Wednesday, 8 September 2021

*गोंडा के एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने पुलिस विभाग में किया बड़ा फेरबदल**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*गोंडा के एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने पुलिस विभाग में किया बड़ा फेरबदल*


*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*


*गोंडा*। तीन इंस्पेक्टर तैनात समेत 15 दरोगा बदले, 39 सिपाहियों की तैनाती में भी फेरबदल गोंडा। पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा ने कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए बुधवार को बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों की तैनाती में फेरबदल किया है। इस फेरबदल में एसपी ने शिथिलता बरतने वाले 4 चौकी प्रभारियों की छुट्टी कर दी है। इनके स्थान पर नए चेहरों को तरजीह देते हुए तैनाती दी गई है। तीन इंस्पेक्टरों समेत 15 उपनिरीक्षकों की तैनाती में परिवर्तन किया गया है। उसके अलावा कुल 39 आरक्षियों की तैनाती में भी बदलाव किया गया है। एसपी की तरफ से जारी की गई बदलाव की सूची में इंस्पेक्टर पंकज कुमार सिंह को पुलिस लाइन से यूपी -112 का प्रभारी बनाया गया है। संजय कुमार रंजन को पुलिस लाइन से परिक्षेत्रीय साइबर सेल में तैनात दी गई है वहीं साइबर सेल में तैनात निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद को आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा के लिए कार्यमुक्त कर दिया गया है। एसपी ने चौकी प्रभारियों की तैनाती में बदलाव करते हुए आलोक कुमार सिंह को कोतवाली नगर के इन्कैन चौकी प्रभारी बनाया है। वजीरगंज थाने में तैनात उपनिरीक्षक विनय कुमार पांडेय को देहात कोतवाली के सालपुर पुलिस चौकी की जिम्मेदारी दी गई है। सालपुर चौकी प्रभारी रहे कामेश्वर राय को बभनान चौकी प्रभारी बनाया गया है। हथियागढ चौकी प्रभारी रहे मदन लाल गौतम को कहोबा चौकी का प्रभारी बनाया गया है। बभनान चौकी प्रभारी रहे कन्हैया दीक्षित को भंभुआ चौकी इंचार्ज के पद पर तैनात किया गया है। सुनील कुमार तिवारी को करनैलगंज कस्बे का चौकी इंचार्ज बनाया गया है। प्रतीक कुमार पांडेय को खरगूपुर से जिगना चौकी प्रभारी व उमेश कुमार सिंह को करनैलगंज से हटाकर दतौली चौकी का प्रभारी बनाया गया है। सोनी गुमटी चौकी प्रभारी रहे आशीष कुमार,कहोबा चौकी प्रभारी भोलाशंकर, जिगना चौकी प्रभारी राकेश कुमार ओझा व कस्बा करनैलगंज चौकी प्रभारी रहे सहदेव दूबे की छुट्टी कर दी गई है। इसके अलावा मुख्य आरक्षी व आरक्षी स्तर के 39 पुलिसकर्मियों की तैनाती में भी फेरबदल किया गया है। एसपी संतोष मिश्रा ने बताया कि कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाए रखने के लिए यह तबादले किए गए हैं।

*दिल्ली राबिया यौन उत्पीड़न के न्याय के लिए चेन्नई में महिलाओं का विरोध**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*दिल्ली राबिया यौन उत्पीड़न के न्याय के लिए चेन्नई में महिलाओं का विरोध*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*
*चेन्नई* उतरी चेन्नई जिले के महिला भारत आंदोलन की ओर से दिल्ली पुलिस विभाग में काम करने वाली साबिया की गैंग रेप हत्या की निंदा करते हुए सितंबर 6 उतरी चेन्नई पश्चिम जिला श्री वी का का नगर निवासी क्षेत्र के दादा सा मकान क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन किया श्रीमान जी महिला भारत आंदोलन की जिला अध्यक्ष मरियम के नेतृत्व में विमान भारत आंदोलन का विरोध प्रदर्शन किया गया वी के नगर नियोजन क्षेत्र अध्यक्ष प्रवीण कोला पूर्णिमा चंद्र महिला भारत आंदोलन के रिजवान पेरंबूर निर्वाचन क्षेत्र अध्यक्ष महिला भारत आंदोलन शबाना राष्ट्रीय महिला मोर्चा श्री वी का नगर अध्यक्ष जी नाथ ने ली आगे राष्ट्रीय महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष जीजा व राष्ट्रीय महिला मोर्चा जिला सचिव बहिनीला ने निंदा भाषण दिया और इस विरोध में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया जिला अध्यक्ष भाई मोहम्मद एसटीपीआई उत्तर चेन्नई पश्चिम जिला अध्यक्ष सी नी मोहम्मद उतरी चेन्नई पश्चिमी जिला महासचिव एडम मोइनुद्दीन विशेष कॉलर्स के रूप में भाग लिया।

