Monday 31 May 2021

देश की सभी बड़ी ख़बरें देखने के लिए MINERVA NEWS की लिंक पर किलिक करे।............ MINERVA NEWS 24×7 LIVE

देश की सभी बड़ी ख़बरें देखने के लिए MINERVA NEWS की लिंक पर किलिक करे।............

MINERVA NEWS 24×7 LIVE

➡दिल्ली- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लिखा पत्र, केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल को खत लिखा , 12वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर खत भेजा, 12वीं परीक्षा को लेकर पुनर्विचार करने को कहा, बिना वैक्सिनेशन परीक्षा करवाना सही नहीं-प्रियंका, बच्चों का जीवन खतरे में डालने जैसा है- प्रियंका।

➡दिल्ली- BJP अल्पसंख्यक मोर्चा की टीम का एलान, राष्ट्रीय टीम में पदाधिकारियों का एलान, यूपी के अजमल हुसैन जैदी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बने, 6 राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, 3 राष्ट्रीय महामंत्री बने, यूपी के इफ्तेखार हुसैन जावेद राष्ट्रीय मंत्री।

➡दिल्ली- पॉजिटिविटी रेट 1 फीसदी से कम हुआ, 24 घंटे में कोरोना के 648 नए केस, 86 मौत हुई।

➡दिल्ली- ब्लैक फंगस को लेकर इंजेक्शन का आवंटन, 30 हजार से ज्यादा ऐम्फोटेरेसिन B इंजेक्शन, महाराष्ट्र को सबसे ज्यादा 5900 इंजेक्शन, यूपी को 1710, दिल्ली को 1190 इंजेक्शन मिले।

➡दिल्ली- 4000 कैदियों को जेल से पैरोल,अंतरिम जमानत, कोरोना रोकथाम को लेकर तिहाड़ जेल प्रशासन का फैसला, तिहाड़ जेल में अबतक 500 से ज्यादा कोरोना केस, जेल में अबतक 7 कैदियों की मौत भी हो चुकी है।

➡लखनऊ- BJP राष्ट्रीय महासचिव संगठन कल लेंगे बैठक, 1 जून को यूपी सरकार के मंत्रियों के साथ बैठक, सभी मंत्रियों के साथ करेंगे अलग अलग बैठक, दोनों डिप्टी सीएम से कल मिलेंगे बीएल संतोष, केशव मौर्य, दिनेश शर्मा के साथ करेंगे बैठक, यूपी सरकार के कामकाज का फीड बैक लेंगे, सभी मंत्रियों को अलग-अलग दिया गया समय, 20-25 मिनट हर मंत्री के लिए समय निर्धारित।

➡लखनऊ- CM सोशल मीडिया टीम का ट्रोल लीडर बर्खास्त, ट्रोल लीडर मनमोहन सिंह बर्खास्त किए गए, लोकभवन की ट्रोल टीम के लीडर थे मनमोहन, नई कंपनी सिल्वर टेक ने बर्खास्त किया, बेसिल ने मनमोहन को ट्रोल लीडर बनाया था, नई टीम ने काम संभालते ही निकाल दिया, सीएम सोशल मीडिया टीम में कई स्कैंडल, पार्थ श्रीवास्तव की मौत मामला चर्चा में है, CM सोशल मीडिया का ऑडियो वायरल हुआ था, 2 रुपए/ट्वीट ऑफर वाला ऑडियो वायरल था।

➡लखनऊ- पार्थ श्रीवास्तव मौत मामले में जांच रुकी, एक इंच भी जांच आगे नहीं बढ़ पाई है, लखनऊ पुलिस ने सुसाइड मामला दबाया, एक भी आरोपी से पूछताछ तक नहीं की, शातिर पुष्पेंद्र सिंह अबतक फरार है, आरोपी शैलजा से भी कोई पूछताछ नहीं हुई, कायस्थ समाज का भी जोश ठंडा पड़ा, अब पार्थ के परिवार पर नया संकट है, आरोपी बेहद ताकतवर,प्रभावशाली हैं, पार्थ श्रीवास्तव के परिवार को अब खतरा है., डाइंड डिक्लेरेशन में 6 नाम दिए गए थे, जिसमें पुष्पेंद्र और शैलजा पर सीधे आरोप थे, लखनऊ पुलिस आरोपियों को बचा रही है, सीएम सोशल मीडिया सेल में सुसाइड स्कैंडल।

➡लखनऊ- अलीगढ़ कांड में बड़ों पर फिर रहम किया गया, छोटे अफसरों को नापकर बड़े अफसर फिर बच गए, आबकारी में वर्षों से कुंडली मारे बैठे बड़े बच गए, एसीएस संजय भूसरेड्डी पर कोई कार्रवाई नहीं, आबकारी आयुक्त गुरूप्रसाद पर कोई कार्रवाई नहीं, मंत्री राम नरेश से किसी ने सवाल तक नहीं पूछा, भूसरेड्डी और गुरुप्रसाद के कार्यकाल में हजार मौतें, दोनों अफसर आबकारी विभाग के कर्ताधर्ता हैं, एसीएस, कमिश्नर की जिम्मेदारी तय क्यों नहीं, यूपी में शराब सिंडिकेट का रसूख कायम है।

➡लखनऊ- अलीगढ़ में जहरीली शराब से मौत मामला, संयुक्त आबकारी आयुक्त आगरा निलंबित, उप आबकारी आयुक्त अलीगढ़ निलंबित, रवि शंकर पाठक,ओपी सिंह निलंबित हुए, अबतक 7 अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई, संयुक्त आबकारी आयुक्त धीरज सिंह को प्रभार, आगरा जोन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया, उप आबकारी आयुक्त विजय मिश्र को प्रभार, उप आबकारी आयुक्त अलीगढ़ का अतिरिक्त प्रभार।

➡लखनऊ- अलीगढ़ में जहरीली शराब से मौतों का मामला, सपा प्रतिनिधिमंडल 2 जून को अलीगढ़ जाएगा, 8 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल अलीगढ़ पहुंचेगा, जांच के बाद रिपोर्ट अखिलेश यादव को सौंपेंगे, अलीगढ़ सपा जिलाध्यक्ष समेत कई नेता जाएंगे।

➡लखनऊ- सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का ट्वीट, सुना है 30 दिनों में 16 बार दाम बढ़े-अखिलेश, 16 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े – अखिलेश, लगता है चुनाव खर्च का बोझ जनता पर है, पेट्रोल, डीजल, LPG,दाल, सरसों, दूध और घी, महंगाई ने कमर तोड़ी,फिर भी कहें सब चंगा।

➡लखनऊ- बीजेपी कार्यालय में चल रही बैठक खत्म, बीएल संतोष की अध्यक्षता में हुई बैठक, ‘सेवा ही संगठन’ कार्य को आगे ले जाने पर चर्चा, गांव से शहर तक चलाया जाएगा अभियान, गांव में वैक्सीनेशन पर जोर दिया जाएगा, BJP कार्यकर्ताओं की टीम गांव-गांव जाएगी।

➡लखनऊ- KGMU में अबतक 228 ब्लैक फंगस के मरीज भर्ती, पिछले 24 घंटे में 10 मरीज भर्ती कराए गए हैं, 3 मरीजों की सर्जरी और 3 मरीजों की मौत हुई।

➡लखनऊ- MLA देवेंद्र प्रताप सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया, राधामोहन सिंह,सुनील बंसल ने शोक व्यक्त किया, स्वतंत्रदेव सिंह ने भी निधन पर दुख व्यक्त किया।

➡लखनऊ- 35 निरीक्षकों को सीओ पद पर पदोन्नति, पुलिस विभाग के 35 निरीक्षकों को प्रमोशन।

➡लखनऊ- ACS होम अवनीश अवस्थी ने जारी किए निर्देश, कोरोना कर्फ्यू से छूट वाले जिलों को लेकर निर्देश, 20 जिलों को कोरोना कर्फ्यू से छूट दी गई, जहां कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 600 से कम।

➡लखनऊ- BJP कार्यालय के बाद CM आवास पर बैठक, बीएल संतोष, राधा मोहन सिंह शामिल होंगे, स्वतंत्रदेव सिंह, सुनील बंसल भी होंगे शामिल, सीएम के साथ विभिन्न मुद्दों पर बात होगी।

➡सोनभद्र- 34 लाख के एलमुनियम की सिल्ली  बरामद, 2 शातिरों को पुलिस ने किया गिऱफ्तार, बिक्री के पचास हजार की नगदी भी बरामद , पीड़ित ने पिपरी थाने में दर्ज कराया था केस, सोनभद्र पुलिस ने एटा से किया गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच-पिपरी पुलिस को मिली सफलता।

➡मुरादाबाद- एक महीने बाद पटरी पर लौटा पीतल कारोबार, ऑक्ससीजन गैस मिलने के बाद कारोबार शुरू, कोरोना काल में ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही थी, गैस की कमी से पीतल कारोबार हो गया था बंद, पीतल कारोबारियों को दी 30% ऑक्ससीजन गैस।

➡कानपुर- महिला सिपाही की गुंडई का वीडियो वायरल, प्रयागराज में तैनात सिपाही ने धमकी दी, रिश्तेदार के पैरोकारी करने आई थी सिपाही, पीड़ित पक्ष को महिला सिपाही ने गालियां दी, कानपुर के नौबस्ता इलाके का मामला।

➡बिजनौर- बर्थडे पार्टी में डीजे बजाने को लेकर हत्या, 7 लोगों ने युवक पर लाठी-डंडों से हमला किया, अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया, थाना नूरपुर के गोविंद नगर का मामला।

➡कानपुर- आबकारी-पुलिस विभाग का संयुक्त अभियान, नरवल के पारा में अवैध शराब को लेकर अभियान, महिला समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया, 1400 लीटर लहन तालाब से बरामद की गई, एसपी आऊटर एके सिंह के निर्देश पर कार्रवाई।

