Wednesday, 26 May 2021

अमरोहा न्यूज़शुभम नागर सिटी रिपोर्टर *दस हजार का इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार*

अमरोहा न्यूज़
शुभम नागर सिटी रिपोर्टर 
*दस हजार का इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार* 

गैंगस्टर एक्ट में वांछित दस हजार के इनामी बदमाश को डिडौली पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है। 
एसपी सुनीति ने बताया कि डिडौली कोतवाली क्षेत्र में जोया के मोहल्ला मोल्लाना निवासी बिलाल रजबपुर थाने से गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित चल रहा था। पुलिस को उसकी काफी दिनों से तलाश थी लेकिन वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पा रहा था। उस पर 10 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। उन्होंने बताया कि मंगलवार रात डिडौली इंस्पेक्टर मोहित चौधरी को मुखबिर से सूचना मिली कि बिलाल नेशनल हाईवे स्थित नारंगपुर चौराहा पर खड़ा है। वह कहीं भागने की फिराक में है।सूचना मिलते ही एसएसआई सतेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल रघुवीर सिंह और सिपाही उदयवीर सिंह ने बताए ठिकाने पर छापा मार दिया। आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा। तभी तीनों पुलिस कर्मियों ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

No comments:

Post a Comment

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुरुवार को अहमदाबाद में एअर...