*कोविड 19 के बचाव के लिए प्रधान ने गांव मेंं कराया सेनाटाइजर का छिड़काव*
*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*
*लखीमपुर-खीरी*। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत औरंगाबाद विकास खंड पसगवां में ग्राम प्रधान शिओम प्रधानपति प्रजेश मिश्रा ने इन दिनों लगातार गांव में विकास कार्य कराते हुए जैसे 7 न्यू इंटरलाकिंग रोड का लोकार्पण, दर्जनों रोड का कार्य सहित गांव में सभी नालियों का निर्माण कार्य व रिपेयरिंग कार्य नालियों का कराया साथ ही कोविड 19 महामारी से बचाव के लिए पूरे गांव में सेनटाइजर का छिड़काव करा रहे हैं जिससे ग्रामीणों को मच्छरों का प्रकोप व महामारी से बचाव का जनता को रोकथाम हो सके वहीं ग्राम पंचायत प्रधान ने ग्रामीणों को हर संभव कोशिश करते हैं मदद करने के लिए आगे के लिए आश्वासन दिया जिससे गांव के ग्रामीण लोग प्रधान के कार्य को देखते हुए चर्चा का विषय बना हुआ है।
No comments:
Post a Comment