Thursday, 27 May 2021

*शहीद क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद के नाम पर बना पार्क बदहाल*

*शहीद क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद के नाम पर बना पार्क बदहाल*
        ईशु मिश्रा सपा नगर अध्यक्ष बीसलपुर 

 *_बीसलपुर_* देश की आजादी के लिए अंग्रेजों से लोहा लेकर प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीद क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद के नाम पर बना पार्क बदहाल हो गया है नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी व समाज सेवा का दम भरने वाले लोग इसकी तरफ ध्यान नहीं दे रहे सपा नगर अध्यक्ष ईशु मिश्रा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर चंद्रशेखर पार्क का जीर्णोद्धार करने की मांग की है। नगर के मोहल्ला बाजार कटरा स्थित पार्क अब दिनों - दिन जर्जर होकर ध्वस्त होने के कगार पर पहुंच गया है।
पाक के मध्य लगी चंद्र शेखर आजाद की मूर्ति के ऊपर नगर पालिका प्रशासन ने कोई सेट नहीं बनाया है। जिससे उसकी मूर्ति पर पक्षी बैठकर गंदा कर देते हैं इसके पूर्व इस पार्क में किया गया रंग रोगन भी अब बेरंग हो चुका है दीवारों पर काई व घास जमी है स्थिति यहां तक खराब हो गई है कि पाक की बाउंड्री में पड़ी दरारों के कारण पार्क की बाउंड्री गिरकर ध्वस्त हो सकती है। पार्क के 24 घंटे खुले रहने व पालिका की ओर से देखभाल न करने के कारण उसमें असामाजिक तत्वों का अड्डा बना है पार्क में मोहल्ले के घरों की गंदगी भी लोग डालने में जुटे हुए हैं समाज सेवा का ढिंढोरा पीटने वाले समाजसेवी चंद्रशेखर आजाद के जन्म दिवस के अवसर पर पार्क में मात्र 5 मिनट को एकत्र होकर फोटो खींच कर संतुष्ट हो जाते हैं लोगों का कहना है कि पार्क में फूल पौधे भी नहीं लगाए गए हैं बैठने के लिए प्राप्त बेंच नहीं है नगर पालिका प्रशासन की अनदेखी से पाक विरान हो रहा है पालिका की अधिशासी अधिकारियों अधिकारी वंदना शर्मा ने बताया कि शीघ्र ही पार्क का जीर्णोद्धार कराया जाएगा

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...