*बाइस में अखिलेश यादव के नेतृत्व में बनेगी सपा सरकार :- तृप्ति अवस्थी**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज*

*बाइस में अखिलेश यादव के नेतृत्व में बनेगी सपा सरकार :- तृप्ति अवस्थी*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज*
*बरवर खीरी* डाक्टर साजिया अल्वी के नेतृत्व में  समाजवादी पार्टी की विधानसभा 144 मोहम्मदी में महिला कार्यकर्ता सम्मेलन ग्रीन व्यू मैरिज में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष सुरेश पाल सिंह यादव ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महिला सभा की जिलाध्यक्ष तृप्ति अवस्थी रही। कार्यक्रम में भारी संख्या में महिलाओ ने भाग लिया। महिला सभा को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष तृप्ति अवस्थी ने पूर्व में सपा की सरकार में महिलाओ, बालिकाओ के लिए किये गए कार्यो की विस्तार से चर्चा की तथा उन्होने कहा कि सपा सरकार ने लैपटांप, कन्या विद्या धन, बेरोजगारी भत्ता सहित अन्य योजनाए चलाई एवं महिलाओ की सुरक्षा, शिक्षा के साथ-साथ बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने शासन काल में बहुत से कार्य किए है वर्तमान सरकार द्वारा देश की भोली-भाली जनता को छलने का काम किया जा रहा है। देश और प्रदेश में महिलाओ की आधी आबादी होने के बाद भी महिलाओ को उनके बहुत से हक नहीं मिल पा रहे है। इस बार अगर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है तो महिलाओं के मान-सम्मान के साथ-साथ उनको बराबरी का हक दिया जाएगा। महिला सम्मेलन में प्रमुख रूप से मोहम्मदी नगर अध्यक्ष इकरार खां, बरबर नगर अध्यक्ष मुईद खान अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रख्याति खरे ने किया। कार्यक्रम में पूर्व राज्यमंत्री आर0ए0 उस्मानी, क्रान्ति कुमार सिंह, डां0 मोहम्मद जुबैर, आसमा सिद्दीकी, सगीर आलम सिद्दीकी, अली शहवाज, राजेश यादव, इन्द्र बहादुर सिंह,रामसागर यादव, सुरेश गुप्ता, इमरान खान, लक्ष्मण गुप्ता, राजन बाल्मीकि, जिला सचिव लोहिया वाहिनी तौफीक खां रफीक खां महताब आलम सोनू सैफ आलम सिद्दीकी मारुफ खां जमीर अहमदक्षप्रवीण पटेल बिटोला,रननो दीक्षित, बेगम, पूनम यादव, परवीन आरा, तबस्सुम, नीलम, शाजिया अल्वी, लक्ष्मी देवी, वैषणो देवी, नीलम यादव, शमा परवीन सहित सैकड़ो महिलाए मौजूद रही।

*समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री ने की जन चौपाल* *आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज*

*समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री ने  की जन चौपाल* 

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज*
*मैगलगंज खीरी* मैगलगंज क्षेत्र के खखरा गांव में  समाज वादी पार्टी के पूर्व मंत्री व कद्दावर नेता बंशीधर राज ने बैठक की। जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आम जनता सें रूबरू हुए। पूर्व मंत्री ने कहा सुपुत्र डॉक्टर श्री कृष्ण राज को चुनावी दंगल में उतारने का निर्णय लिया। साथ ही डॉक्टर श्री कृष्ण राज विपक्ष पर मैं निशाना साधते हुए कहा इस सरकार में महंगाई से। आम जनता जूझ रही है साथी  ही पेट्रोल व डीजल रसोई गैस  पर बढ़ती किमतो     से जनता  परेशान हैं। इस मौके पर राम शंकर राज  पूर्व प्रधान संतोष चंद्र शुक्ला  गुरुदेव खेड़ा पूर्व प्रधान इरफान खान लिधियाई प्रधान प्रतिनिधि गौरव शुक्ला केसर अहमद मुन्दर  तिवारी  नीरज मिश्रा सत्यपाल यादव राहुल तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।

