Tuesday, 25 May 2021

कोरोना महामारी काल के दूसरी लहर के लॉकडाउन में अब भोजन की किल्लत से जूझ रहे ज़रूरतमंद लोंगो को राहत देने के लिए सांसद वरुण गांधी मंगलवार को फिर यहाँ पहुंचे। प्रिती तिवारी तहसील रिपोर्टर पीलीभीत

कोरोना महामारी काल के दूसरी लहर के लॉकडाउन में अब भोजन की किल्लत से जूझ रहे ज़रूरतमंद लोंगो को राहत देने के लिए सांसद वरुण गांधी मंगलवार को फिर यहाँ पहुंचे। 

प्रिती तिवारी तहसील रिपोर्टर पीलीभीत



उन्होंने अपने निजी खर्च पर  जिला अस्पताल सहित तीन सांसद रसोई का शुभारंभ किया तथा जरूरमंद लोगों को अपने हाथों से भोजन भी वितरित किया।
सांसद वरुण गांधी मंगलवार की सुबह पांच बजे दिल्ली से चल कर 10 बजे बाया बरेली सबसे पहले बीसलपुर पहुंचे जहाँ उन्होंने सरकारी अस्पताल कैम्पस में सांसद रसोई का शुभारंभ किया। उसके बाद उन्होंने पूरनपुर सीएचसी पहुंच कर सांसद रसोई की शुरुआत की और भोजन वितरित किया।
सांसद दोपहर में जिला अस्पताल पहुंचे और यहाँ जनप्रतिनिधियों तथा पार्टी पदाधिकारियों, ज़िला प्रशासन, पुलिस तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मोजूदगी में सांसद रसोई का शुभारंभ किया और अपने हाथों स ज़रूरतमंद लोगो को खाना भी वितरित किया। इस दौरान सांसद ने लोगो का हालचाल और समस्याओं को भी जाना।
वरुण गांधी ने अपने निजी खर्च पर जहाँ पिछले वर्ष 20 लाख भोजन पैकेट वितरण कर गरीबों और ज़रूरतमंदो की मद की वहीं इस वर्ष भी लॉकडाउन के लगते ही दिल्ली से हर सप्ताह यहां आकर  अपने निजी खर्च पर कभी 115 ऑक्सीजन सिलेंडर और कभी 21 ऑक्सीजन कंसंट्रेटेर, तो कभी अन्य जीवन रक्षक ज़रूरी चीज़े उपलब्ध कराकर मरीज़ो को नई जिंदगी देने का सफल प्रयास किया।
अब जब लॉकडाउन की समय सीमा बढ़ने पर संकट में फंसे लोगों के सामने भोजन की समस्या उत्पन्न हुई तब एक बार फिर सांसद दिल्ली से मंगलवार को यहाँ आ पहुंचे और गरीब असहाय मरीज़ो, उनके तीमारदारों और अन्य ज़रूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए उन्हें अपने निजी खर्च पर ज़िले में एक साथ तीन स्थान पर सांसद रसोई शुरू कर बड़ी राहत दी। उन्होंने अपने हाथों से ज़रूरतमंद लोगो को भोजन भी वितरित किया।
बाद में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में हमारे देश के लाखों लोंगो को शारिरिक और आर्थिक दोनों रूप से तोड़ा है। बहुत सारे लोग जिनके परिजन अस्पताल में भर्ती हैं वे मानसिक कष्ट तो सह ही रहे हैं बल्कि भूँके प्यासे भी सो रहे हैं। ऐसे में हमारा दायित्व और बढ़ जाता है। उनके मानसिक कष्ट को हटाना हमारे हाथ मे नही सही लेकिन भूंख की भयाभय स्थिति में हम उनकी मदद तो कर ही सकते हैं। इसलिए आज उन्होने न केवल ज़िला अस्पताल बल्कि बीसलपुर और पूरनपुर के भी सरकारी अस्पतालों में सांसद रसोई का संचालन किया जो अभी आगे भी चलेगा।
उन्होंने देश प्रदेश के अन्य सांसदों तथा विधयकों से भी विनम्र निवेदन किया है कि  लोगो के कष्ट दूर करने में वे भी शीघ्र आगे आये।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डीएम पुलिकत खरे, एसपी किरीट कुमार, सीएमओ डॉ सीमा अग्रवाल, पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान, चैयरमैन प्रदीप जायसवाल, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता, सतपाल गंगवार, दिनेश पटेल, रमेश लोधी, तुलाराम लोधी, राजेश सिंह, परमेश्वरी लाल गंगवार, सतनाम सिंह, सोनू बाल्मीकि, देवेंद्र सिंह टोनी, मन्नू कश्यप, दीपक पांडेय, डॉ बांकेलाल आदि शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...