदायूं- खबर का बड़ा असर, खबर चलते ही प्रशासन ने लिया संज्ञान, प्रभारी निरीक्षक ने बुजुर्ग महिला को घर पहुंचाया, तीन दिन से सड़क किनारे रातें बिता रही थी वृद्धा, समाचार की पहल से घर तक पहुंची वृद्धा, जरीफनगर थाना इलाके का मामला।

➡कानपुर- टैंकर से डीजल-पेट्रोल चोरी करने वाले अरेस्ट, 5 टैंकर और भारी मात्रा में कैश बरामद, 6 अभियुक्तों को क्राइम टीम ने अरेस्ट किया, सचेंडी थाना क्षेत्र के भौती का मामला।

➡जौनपुर- जिला कारागार की खुली पोल, जेल में बन्द अपराधी फोन से करते है बात, जेल में बंद अपराधी से बात करने वाला अरेस्ट, लूट की योजना बनाकर रेकी करता था आरोपी, केराकत पुलिस अमहित पुलिया से किया गिरफ्तार।

➡बलरामपुर- अनियन्त्रित कार खाई में पलटी, कार सवार एक व्यक्ति की मौत, पचपेड़वा थाना इलाके की घटना।

➡जौनपुर- बदमाशों ने युवक को मारी गोली, बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली, गोली लगने से युवक की हुई मौत, घर के समीप बदमाशों ने मारी गोली, बदलापुर के पुरामुकुंद गांव की घटना।

*देश की सभी बड़ी ख़बरें देखने के लिए लिंक पर किलिक करे.................MINERVA NEWS 24×7 LIVE

*देश की सभी बड़ी ख़बरें देखने के लिए लिंक पर किलिक करे.................
MINERVA NEWS 24×7 LIVE

➡दिल्ली- IPL के बचे मैच अब UAE में होंगे, 10 अक्टूबर को UAE में फाइनल मैच, सितंबर के तीसरे हफ्ते में शुरू होंगे मैच, BCCI की बैठक में IPL को लेकर फैसला, टी-20 वर्ल्ड कप पर BCCI ने मांगा समय, आईसीसी से जून तक का मांगेगा समय, स्पेशल जनरल मीटिंग में आज फैसला हुआ।

➡दिल्ली - दूसरी लहर में पहली बार 1000 से कम केस आए,  दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 956 केस आए, पिछले 24 घंटे में 122 मौतें हुई, 2380 रिकवर, दिल्ली में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 1.18% हुआ, दिल्ली में कोरोना के 13035 एक्टिव केस।          

➡दिल्ली- CRPF डीजी कुलदीप सिंह को अतिरिक्त प्रभार, NIA के DG का अतिरिक्त चार्ज संभालेंगे कुलदीप, वाईसी मोदी के बाद NIA के DG का अतिरिक्त चार्ज।

➡दिल्ली- ICMR ने दी सेलाइन गार्गल को मंजूरी, कुल्ला कर 15 सेकेंड में होगा RT-PCR टेस्ट, नए 'सेलाइन गार्गल' में एक ट्यूब शामिल होगा, जिसके माध्यम से 15 सेकेंड में हो सकेगी जांच।

➡दिल्ली- बाजार ना खुलने से व्यापारियों में आक्रोश, दिल्ली में अनलॉक की प्रक्रिया सोमवार से, कैट की VC में 508 व्यापारिक संगठन शामिल, चरणबद्ध तरीके से बाजार खोलने की मांग की।

➡दिल्ली- दिल्ली में कोरोना वायरस के 900 केस आए, दूसरी लहर में पहली बार एक हजार से कम केस।

➡दिल्ली- ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी का मामला, नवनीत कालरा की जमानत पर फैसला सुरक्षित, साकेत कोर्ट ने जमानत पर फैसला सुरक्षित रखा, आज शाम चार बजे कोर्ट सुनाएगी फैसला।

➡दिल्ली- दूसरी लहर में 550 डॉक्टरों की हुई मौत, कोरोना की दूसरी लहर में 550 डॉक्टरों की मौत, दिल्ली में सबसे ज्यादा 104 डॉक्टरों की मौत, UP में 53, बिहार में 96, राजस्थान में 42 की मौत, गुजरात में 31, MP में 16 डॉक्टरों की मौत हुई।

➡लखनऊ- टीम-9 की बैठक में कोरोना कर्फ्यू पर चर्चा, आंशिक कोरोना कर्फ्यू में ढील देने पर सहमति, 1 जून से उद्योगों, दुकानों, बाजारों को राहत, ज्यादा एक्टिव केस वाले जिलों को राहत नहीं, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने दी जानकारी, फिलहाल नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा।

➡लखनऊ- जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने किया निरीक्षण, गोमती बैराज, कुड़ियाघाट पर किया निरीक्षण, तट बन्धों और साफ-सफाई के कार्य का निरीक्षण, जल कुम्भी हटाने की व्यवस्था को किया चेक, एक हफ्ते में काम पूरा करने का निर्देश दिया,  जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह का बयान,  गोमती अब पहले से ज्यादा साफ है-सिंह, प्रदेश में बाढ़ से निपटने की पूरी तैयारी है-सिंह, बाढ़ से जनता प्रभावित नहीं होने पाएगी-सिंह, लोगों को दिक्कतों का सामना नहीं करना होगा-सिंह, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन भी रहे साथ, नगर आयुक्त समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।  

➡लखनऊ - कैलिफोर्नियम के साथ लखनऊ में 8 लोग गिरफ्तार, दुनिया का दूसरा सबसे महंगा रेडियो एक्टिव पदार्थ, बरामद कैलिफोर्नियम को जांच के लिए IIT कानपुर भेजा, आरोपियों के पास से 340 ग्राम कैलिफोर्नियम बरामद, एक ग्राम कैलिफोर्नियम की कीमत 19 करोड़ रुपए, लखनऊ की गाजीपुर पुलिस ने गिरफ्तारी की।    

➡लखनऊ- अलीगढ़ में जहरीली शराब से मौतों का मामला, कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल कल अलीगढ़ जाएगा, प्रदीप माथुर,विवेक बंसल,दीपक कुमार कल जाएंगे, सभी पीड़ित परिजनों से मिलेंगे कल कांग्रेसी नेता, घटना की रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू को देंगे।

