Thursday, 9 September 2021

*विघुत सप्लाई बंद , लोग परेशान**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*विघुत सप्लाई बंद , लोग परेशान*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*
*लखीमपुर-खीरी*।कोट पावर हाउस मे उमड़ा लोगों का हुजूम दोपहर 3 बजे से फिडर बद होने के कारण विधुत सप्लाई बाधित है। मोहल्ला प्यारेपुर हिदायत नगर जोड़ी बंगला सुआगाडा शहपुरा कोठी के लोगों को करना पड़ रहा है कठिनाइयों का सामना लगातार उपभोक्ता विभागीय अधिकारियों को मिला रहे है फोन लेकिन फोन नं उठाने की इन अधिकारियों की पुरानी है परंपरा उसी पर कर रहे अमल उपभोक्ताओं को दोहरी मार का सामना करना पड़ रहा है एक तो गर्मी की मार दूसरे बील की मार घर के जो उपकरण  जले विधुत विभाग की बला से बेफिक्र है विधुत विभाग के अधिकारी जेई अमर दीप अपनी लापरवाही का बना रहे रिकॉर्ड एस,डी,ओ,फस्ट अनुराग शर्मा नहीं उठाते उपभोक्ताओं का फ़ोन एक्स,एन प्रदीप वर्मा  अपनी जिम्मेदारियों से किनारा किए हुए हैं असमंजस में है उपभोक्ता।

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...