Saturday, 29 May 2021

थाना सुनगढी पीलीभीत के द्वारा किया गया सराहनीय कार्य। प्रीति तिवारी तहसील रिपोर्टर पीलीभीत

थाना सुनगढी पीलीभीत के द्वारा किया गया सराहनीय कार्य

प्रीति तिवारी तहसील रिपोर्टर पीलीभीत
आज दिनांक 29.05.2021 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय पीलीभीत द्वारा चलाये जा रहे अवैध शस्त्र  बरामदी व नकली शराब तस्करी अभियान के अनुपालन में  श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय पीलीभीत के कुशल दिशा निर्देशन एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय पीलीभीत के सफल पर्यवेक्षण के क्रम में उ0नि0 श्री अचल कुमार मय हमराहीयान हे0का 418 वेदप्रकाश व हे0का0 265 हरेन्द्र सिंह व हे0का0 95 विनोद कुमार  के साथ लाकडाउन कोविड-19 का पालन कराने में मामूर थे कि मुखविर की सूचना पर पुल देवहा नदी के पिलर के पास  छिपते छिपाते पहुँचे तो वैभव गुप्ता S/O मुकेश गुप्ता निवासी नौगवां पकड़िया मंडी गेट के सामने थाना सुनगढ़ी पीलीभीत बताया उम्र 19 वर्ष पाइप पकड़े व्यक्ति ने अपना नाम पता वीरपाल राठौर S/O ओमकार राठौर निवासी नौगवाँ  पकड़िया मंडी गेट के सामने थाना सुनगढ़ी पीलीभीत उम्र करीब 19 वर्ष के अवैध शराब बनाते हुये मौके से 50 लीटर शराब खाम व शराब बनाने के उपकरण सहित गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0-156/21 धारा-60(2) आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया हैं ।  मुल्जिमान को गिरफ्तार करके मा0 न्या0 भेजनी की कार्यवाही अमल मे लायी जा रही है। 

*गिरफ्तार अभि0गण  –*
(1) वैभव गुप्ता S/O मुकेश गुप्ता निवासी नौगवां पकड़िया मंडी गेट के सामने थाना सुनगढ़ी पीलीभीत बताया उम्र 19 वर्ष   
(2) वीरपाल राठौर S/O ओमकार राठौर निवासी नौगवाँ  पकड़िया मंडी गेट के सामने थाना सुनगढ़ी पीलीभीत उम्र करीब 19 
          
*बरामदगी -*
(1). एक पिपिया में  50 लीटर शराब खाम नाजायज व शराब बनाने के उपकरण व लाने व जाने में प्रयुक्त एक ई रिक्शा रंग नीला ।
 
*पुलिस पार्टी –*
(1) उ0नि0 श्री अचल कुमार चौकी प्रभारी  आसाम रोड थाना सुनगढी पीलीभीत
(2) हे0का0 418 वेदप्रकाश चौकी प्रभारी  आसाम रोड थाना सुनगढी पीलीभीत
(3) हे0का0 265 हरेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी  आसाम रोड थाना सुनगढी पीलीभीत
(4) हे0का0 95 विनोद कुमार तिवारी चौकी प्रभारी  आसाम रोड थाना सुनगढी पीलीभीत।

प्रीति तिवारी
तहसील रिपोर्टर
पीलीभीत

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...