➡लखनऊ- फतेहपुर के ललौली में करीब 100 मौतें हुई, जिला प्रशासन लगातार छिपा रहा आंकड़ा, फतेहपुर में एक महीने में 1022 मौतें हुई, जिला प्रशासन सिर्फ 122 मौतें बता रहा, डेथ सार्टिफिकेट के आवेदन से हुआ खुलासा, करीब 1000 लोगों ने किया आवेदन।

➡लखनऊ- क्राइम टीम का वकील के घर हंगामे का मामला, SI सुधांशु रंजन, सिपाही राधा रमन लाइन हाजिर, क्राइम टीम ने वकील के घर की थी तोड़फोड़, लूटने, जान से मारने की कोशिश का लगा था आरोप, गुडंबा क्षेत्र के वकील के घर पहुंची थी क्राइम टीम।

➡मैनपुरी- जहरीली शराब से मौत मामले में आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री का बयान- जिला आबकारी, आबकारी इंस्पेक्टर,निलंबित किया, दो सिपाहियों को भी निलंबित किया गया है-मंत्री, CM से CO,थाना इंस्पेक्टर को निलंबित करने की मांग, शराब तस्करों पर एनएसए,सम्पति कुर्की कार्रवाई होगी, कुछ लोग गिरफ्तार भी किये गए है- रामनरेश।    

➡अलीगढ़- अलीगढ़ में जहरीली शराब कांड मामला, सांसद सतीश गौतम पहुंचे पोस्टमार्टम, कोई भी हो अपराधी होगी कार्रवाई-सांसद, 'हर पीड़ित परिवार को दिया जाएगा मुआवजा', कुछ ग्रामीणों का सांसद को झेलना पड़ा विरोध।   

➡भदोही- 3 दुकानों से टाटा कंपनी का नकली नमक बरामद, कंपनी के नकली रैपर में भरकर बेचा जा रहा था नमक, तीन दुकानों से 7 क्विंटल नमक हुआ बरामद, कंपनी के अधिकारियों ने मुकदमा दर्ज कराया, औराई और गोपीगंज क्षेत्र की दुकानों पर छापेमारी।

➡ग्रेटर नोएडा- डेंटिस्ट डॉक्टर पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला, मरीज के तीमारदार ने डॉक्टर पर किया हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती, पुलिस ने हमलावर को किया गिरफ्तार, दादरी नगर के रेलवे रोड की घटना।

➡मेरठ- अलीगढ़ में हुए शराब कांड के बाद मेरठ में अलर्ट, देसी शराब की दुकानों पर पुलिस-प्रशासन का छापा, देसी शराब के ठेकों से सैंपल लिए गए, देसी शराब के ठेकों पर टीम कर रही छानबीन, कोतवली क्षेत्र में कई ठेकों पर की गई छापेमारी।

➡बदायूं- सीढ़ियों से गिरकर गर्भवती महिला की मौत, सदमे में पति ने भी जहर खाकर जान दी, क्रॉकरी का व्यापार करता था मृतक युवक, पिछले साल लॉकडाउन के बीच हुई थी शादी, उझानी कोतवाली के बहादुरगंज का मामला।

➡संभलृ- पुलिस की गुंडई सीसीटीवी कैमरे में कैद, कोरोना काल के बीच आई शर्मनाक तस्वीरें, पुलिस की ज्यादती की वीडियो CCTV में कैद, पुलिस ने सड़क पर खड़ी बाइकों को तोड़ा, बाइक तोड़ते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, चंदौसी के ब्रह्म बाज़ार का वीडियो वायरल।

➡गोंडा- छपिया क्षेत्र में हुई मारपीट का मामला, पुलिस ने दोनों पक्षों से मुकदमा दर्ज किया, दलित युवक से लगवाई थी उठा बैठक, शोहदों वाली हरकत करता था युवक-एसपी, लड़की की शादी में अड़चन डाल रहा था-एसपी, पूरे मामले में दोनों पक्ष की गलती- एसपी, छपिया थाना क्षेत्र के बखरवा का मामला।

उन्नाव- पुलिस अभिरक्षा में युवक की मौत का मामला, फॉरेंसिक टीम पहुंची मामले की जांच करने, मस्जिद जाकर आइस बॉक्स को चेक किया, मृतक के घर जाकर परिजनों से भी ली जानकारी, डॉक्टर जी खान और अनुराधा सिंह ने की जांच, बांगरमऊ पुलिस की अभिरक्षा में हुई थी मौत।    

➡मैनपुरी- जहरीली शराब से मौत मामले पर आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री का बयान- आबकारी इंस्पेक्टर,निलंबित किया, दो सिपाहियों को भी निलंबित किया गया है-मंत्री, CM से CO,थाना इंस्पेक्टर को निलंबित करने की मांग, शराब तस्करों पर एनएसए,सम्पति कुर्की कार्रवाई होगी, कुछ लोग गिरफ्तार भी किये गए है- रामनरेश।   

➡अलीगढ़- जहरीली शराब से मौतों का मामला, SSP अलीगढ़ ने 6 टीमें गठित पर कार्रवाई की, सेल्समैन,ठेका संचालक,पर्यवेक्षक अरेस्ट- SSP, ठेका मालिक समेत अबतक 6 अरेस्टिंग- SSP, गैंगस्टर और रासुका की कार्रवाई हो रही- SSP, अवैध शराब,कई सौ ढक्कन,बारकोड,रैपर मिले-SSP।

➡उन्नाव- अलीगढ़ में शराबकांड के बाद पुलिस मुस्तैद, पुलिस ने ठेको पर चलाया चेकिंग अभियान, देशी,अंग्रेजी शराब के ठेकों पर की गई चेकिंग, एसडीएम,सीओ,सदर कोतवाल ने की चेकिंग, सदर कोतवाली क्षेत्र के आदर्श नगर में चेकिंग।

➡बिजनौर- रॉयल इण्डिया न्यूज़ की खबर का बड़ा असर, पीएचसी में 3 दिन पहले अटके थे ताले, खबर के बाद हरकत में आया स्वास्थ्य विभाग, पीएचसी के खुले ताले कोविड वैक्सीनेशन शुरू, साफ सफाई,रंगाई पुताई का काम तेज़ी से शुरू, कोतवाली देहात की बरुकी पीएचसी का मामला।