बदायूं- पुलिस कस्टडी में पूर्व प्रधान की पिटाई का आरोप, किराए के लेनदेन के चलते पुलिस ने पिटाई की, पूर्व प्रधान मुन्ना सिंह के सिर में लगी चोट, बदायूं के दातागंज तहसील परिसर का मामला।

➡गोंडा- घंटे भर की बारिश में अस्पताल बना तालाब, जिला अस्पताल में ड्रेनेज व्यवस्था की खुली पोल, CMO ऑफिस से एक्स-रे रूम तक पानी भरा, मरीज व तीमारदारों को उठानी पड़ी दिक्कतें।

➡झांसी- मेडिकल कॉलेज में मरीज का ऑपरेशन, ब्लैक फंगस के मरीज का ऑपरेशन किया गया, 13 मरीजों का अबतक ऑपरेशन किया गया है।

➡चित्रकूट- शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, दुष्कर्म के बाद युवक का शादी से इनकार, परेशान पीड़िता ने आत्महत्या की कोशिश की, चित्रकूट के मऊ थाना क्षेत्र का मामला।

➡रामपुर- पति ने पत्नी से किया अमानवीय व्यवहार, सामुदायिक केंद्र में महिला का हुआ मेडिकल, प्राइवेट पार्ट से डॉक्टर को मिली लोहे की कील, कोतवाली मिलक के रठोड़ा गांव का मामला।
बांदा- अवैध शराब कारोबारियों पर पुलिस की कार्रवाई, दो अवैध शराब फैक्ट्रियों को पुलिस ने पकड़ा, 300 लीटर कच्ची शराब पुलिस ने बरामद की, पुलिस ने 36 लोगों को गिरफ्तार किया।

➡जौनपुर- मामूली विवाद को लेकर हुई चाकूबाजी, चाकूबाजी में युवक घायल, अस्पताल में भर्ती, बदलापुर क्षेत्र के कस्बे की घटना।

➡अमरोहा- शहर में अवैध मीट का कारोबार जोरों पर, ई रिक्शा पर खुलेआम बेचा जा रहा मीट, नगर कोतवाली क्षेत्र में बिक रहा मीट।

➡बाराबंकी- फर्जी अभिलेखों पर नौकरी कर रहा शिक्षक अरेस्ट, एबीएसए ने एक महीने पहले की थी शिकायत, सालों से फर्जी दस्तावेजों पर नौकरी कर रहा था, प्राथमिक स्कूल गुलामाबाद में तैनात था युवक।

➡बरेली- तीन सहेलियों की अनोखी पहल, सड़कों पर पेंटिंग बनाकर कर रहीं जागरूक, कोरोना वैक्सीन के लिए कर रहीं जागरूक।

➡मेरठ- कच्ची शराब के साथ वांछित गिरफ्तार, आरोपी से 10 लीटर शराब,स्कूटी बरामद, थाना किठौर पुलिस ने की गिरफ्तारी।

➡आगरा- पक्की RCC को जेसीबी से खुदवाने का मामला, एसडीएम, ईओ ने किया गली का निरीक्षण, ठेकेदार से होगी नुकसान की भरपाई - ईओ, फतेहाबाद नगर पंचायत का मामला।

➡जौनपुर- 18 प्लस को कल से होगा वैक्सीनेशन, वैक्सीनेशन के लिए युवाओं में दिखा उत्साह, कुछ ही घंटों में बुक हो गया स्लॉट, कल 14 सेंटर पर होगा वैक्सीनेशन।

➡सुल्तानपुर- 12 स्कूलों से 44 लाख निकाले, प्रेरणा पोर्टल पर छत्राओं की उपस्थिति शून्य, छात्राएं स्कूल आई नहीं फिर भी 44 लाख निकाले।

➡आगरा- मंदिर को लेकर दो परिवारों में हुआ विवाद, कुकथला चौकी इंचार्ज का अमानवीय चेहरा, दोनों भाइयों को चौकी में लटका कर थर्ड डिग्री, थाना अछनेरा क्षेत्र के नागर गांव की घटना।

➡हमीरपुर- ओवरलोड ट्रकों पर SDM की कार्रवाई जारी, एक दर्जन से अधिक ट्रकों को सीज किया, सदर कोतवाली के एनएच 34 का मामला।

➡अमरोहा- दारोगा की गुंडई सीसीटीवी कैमरे में कैद, पेट्रोल पम्प पर युवक की पिटाई की, युवक की दारोगा कर रहा पिटाई, हसनपुर में तैनात है सुकरम पाल राणा, हसनपुर के सम्भल बाईपास का मामला।

➡गोंडा- सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत, पीछे से आ रहे वाहन ने मारी टक्कर, टक्कर से बाइक सवार बैलगाड़ी में घुसा, गोंडा-लखनऊ हाईवे के भुलियापुर की घटना।

➡अमरोह- सकीना बेगम को सपा ने बनाया प्रत्याशी, जिला पंचायत अध्यक्ष का बनाया प्रत्याशी, पूर्व मंत्री महबूब अली की पत्नी हैं सकीना।

No comments:

Post a Comment

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...