*प्रोफेसर के घर करीब 80 लाख की चोरी*
*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*
लखीमपुर खीरी। थाना कोतवाली लखीमपुर क्षेत्र में लखीमपुर की पाश कालोनी में बड़ी चोरी होने से हड़कंप है। वाईडी पीजी कालेज में अंग्रेजी के सीनियर प्रफेसर जेएन सिंह के पंजाबी कालोनी स्थित आवास में बीती रात चोरी हुई । श्री सिंह बेटे के पास सोनीपत हरयाणा गए थे। पत्नी मायके गयी थी। सुबह मोहल्ले के लोगो ने उन्हें जानकारी दी । श्री सिंह वापस आ रहे है। घर के करीब 20 ताले, गोदरेज के आटोमेटिक लॉक, सारे कमरों के सामान को चोरो ने तितर बितर कर दिया। श्री सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी बैंक में वरिष्ठ प्रबंधक थी । कुछ महीने पहले वीआरएस लिया है। उनका व पूर्वजो का करीब 60 लाख का सोना, बहू का 15 लाख का सोना, करीब तीन लाख कैश चोरी हुआ है। जिंदगी भर की कमाई चली गयी। श्री सिंह के साथी प्रफेसर विष्ट विभु ने पुलिस को लिखित सूचना दे दी है। विस्तृत तहरीर श्री सिंह आने पर देंगे।
No comments:
Post a Comment