➡आगरा- बाह CHC के अधीक्षक की बड़ी लापरवाही,  रुदमुली गांव में दर्जनों लोगों को खांसी,बुखार, अभी तक रुदमुली गांव में नहीं कराया सर्वे, फोन पर सर्वे कर बताया कि गांव में सब सही, ग्रामीणों ने बताया कि गांव में नहीं आए अफसर, आगरा में बाह के रुदमुली गांव का मामला।  

➡अलीगढ़- जहरीली शराब से हो रही मौतों का मामला,  मोर्चरी में शवों के आने का सिलसिला जारी, अब तक 42 से अधिक शव पहुंच चुके मोर्चरी, 34वें शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा, लोधा, खैर, टप्पल, जवां, पिसावां के गांव प्रभावित, थाना गभाना क्षेत्र के दर्जनों गांव प्रभावित।  

➡मिर्जापुर- बेटे ने पिता की निर्मम हत्या की,  धारदार हथियार के काटकर निर्मम हत्या, पिता के शराब पीने की लत से तंग था बेटा,  पुलिस ने आरोपी बेटे को किया गिरफ्तार, हलिया थाना क्षेत्र के नौगवां गांव का मामला।    

➡मेरठ- महिला प्रोफेसर के साथ छेड़छाड़ की वारदात, वकील पर अभद्र टिप्पणी,मारपीट का आरोप, हंगामे के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
थाना लालकुर्ती क्षेत्र के मेरठ कॉलेज का मामला।

➡उन्नाव- नाबालिग के साथ गैंगरेप, 3 साथियों ने मिलकर गैंगरेप किया, गांव के ही लड़कों पर रेप का आरोप, पीड़ित परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी, 3 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, औरास क्षेत्र के ग्राम बेरी का मामला।

➡कौशांबी- स्टाफ नर्सों के भरोसे चल रहा कोविड टीकाकरण, टीम इंचार्ज डॉक्टर आसिफ हमेशा रहते हैं नदारद, कड़ा धाम के प्राथमिक स्कूल में चल रहा टीकाकरण, इस्माइलपुर सामुदायिक केंद्र के शीतला धाम में टीकाकरण। 

➡मुरादाबाद- अलीगढ़ शराब कांड के बाद जागा आबकारी विभाग , जिला प्रशासन, आबकारी विभाग का चेकिंग अभियान, शराब की दुकानों पर जाकर शराब के सैंपल लिए, डीएम ने 6 प्रशासनिक अधिकारियों की टीम बनाई, शराब की दुकानों पर चेकिंग करने के दिए निर्देश। 

 ➡नोएडा- फेलिक्स अस्पताल का 24 घंटे ड्राइव थ्रो वैक्सीनेशन, लोग 24 घंटे लगवा सकते हैं कोरोना का टीका, 24 घंटे वैक्सीनेशन वाला पहला जिला गौतमबुद्धनगर, जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने किया शुभारंभ, जुलाई के आखिर तक अधिकांश लोगों का वैक्सीनेशन, 5 लाख से अधिक लोगों को लगाई जा चुकी वैक्सीन।

➡बस्ती- अलीगढ़ जहरीली शराब कांड के बाद प्रशासन अलर्ट, जिला प्रशासन ने शराब की दुकानों का किया निरीक्षण, हरैया एसडीएम, आबकारी इंस्पेक्टर ने किया निरीक्षण, निरीक्षण में शराब की दुकानों पर गहनता से की जांच।

➡उन्नाव- राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने किया निरीक्षण, गोद ली गयी सीएचसी का किया निरीक्षण, सीएचसी को मॉडल सीएचसी बनाने का किया वादा, सफीपुर सीएचसी को मोहसिन रजा ने लिया है गोद।

➡गोरखपुर- NDPS एक्ट के 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, अभियुक्त मोतीलाल और विशाल को किया गिरफ्तार, 865 ग्राम गांजा और अन्य सामान किया बरामद, गोला क्षेत्र से अभियुक्तों की हुई गिरफ्तारी।

➡अमेठी- स्मृति ईरानी ने भेजे 42 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, अपने संसदीय क्षेत्र के भेजे 42 ऑक्सीजन कांसंट्रेटर, संसदीय क्षेत्र की जनता के लिए भेजे मास्क।

 ➡संभल- अलीगढ़ कांड के बाद जागा संभल प्रशासन, शराब की दुकानों पर पुलिस प्रशासन का छापा, बहजोई थाना क्षेत्र में की जा रही छापेमारी, जिले के सभी ठेकों,दुकानों पर होगी चेकिंग।

 ➡हरदोई- मारपीट में घायल युवक ने तोड़ा दम, पुलिस ने आरोपियों की अबतक गिरफ्तारी नहीं की, 3 दिन पूर्व मारपीट में घायल हुआ था युवक, मल्लावां थाना क्षेत्र के तेन्दुआ का मामला।
   
 ➡अमरोहा- शराब ठेको पर चलाया गया चेकिंग अभियान, देशी, अंग्रेजी शराब के ठेकों पर किया निरीक्षण, सेल्समैन दुकान पर शराब में न करें मिलावट, अमरोहा नगर कोतवाली क्षेत्र का  मामला।

➡फतेहपुर- मवेशियों से लदा ट्रक खाई में पलटा, 6 मवेशियों की हुई दर्दनाक मौत, प्रयागराज की तरफ से आ रहा था ट्रक, खागा चौकी मझिलगांव के पास की घटना।     

➡आगरा- गुंडे ने पिता-पुत्र को जमकर पीटा, कहासुनी के बाद की गई पिटाई, घायल पिता-पुत्र अस्पताल में भर्ती, बाह के विष्णुपुरा गांव का मामला।

➡हाथरस- 20 रूपये को लेकर दो शराबी भिड़े, बीच चौराहे पर आपस में भिड़े शराबी, दोनों के बीच जमकर चले लात घूसे, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, सदर के सासनी गेट चौराहे का मामला।

➡शामली- युवक का शव मिलने से सनसनी, संदिग्ध परिस्थिति में मिला शव, दोस्तों पर हत्या करने का आरोप, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कांधला के इस्सोपुरटील की घटना।

➡मथुरा- 50 वर्षीय साधु का शव मिलने से सनसनी, झोंपड़ी मे फांसी के फंदे पर लटका मिला शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बरसाना थाना क्षेत्र का मामला।

➡गोरखपुर- अलीगढ़ में शराब कांड के बाद ADG के निर्देश, एडीजी ने जोन के 11 जिलों को दिए निर्देश, खुफिया जानकारी एकत्र करने के निर्देश-ADG, छापेमारी के लिए फील्ड टीम को निर्देश-ADG

