*बाराबंकी में ओवैसी को मिली कार्यक्रम की अनुमति*
*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*
*बाराबंकी* ए आई एम आई एम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असउद्दीन ओवैसी की सभा के कार्यक्रम को मिली जिला प्रशासन की अनुमति।
जिला प्रशासन ने ए आई एम आई एम के युवा जिलाध्यक्ष चौधरी फैज उर रहमान के घर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष एआईएमआईएम असउद्दीन ओवैसी को कार्यकर्ताओं से मुलाकात और चाय नाश्ता कार्यक्रम की सिर्फ 3 घंटे की दी अनुमति।
कल 9 सितंबर को कटरा बारादरी में ए आई एम आई एम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के आगमन पर सुबह 11:00 से 2:00 बजे तक सिर्फ तीन घंटे की युवा जिला अध्यक्ष के घर पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात और चाय नाश्ता की उप जिला मजिस्ट्रेट नवाबगंज पंकज सिंह ने अनुमति प्रदान की।
No comments:
Post a Comment