Wednesday, 2 June 2021

*लखीमपुर खीरी* *_गोला गोकर्णनाथ कोतवाली के पास युवक की गोली मारकर हत्या_*

*लखीमपुर खीरी*
 *_गोला गोकर्णनाथ कोतवाली के पास युवक की गोली मारकर हत्या_*


गोला गोकर्णनाथ खीरी में बुधवार की देर रात कोतवाली से 100 मीटर की दूरी पर मेला मैदान डायवर्जन रोड पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। फायरिंग में दूसरे पक्ष के दो लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षण मौके पर पहुंचे।
संजय उर्फ संजू तिवारी (47) पुत्र स्वर्गीय राधेश्याम तिवारी निवासी गोला और उसके भाई अवनीश तिवारी, पुती तिवारी और मोहल्ले के ही विपक्षी गण के विरुद्ध किसी टावर पर कब्जेदारी को लेकर विवाद था। यह विवाद मंगलवार की रात भी हुआ था जिसमें दोनों पक्षों में तीखी तकरार और नोक-झोंक हुई थी।
बुधवार की देर रात दोनों पक्षों में भिड़ंत हो गई। कोतवाली से 100 मीटर की दूरी पर मेला मैदान डायवर्जन रोड पर दोनों पक्षों में गोलीबारी हुई जिसमें संजय उर्फ संजू तिवारी की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। दूसरे पक्ष से राकेश बाजपेई और उनका बेटा घायल हुए। पुलिस क्षेत्राधिकारी संजय नाथ तिवारी, कोतवाली प्रभारी अरविंद कुमार पांडे, चौकी इंचार्ज विजय कुमार शुक्ला दलबल सहित मौके पर पहुंचे। पूदताछ करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ब्यूरो रिपोर्ट 
*MINERVA NEWS 24×7 LIVE*

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...