*तेज बहाव में बहे किशोर, नही लगा सुराग*
*अनुज अवस्थी मिनर्वा न्यूज़*
*निघासन* कल दोपहर सुहेली नदी के टेढ़ीघाट पर नहाते समय तेज बहाव के चलते किशोर डूबा, अभी तक नहीं लगा कोई सुराग, मृतक सचिन सक्सेना का शव ढूंढने के लिए गोताखोरों और तेराकुओ के साथ निघासन कोतवाली के तेज तर्रार दरोगा अजीत कुमार सिंह व हेड कांस्टेबल अभिषेक मिश्रा ने परिजनों के दुःख की संवेदना को देख कर नदी में उतरे और लगातार शव को ढूंढने का कर रहे प्रयास।
No comments:
Post a Comment