➡औरैया- पूर्व मंत्री विनोद यादव पर गम्भीर आरोप, घर मे घुसकर मारपीट,फायरिंग का आरोप, महिला के बेटे को जान से मारने की दी धमकी, बिधूना कोतवाली का मामला।

➡हाथरस- 85 शराब तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, 15 दिन में एसपी के निर्देश पर 85 गिरफ्तारी, अवैध शराब बनाने वाली 2 फैक्ट्रियां भी पकड़ी, 1700 लीटर शराब,600 लीटर स्प्रिट बरामद की।

Saturday 29 May 2021

23 करोड़" #जनता के लिए #काम करना है, मेरी फिक्र #भगवान करेंगे : योगी आदित्यनाथ प्रीति तिवारी तहसील रिपोर्टर पीलीभीत

#कर्मयोगी - 

"23 करोड़" #जनता के लिए #काम करना है, मेरी फिक्र #भगवान करेंगे : योगी आदित्यनाथ 

प्रीति तिवारी तहसील रिपोर्टर पीलीभीत

डॉक्टर, मंत्री, सांसद, विधायक, शुभचिंतक

सभी की #राय को दरकिनार कर #कंटेन्मेंट जोन का दौरा कर रहे हैं #मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 
 
यूपी के मुख्यमंत्री #योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) कोरोना काल में जनता के बीच जाकर जिस तरह से मेहनत कर रहे हैं उसके चलते पूरे देश में उनकी प्रशंसा हो रही है।

डॉक्टर्स के मुताबिक

जब आप #कोरोना से ठीक हो जाते हैं तो आने वाले 2 महीने पोस्ट कोविड #आशंकाओं के चलते आपको #आराम और खान-पान पर ध्यान देना चाहिए

मगर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ डॉक्टर्स की सलाह और अपने शुभचिंतकों की राय को दरकिनार करते हुए उत्तर प्रदेश की जनता के हित के लिए जमीन पर दिन रात काम कर रहे हैं। 

सूत्रों के मुताबिक बीजेपी (BJP) के कई शीर्ष नेता मुख्यमंत्री योगी से #निवेदन कर चुके हैं कि पोस्ट कोविड-19 उन्हें आराम करना चाहिए

और #डॉक्टर की सलाह के मुताबिक खानपान अपनाना चाहिए मगर अपनी #धुन के पक्के जनसेवक योगी आदित्यनाथ जमीन पर उत्तर प्रदेश की 23 करोड़ जनता की सेवा में लगे हुए हैं।

बीजेपी सूत्रों के मुताबिक योगी आदित्यनाथ मुस्कुराकर सभी को यह जवाब दे देते हैं कि उन्हें उत्तर प्रदेश की 23 करोड़ जनता के स्वास्थ्य की #फिक्र है और उनकी सेहत की रखवाल भगवान करते रहेंगे।

सीएम योगी कोरोना के खिलाफ #जंग में फ्रंट फुट पर हैं. वह 14 अप्रैल को कोरोना #संक्रमित हुए थे 

इस दौरान उन्होंने होम #आइसोलेशन में रहते हुए रोजाना न सिर्फ अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की, बल्कि समाज के विभिन्न तबकों के साथ वर्चुअली संवाद कार्यक्रम भी जारी रखा 

30 अप्रैल को रिपोर्ट निगेटिव आने के तुरंत बाद वह ग्राउंड जीरो पर उतर गए और लखनऊ में उन्होंने डीआरडीओ की ओर से बनाए गए डेडिकेटेड कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया था।

योगी कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद से ही लगातार #ग्राउंड जीरो पर हैं 

सीएम योगी गांव-गांव और जिले-जिले जाकर व्यवस्थाओं को परख रहे हैं, वह मंडलों में समीक्षा बैठक कर रहे हैं, तो गांवों में भौतिक निरीक्षण भी कर रहे हैं

खामियां मिलने पर सख्त #कार्यवाही के निर्देश भी दे रहे हैं. योगी कंटेनमेंट जोन में जाकर खुद #व्यवस्थाओं का जायज़ा ले रहे हैं।

कभी "नोएडा" कभी "मथुरा" कभी "आजमगढ़" कभी "अलीगढ़" कभी "आगरा" कभी कानपुर

उत्तर प्रदेश की कोई ऐसी जगह और जिला नहीं है जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोनावायरस के मद्देनजर ताबड़तोड़ दौरे ना कर रहे हों।

योगी इस दौरान कंटेन्मेंट जोन का दौरा कर रहे हम हैं और #मरीजों से हालचाल ले रहे हैं।

प्रशासन की ओर से मुख्यमंत्री को गांवों की #सूची दी जाती है, जिसमें से वह किसी एक गांव का #चयन खुद करते हैं और इसके बाद दौरा करते हैं।


थाना सुनगढी पीलीभीत के द्वारा किया गया सराहनीय कार्य। प्रीति तिवारी तहसील रिपोर्टर पीलीभीत

थाना सुनगढी पीलीभीत के द्वारा किया गया सराहनीय कार्य

प्रीति तिवारी तहसील रिपोर्टर पीलीभीत
आज दिनांक 29.05.2021 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय पीलीभीत द्वारा चलाये जा रहे अवैध शस्त्र  बरामदी व नकली शराब तस्करी अभियान के अनुपालन में  श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय पीलीभीत के कुशल दिशा निर्देशन एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय पीलीभीत के सफल पर्यवेक्षण के क्रम में उ0नि0 श्री अचल कुमार मय हमराहीयान हे0का 418 वेदप्रकाश व हे0का0 265 हरेन्द्र सिंह व हे0का0 95 विनोद कुमार  के साथ लाकडाउन कोविड-19 का पालन कराने में मामूर थे कि मुखविर की सूचना पर पुल देवहा नदी के पिलर के पास  छिपते छिपाते पहुँचे तो वैभव गुप्ता S/O मुकेश गुप्ता निवासी नौगवां पकड़िया मंडी गेट के सामने थाना सुनगढ़ी पीलीभीत बताया उम्र 19 वर्ष पाइप पकड़े व्यक्ति ने अपना नाम पता वीरपाल राठौर S/O ओमकार राठौर निवासी नौगवाँ  पकड़िया मंडी गेट के सामने थाना सुनगढ़ी पीलीभीत उम्र करीब 19 वर्ष के अवैध शराब बनाते हुये मौके से 50 लीटर शराब खाम व शराब बनाने के उपकरण सहित गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0-156/21 धारा-60(2) आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया हैं ।  मुल्जिमान को गिरफ्तार करके मा0 न्या0 भेजनी की कार्यवाही अमल मे लायी जा रही है। 

