Sunday, 12 September 2021

*शामली में पीट पीटकर की गई समीर की हत्त्या,परिवार से मिला SDPI का प्रतिनिधि मण्डल**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*

*शामली में पीट पीटकर की गई समीर की हत्त्या,परिवार से मिला SDPI का प्रतिनिधि मण्डल*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*

शामली जिला के कस्बा बनत में 9 सितम्बर 2021 की शाम को मोबलिंचिंग में मारे गये समीर के परिवार से एसडीपीआई के एक डेलिगेशन ने मुलाकात कर घटना की जानकारी ली।
मृतक समीर के चाचा ने बताया मेरा भतीजा 9 सितम्बर शाम 6 बजे बनत बस स्टैंड पर आधार कार्ड के लिए कुछ कागजात लेने गया था उसी समय गांव के 10-12 युवक जो दबंग प्रवृत्ति के हैं वह किसी के साथ मारपीट कर रहे थे मृतक समीर ने उनको मारने से मना किया तो उन लोगों ने मृतक समीर पर भी लाठी डंडो से प्रहार कर दिया उसको उठा कर पटकने लगे,उसे काफी देर तक मारते रहे,मरा समझकर छोड़ कर भाग गए जब इसकी सूचना समीर के घरवालों को मिली तो वे समीर को लेकर शामली सीएचसी पहुंचे जहां से उसको मुजफ्फरनगर रेफर कर दिया गया लेकिन शामली से कुछ ही दूर जाने के बाद रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई। घर वालों ने 8 लोगों कि खिलाफ थाने में नामजद रिपोर्ट लिखवाई है जिसमें एक आरोपी ने सरेंडर कर दिया है जिसे पुलिस मुख्य आरोपी बता रही है बाकी सभी आरोपी अभी फरार हैं पुलिस का कहना है पुरानी रंजिश के चलते यह वारदात हुई है।


*खबर के लिए संपर्क करे 9838685896*

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...