Thursday, 3 June 2021

*मा0 मंत्री/जनपद के प्रभारी मंत्री, श्रम सेवायोजन एवं समन्वय विभाग उ0प्र0 श्री स्वामी प्रसाद मौर्य जी द्वारा कोरोना महामारी की तीसरी लहर के आसन्न खतरे को देखते हुये स्वास्थ्य एवं चिकित्सा व्यवस्था के सम्बन्ध में बैठक गांधी प्रेक्षागृह में सम्पन्न की गई।*प्रीति तिवारी तहसील रिपोर्टर पीलीभीत

*मा0 मंत्री/जनपद के प्रभारी मंत्री, श्रम सेवायोजन एवं समन्वय विभाग उ0प्र0 श्री स्वामी प्रसाद मौर्य जी द्वारा कोरोना महामारी की तीसरी लहर के आसन्न खतरे को देखते हुये स्वास्थ्य एवं चिकित्सा व्यवस्था के सम्बन्ध में बैठक गांधी प्रेक्षागृह में सम्पन्न की गई।*

प्रीति तिवारी तहसील रिपोर्टर पीलीभीत


 आयोजित बैठक में मा0 जिलाध्यक्ष श्री संजीप प्रताप सिंह, मा0 विधायक बीसलपुर श्री रामसरन वर्मा, मा0 विधायक सदर श्री संजय सिंह गंगवार, मा0 विधायक बरखेडा श्री किशनलाल राजपूत, मा0 विधायक पूरनपुर श्री बाबूराम पासवान, जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे, पुलिस अधीक्षक श्री किरीट सिंह राठौर आदि उपस्थित रहे। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा कोरोना से बचाव हेतु उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सेवाऐं व किये जा रहे कार्यों के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। तथा सम्भावित कोरोना की तीसरी लहर जो बच्चों के लिए अधिक खतरनाक हो सकती है कि तैयारियों के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे ने मा0 मंत्री जी को अवगत कराते हुये कहा कि जनपद में 13 बाल रोग विशेषज्ञों के साथ बैठक कर बच्चों के इलाज हेतु आवश्यक व्यवस्थाऐं सुनिश्चित की जा रही हैं। बैठक में मा0 प्रभारी मंत्री जी ने कहा कि जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से कोरोना माहमारी को नियंत्रित करने में काफी सफलता मिली है और आगे भी टीम भावना के साथ कार्य करते हुये इस माहमारी को पूर्णतया हराने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों के सहयोग से टीकाकरण हेतु जन-जन को जागरूक किया जाये और घर-घर जाकर लोगों के मन में फैली भ्रान्तियों को दूर कर टीकाकरण हेतु प्रेरित करें और उनको समझायें कि टीकाकरण कराने से किसी प्रकार का नुकसान नही हैं और जीवन की सुरक्षा के लिए अति आवश्यक है। 
 बैठक के उपरान्त मा0 मंत्री जी द्वारा गांधी स्टेडियम में संचालित टीकाकरण कैम्प का निरीक्षण किया गया। इस दौरान टीकाकरण कराने हेतु लोगों से बातचीत कर अपने आस पास के लोगों को भी टीकाकरण हेतु जागरूक करने हेतु प्रेरित किया गया। तथा एल-2 हास्पिटल की साफ सफाई व तीसरी लहर से पूर्व समस्त तैयारियां पूर्ण करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। 
 बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0सीमा अग्रावाल, ज्वाइंड मजिस्ट्रेट नूपुर गोयल, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) श्री अतुल सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री देवेन्द्र प्रताप मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट श्री अरूण कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी, डीसी मनरेगा श्री मृणाल सिंह, परियोजना निदेशक श्री अनिल कुमार, अधिशासी अभियन्ता जल निगम, जिला पंचायतराज अधिकारी, उपजिलाधिकारी श्री अविनाश चन्द्र मौर्य, पुलिस क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुरुवार को अहमदाबाद में एअर...