*गिरफ्तार अभि0गण  –*
(1) वैभव गुप्ता S/O मुकेश गुप्ता निवासी नौगवां पकड़िया मंडी गेट के सामने थाना सुनगढ़ी पीलीभीत बताया उम्र 19 वर्ष   
(2) वीरपाल राठौर S/O ओमकार राठौर निवासी नौगवाँ  पकड़िया मंडी गेट के सामने थाना सुनगढ़ी पीलीभीत उम्र करीब 19 
          
*बरामदगी -*
(1). एक पिपिया में  50 लीटर शराब खाम नाजायज व शराब बनाने के उपकरण व लाने व जाने में प्रयुक्त एक ई रिक्शा रंग नीला ।
 
*पुलिस पार्टी –*
(1) उ0नि0 श्री अचल कुमार चौकी प्रभारी  आसाम रोड थाना सुनगढी पीलीभीत
(2) हे0का0 418 वेदप्रकाश चौकी प्रभारी  आसाम रोड थाना सुनगढी पीलीभीत
(3) हे0का0 265 हरेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी  आसाम रोड थाना सुनगढी पीलीभीत
(4) हे0का0 95 विनोद कुमार तिवारी चौकी प्रभारी  आसाम रोड थाना सुनगढी पीलीभीत।

प्रीति तिवारी
तहसील रिपोर्टर
पीलीभीत

Thursday 27 May 2021

*शहीद क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद के नाम पर बना पार्क बदहाल*

*शहीद क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद के नाम पर बना पार्क बदहाल*
        ईशु मिश्रा सपा नगर अध्यक्ष बीसलपुर 

 *_बीसलपुर_* देश की आजादी के लिए अंग्रेजों से लोहा लेकर प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीद क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद के नाम पर बना पार्क बदहाल हो गया है नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी व समाज सेवा का दम भरने वाले लोग इसकी तरफ ध्यान नहीं दे रहे सपा नगर अध्यक्ष ईशु मिश्रा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर चंद्रशेखर पार्क का जीर्णोद्धार करने की मांग की है। नगर के मोहल्ला बाजार कटरा स्थित पार्क अब दिनों - दिन जर्जर होकर ध्वस्त होने के कगार पर पहुंच गया है।
पाक के मध्य लगी चंद्र शेखर आजाद की मूर्ति के ऊपर नगर पालिका प्रशासन ने कोई सेट नहीं बनाया है। जिससे उसकी मूर्ति पर पक्षी बैठकर गंदा कर देते हैं इसके पूर्व इस पार्क में किया गया रंग रोगन भी अब बेरंग हो चुका है दीवारों पर काई व घास जमी है स्थिति यहां तक खराब हो गई है कि पाक की बाउंड्री में पड़ी दरारों के कारण पार्क की बाउंड्री गिरकर ध्वस्त हो सकती है। पार्क के 24 घंटे खुले रहने व पालिका की ओर से देखभाल न करने के कारण उसमें असामाजिक तत्वों का अड्डा बना है पार्क में मोहल्ले के घरों की गंदगी भी लोग डालने में जुटे हुए हैं समाज सेवा का ढिंढोरा पीटने वाले समाजसेवी चंद्रशेखर आजाद के जन्म दिवस के अवसर पर पार्क में मात्र 5 मिनट को एकत्र होकर फोटो खींच कर संतुष्ट हो जाते हैं लोगों का कहना है कि पार्क में फूल पौधे भी नहीं लगाए गए हैं बैठने के लिए प्राप्त बेंच नहीं है नगर पालिका प्रशासन की अनदेखी से पाक विरान हो रहा है पालिका की अधिशासी अधिकारियों अधिकारी वंदना शर्मा ने बताया कि शीघ्र ही पार्क का जीर्णोद्धार कराया जाएगा

अमरोहा न्यूज़। शुभम नागर सिटी रिपोर्टर *ट्रैन से कटकर अज्ञात व्यक्ति की मौत*

अमरोहा न्यूज़
शुभम नागर सिटी रिपोर्टर 

 *ट्रैन से कटकर अज्ञात व्यक्ति की मौत* 

अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मौके पर पहुंची जीआरपी ने जांच पड़ताल की। काफी मशक्कत के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। फिलहाल जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस पर मोर्चरी में रखवा दिया है।
यह घटना नगर रेलवे स्टेशन के पास स्थित माल गोदाम के सामने हुई। मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे एक युवक दिल्ली की तरफ से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे में उसका शरीर कई टुकड़ों में बंट गया। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। यहां से गुजर रहे लोगों ने देख कर जीआरपी को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही जीआरपी चौकी प्रभारी माहिर अब्बास जैदी मौके पर पहुंच गए। शव की शिनाख्त करने की काफी कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली।

*थाना पूरनपुर में यूपी पुलिस ने किया गौमांस बरामद। प्रीति तिवारी तहसील रिपोर्टर पीलीभीत

*थाना पूरनपुर में यूपी पुलिस ने किया गौमांस बरामद
प्रीति तिवारी तहसील रिपोर्टर पीलीभीत

उपनिरीक्षक श्री  प्रमोद कुमार नेहवाल हमराही कांस्टेबल सुधीर कुमार कांस्टेबल जगमोहन कांस्टेबल मूलचन्द के द्वारा दिनांक 26 मार्च 2021 को अभियुक्त शमशाद पुत्र झब्बू निवासी ग्राम गोपालपुर थाना पुरनपुर जनपद पीलीभीत को गिरफ्तार कर  उसके  पास से एक अदद प्लास्टिक के कट्टे में लगभग 10 किलोग्राम गोवंश मांस बरामद किया गया। जिसके संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 329/2021 धारा 3/5 क/8 दर्ज किया  गया।

एक तरफ कोरोना का कहर और दूसरी तरफ कोरोना कहर को रोकने के लिए प्रशासन की कोशिशप्रीति तिवारी तहसील रिपोर्टर पीलीभीत

