*समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री ने की जन चौपाल*
*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज*
*मैगलगंज खीरी* मैगलगंज क्षेत्र के खखरा गांव में समाज वादी पार्टी के पूर्व मंत्री व कद्दावर नेता बंशीधर राज ने बैठक की। जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आम जनता सें रूबरू हुए। पूर्व मंत्री ने कहा सुपुत्र डॉक्टर श्री कृष्ण राज को चुनावी दंगल में उतारने का निर्णय लिया। साथ ही डॉक्टर श्री कृष्ण राज विपक्ष पर मैं निशाना साधते हुए कहा इस सरकार में महंगाई से। आम जनता जूझ रही है साथी ही पेट्रोल व डीजल रसोई गैस पर बढ़ती किमतो से जनता परेशान हैं। इस मौके पर राम शंकर राज पूर्व प्रधान संतोष चंद्र शुक्ला गुरुदेव खेड़ा पूर्व प्रधान इरफान खान लिधियाई प्रधान प्रतिनिधि गौरव शुक्ला केसर अहमद मुन्दर तिवारी नीरज मिश्रा सत्यपाल यादव राहुल तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment