*हमारा नारा है हर मजलूम हमारा है : एस डी पी आई*
*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*
*शामली* कल शामली मे साबिया सैफी के इंसाफ की मांग को लैकर एसडीपीआई कैडरो ने पैदल मार्च निकालकर इंसाफ की मांग उठाई ।
कैडर नारे लगाते हुए सहारनपुर तिराहे से पैदल
चलकर डीएम कार्याल्य तक गए।
डीएम कार्याल्य पर एडीएम साहब को रास्ट्रपति के नाम जिला अध्यक्ष इसरार खान द्वारा ग्यापन दिया गया ।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष इसरार खान ने मीडिया को दिए बयान मे कहा आज हमने शान्तिपूर्वक विरोध प्रदर्शन किया अगर साबिया सैफी को इंसाफ न मिला तो हमारा एक एक कैडर सडको पर उतरकर इंसाफ लेने का काम करेगा।
वही जिला अध्यक्ष ने मोबलिंचिंग की बढती घटनाओ पर जोर देते हुए कहा या तो सरकार मोबलिंचिंग की घटनाओ पर कडा कानून बनाकर रोकले नही तो एसडीपीआई मोबलिंचिंग अच्छे से रोकना जानती है ।
पूर्व जिला अध्यक्ष व वर्तमान जिला पंचायत सदस्य अजीम खान ने कहां मोदी सरकार ने बैटी बचाओ बैटी पढाओ का नारा दिया था ।
आज समस्त भारत मे बहू बैटीयो की इज्जत शर्मसार की जा रही है सरकार मुखबाधिर बनी बैठी है ।
इस मौके पर एसडीपीआई जिला पंचायत सदस्य अजीम खांन व प्रवेज चौधरी मौजूद रहै।
व जिला महासचिव डाः गुफरान चौधरी
थानाभवन वि.अध्यक्ष मोहम्मद भाई
जिला उपाध्यक्ष ,तसलीम व फरहान आलम
कैराना वि. महासचिव कारी नौशाद अली
कैराना वि. उपाध्यक्ष चौधरी नफीस अली
व पार्टी के सेकडो कैडर मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment