Thursday, 9 September 2021

*भाकियू अवध की किसान पंचायत को लेकर तैयारी जोरो पर**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*भाकियू अवध की किसान पंचायत को लेकर तैयारी जोरो पर*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*
*सिधौली सीतापुर* भारतीय किसान यूनियन (अवध) राजू गुप्ता संगठन के द्वारा 13 तारीख को सिधौली में होने वाली किसान पंचायत की तैयारी को लेकर गांव गांव सभाएं शुरू।
पंचायत के आयोजक प्रदेश महामंत्री मयंक सिंह चौहान समेत सिधौली की टीम ने कसी कमर गांव गांव जाकर किसानों से भारी संख्या में पहुंचने की कर रहे अपील।
आज बिकाशखण्ड गोंदलामऊ के गांव बगुलापारा बिकाशखण्ड सिधौली के गांव नीलगांव व बिकाशखण्ड पहला के गांव नारायनपुर में हुई किसान चौपाल।
आज की चौपालों को संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजू गुप्ता व कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष श्यामू शुक्ला ने संबोधित कर कई सैकड़ा लोगों को दिलाई संगठन की सदस्यता।
आज के कार्यक्रमों में मौजूद रहे प्रदेश महामंत्री मयंक सिंह चौहान युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष नीलकमल सिंह युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष आशीष सिंह पिंटू आईटी सेल के अध्यक्ष लवी वर्मा दीपू जायसवाल अवधेश सिंह राजेश यादव ओमप्रकाश गुप्ता असरफ रजा वकील हाशमी शियाराम यादव भीम सिंह तूफान सिंह गीता यादव मधु शर्मा आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...