Thursday, 9 September 2021

*विघुत सप्लाई बंद , लोग परेशान**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*विघुत सप्लाई बंद , लोग परेशान*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*
*लखीमपुर-खीरी*।कोट पावर हाउस मे उमड़ा लोगों का हुजूम दोपहर 3 बजे से फिडर बद होने के कारण विधुत सप्लाई बाधित है। मोहल्ला प्यारेपुर हिदायत नगर जोड़ी बंगला सुआगाडा शहपुरा कोठी के लोगों को करना पड़ रहा है कठिनाइयों का सामना लगातार उपभोक्ता विभागीय अधिकारियों को मिला रहे है फोन लेकिन फोन नं उठाने की इन अधिकारियों की पुरानी है परंपरा उसी पर कर रहे अमल उपभोक्ताओं को दोहरी मार का सामना करना पड़ रहा है एक तो गर्मी की मार दूसरे बील की मार घर के जो उपकरण  जले विधुत विभाग की बला से बेफिक्र है विधुत विभाग के अधिकारी जेई अमर दीप अपनी लापरवाही का बना रहे रिकॉर्ड एस,डी,ओ,फस्ट अनुराग शर्मा नहीं उठाते उपभोक्ताओं का फ़ोन एक्स,एन प्रदीप वर्मा  अपनी जिम्मेदारियों से किनारा किए हुए हैं असमंजस में है उपभोक्ता।

*बिजली विभाग की लापरवाही से गरीबो की जान जोखिम में**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*बिजली विभाग की लापरवाही से गरीबो की जान जोखिम में*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*
बिजली विभाग की घोर लापरवाही से गरीबों की आई शामत घर के विद्युत के उपकरण जलकर हुए खाक चार दिन से  हिदायत मोड़ पुलिया के ट्रांसफार्मर की लीडे ख़राब थी बिजली विभाग को पूरी थी जानकारी पड़ा है अमरदीप जेई फोन उठाने परहेज साइड से नादारत रहते हैं।  उपभोक्ताओं का वह लंबा नुकसान बिजली विभाग के एसी साहब एसी में काट रहे मौज विद्युत आपूर्ति के चक्कर में उपभोक्ता भीषण गर्मी की चपेट में रात भर रहे परेशान  बद से बद्तर हालत हो गई है बिजली विभाग की अधिशाषी अभियंता प्रदीप कुमार वर्मा जानकर बने अंजाम फर्जी  एसेसमेंट लगाने के लिए रहते हैं तैयार  आम आदमी की समस्याओं से उनका न कोई वास्ता न कोई सरोकार क्योंकि अधिकारी मीटर ठेकेदार की धुन पर नाच रहे। आई डीएफ मीटर का चला रहे अभियान इसका सीधा फायदा ठेकेदारों को मिल रहा है मीटर की आड़ में ठेकेदार कर रहे हैं मनमानी जो पैसे दे उसको क्लीन चिट जो गरीब आदमी पैसे नहीं दे पाए उस पर एसेसमेंट लगाता है विभाग

*प्रोफेसर के घर करीब 80 लाख की चोरी**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*प्रोफेसर के घर करीब 80 लाख की चोरी*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*


 लखीमपुर खीरी। थाना कोतवाली लखीमपुर क्षेत्र में लखीमपुर की पाश कालोनी में बड़ी चोरी होने से हड़कंप है।  वाईडी पीजी कालेज में अंग्रेजी के सीनियर प्रफेसर जेएन सिंह के पंजाबी कालोनी स्थित आवास में बीती रात चोरी हुई । श्री सिंह बेटे के पास सोनीपत हरयाणा गए थे। पत्नी मायके गयी थी। सुबह मोहल्ले के लोगो ने उन्हें   जानकारी दी । श्री सिंह वापस आ रहे है। घर के करीब 20 ताले, गोदरेज के आटोमेटिक लॉक, सारे कमरों के सामान को चोरो ने तितर बितर कर दिया। श्री सिंह ने  बताया कि उनकी पत्नी बैंक में वरिष्ठ प्रबंधक थी । कुछ महीने पहले वीआरएस लिया है। उनका व पूर्वजो का करीब 60 लाख का सोना, बहू का 15 लाख का सोना, करीब तीन लाख कैश चोरी हुआ है। जिंदगी भर की कमाई चली गयी। श्री सिंह के साथी प्रफेसर विष्ट विभु ने पुलिस को लिखित सूचना दे दी है। विस्तृत तहरीर श्री सिंह आने पर देंगे।

