Wednesday, 8 September 2021

*पच्चीस वर्षीय युवक को साँप ने काटा युवक हुआ बेहोश* *हामिद अंसारी --मिनर्वा न्यूज़*

*पच्चीस वर्षीय युवक को साँप ने काटा युवक हुआ बेहोश*

 *हामिद अंसारी --मिनर्वा न्यूज़*

*अलीगंज* ग्राम पंचायत तेंदुआ पोस्ट अलीगंज तहसील गोला में सानू खान नाम के पच्चीस वर्षीय युवक को साँप ने काटा युवक सुबह उठते ही अपने दरबाजे को खोलने गया जैसे ही उसने दरवाजा खोला दरवाजे के ऊपर साँप किसी तरीके से बैठा था दरवाजा खोलते ही साँप सानू के हाथ पर गिर गया और सानू को काट लिया सानू का कहना है कि साँप ने तीन जगहों पर काटा है ये सुनते ही घरवाले बुरी तरह डर गये और रोने लगे युवक धीरे धीरे बेहोश होने लगा ये खबर जब उनके  खालू(मौसा) सुब्बा खान को पता चली  तो उन्होंने सानू को बाइक पर बिठा कर इलाज के लिए रवाना हुए हैं 1 घण्टा हो गया है अभी तक कोई ख़बर नही आई है इधर सानू की माँ तथा उसकी बीवी का रो रो के बुरा हाल हो रहा है।

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...