एक तरफ कोरोना का कहर और दूसरी तरफ कोरोना कहर को रोकने के लिए प्रशासन की कोशिश

प्रीति तिवारी तहसील रिपोर्टर पीलीभीत

• बीते 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 3,371 नए मामले सामने आए हैं तथा एक्टिव केस घटकर केवल 62,271 रह गए हैं।

• प्रदेश में 37,470 कोविड मरीज होम आइसोलेशन में हैं। प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत 95.1 है।

• प्रदेश में बीते एक दिन में कुल 3,58,243 सैंपल की जांच की गई है। अब तक कुल 4,77,20,695 सैंपल की जांच की गई है।

• प्रदेश में 01 जून, 2021 से 23 जनपदों में चल रहे 18-44 वर्ष के आयुवर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन को प्रदेश के सभी जनपदों में प्रारम्भ किया जाएगा।

• मुख्यमंत्री श्री MYogiAdityanath जी ने आज जनपद कुशीनगर के गांव में स्थलीय निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री जी 18 मण्डलों के साथ 40 जनपदों में जाकर स्वयं रिकवरी करने वालों से व इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल से वार्ता कर चुके हैं

प्रीति तिवारी
तहसील रिपोर्टर
पीलीभीत

सेवा ही संगठन के कार्यक्रम में कल दिनांक26.05.21 को वर्चुअल बैठक के माध्यम से की सहभागिता। प्रीति तिवारी तहसील रिपोर्टर पीलीभीत

सेवा ही संगठन के कार्यक्रम में कल दिनांक26.05.21 को वर्चुअल बैठक के माध्यम से की सहभागिता।
प्रीति तिवारी तहसील रिपोर्टर पीलीभीत

सेवा ही संगठन के कार्यक्रम में कल दिनांक26.05.21 को वर्चुअल बैठक के माध्यम से की सहभागिता। वैठक में प्रदेश महामंत्री संगठन श्री सुनील बंसल जी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह जी के द्वारा केंद्र सरकार के सफलतम 7 वर्ष पूर्ण होने के उप लक्ष्य में दिनांक 28 व 29 मई को सभी मोर्चों के द्वारा ब्लड डोनेशन कैम्प आयोजन एवं 30 मई को सभी माननीय विधायक गणों के द्वारा अपने क्षेत्र के 2 -2 गांव में जाकर सेवा कार्य जैसे सैनिटाइजेशन कार्य, मास्क, जीवन रक्षक दवाएं वितरण इत्यादि कार्य करने का निर्देश प्राप्त हुआ 



Wednesday 26 May 2021

अमरोहा न्यूज़शुभम नागर सिटी रिपोर्टर *दस हजार का इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार*

अमरोहा न्यूज़
शुभम नागर सिटी रिपोर्टर 
*दस हजार का इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार* 

गैंगस्टर एक्ट में वांछित दस हजार के इनामी बदमाश को डिडौली पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है। 
एसपी सुनीति ने बताया कि डिडौली कोतवाली क्षेत्र में जोया के मोहल्ला मोल्लाना निवासी बिलाल रजबपुर थाने से गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित चल रहा था। पुलिस को उसकी काफी दिनों से तलाश थी लेकिन वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पा रहा था। उस पर 10 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। उन्होंने बताया कि मंगलवार रात डिडौली इंस्पेक्टर मोहित चौधरी को मुखबिर से सूचना मिली कि बिलाल नेशनल हाईवे स्थित नारंगपुर चौराहा पर खड़ा है। वह कहीं भागने की फिराक में है।सूचना मिलते ही एसएसआई सतेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल रघुवीर सिंह और सिपाही उदयवीर सिंह ने बताए ठिकाने पर छापा मार दिया। आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा। तभी तीनों पुलिस कर्मियों ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

चुनावी रंजिश के चलते बड़े भाई ने छोटे भाई के घर मे घुसकर मारपीट की घटना को दिया अंजाम,प्रीति तिवारी तहसील रिपोर्टर पीलीभीत



चुनावी रंजिश के चलते बड़े भाई ने छोटे भाई के घर मे घुसकर मारपीट की घटना को दिया अंजाम,
प्रीति तिवारी तहसील रिपोर्टर पीलीभीत


पीड़ित द्वारा बताया गया बड़े भाई को चुनाव न लड़ाके किसी और को लड़ाया जिसके चलते मानते थे रंजिश,

बड़े भाई ने पुत्र व पुत्रियों सहित मिलकर छोटे भाई के घर घुसकर किया जानलेवा हमला,

दबंगों की पुत्री ने लाठीचार्ज. कर बरपाया कहर अपनी ही बेटी से कराया अपने सगे भाई की पत्नी और बेटे पर जबरदस्त हमला,

सगे जेठ और परिजनों ने की अपने सगे भाई की पत्नी और उनके बेटे पर जानलेवा हमला,


चुनावी रंजिश के चलते मारपीट,
आये दिन दिखाते है गुंडई देते है गालियां, करते है लड़ाई झगड़ा, उपरोक्त झगड़ालू प्रवर्ति के लोग है,

छोटे भाई के पुत्र ईशू गंगवार सहित अन्य लोगों को आई गुम चोटे
पीड़ित ने बताया आये दिन करते है लड़ाई झगड़ा,

पूर्व में भी कई बार बड़े भाई ने छोटे भाई के घर घुसकर मारपीट की घटना अंजाम दिया है,

चेतन लता द्वारा डंडा मारने का वीडियो भी वायरल हुआ है,

जिसकी शिकायत कोतवाली जहांनाबाद में दर्ज कराई जा चुकी और पुलिस महोदय द्वारा कार्यवाही का आश्वासन दिया गया,

 कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम कनाकोर का मामला।


प्रीति तिवारी
तहसील रिपोर्टर
पीलीभीत

Tuesday 25 May 2021

कोरोना महामारी काल के दूसरी लहर के लॉकडाउन में अब भोजन की किल्लत से जूझ रहे ज़रूरतमंद लोंगो को राहत देने के लिए सांसद वरुण गांधी मंगलवार को फिर यहाँ पहुंचे। प्रिती तिवारी तहसील रिपोर्टर पीलीभीत

कोरोना महामारी काल के दूसरी लहर के लॉकडाउन में अब भोजन की किल्लत से जूझ रहे ज़रूरतमंद लोंगो को राहत देने के लिए सांसद वरुण गांधी मंगलवार को फिर यहाँ पहुंचे। 

