Sunday, 12 September 2021

*शामली में पीट पीटकर की गई समीर की हत्त्या,परिवार से मिला SDPI का प्रतिनिधि मण्डल**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*

*शामली में पीट पीटकर की गई समीर की हत्त्या,परिवार से मिला SDPI का प्रतिनिधि मण्डल*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*

शामली जिला के कस्बा बनत में 9 सितम्बर 2021 की शाम को मोबलिंचिंग में मारे गये समीर के परिवार से एसडीपीआई के एक डेलिगेशन ने मुलाकात कर घटना की जानकारी ली।
मृतक समीर के चाचा ने बताया मेरा भतीजा 9 सितम्बर शाम 6 बजे बनत बस स्टैंड पर आधार कार्ड के लिए कुछ कागजात लेने गया था उसी समय गांव के 10-12 युवक जो दबंग प्रवृत्ति के हैं वह किसी के साथ मारपीट कर रहे थे मृतक समीर ने उनको मारने से मना किया तो उन लोगों ने मृतक समीर पर भी लाठी डंडो से प्रहार कर दिया उसको उठा कर पटकने लगे,उसे काफी देर तक मारते रहे,मरा समझकर छोड़ कर भाग गए जब इसकी सूचना समीर के घरवालों को मिली तो वे समीर को लेकर शामली सीएचसी पहुंचे जहां से उसको मुजफ्फरनगर रेफर कर दिया गया लेकिन शामली से कुछ ही दूर जाने के बाद रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई। घर वालों ने 8 लोगों कि खिलाफ थाने में नामजद रिपोर्ट लिखवाई है जिसमें एक आरोपी ने सरेंडर कर दिया है जिसे पुलिस मुख्य आरोपी बता रही है बाकी सभी आरोपी अभी फरार हैं पुलिस का कहना है पुरानी रंजिश के चलते यह वारदात हुई है।


*खबर के लिए संपर्क करे 9838685896*

P.W.D. रोड मरम्मत के नाम पर सरकार के रुपयों में ठेकेदार लगा रहे हैं आग**एस.के. खानमिनर्वा न्यूज़*

*P.W.D. रोड मरम्मत के नाम पर सरकार के रुपयों में ठेकेदार लगा रहे हैं आग*

*एस.के. खानमिनर्वा न्यूज़*

आप को बताते चलें लखीमपुर  जिले में। टुटे रोड पर गड्ढों में पत्थर की जगह पर मिट्टी डलवाकर रोड की मरम्मत कर देते हैं। और रोड पर बड़ी गाड़ीयों के निकलने पर मरम्मत किए रोड के गढ्ढे वैसे ही फिर हो जाते हैं। ये देखने को मिला लखीमपुर देवकली रोड पर मथना सैदापुर टॉवर चौराहे के पास जहां पर संजय तिवारी, ठेकेदार लखीमपुर के रहने वाले हैं। और देवकली रोड पर काम करवा रहे हैं। टुटे रोड का काम इस प्रकार हो रहा है रोड पर एक गढ्ढे की मरम्मत करवाते हैं तो चार गढ्ढे छोड़ देते हैं। जिन की ठेकेदार संजय तिवारी, की कोई परवाह नहीं है। लग रहा है रोड बनवाने वाले अधिकारियों को संजय तिवारी, पहले ही रिश्वत देकर अधिकारियों की जेब भर देते हैं। इसलिए रोड अधिकारी आंख बंद करके रोड को पास कर देते हैं। क्योंकि इन लोगों का तो पैसा लग नहीं रहा है। सरकार के पैसों को आग लगाने में तुले हुए हैं। मेरा आला उच्च अधिकारियों से निवेदन है। कि देवकली रोड पर जाकर एक नजर जरूर डालें। और रोड बनवाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें। लखीमपुर खीरी से ठेकेदार संजय तिवारी, का मोबाइल नम्बर 9336227173 है। काम करवा रहे हैं राम लखन, से। राम लखन, का मोबाइल नम्बर 9918409647 है ये काम लेवरों से काम करवा ये हैं।

*भ्रष्टाचार के खिलाफ ग्रामीण ने डाली आरटीआई, तो नाराज़ ग्राम प्रधान ने जमकर कराई पिटाई**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*भ्रष्टाचार के खिलाफ ग्रामीण ने डाली आरटीआई, तो नाराज़ ग्राम प्रधान ने जमकर कराई पिटाई*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

