Sunday, 12 September 2021

P.W.D. रोड मरम्मत के नाम पर सरकार के रुपयों में ठेकेदार लगा रहे हैं आग**एस.के. खानमिनर्वा न्यूज़*

*P.W.D. रोड मरम्मत के नाम पर सरकार के रुपयों में ठेकेदार लगा रहे हैं आग*

*एस.के. खानमिनर्वा न्यूज़*

आप को बताते चलें लखीमपुर  जिले में। टुटे रोड पर गड्ढों में पत्थर की जगह पर मिट्टी डलवाकर रोड की मरम्मत कर देते हैं। और रोड पर बड़ी गाड़ीयों के निकलने पर मरम्मत किए रोड के गढ्ढे वैसे ही फिर हो जाते हैं। ये देखने को मिला लखीमपुर देवकली रोड पर मथना सैदापुर टॉवर चौराहे के पास जहां पर संजय तिवारी, ठेकेदार लखीमपुर के रहने वाले हैं। और देवकली रोड पर काम करवा रहे हैं। टुटे रोड का काम इस प्रकार हो रहा है रोड पर एक गढ्ढे की मरम्मत करवाते हैं तो चार गढ्ढे छोड़ देते हैं। जिन की ठेकेदार संजय तिवारी, की कोई परवाह नहीं है। लग रहा है रोड बनवाने वाले अधिकारियों को संजय तिवारी, पहले ही रिश्वत देकर अधिकारियों की जेब भर देते हैं। इसलिए रोड अधिकारी आंख बंद करके रोड को पास कर देते हैं। क्योंकि इन लोगों का तो पैसा लग नहीं रहा है। सरकार के पैसों को आग लगाने में तुले हुए हैं। मेरा आला उच्च अधिकारियों से निवेदन है। कि देवकली रोड पर जाकर एक नजर जरूर डालें। और रोड बनवाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें। लखीमपुर खीरी से ठेकेदार संजय तिवारी, का मोबाइल नम्बर 9336227173 है। काम करवा रहे हैं राम लखन, से। राम लखन, का मोबाइल नम्बर 9918409647 है ये काम लेवरों से काम करवा ये हैं।

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...