Sunday, 12 September 2021

*सलमान खान के घर में जल्द बजेगी शहनाई, आखिरकार परिवार को मिल गई नई बहु**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*सलमान खान के घर में जल्द बजेगी शहनाई, आखिरकार परिवार को मिल गई नई बहु*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*
सलमान खान के घर जल्द शहनाई बजने जा रही है लेकिन ये किसके नाम की होगी यह सवाल काफी लोगों को परेशान कर रहा है.
दरअसल, इस बार शहनाई अरबाज खान के नाम की बजने वाली हैं. पहली पत्नी से तलाक के बाद अरबाज खान जोर्जिया को डेट कर रहे हैं. लगातार ख़बरों में बने रहने के बाद खबरे हैं कि वे दोनों जल्द एक दुसरे के हो सकते हैं.
मलाइका से डिवोर्स ले चुके सलमान के भाई अरबाज़ पिछले कई महीनों से जॉर्जिया एंद्रीयानि नाम की एक विदेशी हसीना के साथ प्यार में हैं। कुछ दिन पहले अरबाज़ और उनकी गर्लफ्रेन्ड को मलाइका की बहन अमृता अरोड़ा के साथ मुंबई के एक रेस्टोरेन्ट से निकलते हुए देखा गया था।
खास बात ये है कि इस मौक़े पर अरबाज़ और मलाइका के बेटे अरहान भी मौजूद थे। इससे कुछ दिन पहले अरबाज़ और उनकी गर्लफ्रेन्ड ने बेटे अरहान के साथ मुंबई के एक रेस्टोरेन्ट में लंच भी किया था।
इससे पहले अरबाज़ अपनी गर्लफ्रेन्ड के साथ जीजा अतुल अग्निहोत्री की बर्थ-डे पार्टी भी अटेन्ड कर चुके हैं। उस पार्टी में पूरी ख़ान फैमली मौजूद थी जिनसे अरबाज़ ने अपनी नयी गर्लफ्रेन्ड की मुलाक़ात करवाई थी और अब हाल ही में जब ख़ान फैमली ने हैदराबाद में बेटी अर्पिता का बर्थ-डे सेलीब्रेट किया तो अरबाज़ के साथ उनकी गर्लफ्रेन्ड भी वहां पहुंच गईं।
दरअसल अर्पिता के अलावा हैदराबाद में अरबाज़ का बर्थ-डे भी सेलीब्रेट किया गया था इस 4 अगस्त को अरबाज़ ख़ान पूरे 51 साल के हो गए हैं। अरबाज़ के इस बर्थ-डे को स्पेशल बनाने के लिए जॉर्जिया एंद्रीयानि ख़ासतौर से वहां पहुंची थीं।
बर्थ-डे पार्टी में क्लिक की गई अरबाज़ के साथ अपनी इस तस्वीर को जॉर्जिया एंद्रीयानि ने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया था
यानी अरबाज़ की गर्लफ्रेन्ड जॉर्जिया एंद्रीयानि इस रिश्ते को अब ऑफीशियल करना चाहती हैं। वो जल्द ही अरबाज़ से शादी करके ख़ान फैमली की बहू बनना चाहती हैं।

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...