*श्रीदुधेश्वरनाथ मन्दिर में गणपति लड्डू महोत्सव कल से शुरू* *आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*श्रीदुधेश्वरनाथ मन्दिर में गणपति लड्डू महोत्सव कल से शुरू* 

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*
*गाजियाबाद*  स्थित श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मंदिर में शुक्रवार से गणेश उत्सव मे कोविड-19 कि तीसरी लहर के हालत देखते हुए  सुक्ष्म रुप से मनाया जायेगा तथा लोगों को ज्यादा इकट्ठा नहीं होने दिया जायेगा कल भाद्रपद कि शुक्ल चतुर्थी के दिन सर्वप्रथम श्री गणेश महाराज की स्थापना से किया जायेगा जिसमें गणेश महाराज की  की स्थापना मन्दिर श्रीमहन्त नारायणगिरी जी महाराज एवं मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष धर्म पाल गर्ग एवं पत्नी गिन्नी देवी गर्ग जी द्वारा की जायेगी ।
 मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष  धर्मपाल गर्ग जी ने बताया कि  गणेश चतुर्थी पर अगर सिद्धि विनायक की पूजा की जाए, तो ज्यादा लाभकारी होता है. सिद्धि विनायक की चार भुजाएं हैं. उनके दोनों पत्नियां  रिद्धि-सिद्धि  भी विराजमान हैं. सिद्धि विनायक के ऊपर हाथ में कमल और अंकुश होता है. वहीं, नीचे के हाथ में मोतियों की माला होती है. दूसरे हाथ में मोदक  से भरा पात्र होता है. धार्मिक मान्यता है कि सिद्धि विनायक की पूजा से लोगों के सभी विघ्न दूर हो जाते हैं. इतना ही नहीं, घर में सुख, समृद्धि और शांति स्थापित होती है. 
इस मौके पर मंदिर परिसर में गणपति महाराज की सोशल डिस्टेंस के साथ पुजा अर्चना की  जायेगी एवं प्रतिदिन लड्डू का भोग लगाया जायेगा इस दौरान एक एक भक्त भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर पुण्य की प्राप्ति करेंगे
श्रीमहंत नारायण गिरिजी महाराज अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपचंदशनाम जूना अखाड़ा ने बताया कि श्रीदुधेश्वरनाथ मन्दिर में  गणेश चतुर्थी पर महाराष्ट्र कि तरह हर वर्ष कि भाति इस वर्ष सूक्ष्म रूप से मनाया जायेगा  दूधेश्वर मे भी गणपति कि विशेष पुजा अर्चना के साथ गणेश जी कि स्थापना 10 सितंबर को प्रातःकाल 11 बजे कि जायेगी एवं शाम 4बजे से 6 बजे तक  जिसमे गणेश जी का पुजन एवं भोग लगाने के लिए 11000 लडडूयो का भोग लगाया जायेगा जो कि जिसमे आटा ,चीनी ,देस घी,बूरादा,खोपरा,बेसन,गोद,पंचमेवा,गोंद,इलाईची ,आदि से तैयार किया जायेगा। मन्दिर के पीठाधीश श्रीमहन्त नारायणगिरि जी महाराज एवं मन्दिर विकास समिति के अध्यक्ष श्री धर्मपाल गर्ग व दुधेश्वर वेद विध्यापीठ के आचार्य कैलाश नाथ तिवारी जी इटावा एवं छात्रों द्वारा मन्त्रोच्चारण साथ स्थापना  प्रतिदिन सुबह 8 बजे से 11बजे तक मन्त्रोच्चार के साथ दुर्बा सहस्त्रनाम  से पुजन अर्चना कर लडडू का भोग लगाया जायेगा  यह कार्यक्रम नौ दिन तक चलेगा 10तारीख से प्रारंभ होकर 19 सितम्बर को सम्पूर्ण होगा जो प्रतिदिन 1100 सुबह शाम  लडडू का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया जायेगा  एवं 19 सितम्बर को सवेरे मूर्ति का विर्सजन किया जायेगा  जिसमे     विजय मित्तल अध्यक्ष श्रुगार सेवा समिति  कार्यकर्ताओं द्वारा व्यवस्था कि जायेगी  जिसमे प्रतिदिन गणपति लडडू का भोग लगाया जायेगा एवं प्रसाद वितरण किया जायेगा ।