अजान खीरी थाना हैदराबाद क्षेत्र के अजान चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत परसेहरा में सरकारी योजनाओं में प्रधान द्वारा किए जा रहे भष्टाचार की शिकायत करना सुरेंद्र कुमार कनौजिया को महंगा पड़ गया हैदराबाद पुलिस को तहरीर देकर आरोप है कि ग्राम प्रधान के खिलाफ सुरेंद्र कुमार कनौजिया पुत्र भगवान दिन निवासी पर सेहरा ने आरटीआई जन सूचना मांगी थी जिसकी शिकायत पर मामले की जांच करने विभागीय टीम अभी तक गांव नहीं पहुंची इसी बात को लेकर शैलेंद्र पुत्र श्याम सुंदर रामस्वरूप अवधेश कुमार निवासी परसेहरा ने सुरेंद्र कुमार कनौजिया को घर घुसकर लाठी-डंडों से मार मारकर घायल कर दिया किसी तरह जान बचाकर सुरेंद्र कुमार अपने घर पहुंचा वहां भी विपक्षियों ने घर घुसकर सुरेंद्र कुमार की माता और चाची को लात घुसो से मारा पीटा और विपक्षियों ने कहा की आरटीआई जो आपने डाली है वह वापस ले लो नहीं तो तुम सब को जान से मार दूंगा पीड़ित सुरेंद्र कुमार कनौजिया ने हैदराबाद पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

*जनवादी पार्टी सोशलिस्ट का जिला स्तरीय कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*जनवादी पार्टी सोशलिस्ट का जिला स्तरीय कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*
  *लखीमपुर खीरी* ।जनवादी पार्टी सोशलिस्ट बलवीर सिंह चौहान जिलाध्यक्ष का जिला स्तरीय कार्यकर्ताओं का सम्मेलन शंकर सिंह विद्या मंदिर सैदीपुर अंदेश नगर में जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के तत्वाधान में जिला स्तरीय बूथ कार्यकर्ताओं का एक सम्मेलन आयोजित किया जाना है, जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय सिंह चौहान व विशिष्ट अतिथि बराती लाल चौहान रहेंगे।

*सलमान खान के घर में जल्द बजेगी शहनाई, आखिरकार परिवार को मिल गई नई बहु**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*सलमान खान के घर में जल्द बजेगी शहनाई, आखिरकार परिवार को मिल गई नई बहु*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*
सलमान खान के घर जल्द शहनाई बजने जा रही है लेकिन ये किसके नाम की होगी यह सवाल काफी लोगों को परेशान कर रहा है.
दरअसल, इस बार शहनाई अरबाज खान के नाम की बजने वाली हैं. पहली पत्नी से तलाक के बाद अरबाज खान जोर्जिया को डेट कर रहे हैं. लगातार ख़बरों में बने रहने के बाद खबरे हैं कि वे दोनों जल्द एक दुसरे के हो सकते हैं.
मलाइका से डिवोर्स ले चुके सलमान के भाई अरबाज़ पिछले कई महीनों से जॉर्जिया एंद्रीयानि नाम की एक विदेशी हसीना के साथ प्यार में हैं। कुछ दिन पहले अरबाज़ और उनकी गर्लफ्रेन्ड को मलाइका की बहन अमृता अरोड़ा के साथ मुंबई के एक रेस्टोरेन्ट से निकलते हुए देखा गया था।
खास बात ये है कि इस मौक़े पर अरबाज़ और मलाइका के बेटे अरहान भी मौजूद थे। इससे कुछ दिन पहले अरबाज़ और उनकी गर्लफ्रेन्ड ने बेटे अरहान के साथ मुंबई के एक रेस्टोरेन्ट में लंच भी किया था।
इससे पहले अरबाज़ अपनी गर्लफ्रेन्ड के साथ जीजा अतुल अग्निहोत्री की बर्थ-डे पार्टी भी अटेन्ड कर चुके हैं। उस पार्टी में पूरी ख़ान फैमली मौजूद थी जिनसे अरबाज़ ने अपनी नयी गर्लफ्रेन्ड की मुलाक़ात करवाई थी और अब हाल ही में जब ख़ान फैमली ने हैदराबाद में बेटी अर्पिता का बर्थ-डे सेलीब्रेट किया तो अरबाज़ के साथ उनकी गर्लफ्रेन्ड भी वहां पहुंच गईं।
दरअसल अर्पिता के अलावा हैदराबाद में अरबाज़ का बर्थ-डे भी सेलीब्रेट किया गया था इस 4 अगस्त को अरबाज़ ख़ान पूरे 51 साल के हो गए हैं। अरबाज़ के इस बर्थ-डे को स्पेशल बनाने के लिए जॉर्जिया एंद्रीयानि ख़ासतौर से वहां पहुंची थीं।
बर्थ-डे पार्टी में क्लिक की गई अरबाज़ के साथ अपनी इस तस्वीर को जॉर्जिया एंद्रीयानि ने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया था
यानी अरबाज़ की गर्लफ्रेन्ड जॉर्जिया एंद्रीयानि इस रिश्ते को अब ऑफीशियल करना चाहती हैं। वो जल्द ही अरबाज़ से शादी करके ख़ान फैमली की बहू बनना चाहती हैं।

*बीजेपी को 'सबक सिखाएगी' शिवसेना, यूपी की सभी 403 सीटों पर लड़ेगी विधानसभा चुनाव**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*बीजेपी को 'सबक सिखाएगी' शिवसेना, यूपी की सभी 403 सीटों पर लड़ेगी विधानसभा चुनाव*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

शिवसेना ने फैसला लिया है कि वो अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों में सभी 403 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. पार्टी की कार्यकारिणी बैठक में ये फैसला लिया गया है. शिवसेना का कहना है कि वो बीजेपी को सबक सिखाएगी.
उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के लिए अब शिवसेना (Shiv Sena) भी खुलकर सामने आ गई है. शिवसेना ने ऐलान किया है कि वो यूपी की सभी 403 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. पार्टी ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि वो बीजेपी को सबक सिखाएगी.
हाल ही में राजधानी लखनऊ में हुई पार्टी की कार्यकारिणी बैठक में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया गया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर अनिल सिंह ने कहा कि बीजेपी ब्राह्मणों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं कर रही है. महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है. इसलिए पार्टी ने सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया है.
बैठक के बाद शिवसेना ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा, 'प्रदेश में जंगल राज है. चिकित्सा व्यवस्था का बुरा हाल है. स्कूल मनमानी फीस वसूल रहे है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी स्कूलों में 15% फीस माफ नहीं हुई. बेरोजगारी और महंगाई का अंबार है. नौजवान पलायन कर रहे हैं. किसानों, ब्राह्मणों के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है. शिवसेना प्रदेश की आवाज बन जनता के बीच जाएगी और सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारकर बीजेपी को सबक सिखाएगी.' 
शिवसेना के मुताबिक, सभी विधानसभाओं में पार्टी को मजबूत करने के लिए कॉर्डिनेटर नियुक्त किए जा रहे हैं. पार्टी ने कहा कि जल्द ही महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) से मुलाकात कर चुनाव और संगठन की रिपोर्ट पेश की जाएगी.
उत्तर प्रदेश में अगले साल फरवरी-मार्च में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. 2017 के चुनाव में बीजेपी ने यहां की 403 में से 312 सीटों पर जीत दर्ज की थी. सपा और कांग्रेस ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. सपा ने 47 और कांग्रेस ने 7 सीटें ही जीती थीं. मायावती की बसपा 19 सीटें जीतने में कामयाब रही थी.

*100 साल पुराने मंदिर पर चला बुलडोजर, पुजारी के रोने का VIDEO हुआ वायरल**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*

*100 साल पुराने मंदिर पर चला बुलडोजर, पुजारी के रोने का VIDEO हुआ वायरल*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*

गुजरात के सूरत में वर्षों पुराने बने रामदेव पीर मंदिर को बुलडोजर चला कर ढहा दिया गया। मंदिर को बीजेपी शासित सूरत महानगर पालिका ने ढहाया है। मंदिर को ढहाए जाने के बाद मंदिर के पुजारी के रोने का एक VIDEO सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर वायरल हो रहा है। मंदिर वाल्मीकि समाज का है। मंदिर के ढहाए जाने को लेकर दलितों में काफी गुस्सा है।

जानकारी के अनुसार, बीते बुधवार को सूरत के कपोदरा इलाके में स्थित बाल्मीकि समाज के आराध्य रामदेव पीर के मंदिर को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित सूरत महानगर पालिका के अधिकारियों ने ध्वस्त कर दिया। इस दौरान मंदिर तोड़े जाने का स्थानीय लोगों ने विरोध भी किया। लेकिन नगर निगम के अधिकारियों ने इसे नजरअंदाज कर दिया।

इस दौरान मंदिर के पुजारी मधुभाई मावजी भाई गरनियां मनपा अधिकारियों के सामने रोते-बिलखते नजर आए। बताया जा रहा है कि मंदिर यह विकास मेट्रो रेल परियोजना के लिए अतिक्रमण विरोधी अभियान का हिस्सा था।

इस मामले में आम आदमी पार्टी की गुजरात इकाई ने बीजेपी पर निशाना साधा है। आप नेता इसुधन गढ़वी ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि जिस तरह से भाजपा सरकार ने मंदिर को गिराया वह हिंदुओं का अपमान है।

गढ़वी ने कहा कि “करीब 100 साल पुराने मंदिर को भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने तोड़ा है। मंदिर तोड़े जाने पर पुजारी भी रो पड़े… आप की मांग है कि मुख्यमंत्री और भाजपा को लोगों से माफी मांगनी चाहिए और एक और रामदेव पीर मंदिर के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए। अगर मांगें पूरी नहीं की जाती हैं, तो आप हमारी भक्ति के प्रतीक के लिए लड़ने का वादा करते हैं।”

वहीं समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट से पुजारी के रोने का वीडियो शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने ट्वीट किया कि पुजारी-योगी रोता रहा, बिलखता रहा पर सूरत में भाजपा की पुलिस ने मंदिर तोड़ कर गिरा दिया। ऐसा यदि किसी अन्य राज्य में होता तो भाजपाई गिद्ध की तरह आकर उसे साम्प्रदायिक रंग दे देते। पर गुजरात है तो चलता है, दो रूपल्ली वाले भी चुपचाप देखेंगे।

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...