प्रिती तिवारी तहसील रिपोर्टर पीलीभीत



उन्होंने अपने निजी खर्च पर  जिला अस्पताल सहित तीन सांसद रसोई का शुभारंभ किया तथा जरूरमंद लोगों को अपने हाथों से भोजन भी वितरित किया।
सांसद वरुण गांधी मंगलवार की सुबह पांच बजे दिल्ली से चल कर 10 बजे बाया बरेली सबसे पहले बीसलपुर पहुंचे जहाँ उन्होंने सरकारी अस्पताल कैम्पस में सांसद रसोई का शुभारंभ किया। उसके बाद उन्होंने पूरनपुर सीएचसी पहुंच कर सांसद रसोई की शुरुआत की और भोजन वितरित किया।
सांसद दोपहर में जिला अस्पताल पहुंचे और यहाँ जनप्रतिनिधियों तथा पार्टी पदाधिकारियों, ज़िला प्रशासन, पुलिस तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मोजूदगी में सांसद रसोई का शुभारंभ किया और अपने हाथों स ज़रूरतमंद लोगो को खाना भी वितरित किया। इस दौरान सांसद ने लोगो का हालचाल और समस्याओं को भी जाना।
वरुण गांधी ने अपने निजी खर्च पर जहाँ पिछले वर्ष 20 लाख भोजन पैकेट वितरण कर गरीबों और ज़रूरतमंदो की मद की वहीं इस वर्ष भी लॉकडाउन के लगते ही दिल्ली से हर सप्ताह यहां आकर  अपने निजी खर्च पर कभी 115 ऑक्सीजन सिलेंडर और कभी 21 ऑक्सीजन कंसंट्रेटेर, तो कभी अन्य जीवन रक्षक ज़रूरी चीज़े उपलब्ध कराकर मरीज़ो को नई जिंदगी देने का सफल प्रयास किया।
अब जब लॉकडाउन की समय सीमा बढ़ने पर संकट में फंसे लोगों के सामने भोजन की समस्या उत्पन्न हुई तब एक बार फिर सांसद दिल्ली से मंगलवार को यहाँ आ पहुंचे और गरीब असहाय मरीज़ो, उनके तीमारदारों और अन्य ज़रूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए उन्हें अपने निजी खर्च पर ज़िले में एक साथ तीन स्थान पर सांसद रसोई शुरू कर बड़ी राहत दी। उन्होंने अपने हाथों से ज़रूरतमंद लोगो को भोजन भी वितरित किया।
बाद में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में हमारे देश के लाखों लोंगो को शारिरिक और आर्थिक दोनों रूप से तोड़ा है। बहुत सारे लोग जिनके परिजन अस्पताल में भर्ती हैं वे मानसिक कष्ट तो सह ही रहे हैं बल्कि भूँके प्यासे भी सो रहे हैं। ऐसे में हमारा दायित्व और बढ़ जाता है। उनके मानसिक कष्ट को हटाना हमारे हाथ मे नही सही लेकिन भूंख की भयाभय स्थिति में हम उनकी मदद तो कर ही सकते हैं। इसलिए आज उन्होने न केवल ज़िला अस्पताल बल्कि बीसलपुर और पूरनपुर के भी सरकारी अस्पतालों में सांसद रसोई का संचालन किया जो अभी आगे भी चलेगा।
उन्होंने देश प्रदेश के अन्य सांसदों तथा विधयकों से भी विनम्र निवेदन किया है कि  लोगो के कष्ट दूर करने में वे भी शीघ्र आगे आये।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डीएम पुलिकत खरे, एसपी किरीट कुमार, सीएमओ डॉ सीमा अग्रवाल, पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान, चैयरमैन प्रदीप जायसवाल, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता, सतपाल गंगवार, दिनेश पटेल, रमेश लोधी, तुलाराम लोधी, राजेश सिंह, परमेश्वरी लाल गंगवार, सतनाम सिंह, सोनू बाल्मीकि, देवेंद्र सिंह टोनी, मन्नू कश्यप, दीपक पांडेय, डॉ बांकेलाल आदि शामिल रहे।

Thursday 20 May 2021

*_तीन दिन से लगातार ग्राहक जिला सरकारी बैंक जाकर हो रहे हैं वापस_*अनुज कुमार निघासन रिपोर्टर

*_तीन दिन से लगातार ग्राहक जिला सरकारी बैंक जाकर हो रहे हैं वापस_*
अनुज कुमार निघासन रिपोर्टर

_निघासन (खीरी ):-सिंगाही रोड पर स्थित जिला सरकारी बैंक में लगातार हो रही है ग्राहकों को दिक्कत तीन दिन से लगातार जिला सरकारी बैंक के ग्राहक लगा रहे हैं चक्कर *कहीं सर्वर डाउन होने की दिक्कत कहीं केस ना होने* की वजह से ग्राहकों को खाली हाथ घर वापस लौटना पड़ रहा है नेटवर्क के इंतजार में बाहर खड़े ग्राहक को की भीड़ ज्यादा होने की वजह से बैंक के बाहर खड़े लोगों में ना ही सोशल डिस्टेंस का पालन हो पा रहा है।.......?_
👇🏻

अमरोहा न्यूज़ शुभम नागर सिटी रिपोर्टर *अमरोहा में हो रही बारिश वन विभाग के लिए फायदेमंद*

अमरोहा न्यूज़ 
शुभम नागर सिटी रिपोर्टर 

 *अमरोहा में हो रही बारिश वन विभाग के लिए फायदेमंद* 


जिले में लगातार दो दिन से हो रही बारिश वन विभाग के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो रही है। जिले की पौधशालाओं में पौधे मुरझाने लगे हैं। पौधे बूंद पड़ते ही खिल रहे हैं।
जुलाई में बरसात होने के बाद पौधरोपण किया जाएगा। इसके लिए जिले में अमरोहा की मोहम्मदपुर जटीवन, कुमराला, देहरी गुर्जर, नाबाला, बाटुपुरा, ढकिया खादर, ईश्वरदेवा, बसतौरा रानी, अलीपुर खादर समेत 21 पौधशालाओं में पौध तैयार की गई हैं। कई पौधशालाओं में सिंचाई के साधनों का अभाव है। ऐसे में पौधे मुरझाने लगे थे। मुरझाए पौधे आने वाले कुछ दिनों में गर्मी के मौसम में पूरी तरह सूख जाते लेकिन मंगलवार दोपहर बाद से शुरू हुई हल्की बूंदाबांदी ने बड़ी राहत दी।सूखने की कगार पर पहुंच चुके पौधे बूंदाबांदी के बाद खिल उठे। अब उनकी सिंचाई का काम चल गया है। बूंदाबांदी के बाद पौधरोपण के लिए स्वस्थ पौधे उपलब्ध होंगे। वन क्षेत्राधिकारी नरेश कुमार जोशी का कहना है कि अब हुई बरसात पौधरोपण के लिहाज से बेहद फायदेमंद है