*कोविड 19 के बचाव के लिए प्रधान ने गांव मेंं कराया सेनाटाइजर का छिड़काव**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*कोविड 19 के बचाव के लिए प्रधान ने गांव मेंं कराया सेनाटाइजर का छिड़काव*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*


*लखीमपुर-खीरी*। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत औरंगाबाद विकास खंड पसगवां में ग्राम प्रधान शिओम प्रधानपति प्रजेश मिश्रा ने इन दिनों लगातार गांव में विकास कार्य कराते हुए जैसे 7 न्यू इंटरलाकिंग रोड का लोकार्पण, दर्जनों रोड का कार्य सहित गांव में सभी नालियों का निर्माण कार्य व रिपेयरिंग कार्य नालियों का कराया साथ ही कोविड 19 महामारी से बचाव के लिए पूरे गांव में सेनटाइजर का छिड़काव करा रहे हैं जिससे ग्रामीणों को मच्छरों का प्रकोप व महामारी से बचाव का जनता को‌ रोकथाम हो सके वहीं ग्राम पंचायत प्रधान ने ग्रामीणों को हर संभव कोशिश करते हैं मदद करने के लिए आगे के लिए आश्वासन दिया जिससे गांव के ग्रामीण लोग प्रधान के कार्य को  देखते हुए चर्चा का विषय बना हुआ है।

*भाकियू अवध की किसान पंचायत को लेकर तैयारी जोरो पर**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*भाकियू अवध की किसान पंचायत को लेकर तैयारी जोरो पर*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*
*सिधौली सीतापुर* भारतीय किसान यूनियन (अवध) राजू गुप्ता संगठन के द्वारा 13 तारीख को सिधौली में होने वाली किसान पंचायत की तैयारी को लेकर गांव गांव सभाएं शुरू।
पंचायत के आयोजक प्रदेश महामंत्री मयंक सिंह चौहान समेत सिधौली की टीम ने कसी कमर गांव गांव जाकर किसानों से भारी संख्या में पहुंचने की कर रहे अपील।
आज बिकाशखण्ड गोंदलामऊ के गांव बगुलापारा बिकाशखण्ड सिधौली के गांव नीलगांव व बिकाशखण्ड पहला के गांव नारायनपुर में हुई किसान चौपाल।
आज की चौपालों को संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजू गुप्ता व कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष श्यामू शुक्ला ने संबोधित कर कई सैकड़ा लोगों को दिलाई संगठन की सदस्यता।
आज के कार्यक्रमों में मौजूद रहे प्रदेश महामंत्री मयंक सिंह चौहान युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष नीलकमल सिंह युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष आशीष सिंह पिंटू आईटी सेल के अध्यक्ष लवी वर्मा दीपू जायसवाल अवधेश सिंह राजेश यादव ओमप्रकाश गुप्ता असरफ रजा वकील हाशमी शियाराम यादव भीम सिंह तूफान सिंह गीता यादव मधु शर्मा आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

*शिक्षा मित्रों का बढ़ेगा मानदेय**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*शिक्षा मित्रों का बढ़ेगा मानदेय*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*लखनऊ* परिषद के विद्यालयों में कार्यरत शिक्षामित्रों का बढ़ेगा मानदेय। एक हजार रुपए तक बढ़ेगा शिक्षामित्रों का मानदेय। अनुदेशको और रसोइयों को भी मिलेगा लाभ। एक हजार से 500 रुपए तक बढ़ सकता है मानदेय। सीएम योगी आदित्यनाथ जल्द करेंगे घोषणा । करीब 4 साल से 1.30 लाख शिक्षामित्रों का मानदेय नहीं बढ़ा। सपा शासन में बढ़ाया गया।
30,000 अनुदेशकों का मानदेय 2017 में सत्ता परिवर्तन के बाद घटा दिया गया।

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...