*सड़को पर फर्राटा भरते ओवरलोड वाहन नही दिखते संबंधित अधिकारियों को*
*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*
*निघासन-खीरी।* योगी सरकार जहाँ ओवरलोड़ वाहनों पर शिकंजा कसने के लिये क्रास चेकिंग अभियान चला रही है।सरजू सहकारी चीनी बेलरायां में धड़ल्ले से मानकों को ताक पर रखकर ट्रकों में ओवरलोड चीनी की ढुलाई की जा रही है। जिससे सड़को की हालत बद से बदतर होती जा रही है। साथ ही ट्रकों में ओवरलोड़ से सरकार को राजस्व की क्षति होती है। वहीं ओवरलोड वाहनों से रोड दुर्घटना के साथ साथ जाम की स्थिति बनी रहती है। आश्चर्य की बात यह है कि इन ट्रकों के खिलाफ़ परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नही की जाती हैं।बेलरायां चीनी मिल में इन दिनों प्रतिदिन 20से 25 ट्रकों में ओवरलोड़ चीनी की ढुलाई की जा रही है जिसके रिकार्ड मिल के मुख्यद्वार पर स्थित चीनी सेल ऑफिस से मिल सकते है। चीनी ढुलाई कार्य मे लगे 10 टायरा ट्रक में 320 कुंतल, 12 टायरा ट्रक में 250 कु0 से 350 कुंतल व 14 टायरा में 350 से 400 कुंतल चीनी प्रति दिन मिल से ओवरलोड ढुलाई की जा रही है। आखिर क्यों मौन धारण किए हैं परिवहन विभाग के जिम्मेदार।क्या सारे नियम कानून गरीबों को परेशान करने के लिए ही बने हुए हैं।
No comments:
Post a Comment