Sunday 12 September 2021

*बीजेपी को 'सबक सिखाएगी' शिवसेना, यूपी की सभी 403 सीटों पर लड़ेगी विधानसभा चुनाव**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*बीजेपी को 'सबक सिखाएगी' शिवसेना, यूपी की सभी 403 सीटों पर लड़ेगी विधानसभा चुनाव*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

शिवसेना ने फैसला लिया है कि वो अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों में सभी 403 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. पार्टी की कार्यकारिणी बैठक में ये फैसला लिया गया है. शिवसेना का कहना है कि वो बीजेपी को सबक सिखाएगी.
उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के लिए अब शिवसेना (Shiv Sena) भी खुलकर सामने आ गई है. शिवसेना ने ऐलान किया है कि वो यूपी की सभी 403 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. पार्टी ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि वो बीजेपी को सबक सिखाएगी.
हाल ही में राजधानी लखनऊ में हुई पार्टी की कार्यकारिणी बैठक में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया गया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर अनिल सिंह ने कहा कि बीजेपी ब्राह्मणों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं कर रही है. महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है. इसलिए पार्टी ने सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया है.
बैठक के बाद शिवसेना ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा, 'प्रदेश में जंगल राज है. चिकित्सा व्यवस्था का बुरा हाल है. स्कूल मनमानी फीस वसूल रहे है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी स्कूलों में 15% फीस माफ नहीं हुई. बेरोजगारी और महंगाई का अंबार है. नौजवान पलायन कर रहे हैं. किसानों, ब्राह्मणों के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है. शिवसेना प्रदेश की आवाज बन जनता के बीच जाएगी और सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारकर बीजेपी को सबक सिखाएगी.' 
शिवसेना के मुताबिक, सभी विधानसभाओं में पार्टी को मजबूत करने के लिए कॉर्डिनेटर नियुक्त किए जा रहे हैं. पार्टी ने कहा कि जल्द ही महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) से मुलाकात कर चुनाव और संगठन की रिपोर्ट पेश की जाएगी.
उत्तर प्रदेश में अगले साल फरवरी-मार्च में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. 2017 के चुनाव में बीजेपी ने यहां की 403 में से 312 सीटों पर जीत दर्ज की थी. सपा और कांग्रेस ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. सपा ने 47 और कांग्रेस ने 7 सीटें ही जीती थीं. मायावती की बसपा 19 सीटें जीतने में कामयाब रही थी.

No comments:

Post a Comment

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...