*बिजली विभाग की लापरवाही से गरीबो की जान जोखिम में*
*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*
बिजली विभाग की घोर लापरवाही से गरीबों की आई शामत घर के विद्युत के उपकरण जलकर हुए खाक चार दिन से हिदायत मोड़ पुलिया के ट्रांसफार्मर की लीडे ख़राब थी बिजली विभाग को पूरी थी जानकारी पड़ा है अमरदीप जेई फोन उठाने परहेज साइड से नादारत रहते हैं। उपभोक्ताओं का वह लंबा नुकसान बिजली विभाग के एसी साहब एसी में काट रहे मौज विद्युत आपूर्ति के चक्कर में उपभोक्ता भीषण गर्मी की चपेट में रात भर रहे परेशान बद से बद्तर हालत हो गई है बिजली विभाग की अधिशाषी अभियंता प्रदीप कुमार वर्मा जानकर बने अंजाम फर्जी एसेसमेंट लगाने के लिए रहते हैं तैयार आम आदमी की समस्याओं से उनका न कोई वास्ता न कोई सरोकार क्योंकि अधिकारी मीटर ठेकेदार की धुन पर नाच रहे। आई डीएफ मीटर का चला रहे अभियान इसका सीधा फायदा ठेकेदारों को मिल रहा है मीटर की आड़ में ठेकेदार कर रहे हैं मनमानी जो पैसे दे उसको क्लीन चिट जो गरीब आदमी पैसे नहीं दे पाए उस पर एसेसमेंट लगाता है विभाग
No comments:
Post a Comment