Thursday, 20 May 2021

अमरोहा न्यूज़ शुभम नागर सिटी रिपोर्टर *अमरोहा में हो रही बारिश वन विभाग के लिए फायदेमंद*

अमरोहा न्यूज़ 
शुभम नागर सिटी रिपोर्टर 

 *अमरोहा में हो रही बारिश वन विभाग के लिए फायदेमंद* 


जिले में लगातार दो दिन से हो रही बारिश वन विभाग के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो रही है। जिले की पौधशालाओं में पौधे मुरझाने लगे हैं। पौधे बूंद पड़ते ही खिल रहे हैं।
जुलाई में बरसात होने के बाद पौधरोपण किया जाएगा। इसके लिए जिले में अमरोहा की मोहम्मदपुर जटीवन, कुमराला, देहरी गुर्जर, नाबाला, बाटुपुरा, ढकिया खादर, ईश्वरदेवा, बसतौरा रानी, अलीपुर खादर समेत 21 पौधशालाओं में पौध तैयार की गई हैं। कई पौधशालाओं में सिंचाई के साधनों का अभाव है। ऐसे में पौधे मुरझाने लगे थे। मुरझाए पौधे आने वाले कुछ दिनों में गर्मी के मौसम में पूरी तरह सूख जाते लेकिन मंगलवार दोपहर बाद से शुरू हुई हल्की बूंदाबांदी ने बड़ी राहत दी।सूखने की कगार पर पहुंच चुके पौधे बूंदाबांदी के बाद खिल उठे। अब उनकी सिंचाई का काम चल गया है। बूंदाबांदी के बाद पौधरोपण के लिए स्वस्थ पौधे उपलब्ध होंगे। वन क्षेत्राधिकारी नरेश कुमार जोशी का कहना है कि अब हुई बरसात पौधरोपण के लिहाज से बेहद फायदेमंद है

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...