*सड़को पर फर्राटा भरते ओवरलोड वाहन नही दिखते संबंधित अधिकारियों को**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*

*सड़को पर फर्राटा भरते ओवरलोड वाहन नही दिखते संबंधित अधिकारियों को*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*
*निघासन-खीरी।* योगी सरकार जहाँ ओवरलोड़ वाहनों पर शिकंजा कसने के लिये क्रास चेकिंग अभियान चला रही है।सरजू सहकारी चीनी बेलरायां में धड़ल्ले से मानकों को ताक पर रखकर ट्रकों में ओवरलोड चीनी की ढुलाई की जा रही है। जिससे सड़को की हालत बद से बदतर होती जा रही है। साथ ही ट्रकों में ओवरलोड़ से सरकार को राजस्व की क्षति होती है। वहीं ओवरलोड वाहनों से रोड दुर्घटना के साथ साथ जाम की स्थिति बनी रहती है। आश्चर्य की बात यह है कि इन ट्रकों के खिलाफ़ परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नही की जाती हैं।बेलरायां चीनी मिल में इन दिनों प्रतिदिन 20से 25 ट्रकों में ओवरलोड़ चीनी की ढुलाई की जा रही है जिसके रिकार्ड मिल के मुख्यद्वार पर स्थित चीनी सेल ऑफिस से मिल सकते है। चीनी ढुलाई कार्य मे लगे 10 टायरा ट्रक में 320 कुंतल, 12 टायरा ट्रक में 250 कु0 से 350 कुंतल व 14 टायरा में 350 से 400 कुंतल चीनी प्रति दिन मिल से ओवरलोड ढुलाई की जा रही है। आखिर क्यों मौन धारण किए हैं परिवहन विभाग के जिम्मेदार।क्या सारे नियम कानून गरीबों को परेशान करने के लिए ही बने हुए हैं।

*तेज बहाव में बहे किशोर, नही लगा सुराग**अनुज अवस्थी मिनर्वा न्यूज़*

*तेज बहाव में बहे किशोर, नही लगा सुराग*

*अनुज अवस्थी मिनर्वा न्यूज़*
 *निघासन* कल दोपहर सुहेली नदी के टेढ़ीघाट पर नहाते समय तेज बहाव के चलते किशोर डूबा, अभी तक नहीं लगा कोई सुराग, मृतक सचिन सक्सेना का शव ढूंढने के लिए गोताखोरों और तेराकुओ के साथ निघासन कोतवाली के तेज तर्रार दरोगा अजीत कुमार सिंह व हेड कांस्टेबल अभिषेक मिश्रा ने परिजनों  के दुःख की संवेदना को देख कर नदी में उतरे और लगातार शव को ढूंढने का कर रहे प्रयास।

*लूट की योजना बनाते तीन युवक गिरफ्तार**प्रीती तिवारी मिनर्वा न्यूज़*

*लूट की योजना बनाते तीन युवक गिरफ्तार*

*प्रीती तिवारी मिनर्वा न्यूज़*
*थाना बीसलपुर* दिनांक 07-09-21 को थाना बीसलपुर पुलिस टीम द्वारा अभि0गण 1.तस्लीम पुत्र इकरार शाह 2.गुलफाम पुत्र भूरे शाह 3.बाबू पुत्र स्व0 खलील निवासीगण ग्राम रसियाखानपुर  थाना बीसलपुर  जनपद पीलीभीत के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर मय 02 कारतूस 315 बोर  मय 01 खोखा कारतूस , 01एक अदद तमंचा 12 बोर मय 01कारतूस 12 बोर  मय 01 खोखा कारतूस तथा एक अदद चाकू  नाजायज बरामद कर संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 452/ 21 धारा 398,401,307 भा0द0वि0 व 453/21 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट बनाम तस्लीम व 454/21 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट बनाम गुलफाम   व 455/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम बाबू को लूट की योजना बनाते पकड़े जाना व पुलिस टीम पर फायर करने में गिरफ्तार कर अभियुक्तगण उपरोक्त को समक्ष माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...