Tuesday 11 May 2021

राशन वितरण की वैकल्पिक व्यवस्था करें प्रदेश सरकार गौरव सैनी

राशन वितरण की वैकल्पिक व्यवस्था करें प्रदेश सरकार गौरव सैनी

कोरोना काल मे जहाँ पूरे देश मे त्राहि-त्राहि का माहौल हो चुका है वही उत्तर प्रदेश भी इससे अछूता नहीं रहा ।।

ऐसे में, महामारी में कई परिवारों ने अपनो को खो दिया महामारी के चलते प्रदेश सरकार ने तारीख पे तारीख पर लॉक डाउन की घोषणा कर रही है जिस से महामारी की चेन को तोड़ा जा सके ।।

जरूरी सामग्री सेवाओ को छोड़ कर सभी सेवाएं बंद कर दी गई है ।।

महामारी के इस दौर में इंसानों के अलावा अब जानवरो में भी संकमण देखे जा रहे है ।।


ऐसे में प्रदेश सरकार दुवारा चलाई जा रही योजनाओं में से एक राशन वितरण प्रणाली के तहित गरीब लोगों को उचित दर पर राशन उपलब्ध कराया जा रहा है ।।

ऐसे में सभी उचित दर विक्रेता सेवा भाव से राशन वितरण का कार्य कर रहे लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा उचित दर विक्रेताओं को प्रदेश सरकार द्वारा कोई भी राहत नहीं दी जा रही है ।।

 जैसा कि सरकार सभी को आदेशित कर रही है कि आप अपने घर पर रहे उतना ही सुरक्षित हैं लेकिन जैसा कि सभी को जानकारी हो चुकी है जो प्रधानमंत्री राहत कोष से माह में एक बार फ्री राशन वितरण है ऐसे में लगभग सभी उचित दर विक्रेताओं को राशन लाने एवं वितरण करने में व्यस्त रहना है उचित दर विक्रेताओं की दुकानों पर सैकड़ों की तादाद में राशन लेने वालों का तांता लगा रहेगा ऐसे में कहीं ना कहीं सभी उचित दर विक्रेताओं का जीवन खतरे में पड़ सकता है

 प्रदेश सरकार ने भ्रष्टाचार नियंत्रण के लिए राशन वितरण में ई पोस मशीन का प्रयोग किया जाता है जिसको लेकर सभी उचित दर विक्रेता राशन वितरण करते हैं ऐसे मैं एक ही मशीन पर सैकड़ों लोगों की फिंगर लगना एवं ग्राहक एवं उचित दर विक्रेता के बीच 2 गज दूरी बनना असंभव बन चुका है ग्रामीण अंचलों में तो अभी लोगों से हाथ धो लाना एवं उनको मार्क्स लगवाना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है उसे दर्द करता हो ।।

एक ही मशीन पर सैकड़ों लोगों के फिंगर लगने से कहीं ना कहीं उचित दर विक्रेता के साथ-साथ  कार्ड धारकों को संक्रमण का खतरा हमेशा बना रहता है 

जब तक कोविड काल चल रहा है तब तक प्रदेश सरकार को राशन वितरण के लिए एक विकल्प व्यवस्था की जानी चाहिए उचित सुरक्षित रहेंगे एवं कार्ड धारक सुरक्षित रहेंगे ।।

प्रधानमंत्री राहत कोष से माह में एक बार होना है फ्री वितरण 

गरीब एवं मजदूर लोगों के लिए दो वक्त की रोटी जुटाना भी मुश्किल होता है क्योंकि इस माह बीमारी में लोगों की दैनिक मजदूरी व्यापार सभी बंद हो चुके में ऐसे में भारत सरकार द्वारा लोगों को बड़ी राहत देते हुए माह में एक बार फ्री वितरण का आदेश पारित किया है ऐसा ही एक आदेश पिछले साल भी हुआ था जिसमें सभी उचित दर विक्रेताओं ने लगातार 8 मार्च तक सभी कार्ड धारकों को फ्री राशन उपलब्ध कराया था लेकिन पिछले साल सरकार की योजनाओं के अंतर्गत सभी उचित दर विक्रेता की दुकान पर सरकार द्वारा राशन उपलब्ध कराया जा रहा था लेकिन इस बार ऐसी कोई व्यवस्था उपलब्ध नहीं है ऐसे में कोटेदारों को भारी चिंता सता रही है ऐसे में सभी उचित दर विक्रेताओं को राशन उठाने के लिए खुद का या भाड़े का बाहर ले जाकर अपनी दुकान तक राशन लाना है

ऐसे में सभी उचित विक्रेताओं को राशन लाने के लिए दुगना भाड़ा देना पड़ रहा है उचित दर विक्रेताओं का जितना तो वितरण के बाद कमीशन नहीं बनेगा उससे ज्यादा तो भाड़ा एवं पल्लेदारी में पैसा खर्च कर देंगे तब जाकर वह फ्री बितरण कर सकते है।

सुरक्षा के नाम पर अब तक नहीं मिला किसी भी उचित दर विक्रेताओं को साबुन, सैनिटाइजर एव मार्क्स 

इस साल हो या पिछले साल उचित दर विक्रेताओं ने फ्रंट लाइन पर आकर अपने कर्तव्य का पालन बड़ी निष्ठा से किया लेकिन कोटेदारों को फ्रंटलाइन वॉरियर्स का तबका भी नहीं लगा अगर सभी उचित दर विक्रेताओं को फ्रंटलाइन वॉरियर्स मान लिया जाता तो अब तक सभी उचित दर विक्रेताओं का वैक्सीनेशन हो चुका होता तो कहीं ना कहीं उचित दर विक्रेताओं का जीवन सुरक्षित होता एवं उनका परिवार कहीं ना कहीं राहत की सांस लेता


रिपोर्ट✍️ नीरज

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...