Wednesday, 8 September 2021

*गोंडा के एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने पुलिस विभाग में किया बड़ा फेरबदल**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*गोंडा के एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने पुलिस विभाग में किया बड़ा फेरबदल*


*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*


*गोंडा*। तीन इंस्पेक्टर तैनात समेत 15 दरोगा बदले, 39 सिपाहियों की तैनाती में भी फेरबदल गोंडा। पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा ने कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए बुधवार को बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों की तैनाती में फेरबदल किया है। इस फेरबदल में एसपी ने शिथिलता बरतने वाले 4 चौकी प्रभारियों की छुट्टी कर दी है। इनके स्थान पर नए चेहरों को तरजीह देते हुए तैनाती दी गई है। तीन इंस्पेक्टरों समेत 15 उपनिरीक्षकों की तैनाती में परिवर्तन किया गया है। उसके अलावा कुल 39 आरक्षियों की तैनाती में भी बदलाव किया गया है। एसपी की तरफ से जारी की गई बदलाव की सूची में इंस्पेक्टर पंकज कुमार सिंह को पुलिस लाइन से यूपी -112 का प्रभारी बनाया गया है। संजय कुमार रंजन को पुलिस लाइन से परिक्षेत्रीय साइबर सेल में तैनात दी गई है वहीं साइबर सेल में तैनात निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद को आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा के लिए कार्यमुक्त कर दिया गया है। एसपी ने चौकी प्रभारियों की तैनाती में बदलाव करते हुए आलोक कुमार सिंह को कोतवाली नगर के इन्कैन चौकी प्रभारी बनाया है। वजीरगंज थाने में तैनात उपनिरीक्षक विनय कुमार पांडेय को देहात कोतवाली के सालपुर पुलिस चौकी की जिम्मेदारी दी गई है। सालपुर चौकी प्रभारी रहे कामेश्वर राय को बभनान चौकी प्रभारी बनाया गया है। हथियागढ चौकी प्रभारी रहे मदन लाल गौतम को कहोबा चौकी का प्रभारी बनाया गया है। बभनान चौकी प्रभारी रहे कन्हैया दीक्षित को भंभुआ चौकी इंचार्ज के पद पर तैनात किया गया है। सुनील कुमार तिवारी को करनैलगंज कस्बे का चौकी इंचार्ज बनाया गया है। प्रतीक कुमार पांडेय को खरगूपुर से जिगना चौकी प्रभारी व उमेश कुमार सिंह को करनैलगंज से हटाकर दतौली चौकी का प्रभारी बनाया गया है। सोनी गुमटी चौकी प्रभारी रहे आशीष कुमार,कहोबा चौकी प्रभारी भोलाशंकर, जिगना चौकी प्रभारी राकेश कुमार ओझा व कस्बा करनैलगंज चौकी प्रभारी रहे सहदेव दूबे की छुट्टी कर दी गई है। इसके अलावा मुख्य आरक्षी व आरक्षी स्तर के 39 पुलिसकर्मियों की तैनाती में भी फेरबदल किया गया है। एसपी संतोष मिश्रा ने बताया कि कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाए रखने के लिए यह तबादले किए गए हैं।

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...